छपरा: कला पंक्ति के छात्रों ने ट्रेन दुर्घटना में मृत यात्रियों को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. सोमवार को कला पंक्ति के परिसर में छात्रों द्वारा सैंड आर्ट का ऐसा नमूना पेश किया कि लोग दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर हो गये.


इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बाद बिखरी पड़ी बोगियों की आकृति छात्रों ने सैंड से बनाई. सैंड आर्ट कला पंक्ति के निदेशक अशोक कुमार के देख रेख में कलाकार पंकज कुमार, चंचल गुप्ता, अपूर्वा सिंह, कृतिका गुप्ता, पवन कुमार एवं समर्थ प्रताप सिंह शामिल थे. 

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा बैंक और एटीएम के बाहर कतार में लगे बुजुर्गों, महिलाओं एवं दिव्यांगों की सहायता करने का कार्य मंगलवार को किया जायेगा.

शहर के बैंक और एटीएम पर NSS के स्वयं सेवक महिलाओं, बुजुर्गो और दिब्यंगों को फॉर्म भरने, जमा करने , पानी पिलाने आदि का कार्य करेंगे.

NSS के समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि सभी विद्यालय से भी आग्रह किया गया है कि अपने आस-पास के बैंकों, पोस्ट ऑफिस और एटीएम की लाइन में खड़े लोगों की सेवा करें.

0Shares

सीवान (नवीन सिंह परमार): रविवार की सुबह सूर्योदय के पहले ही पुरे देश सहित सीवान को एक दुःखद समाचार से रूबरू होना पङा. उत्तर प्रदेश के कानपुर के पुखरायां में रविवार के अहले सुबह 03:10 मिनट पर इंदौर पटना झाँसी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सैकड़ो लोगो के मारे जाने की सूचना रेल प्रशासन के द्वारा पुरे देश को दी गई है. इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में सीवान की भी एक बेटी की मौत होने की सूचना से पुरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.

मृतका बेटी की पहचान सीवान शहर के महादेवा निवासी बांके बिहारी राय की इकलौती पुत्री रत्नीका सिंह के रूप में हुई. रत्नीका की शादी 10 वर्ष पूर्व सीवान के ही जी बी नगर थाने के हकमा गांव निवासी भगवती शरण सिंह के पुत्र सुबोध सिंह के साथ हुई थी. सुबोध सिंह मध्य प्रदेश के इंदौर में कोणार्क सीमेंट कंपनी में अभियंता के पद पर कार्यरत है. वो अपने पत्नि और दो बच्चियां पांच वर्षीय श्रुति कुमार व तीन वर्षीय श्रेया के साथ इंदौर में ही रहते है. वो अपने मौसी के लड़के के शादी समारोह में शामिल होने इंदौर पटना एक्सप्रेस से सीवान आ रहे थे. परिवार खुशियां मानाने सीवान आ रहा था. कौन जानता था कि काल घात लगाए बैठा है.

ट्रेन हादसे में 33 वर्षीय रत्नीका सिंह (पत्नि सुबोध सिंह) की मौत हो गई है. वही सुबोध की छोटी बेटी श्रेया कुमारी की भी मौत हो गई है. जबकि सुबोध की बड़ी बेटी श्रुति कुमारी का अभी तक कोई अता पता नही है. वही खुद सुबोध सिंह गंभीर अवस्था में किसी अस्पताल में भर्ती है. घटना की जानकारी रत्नीका सिंह के भाई बबलू सिंह ने दी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृत रत्नीका के भाई बबलू और भाभी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है. वही दूसरी तरफ सुबोध सिंह के परिजन दिल्ली शादी समारोह में गये हुए है और खुद सुबोध सिंह सीवान शादी में शामिल होने का रहे थे. हकमा गांव में सुबोध सिंह के घर में ताला लटका हुआ है.

0Shares

छपरा(संतोष कुमार बंटी): शहर की इस सड़क पर अब कभी भी ट्रक, बस जैसे भाड़ी वाहन नही गुजरेंगी. जिसके कारण साहेबगंज से लेकर मौना चौक तक की व्यवसायी मंडी पर बड़ा असर पड़ने वाला है.

आम जनता को प्रतिदिन घंटो जाम से जूझने के कारण जिला प्रशासन की ओर से नगर परिषद द्वारा साहेबगंज से मौना चौक वाली सड़क पर डिवाइडर का निर्माण कराया जा रहा है. लाखों रूपये की लागत से इस सड़क पर डिवाइडर और सड़क का निर्माण कार्य होगा.

