छपरा: शहर में आये दिन चोरी की घटनाएँ हो रही है. इन घटनाओं पर सारण पुलिस लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. पुलिस की इस कार्यशैली से आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

चोरो के हौसले इतने बढ़े हुए कि पिछले कई दिनों से लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे है. भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र में बीती रात चोरो ने ब्रह्मपुर नई बस्ती निवासी सतेन्द्र राय के घर को निशाना बनाया. घर का ताला तोड़ अलमीरा में रखे आभूषण और नकद और एक पैशन प्रो मोटर साइकिल ले उड़े.

रोचक बात यह है कि घटना को जब चोर कमरे में अंजाम दे रहे थे ठीक उसी बगल के कमरे में परिवार सोया हुआ था. चोरो ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि बगल के कमरे तक में भनक नही लगी.

गृहस्वामी के भाई विजय राय ने बताया कि कमरे में रखे अलमीरा और ट्रंक का ताला तोड़ कर लगभग 2 लाख के आभूषण, 25 हजार रुपये नकद और पैशन प्रो मोटर साईकिल भी चोरों ने चुरा ली. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ज्ञात हो कि सोमवार के दिन भगवान बाजार थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित पूर्व प्राध्यापक के घर से ताला तोड़ 15 लाख के आभूषण और नगद की चोरी हुई थी. पूर्व प्राध्यापक छठ पर्व मनाने परिवार के साथ गाँव गए हुए थे. इस घटना में भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है. वही नगर थानाक्षेत्र के राजेंद्र सरोवर स्थित साईं सेल्स कपड़ा दूकान का ताला तोड़ कर चोरों ने 22 पीस जींस और 250 नकद चुरा लिए थे.  ऐसे में सभी को अपने घर की सुरक्षा के मद्देनज़र सावधान रहने की जरुरत है.  

0Shares

छपरा: शहर के पश्चिमी छोर स्थित ब्रह्मपुर पुल के समीप छपरा-बलिया मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक के सड़क किनारे झोपड़ी में घुस जाने से उसमे सोये हुए दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना सुबह करीब पौने पांच बजे की बताई जाती है. घटना के बाद स्थानीय को आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. हालांकि मौके पर पुलिस पहुँचकर आक्रोशित लोगो को समझा बुझा रही है. बावजूद इसके इस मार्ग पर यातायात बाधित है. छपरा- बलिया और छपरा-सिवान दोनों मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित है. जिससे गाड़ियों की लम्बी कतार लग गयी है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह गेंहू के बोरी से लदी एक ट्रक अनियंत्रित होने से सड़क के किनारे की घर में घुस गई जिससे घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. जिससे बचने के लिए ड्राईवर ने वाहन को भगाया और घटना घट गयी. लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है.

whatsapp-ima-2016-11-09-at-7-13

मृतक स्व. रामावतार चौधरी का पुत्र जीतेन्द्र कुमार और छठू चौधरी का पुत्र राजा चौधरी बताया जाता है. जो ठेला चलाकर अपने परिवार के लोगों का भरण पोषण करता था.

whatsage-2016-11-09-at-7-13

मौके पर पुलिस पहुँच जाँच में जुट गयी है. साथ ही आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करने में जुटी है

whp-image-2016-11-09-at-7-13-10-am1

 

0Shares

छपरा: राजेन्द्र कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र मिश्रा के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. भगवान बाजार थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरो की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. 

crime-2
जांच में जुटी पुलिस टीम

चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 50 हजार रुपये नकद और कुछ अन्य सामान चुरा लिए है.SONY DSC

गृह स्वामी प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि उनका पूरा परिवार छठ पूजा में शामिल होने अपने घर सीवान जिला के बगौड़ा गया था. मंगलवार सुबह जब वह वापस पहुंचे तो घर के मुख्य दरवाजा के ताला को टूटा पाया. अन्दर जाकर देखा तो दो अलमीरा को तोड़ चोरों ने उसमे रखे लगभग 15 लाख के गहने और 50 हज़ार रुपये नकद के साथ कुछ कीमती सामानों पर हाथ साफ़ कर दिया है.

crime
घटनास्थल पर जांच में जुटा डॉग स्क्वार्ड

 मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी.  पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच की. स्वान दस्ता को भी बुलाया गया और जांच की गयी. पुलिस मामले की अनुसन्धान में जुटी है.

