सीवान: हुसैनगंज थानाक्षेत्र के सहूली में सीवान-सिसवन मुख्यपथ पर शुक्रवार को प्रातः फलदुधिया निवासी  भगवान यादव के पुत्र अनुज कुमार, विक्रमा यादव के पुत्र रवि कुमार, चंद्रदेव यादव के पुत्र अंशु कुमार व किशोर यादव के पुत्र गौतम कुमार सहूली स्थित प्राथमिक विद्यालय (बालक) में पढने जा रहे थे. तभी हसनपुरा के तरफ से थावे पूजा कराने जा रही सवारियो से भरी तेज रफ़्तार टाटा मैजिक ने उन्हें कुचल दिया.

आनन्-फानन में स्थानीय लोगो द्वारा उसी वाहन से चारो घायल छात्रो को ईलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया. जहा रास्ते में ही अनुज कुमार की मौत हो गई. जबकि रवि कुमार को चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया. वही अंशु कुमार व गौतम कुमार का ईलाज सीवान  सदर अस्पताल में चल रहा है.

आक्रोशितो ने किया सड़क जाम, डीएम को बुलाने की मांग

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राधाकांत पाठक तथा पूर्व जिलाध्यक्ष राजद हँसनाथ यादव के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से सीवान-सिसवन मुख्यपथ जाम कर डीएम सहित वरीय पदाधिकारियो को बुलाने मृतक के परिजन को नौकरी, 10 लाख मुआवजा तथा घायलो का मुफ़्त ईलाज व् प्रत्येक को 5-5 लाख की माँग कर रहे है. हसनपुरा बिडीओ कुणाल कुमार, सीओ अजीत कुमार सिंह, एसएचओ हुसेनगंज रामएकबाल प्रसाद, एसएचओ एमएचनगर अरुण कुमार द्वारा लोगो को समझने की कोशिश की परन्तु ग्रामीण अपनी माँग पर अड़े हुये है.

मृतक के परिजन को 4 लाख व् घायलो के ईलाज के बाद टुटा जाम

अंचलाधिकारी अजित कुमार सिंह व बिडीओ कुणाल कुमार के द्वारा डीएम से बात कर मृतक के परिजन को 4 लाख का मुआवजा व घायलो के ईलाज का वाउचर पर भुगतान सहित स्थानीय स्तर से हर संभव आश्वासन के बाद करीब 12 बजे प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम ख़त्म किया.

स्कूल में मृत छात्र के लिये शोक सभा

प्राथमिक विद्यालय (बालक) सहूली की प्रध्यापिक मंजू श्रीवास्तव द्वारा मृत छात्र अनुज कुमार के लिये शिक्षको व छात्रो संग 2 मिनट का मौन धारण कर मृत छात्र के आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की.

0Shares

सीवान: रघुनाथपुर प्रखंड स्थित राजपुर  उच्च विद्यालय सह इण्टर कॉलेज  की प्राचार्या डाक्टर किरण मिश्रा की पुस्तक ‘त्रिवेणी’ का विमोचन सीवान के  जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में किया.

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लेखिका ने अपने पुस्तक में नागार्जुन, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना और धूमिल तीनों कवियों के संबंध में बहुत ही अच्छी जानकारी प्रस्तुत की है. उन्हें कहा की ये तीनों कवियों ने अपने कविताओं के माध्यम से  समकालीन समस्याओं के समाधान के लिए जनक्रांति का आह्वान किया था.

वहीं लेखिका डाक्टर किरण मिश्रा ने कहा कि मेरी इस पुस्तक में देश के तीन प्रमुख  प्रगतिशील कवियों की आलोच्य कविताओं का अभिधान किया गया है. उन्होंने कहा कि मै आशा करती हूँ त्रिवेणी पाठकों को पसंद आएगा.

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, आदमपुर गौरा कुंवर विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र चौबे उच्च विद्यालय राजपुर के पुस्तकलाध्क्ष विपुल कुमार मौजूद थे.

0Shares

सीवान(नवीन सिंह परमार): लोक गीत गायन से सारी दुनिया को अपना कायल बना देने वाली पद्मश्री शारदा सिन्हा इस बार सीवान के पंजवार में आयोजित हो रहें सातवां भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन की मुख्य अतिथि होंगी. वे इस कार्यक्रम में अपनी स्वर लहरी बिखेरेगी.

सम्मेलन आयोजन समिति आखर परिवार के वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार सिंह से मिलीं जानकारी के अनुसार अपनी सहमति व्यक्त करते हुए शारदा सिन्हा ने बताया कि भोजपुरी साहित्य और संस्कृति के लिये आखर द्वारा किया जानेवाला प्रयास सबके लिये अनुकरणीय है. 
उन्हें ख़ुशी है कि वे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर आयोजित आयोजन में शामिल होने जा रही.