यह सड़क सरकारी स्तर पर तो काफी चौड़ी है लेकिन लोगो के चलने के लिए महज 5 से 6 फिट ही रह जाती है. सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हावी है. शाम के समय में तो इस सड़क से साइकिल से गुजरना भी दूभर है. जिसके कारण इस सड़क पर डिवाइडर का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे लोगो को राहत मिलने के आसार दिख रहे है. लेकिन आसपास के दुकानदारों और इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगो की माने तो यह डिवाडर जाम से राहत देने के बजाय जाम की स्थिति उत्पन्न करेगा.

स्थानीय लोगो का कहना है कि सड़क पर डिवाइडर का निर्माण बेहद ही सराहनीय कार्य है. मगर जिला प्रशासन को सड़क की चौड़ाई के आधार पर ही डिवाइडर निर्माण कार्य कराना चाहिए. नगर परिषद द्वारा करीब 2.5 से 3 फिट का डिवाइडर निर्माण कराया जा रहा है. जबकि यह काम सिर्फ एक फिट में हो सकता था.

इसे भी पढ़े: साहेबगंज से मौना चौक सड़क पर हो रहा डिवाइडर का निर्माण

अगर लोहे की ग्रिल का निर्माण कर डिवाइडर बनाया जाता तो यह कम जगह में भी हो जाता. विभाग की लागत भी कम आती और सबसे ज्यादा फायदा साहेबगंज से मौना चौक तक के बीच दुकानदार को होता.

रात्रि के समय उनका माल (सामान) भाड़ी वाहनों से उतरता है. लेकिन इस डिवाइडर के बनने के बाद सड़क पर बची जगहों में ट्रक, बस, मिनी ट्रक, ट्रैक्टर और बड़े वाहन प्रवेश नही कर पाएंगे.

6ae8b497-460f-4a51-8cbe-1d0a2d64bfb4

 पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद् के पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि डिवाइडर का निर्माण तार्किक नही है. इस सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है. डिवाइडर का निर्माण करीब 2.5 से 3 फिट तक कराया जा रहा है. इस अंतराल के बाद सड़को की चौड़ाई घट जा रही है. इस चौड़ाई में हाथ ठेला भी नही जा सकता है. प्रशासन और विभाग को अच्छी रणनीति के तहत कार्य करना चाहिए .जिससे प्रशासन को आर्थिक फायदा हो.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के NSS छात्रा प्रीति कुमारी को वर्ष 2016 के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार से राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया है. रविवार को पुरस्कार प्राप्त करने के बाद छपरा पहुचने पर प्रीति का जोरदार स्वागत किया गया.

महाविद्यालय कर्मियों के साथ साथ NSS के दर्जनों कैडेट्स और परिवार के सदस्य स्वागत के इंतेजार में खड़े थे. बधाई देने के लिए लोगों का तांता घर तक लगा था. घर पहुँचते ही परिवार के सदस्यों ने मांथे पर चंदन लगाकर स्वागत किया. आज उनको प्रीति के बेटी होने पर गर्व था. आसपास के सैकड़ो लोग अपने मोहल्ले के बेटी स्वरूप बेटे को बधाई देने के लिए और मेडल देखने के लिए पहुंचे थे.

मुहल्ले के लोगों लिए भी यह गौरव की बात है जब मुहल्ले की किसी बेटी ने राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाकर अपना और अपने परिवार के साथ साथ जिले का नाम रौशन किया है.

इसे भी पढ़े : सारण की बेटी प्रीति को राष्ट्रपति ने NSS पुरस्कार से किया सम्मानित

इसे भी पढ़े : प्रीति को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

प्रीति को बधाई देने वालों में NSS जगदम कॉलेज के मंटू कुमार यादव, रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, अरविन्द कुमार, डिंपल कुमार, सुरुचि, निधि, नीतू सहित अन्य शामिल थे.  

0Shares

सीवान: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीवान के तत्वावधान में अमलौरी स्थित बैकुंठ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच एक गोष्ठी का आयोजन हुआ. समारोह में दीप प्रज्वलन के बाद जिला प्रमुख प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश किया.

वही समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद व पत्रकार डाक्टर अशोक प्रियबंद ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई दुनिया की इतिहास में महिला सशक्तिकरण की सबसे अच्छा उदाहरण है. वहीं समारोह को को संबोधित करते हुए महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर सिवान की प्राचार्या शर्मिला कुमारी ने कहा कि भारतीय महिलाओं की आन-बान व शान की प्रतिक है रानी लक्ष्मीबाई.