0Shares

छपरा: लोक आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. सोमवार को अहले सुबह से लोग घाटों पर अर्घ्य देने के लिए पहुँचने लगे थे.

घाटों पर कोशी भरी गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग नदी घाटों, तालाबों पर मौजूद थे. छठ की अनुपम छटा वातावरण को एक अलग ही रंग में ढाल चुकी थी.  सभी छठ की भक्ति में लीन नज़र आ रहे थे. 

जैसे ही भगवान भास्कर ने दर्शन दिए व्रतियों ने उन्हें अर्घ्य समर्पित किया. नदी में कलसुप लेकर व्रतियों ने अर्घ्य दिया और इसी के साथ 36 घंटों से जारी व्रत समाप्त हुआ. व्रतियों ने व्रत तोड़ा और सभी ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया.

घाटों पर खूब हुई आतिशबाजी 

नदी किनारे छठ पूजा करने जहाँ एक ओर व्रती पहुंचाई थी. वही दूसरी ओर छोटे बच्चे, जवान आतिशबाजी में व्यस्त दिखे.

आतिशबाजी करते बच्चे
आतिशबाजी करते बच्चे

 घाटों पर जमकर आतिशबाजी की गयी. हालाकि पूजा समितियों के द्वारा घाटों के करीब आतिशबाजी ना करने की अपील लगातार की जा रही थी. 

गुलाबी सर्दी का हुआ अहसास

उदयीमान भगवान्अ भास्कर को अर्घ्य देने घाटों पर पहुंचे लोगों को मौसम की पहली सर्दी का अहसास हुआ. लगभग सभी लोग हल्के ऊनी  वस्त्रों को पहन घाटों पर पहुंचे थे.’

पूजा समितियों ने किये बेहतर प्रबंध 

छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर गांवों तक में पूजा समितियां सजग दिखी.
व्रतियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सभी उचित कदम उठाये गए थे. घाटों पर वाहनों के पार्किंग, रौशनी की भरपूर व्यवस्था की गयी थी. वही कई घाटों पर चाय और लड्डू की व्यवस्था भी की गयी थी.  

चाक-चौबंद दिखी सुरक्षा व्यवस्था

छठ महापर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद दिखा. नदी घाटों, तालाबों के साथ साथ शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पूजा के शांतिपूर्ण समापन के बाद सभी ने राहत की साँस ली.    

यहाँ देखे छठ पूजा 2016 की झलकियाँ 

0Shares

छपरा: लोक आस्था महापर्व छठ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है. अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही संध्या अर्घ्य समाप्त हो गया.

सोमवार सुबह उदयीमान भगवान् भास्कर को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जायेगा. शाम के अर्घ्य के बाद व्रतियों ने घरों में कोसी भरा. इस परंपरा के तहत घाट से लौटने के बाद घर के आंगन में कोसी में दीपक जला कर पारंपरिक गीत गया जाता है.

महा पर्व छठ के घाटों की ओर जानेवाली सड़कों को साफ किया गया है और शहर के सभी तालाब-घाटों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है.

 

0Shares

छपरा: लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों ने दिनभर उपवास रखा. वहीं, घर में भगवान की आराधना कर शाम में खरना किया. जिसमें व्रतियों ने गुड़ चावल से बनी खीर और रोटी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया. 

खरना करने के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. जो सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा.

छठ पर्व को लेकर शहर के लगभग सभी प्रमुख बाजारों में चहल पहल देखी गयी. चार दिवसीय छठ का पहला अर्घ्य रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को दिया जाएगा. वहीं, सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो जाएगा.

