सीवान (नवीन सिंह परमार): जिले के रघुनाथपुर निवासी व 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा का सदस्य हरिनारायणाचारी मिश्र को मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर का वरीय पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है.

रघुनाथपुर में शिक्षक रहें स्वर्गीय माधवाचारी मिश्र के ज्येष्ठ पुत्र हरिनारायण मध्य प्रदेश पुलिस के तेजतर्रार व साइबर क्राइम के विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी माने जाते हैं. श्री मिश्र मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के निजी सहायक सहित इंदौर के नगर पुलिस अधीक्षक से अपनी सेवा की शुरूआत कर के राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी सेवा दे चुके है. वर्तमान में उन्होंने इंदौर का प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक की जिम्मेवारी सौपी गई है.
सीवान के इस लाल को नई जिम्मेवारी मिलने पर जिले कई प्रबुद्ध नागरिक ने उन्हें फोन कर बधाईया देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया है की वे अपने पूर्व के कार्यकाल के तरह ही अपनी विशिष्ठ कार्यशैली से इंदौर की जनता के दील अपना स्थान बनाने में कामयाब होंगे.

साभार: श्रीनारद मीडिया

0Shares

छपरा: ताउम्र सेवा देने के बाद अपने ही पेंशन की राशि उठाने में पेंशन भोगियों के पसीने छूट गए. बुधवार का दिन पेंशनर के लिए पेंशन उठाने का दिन था बावजूद इसके किसी मुकमल व्यवस्था के डाक विभाग के कर्मचारियों के चलते पेंशनर परेशान हुए.

टेलिकॉम विभाग के पूर्व पदाधिकारी सभापति बैठा ने बताया कि बुधवार 30 नवम्बर का दिन पेंशनरो के लिए काला दिन की तरह था. उन्होंने मोदी की नोट बंदी की नीति को सही ठहराते हुए कहा कि नीति सही है लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मियों की व्यवस्था ख़राब है.

पेंशनर एक माह में एक बार आता है और अपना पेंशन लेता है लेकिन घंटो लाईन में लगने के बावजूद 10 हजार रूपये राहत योजना के तहत दिया गया. उन रूपयों के लिए भी कई बार काउंटर पर भागमभाग करनी पड़ी.

0Shares

छपरा: डीपीओ सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश बिहारी की सेवानिवृति के बाद पदभार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक व साक्षरता) अजीत सिंह को मिल गया. सेवानिवृत डीईओ अवधेश बिहारी ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीपीओ अजीत सिंह को सभी पदों का प्रभार दे दिया. डीपीओ डीईओ का प्रभार लेने के बाद अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्या का समाधान करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

 

img-20161130-wa0093
अंगवस्त्र देते जिलाध्यक्ष

प्रभार देने के दौरान सेवानिवृत डीईओ अवधेश बिहारी एवं वर्तमान डीईओ अजीत सिंह को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

विदित हो कि डीईओ अवधेश बिहारी ने विगत दिनों आरडीडीई रामायण राम से प्रभार के संबंध में निर्देश मांगा था. आरडीडीई के पत्र के आलोक में ही डीपीओ अजीत सिंह को डीईओ को प्रभार दिया गया है.

शिक्षा विभाग में अब डीपीओ अजीत सिंह को डीईओ एवं एमडीएम डीपीओं का प्रभार मिल गया. कुल मिलाकर 2 विभाग और जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्य मिल गया है.

इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(लेखा-योजना) कौशल किशोर, कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) राजेंद्र सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) धनजंय पासवान, माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता राजीव कुमार सिंह, चंद्रमा सिंह, शिक्षा विभाग के लिपिक अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब के द्वारा स्थानीय विश्वेश्वर सेमिनार स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दहेज़ प्रथा, भ्रष्टाचार एवं राष्ट्रीय एकता पर निबंध लिखा.  प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. लियो अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने बेहतरीन ढंग से अपनी बातों को निबंध के माध्यम से व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि निर्णायकों को इनमे से सबसे बेहतरीन निबंधों को चुनना कठिन काम था.    

प्रतियोगिता में अमन कुमार ने प्रथम स्थान, अभय कुमार ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान अनुराग कुमार ने प्राप्त किया.

इस अवसर पर कार्यक्रम में चेयरपर्सन लियो मयंक जयसवाल, चेयरपर्सन विक्की आनंद, सचिव साकेत श्रीवास्तव, धीरज कुमार, सुमित, परितोष, प्रियंका समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: शहर के जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब लड़की को छेड़ने पहुंचे एक युवको को कॉलेज की लड़कियों ने जमकर धुनाई कर दी. आस-पास के लोग एवं लड़कियां कुछ समझ पाती इसके पहले ही वहां मौजूद पुलिस ने युवक को धर-दबोचा.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को जय प्रकाश महिला महाविद्यालय में ABVP का विश्वविद्यालय छात्रा सम्मलेन का आयोजन किया गया था. जिसमे तीनो जिले के छात्राएं उपस्थित थी. कार्यक्रम के दौरान ही एक युवक अपने को संगठन का सदस्य बताते हुए महाविद्यालय में घुसा और लड़कियों से छेड़खानी करने लगा जिसे देख महाविद्यालय की छात्राओं ने हस्तक्षेप किया लेकिन युवक मन चढ़ा हो गया और छात्राओं से हाथापाही करने लगा. कार्यक्रम में मौजूद महिला थाना अध्यक्ष अमिता सिंह को इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत युवक को धर-दबोचा.