गौरतलब हो कि देशरत्न की जयंती यूं तो पुरे देश भर में मनाई जाती है. फिर भी सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार में होनेवाला भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन इस तिथि को ख़ास बना देता है. इस वर्ष 3 दिसंबर को यह आयोजन सातवां सम्मेलन है. श्री सिंह ने बताया कि मातृभाषा की अस्मिता और सम्मान के लिये देश और दुनिया के कोने कोने में फैले लगभग 20 हजार युवाओं का मंच “आखर” वर्षों से इस दिशा में सक्रिय है. वेबसाइट, फेसबुक पेज, ट्वीटर और ऑनलाइन भोजपुरी ई पत्रिका के माध्यम से भोजपुरी साहित्य और संस्कृति का अनुरक्षण और प्रसार के प्रयास आखर द्वारा लगातार किया जा रहा है. वर्ष में एक बार मातृभाषा के लिये समर्पित इन युवाओं का जमावड़ा पंजवार में होता है. साहित्यिक गोष्ठियां होती हैं, सांस्कृतिक आयोजन होते हैं. मातृभाषा की ताकत को हजारों लोगों का समुदाय देखता भी है और गुनता भी है. भोजपुरी के नाम पर अश्लीलता परोसनेवालों को डंके की चोट पर बताया जाता है कि भोजपुरी वह नहीं है जो बाजार में बिकती है. भोजपुरी वह है जो माटी की खुशबू में पलती है, गांव की अमराइयों में जवान होती है और लोक उत्सवों में पैजनी पहनकर नाचती है.

0Shares

छपरा: शहर के प्रमुख शौपिंग मॉल V-MART द्वारा आयोजित लकी ड्रा की शुक्रवार को घोषणा की गयी. लकी ड्रा निकालने के समय उपस्थित लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी. लकी ड्रा में विनय कुमार ने फ्रिज जीता.

V-MART के मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा से ही 399 रूपये की खरीदारी पर ग्राहकों से कूपन भरवाया जा रहा था. जिसमे सैकड़ों ग्राहकों ने खरीदारी कर कूपन भरा था. V-Mart परिसर में आयोजित लकी ड्रा में शहर के हॉस्पिटल चौक के रहने वाले विनय कुमार को ने फ्रिज  जीता. उन्होंने बताया कि V-mart में ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्वैप मशीन की व्यवस्था की गयी है. ताकि उन्हें खरीदारी में कैश को लेकर कोई परेशानी ना हो.

0Shares

 छपरा: मौसम बदलने लगा है. गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है. पिछले साल की तुलना में इस साल ठंड ने जल्दी दस्तक दे दी है. दोपहर के वक्त धूप की वजह से मौसम गर्म रहता है. लेकिन रात होते ही सर्द हवा से ठंड का अहसास होने लगा है.

ठण्ड को ले खरीददारी शुरू
जैसे-जैसे नवम्बर माह बीत रहा है ठीक वैसे ही सर्दी अपनी चादर फैला रही है. गुलाबी सर्दी अहसास होने लगा है और खरीददारी के लिए ऊनी कपड़े लोग खरीदने शुरू कर दिए है. शहर के कई जगहों पर ऊनी कपड़ों का बाज़ार सज चुका है. सर्दी के शुरुआती दौर में ही दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. शहर में प्रतिवर्ष तिब्बत से पहुँच गर्म कपड़े बेचने वाले भी पहुँच चुके है.    

0Shares

छपरा: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत शहर के सलेमपुर स्थित शिव भवानी HP गैस एजेंसी के द्वारा BPL परिवारों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया.

इस अवसर पर छपरा के पूर्व विधायक रंधीर सिंह ने 150 BPL परिवारों के बीच मुफ्त कनेक्शन और गैस चूल्हा का वितरण किया. इस कार्यक्रम में गैस चूल्हा पाकर महिलाएं बहुत खुश दिखीं. गैस उपभोक्ता गायत्री देवी ने बताया कि अब तक लकड़ी पर खाना बना रही थी. अब गैस चूल्हा मिलने से मुझे बहुत ख़ुशी है.

0Shares

छपरा: अब जल्द ही छपरा-मशरक रेलखंड पर ट्रेन दौड़ेगी. इसे लेकर शुक्रवार को पूर्वोतर रेलवे के रेल संरक्षा आयुक्त प्रभात कुमार बाजपेयी ने आमान परिवर्तित रेल खंड के मोटर ट्राली निरीक्षण की शुरुआत छपरा कचहरी स्टेशन से की. वैदिक मंत्रोचारण के बीच विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गयी.