0Shares

छपरा: छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. जिला प्रशासन के द्वारा छठ पूजा घाटों पर आपात परिस्थिति से निपटने के लिए Quick Respose Team, इमरजेन्सी लाईट, अग्निशामन की व्यवस्था के साथसाथ प्रमुख घाटो पर चिकित्सा शिविर, घाटो के किनारे आॅन साईट कन्ट्राॅल रूम, सरकारी रूम की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, घाटो की बैरीकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है.

इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले घाटो पर वाच टावर का निर्माण भी कराया जा रहा है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर भीड़-भाड़ को देखते हुए जिले के सभी प्रमुख घाटो पर पुलिस पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. छठ पूजा घाटों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

छपरा: छठ पूजा के मद्देनजर शहर के प्रमुख छठ घाटो का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने शहर के राजेन्द्र सरोवर, सोनारपट्टी, राजेन्द्र काॅलेज शाह बनवारी लाल पोखरा, बुटनबारी घाट, विंध्यटोली घाट एवं अन्य प्रमुख घाटो का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को छठ घाटो पर और अच्छी सफाई, सुव्यवस्थित प्रकाश की व्यवस्था, पूजा के दौरान घाट पर आने-जाने वाले रास्तो की सफाई एवं आगमण निकास द्वार पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने राजेन्द्र सरोवर पर मंदिर के पुजारी एवं अन्य आम जनता से बात के क्रम में कहा कि छठ पूजा पारस्परिक सौहार्द, आपसी भाई-चारा से मनानी है. उन्होंने कहा कि अफवाहो पर ध्यान नही देना है तथा अगर किसी तरह की अफवाह या अन्य साम्प्रदायिक सौहार्द को ठेस पहंुचाने संबंधी सूचना मिलने पर सबसे पहले इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें, जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष 6 तारीख से 7 तारीख के 2 बजे तक कार्यरत रहेगा.

0Shares

छपरा: सदर अस्पताल में नवजात की हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहाँ मुकदमा दर्ज कराया गया है. दर्ज मुक़दमे में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ ऋषि कुमार और नर्स जुली चौधरी को अभियुक्त बनाया गया है.

मृतक के परिजन नई बाजार के बेतिया राज छावनी के ओम प्रकाश ने दर्ज कराये गए मुक़दमे में कहा है कि विगत 31 अक्टूबर को उनकी पतोहू ने एक निजी अस्पताल में बच्चा जना. बच्चे के बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सक ने चाइल्ड डॉक्टर को दिखने की बात कही गयी. जिस पर नवजात को सदर अस्पताल लाकर SNCU में भर्ती कराया गया. बच्चे की हालत बेहतर थी और उसने माँ का दूध भी शाम में पिया था. लेकिन अचानक रात के 10 बजे अस्पताल में मौजूद नर्स ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगा दिया. जिसके बाद नवजात रोने लगा और उसका शरीर नीला हो गया.

परिवाद में पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कहा है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के समय से नहीं पहुँचने से नवजात की मृत्यु गयी. इसी बीच चिकित्सक ने परिवार पर मारपीट का झूठा केस दर्ज कर दिया.

0Shares

छपरा: आस्था का महापर्व छठ का चार दिवासीय अनुष्ठान नहाय खाय के साथ प्रारम्भ हो चूका है. शुक्रवार को अहले सुबह से ही छठ व्रतियों का नदी घाट, पोखर, तालाब पर पहुंचना जारी है. जहां व्रती स्नान ध्यान के साथ इस व्रत की शुरुआत करेंगी.

शहर से सटे सरयू नदी के तट रावल टोला, सीढ़ी घाट, साहेबगंज के अलावे डोरीगंज के तिवारी घाट सहित कई बालू घाट पर व्रतियों की भारी भीड़ जुटी थी. स्नान के बाद सभी ने अपने घर आकर चने का दाल, लौकी की सब्जी और चावल  का भोजन किया जायेगा. इस विधि विधान के साथ ही महापर्व की शुरुआत हो गई है.

छठ की चाह में दिल्ली से ट्रक पर सवार होकर घर आये 55 परदेशी

शनिवार को व्रती इस अनुष्ठान के दूसरे दिन खरना की विधि को पूरा करंगे. इस चार दिवस के अनुष्ठान में साफ़ सफाई का विशेष महत्व रहता है साथ ही महापर्व की समाप्ति तक लोग फल का सेवन भी वर्जित रखते है. इस कारण यह पर्व कई मायनों में खास बन जाता है. 

0Shares

छपरा: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के शुरू हो गया. जिसके लेकर लोग खरीददारी के लिए बाज़ारों में निकल रहे है और उन्हें सुबह से शाम तक जाम का सामना करना पड़ रहा है.

गुरुवार के दिन भी शहरवासियों को जाम से जूझना पड़ा. गांधी चौक से मौना चौक और सलेमपुर चौक से नगरपालिका चौक तक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही. बाइक और साइकिल से चलना तो दूर पैदल चलना भी दुर्लभ रहा. शहर का मुख्य सड़क जाम रहने से बाईक सवार गली का सहारा लेते दिखे.

शहर में कई जगहों पर जाम का कारण सड़क किनारे खड़ी गाडियां थी. पार्किंग की व्यवस्था ना होने से लोग खरीददारी करने के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर मजबूर थे. जाम में फंसे लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा कम-से-कम त्योहारों में यातायात को लेकर विशेष व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि लोगों को परेशानी न हो. वही लोगों को भी अपने वाहन को यत्र तत्र पार्क करने से बचना चाहिए.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार): आस्था के महापर्व छठ को लेकर परदेशियों का घर आना जारी है. लेकिन रेलगाड़ी इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरी हुयी है. दिल्लीमुंबई और देश के अन्य प्रदेशों से बिहार आने वाली सभी रेलगाड़ी में ससरने तक की जगह नही मिल रही है. आरक्षित हो या अनारक्षित सबका एक ही हाल है. ऐसे में अपने घर आना मुश्किल का काम है. लेकिन दिल्ली में रहकर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करने वालो ने इस मुश्किल का हाल ढूंढ लिया.

कहते है जहां चाह होती है वही राह भी अपने आप निकल जाती है और निकले भी क्यों ना छठी मईया का आशीर्वाद जो साथ था. सो इस आशीर्वाद के साथ दिल्ली से ट्रक पर चढ़ अपने घर पहुँच गये.

मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के 60 से अधिक दिल्ली में अपनी रोजी रोटी की जुगत में लगे लोग विगत एक महीने से ट्रेन में टिकट का प्रयास कर रहे थे. लेकिन उन लोगो को आरक्षित टिकट नही मिल पाया. अंततः उन्हें जनरल टिकट से यात्रा करने की सोची लेकिन ट्रेन की भीड़ देख उनकी हिम्मत न बनी. आखिरकार उस कॉलोनी के सभी लोगों ने एक मिनी ट्रक को किराये पर लेकर छठी माता के जयकारे के साथ अपने घर के लिए चल दिए. ट्रक में कुल 55 लोग सवार थे. बुधवार को ट्रक छपरा से गुजर रही थी.

इसी बीच मुलाकात के दौरान सवार दिनेश सिंह, बलिराम महतों सहित अन्य लोगों ने बताया कि छठ के पर्व को लेकर पूरे वर्ष में एक बार वे घर जरूर आते है. इस बार ट्रेन से नही तो ट्रक से ही सही वे घर जा रहे है. ट्रेन की टिकट की अपेक्षा पैसा और समय दोनों ही काम लगा है. साथ ही शारीरिक परेशानी भी नही है.

उन्होंने बताया कि छठ पूजा को देखने के लिए ही चालक भी तैयार हो गये. त्योहार समाप्त होने के बाद वह इसी ट्रक से वापस भी जायेंगे.

0Shares