समारोह को अभाविप के छपरा विश्वविद्यालय प्रमुख रविरंजन श्रीवास्तव तथा बैकुंठ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के उप प्राचार्य रश्मि रंजन ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन सीवान नगर सह छात्रा प्रमुख रश्मि सिंह ने किया.

कार्यक्रम में जिला संयोजक मनोज कुमार, नगर कार्यकारी सदस्य राहुल चौरसिया, पुनम कुमारी, अमृता कुमारी, विभा कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए मौजूद थी.

0Shares

छपरा: भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इस पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता अपने निष्ठा एवं सम्पर्ण से कार्य करते हुए उच्च पद प्राप्त कर लेता है. अन्य दलों में परिवादवंश एवं व्यक्ति की पार्टी है. उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भाजपा के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही.

सांसद सिग्रीवाल ने नोटबंदी और विकास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास के लिए एवं देश के मान सम्मान के लिए सतत प्रयत्नशील है. समापन सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर गंगा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक सिंह पूर्व अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, जयराम सिंह, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.  

0Shares

छपरा: नगर थाना पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आलू लदे ट्रक के बीच में छुपा रखे गए 96 कार्टून विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को पकड़ा. ट्रक में आलू के बोरे के बीच 96 कार्टून विदेशी शराब को छिपा कर रखा गया था. इस मामले में ट्रक ड्राईवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

0Shares

छपरा: 17वे राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने को लेकर सारण जिले के 3 रोवर और 3 रेंजर का चयन किया गया है. जिले से चयनित सभी 6 कैडेट आगामी 29 दिसम्बर 2016 से 4 जनवरी 2017 तक कर्नाटक के मैसूर में आयोजित कैंप में भाग लेंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने चयनित सभी कैडेट्स को शुभकामनायें देते हुए बताया कि मैसूर में आयोजित 17 वे राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेने को लेकर बिहार से 4 रोवर और 3 रेंजर का राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है. जिसमे सारण जिले के 3 रोवर और 3 रेंजर शामिल है.

उन्होंने बताया कि विगत दिनों नेपाल में आये भूकम्प से त्रासदी हुई थी. आपदा की इस घड़ी में भारत स्काउट और गाइड की 25 सदस्यीय टीम ने नेपाल पहुंचकर पीड़ितों की मदद की थी. उसी टीम के इन 7 सदस्यों ने बिहार के साथ भारत का नेतृत्व किया था. सेवा कार्य को देखते हुए सभी सदस्यों का राष्ट्रीय टीम में सलेक्शन किया गया है. यह जानकारी मिलने के पश्चात पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन आयुक्त (स्काउट) बबलू गोस्वामी, क्षेत्रीय संघठन आयुक्त (गाइड) सुश्री रूबी पर्वत, बिहार राज्य के राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार संयुक्त रूप से शुभकामनाये दी है.

0Shares

सीवान: हुसैनगंज थानाक्षेत्र के सहूली में सीवान-सिसवन मुख्यपथ पर शुक्रवार को प्रातः फलदुधिया निवासी  भगवान यादव के पुत्र अनुज कुमार, विक्रमा यादव के पुत्र रवि कुमार, चंद्रदेव यादव के पुत्र अंशु कुमार व किशोर यादव के पुत्र गौतम कुमार सहूली स्थित प्राथमिक विद्यालय (बालक) में पढने जा रहे थे. तभी हसनपुरा के तरफ से थावे पूजा कराने जा रही सवारियो से भरी तेज रफ़्तार टाटा मैजिक ने उन्हें कुचल दिया.

आनन्-फानन में स्थानीय लोगो द्वारा उसी वाहन से चारो घायल छात्रो को ईलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. जहा रास्ते में ही अनुज कुमार की मौत हो गई. जबकि रवि कुमार को चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया. वही अंशु कुमार व गौतम कुमार का ईलाज सीवान  सदर अस्पताल में चल रहा है.

आक्रोशितो ने किया सड़क जाम, डीएम को बुलाने की मांग

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राधाकांत पाठक तथा पूर्व जिलाध्यक्ष राजद हँसनाथ यादव के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से सीवान-सिसवन मुख्यपथ जाम कर डीएम सहित वरीय पदाधिकारियो को बुलाने मृतक के परिजन को नौकरी, 10 लाख मुआवजा तथा घायलो का मुफ़्त ईलाज व् प्रत्येक को 5-5 लाख की माँग कर रहे है. हसनपुरा बिडीओ कुणाल कुमार, सीओ अजीत कुमार सिंह, एसएचओ हुसेनगंज रामएकबाल प्रसाद, एसएचओ एमएचनगर अरुण कुमार द्वारा लोगो को समझने की कोशिश की परन्तु ग्रामीण अपनी माँग पर अड़े हुये है.

मृतक के परिजन को 4 लाख व् घायलो के ईलाज के बाद टुटा जाम

अंचलाधिकारी अजित कुमार सिंह व बिडीओ कुणाल कुमार के द्वारा डीएम से बात कर मृतक के परिजन को 4 लाख का मुआवजा व घायलो के ईलाज का वाउचर पर भुगतान सहित स्थानीय स्तर से हर संभव आश्वासन के बाद करीब 12 बजे प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम ख़त्म किया.

स्कूल में मृत छात्र के लिये शोक सभा

प्राथमिक विद्यालय (बालक) सहूली की प्रध्यापिक मंजू श्रीवास्तव द्वारा मृत छात्र अनुज कुमार के लिये शिक्षको व छात्रो संग 2 मिनट का मौन धारण कर मृत छात्र के आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की.

0Shares

सीवान: रघुनाथपुर प्रखंड स्थित राजपुर  उच्च विद्यालय सह इण्टर कॉलेज  की प्राचार्या डाक्टर किरण मिश्रा की पुस्तक ‘त्रिवेणी’ का विमोचन सीवान के  जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में किया.

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लेखिका ने अपने पुस्तक में नागार्जुन, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना और धूमिल तीनों कवियों के संबंध में बहुत ही अच्छी जानकारी प्रस्तुत की है. उन्हें कहा की ये तीनों कवियों ने अपने कविताओं के माध्यम से  समकालीन समस्याओं के समाधान के लिए जनक्रांति का आह्वान किया था.

वहीं लेखिका डाक्टर किरण मिश्रा ने कहा कि मेरी इस पुस्तक में देश के तीन प्रमुख  प्रगतिशील कवियों की आलोच्य कविताओं का अभिधान किया गया है. उन्होंने कहा कि मै आशा करती हूँ त्रिवेणी पाठकों को पसंद आएगा.

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, आदमपुर गौरा कुंवर विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र चौबे उच्च विद्यालय राजपुर के पुस्तकलाध्क्ष विपुल कुमार मौजूद थे.

0Shares

सीवान(नवीन सिंह परमार): लोक गीत गायन से सारी दुनिया को अपना कायल बना देने वाली पद्मश्री शारदा सिन्हा इस बार सीवान के पंजवार में आयोजित हो रहें सातवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन की मुख्य अतिथि होंगी. वे इस कार्यक्रम में अपनी स्वर लहरी बिखेरेगी.

सम्मेलन आयोजन समिति आखर परिवार के वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार सिंह से मिलीं जानकारी के अनुसार अपनी सहमति व्यक्त करते हुए शारदा सिन्हा ने बताया कि भोजपुरी साहित्य और संस्कृति के लिये आखर द्वारा किया जानेवाला प्रयास सबके लिये अनुकरणीय है. 
उन्हें ख़ुशी है कि वे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर आयोजित आयोजन में शामिल होने जा रही.

गौरतलब हो कि देशरत्न की जयंती यूं तो पुरे देश भर में मनाई जाती है. फिर भी सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार में होनेवाला भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन इस तिथि को ख़ास बना देता है. इस वर्ष 3 दिसंबर को यह आयोजन सातवां सम्मेलन है. श्री सिंह ने बताया कि मातृभाषा की अस्मिता और सम्मान के लिये देश और दुनिया के कोने कोने में फैले लगभग 20 हजार युवाओं का मंच “आखर” वर्षों से इस दिशा में सक्रिय है. वेबसाइट, फेसबुक पेज, ट्वीटर और ऑनलाइन भोजपुरी ई पत्रिका के माध्यम से भोजपुरी साहित्य और संस्कृति का अनुरक्षण और प्रसार के प्रयास आखर द्वारा लगातार किया जा रहा है. वर्ष में एक बार मातृभाषा के लिये समर्पित इन युवाओं का जमावड़ा पंजवार में होता है. साहित्यिक गोष्ठियां होती हैं, सांस्कृतिक आयोजन होते हैं. मातृभाषा की ताकत को हजारों लोगों का समुदाय देखता भी है और गुनता भी है. भोजपुरी के नाम पर अश्लीलता परोसनेवालों को डंके की चोट पर बताया जाता है कि भोजपुरी वह नहीं है जो बाजार में बिकती है. भोजपुरी वह है जो माटी की खुशबू में पलती है, गांव की अमराइयों में जवान होती है और लोक उत्सवों में पैजनी पहनकर नाचती है.

0Shares