निरीक्षण के दौरान संरक्षा मानकों को परखा जायेगा. जिसके बाद इस ट्रेन रेल खंड पर परिचालन के लिए हरी झंडी मिलेगी. रेलखण्ड पर आने वाले स्टेशनों, मार्ग में पड़ने वाले समपार फाटकों, छोटे और बड़े पुलों, सिग्नलों, सूचना बोर्डों के संस्थापन एवं संरक्षा मानकों का गहन परीक्षण करते हुए वे मशरक पहुँचेंगे. rail-2

मशरक स्टेशन के निरीक्षण के बाद CRS अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से गति परिक्षण करते हुए छपरा पहुंचेंगे.

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण संजीव राय, मुख्य संरक्षा अधिकारी एम के अम्बिकेश, DRM एस के कश्यप समेत कई अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

0Shares

सुरभित दत्त 

मानवता की सेवा ईश्वरीय कार्य है और जब यह उन बच्चों के लिए किया जा रहा हो जिन्हें अपनों ने ही छोड़ दिया हो, तो और भी पुनीत बन जाता है.

पिछले दो दशकों से ऐसे ही सेवा में समर्पित देवेश नाथ दीक्षित जब दिल्ली से मानव सेवा सम्मान प्राप्त कर लौटे तो उनके द्वारा पाले पोसे जा रहे बच्चों के चेहरे खिल उठे. बच्चों ने अपने ‘दादा जी’ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उनसे लिपट गए.

SONY DSC

दृश्य बड़ा ही मार्मिक था, जिसका कोई नहीं उसका ‘नाथ’ जब उनसे मिला तो कुछ बाते भी हुई शिकायतें भी. बच्चे दीक्षित जी से लिपट कर अपनी बातों को बताने लगे. SONY DSC

बुधवार सुबह के लगभग 10 बजे छपरा टुडे की टीम छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित मानस स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित बाल गृह (बालक) पहुंची. साथ थे संस्था के संचालक और बच्चों के ‘दादा जी’ देवेश नाथ दीक्षित. उनको देखते ही संस्था में रह रहे 32 बच्चे उनसे लिपट गए. बच्चों को उन्होंने पुरस्कार के बारे में बताया और फिर मिठाइयाँ भी खिलाई. 

SONY DSC

हमारी टीम को बच्चों ने प्रार्थना, ‘तू राम है तू ही रहीम है’ सुनाया तो एक बच्चे ने तो माँ पर गीत गाकर सुनाया. खास बात यह रही कि जिसने कभी अपनी माँ को देखा नहीं उसने यह गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया. इस जगह ना कोई जात था ना कोई मजहब, थी तो बस मानवता. 

संस्था में बच्चों को परवरिश के साथ साथ शिक्षा के लिए व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्किल डेवेलपमेंट के लिए भी प्रयास किये जा रहे है. संस्था के महासचिव विनय मोहन ने बताया कि यहाँ रह रहे बच्चों के परिजनों की हर संभव तलाश की जाती है. इसके बावजूद जो बच्चे बच जाते है उन्हें बेहतर वातावरण में रखा जाता है.  

SONY DSC

देवेश बताते है कि 1999 में एक कार्यक्रम से उन्हें NGO खोलने की प्रेरणा मिली और ‘मानस’ संस्था की शुरुआत हुई. तब से अब तक लगातार मानव सेवा में लगे रहे. चाहे अनाथ बच्चों की बात करे या बाल मजदूरी करने वालों की. बीमार कुपोषित बच्चों और पोलियो अभियान में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. 

SONY DSC

इसे भी पढ़े: बच्चों के ‘नाथ’ देवेश, मानव सेवा पुरस्कार से हुए सम्मानित 

उन्होंने कहा कि इस सम्मान से उन्हें आगे और भी कार्य करने की जिज्ञासा को बल मिला है, मनोबल बढ़ा है. उन्होंने अपने इस पुरस्कार को बच्चों को समर्पित किया है. अनाथ बच्चों के ‘नाथ’ देवेश नाथ दीक्षित का यह कार्य निश्चय ही समाज के लिए एक प्रेरणाश्रोत है.

इस अवसर पर मानस के महासचिव विनय मोहन, कोषाध्यक्ष असीम कुमार सिंह समेत संस्थान से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे.

सभी तस्वीरें कबीर अहमद/छपरा टुडे डॉट कॉम

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही. उद्घाटन सत्र के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में नोट बंदी का एक बड़ा अभियान चल रहा है. जिसका सर्वाधिक लाभ गरीबों को मिल रहा है. वही काला धन रखने वाले लोग इसका विरोध कर रहे है. लालू, ममता, मायावती, मुलायम जैसे नेता इस अभियान का विरोध कर रहे है. जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पिछली पीढियां लाइन में नही लगी लेकिन सस्ती लोकप्रियता के लिए राहुल गांधी लाइन में लग रहे है. वही एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोट बंदी का समर्थन कर रहे है और दूसरी ओर उनके पार्टी के नेता विरोध कर रहे है. जो पार्टी की दोहरे चरित्र को दर्शाता है.