0Shares

छपरा: दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मोर्चा द्वारा धरना दिया गया. स्थानीय नगर पालिका चौक पर आयोजित एकदिवसीय धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने खलपुरा में दलितों पर हुई जुल्म की घटना की कड़ी की. अपने संबोधन में गंगा सागर राम ने कहा कि खलपुरा के दलितों पर हुए जुल्म को बर्दास्त नही किया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने पक्षपात करते हुए दलित लोगों पर जबरन झूठा इल्जाम लगाया है. उन्होंने कहा कि दलित शोषण मुक्ति मंच ने इस घटना को लेकर राज्यस्तर तक जायेगा.

0Shares

छपरा: ठण्ड में दस्तक दे दी है. सुबह जब लोगों ने आंख खोली तो कोहरे की चादर में शहर लिपटी हुई दिखाई दी.  पिछले दिनों की तुलना में ठंड का असर अधिक होने के कारण लोग गरम कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे है.

सोमवार से मौसम में अचानक बदलाव से सुबह से दोपहर तक कोहरा छाया रहा. इसके बाद सूर्य देव ने अपने दर्शन देने शुरू कर दिए और तेज धूप खिल गई. धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रमंडलीय छात्रा सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को जेपीएम कॉलेज के सभा सदन में किया गया. जिसमे छपरा, सिवान व गोपालगंज जिले की छात्राएं सम्मलेन में शामिल हुई. प्रमंडलीय छात्रा सम्मलेन का शुभारम्भ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की प्रदेश अध्यक्ष सह जेपी विश्वविद्यालय की मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डॉ.पूनम सिंह ने कॉलेज में झंडा फहराकर किया.

प्रमंडलीय छात्रा सम्मलेन में शामिल छात्राएं
प्रमंडलीय छात्रा सम्मलेन में शामिल छात्राएं

इस अवसर पर परिषद् की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छात्राएं अपनी ताकत को पहचाने. छात्राएं अपने को किसी से कम ना समझे. महिलाएं आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है. प्राचार्या डॉ शशि श्रीवास्तव ने कहा कि छात्राएं अपने मनोयोग्य पढाई करें. अगर आप शिक्षित होंगी तभी सबल कर सकेंगी. विशिष्ट अतिथि महिला थाना अध्यक्ष अमिता सिंह ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी अपने को किसी के कमजोर नही समझे. समझदारी से काम लें, सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट करने से बचें.

इससे पहले उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. उसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया.

0Shares

छपरा: नोटबंदी के फैसले के खिलाफ शहर में विभिन्न पार्टियों ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये. मार्च निकालने वाले राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, भाकपा(माले), एवं जन अधिकार पार्टी शामिल है. भाकपा(माले) के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला भी फूँका.

0Shares

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के लाहबाज़ार शिल्पी पोखड़ा के समीप चोरों ने विगत रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना तब घटी जब परिवार के सभी सदस्य अपने दूसरे मकान में अपनी बीमार माँ को देखने गये थे. गृहस्वामी के मुताबिक चोरों ने 90 हज़ार नगदी सहित लाखों रूपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए है. इस सम्बन्ध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

गृहस्वामी राकेश कुमार ने बताया कि 27 नवम्बर की रात उनकी माँ की तबियत ख़राब थी. जिसके कारण वह अपने दूसरे मकान में उन्हें देखने परिवार के सभी सदस्य गये हुए थे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर में चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी माँ के सोना चांदी के हार, अंगूठी, चैन, हीरे की अंगूठी, चांदी का पचास सिक्का एवं करीब 90 हज़ार की नगदी चुरा ली है.

0Shares

छपरा: देश में जहां नोट बंदी के बाद अर्थव्यवस्था उथल पुथल हो गयी है वही सोनपुर मेलें की इन जगहों पर नोट बंदी का कुछ असर नही दिख रहा है. शुरूआती दिनों में भले ही यह भी आर्थिक मंदी देखी गयी मगर कुछ ही दिनों में यहां व्यापार ऊंचाई पर चढ़ गया है. जी यह सोनपुर मेला का थिएटर बाजार है जहां प्रतिदिन लाखों का कारोबार हो रहा है.

मेले की दुकानें जहां नोट बंदी से काफी मायूस दिख रही है वही थिएटर बाजार शाम ढलने के साथ ही गुलजार हो जा रहा है और यह रौनक रात भर बनी रहती है. हालांकि शराब बंदी का असर यहाँ भी देखने को मिल रहा है बावजूद इसके थिएटर के आसपास लगने वाली अंडा, मछली और मटन की दुकानों में भीड़ बनी रहती है. मेले से अलग होने के बावजूद यह व्यापार इस वर्ष भी सोनपुर मेले की आर्थिक आकड़ा को बनाये रखने में कामयाब रहा है.

0Shares

छपरा: लियो क्लब ने रविवार को शहर के बाहरी क्षेत्र स्थानीय पी.एन सिंह डिग्री कॉलेज के पास भगवान बाज़ार, बनियापुर रोड में थाना क्षेत्र सीमा प्रारंभ एवं सीमा समाप्त का सूचना बोर्ड लगाया गया.

सीमा सूचना बोर्ड का उद्घाटन भगवान बाज़ार थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने किया. इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने कहा कि जल्द ही लियो क्लब द्वारा इसी तरह के शहर में और भी बोर्ड लगाये जायेंगे.

उक्त कार्यक्रम में लियो आदित्य अग्रवाल, लियो अली अहमद, लियो शहीद अली, लियो विक्की गुप्ता, लियो आशुतोष, लियो विकास आदि उपस्थित थे.

0Shares