पत्रकार की हत्या के खिलाफ सदन में उठाएंगे सवाल

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में अपराध को सरकार बढ़ावा दे रही है. जिसके कारण आम जनता के साथ साथ अब पत्रकार भी शिकार हो रहे है. उन्होंने कहा कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में एनडीए इस मुद्दे को सदन के दोनों सदनों में उठायेगी.

इसे भी पढ़े:  19 को रिपोर्ट कार्ड जारी कर सरकार की पोल खोलेगी भाजपा: मंगल पाण्डेय

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, वंशीधर तिवारी, अशोक सिंह, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, धर्मेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, तारकेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, श्याम बिहारी अग्रवाल, राम दयाल शर्मा, जयप्रकाश वर्मा, जयराम सिंह, राजेश फैशन समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की सारण जिला इकाई व सारण जिला पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में सासाराम के दिवंगत पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार सिंह की हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन शहर के नगर पालिका चौक पर किया गया.

सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुए इस धरना कार्यक्रम में पत्रकारों ने एक स्वर से पत्रकार की हत्या का विरोध किया. साथ ही उनके परिजनों को 25 लाख रूपये अनुग्रह राशि देते हुए उन्हें शहीद का दर्जा देने, अपराधियो की अविलंब गिरफ़्तारी एवं स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की गयी. वही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार से कड़े कदम उठाये जाने की मांग की.

धरना के समापन के बाद पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी सारण को एक मांग पत्र सौंपा.

इस अवसर पर एनयूजेआई के अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, सारण जिला पत्रकार संघ के महासचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, एनयूजेआई के महासचिव धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी,राजीव रंजन, कमलाकर उपाध्याय, बिनोद कर्ण तिवारी, शशि भूषण पाण्डेय, मुकुंद सिंह, मंजीत सिंह, सुरभित दत्त, कबीर अहमद, मुकेश कुमार सोनू, राजीव उपाध्याय, गणपत आर्यन, विकाश कुमार, संजय श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, मुकेश सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा समेत कई पत्रकार उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा: IMA के आह्वान पर स्थानीय चिकित्सकों ने आधुनिक चिकित्सा शिक्षा पद्धति एवं चिकित्सकों के सम्मान के ऊपर हो रहे हमलों के विरोध में धरना दिया.

एकदिवसीय धरना के लिए चिकित्सकों की रैली IMA भवन से निकलकर नगरपालिका चौक पहुंची. जहां संघ के डॉ. सी एन गुप्ता, डॉ. आर सी पांडेय, डॉ डी के ओझा, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ विजया रानी सिंह के नेतृत्व में धरना आयोजित किया गया.

IMA के साचिव डॉ तौसीफ ने बताया कि आय दिन चिकित्सकों के सम्मान पर हमला हो रहा है. चिकित्सक विरोधी एवं संविधान विरोधी क्लीनिकल इंस्टेब्लिसमेंट एक्ट 2010 जिससे बिहार सरकार ने अंगीकृत कर लिया है को केंद्र सरकार विलोपित करे अथवा बिहार सरकार डी अडॉप्ट कर 2007 में बिहार द्वारा गठित क्लीनिकल इंस्टेब्लिसमेंट एक्ट को राज्य में लागू करे. साथ ही कई मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गयी.

धरना में डॉ सीएन गुप्ता, डॉ तौसीफ, डॉ आर.सी पांडेय, डॉ डी के ओझा, डॉ एस. विश्वकर्मा, डॉ संजीव जायसवाल आदि चिकित्सक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रोट्रेक्ट सारण एवं रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पैसे के लिए लाइन में लगे लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गयी है.

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक राकेश कुमार ने बताया बैंक में रूपयों कोई कमी नहीं है. अफवाहों पर ध्यान न दें. रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार बैंक के कर्मचारी तत्परता से कार्य कर रहे है. थोड़ा सब्र से काम लें सभी का काम होगा पुरी पारदर्शिता से बैंक में कार्य हो रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है.

रोट्रैक्ट सारण के चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि लाईन में लगे आम नागरिकों को मिश्री खिलाकर पानी पिलाया गया. जिससे लाइन में लगे नागरिकों ने राहत की साँस ली. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार सचिव राजेश जायसवाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद, रोट्रेक्ट के सचिव मो. रिजवान, आशिफ हयात, महताब आलम, एखलाक, मोहम्मद इरफान अन्सारी, मोहम्मद शेराज आलम आदि ने अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares