छपरा: सारण महान नेताओं, वीरों की धरती है. भगवान विष्णु ने भी यहाँ अपने चरण रखे थे. यहाँ आशीर्वाद लेने आया हूँ.  उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नित्यानंद राय ने स्थानीय हेमनगर स्थित विवाह भवन में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी को आपके हवाले करने आया हूँ. पार्टी की नीति अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आगे बढ़ेगी. 

उन्होंने कहा लालू यादव पर टिपण्णी करते हुए कहा कि खुद को कृष्ण का अवतार बताते है. प्रदेश के यदुवंशियों को पीछे रखना चाहते है. कृष्ण के वंसज कहलाने का हक़ जातीय फर्क करने वाले के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में पहले जातीय व्यवस्था नहीं थी. आज कई पार्टियां इसे बढ़ावा दे रही है. मैं जातीय व्यवस्था को नहीं मानता. 

उन्होंने कहा कि बिहार के यदुवंशियों को सोचना होगा कि धर्म के साथ चलना है या अधर्म के साथ. अधर्म का साथ छोड़ धर्मरथ पर शामिल होकर भाजपा का साथ दें. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को भाजपा की जरुरत है. नोटबंदी से काला धन वाले परेशान है. लालू यादव इसका विरोध करके अधर्म के रास्ते पर जा रहे है. अपने गठबंधन के लोगों ने साथ छोड़ दिया कुछ समय बाद यदुवंशी भी साथ छोड़ देंगे.

सभी कार्यकर्ताओं के कंधे पर मेरा गाँव, मेरा देश की जिम्मेवारी लें. सभी एक गांव चुने और उसे विकसित करें. गरीबों के लिए, बच्चों, बालिकाओं के विकास के लिए कार्य करें. 

पहले रोजगार के लिए युवा बिहार छोड़ रहे थे. अब बढ़ते अपराध के कारण बिहारवासी भी बिहार छोड़ने को मजबूर हो रहे है. प्रदेश के मुखिया दूसरे प्रदेश में घूम रहे है. प्रदेश की चिंता नहीं है. प्रदेश की स्थिति को बदलने की जिम्मेवारी भाजपा कार्यकर्ताओं पर है. उन्हें गांव गांव जाना होगा. 

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि पार्टी को आज के समय में नौजवान अध्यक्ष की जरुरत थी. पार्टी नेतृत्व ने इसको समझा और नित्यानंद राय को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी.

विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार की कमान अब सबका साथ सबका विकास के राह पर चलने वाले के नेतृत्व में है. अगले चुनाव में भाजपा प्रदेश की सत्ता में आएगी.

इससे पहले जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने मोमेंटो और शॉल देकर प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया. वही विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया. 

SONY DSC

अभिनन्दन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, पार्षद संजय मयूख, लालबाबू प्रसाद, विनय सिंह, शिवनारायण प्रसाद, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ. विजया रानी सिंह, विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, ई सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र सेंगर, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, रमाकांत सोलंकी, चौधरी बाबा, विवेक सिंह ,बलवंत सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, तारकेश्वर सिंह, जय प्रकाश वर्मा, अविनाश चंद्र उपाध्याय समेत भाजपा के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

 

 

0Shares

छपरा: बाढ़, भूकंप सहित विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए NDRF द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
गुरूवार को 9 BN NDRF के सदस्यों द्वारा सदर प्रखंड के मूसेपुर और डुमरी गाँव में लोगों की भूकंप, बाढ़ और आगलगी सहित विभिन्न आपदाओं में सुरक्षा के उपाय को जाना. NDRF के सदस्यों ने लोगों को गतिविधि के माध्यम से त्वरित उपाय को बताया साथ ही स्ट्रेचर, नाव के निर्माण को भी बताया. 
मौके पर सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, मूसेपुर और डुमरी के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद थे.
 
0Shares

छपरा: सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की 350 वें प्रकाश उत्सव का आयोजन पटना में 1 से 5 जनवरी को होने जा रहा है. राज्य सरकार के द्वारा इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है. एक ओर जहाँ पटना में भव्य तैयारी की गयी है वही दूसरी ओर अन्य जिलों में इसके प्रचार प्रसार के लिए जगह जगह होर्डिंग आदि लगायी गयी है.

छपरा शहर के कई जगहों पर भी ऐसे होर्डिंग देखे जा सकते है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि प्रकाश पर्व के भव्य आयोजन में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिसको लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा होर्डिंग्स लगाये गए है. 

आपको बता दें कि इस आयोजन में भाग लेने देश विदेश से लाखों सिख श्रद्धालु पटना पहुंचेंगे.

0Shares

छपरा: नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब के द्वारा आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को सम्मानित किया गया. leo2

प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम आदर्श कुमार, द्वितीय पंकज कुमार और हर्ष विज्ञात ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालिका वर्ग में दीप शिखा प्रथम, श्रेया सोनी द्वितीय और तृतीय स्थान हर्ष विधा ने हासिल किया. leo

विजेताओं को लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. 

इसे भी पढ़े:लियो क्लब द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

इस अवसर पर लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मनोज कुमार वर्मा, लियो चेयरपर्सन विक्की आनंद, डॉ एन के द्विवेदी, डॉ यू के पाठक, जोनल चेयरपर्सन एसजेडए रिज़वी, आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल, अली, विकास, सुमित, अभास, प्रियंका, परितोष, विक्की, जेपी, अमर सहित दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

उक्त जानकारी क्लब के लियो पीआरओ कबीर ने दी.

0Shares

छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर में एनएच 19 पर बुधवार को अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने से दो होमगार्ड जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क को जाम कर दिया.

मृतक दोनों जवान रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार गांव निवासी नेपाल ठाकुर के 48 वर्षीय दीनबंधु ठाकुर व गणेश राम के 30 वर्षीय पुत्र संजय राम बताये  जाते है. दोनों जवान छपरा में होमगार्ड के रूप में तैनात थे. अपने घर से साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने इन दोनों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही होनों की मौत हो गयी.tr3

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि ड्राईवर फरार हो गया.

0Shares

छपरा: कांग्रेस पार्टी के 132वें  स्थापना दिवस पर स्थानीय कांग्रेस कमिटी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने ध्वज फहराया.

जिलाध्यक्ष ने पार्टी के स्थापना काल से अबतक जनता के लिए किये गए कार्यों और संघर्ष को कार्यकर्ताओं से बाँटा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश को अस्तव्यस्त कर दिया है. 

जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है.  जिसका विषय कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार के नोटबंदी के कारण आम जनता को हो रही परेशानी का हवाला देते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगरपालिका चौक पर धरना दिया. धरना का नेतृत्व  जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने किया.

धरना में मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र राय समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्त्ता शामिल है. 

नोटबंदी के मसले पर शुरू से सरकार और पीएम मोदी का विरोध कर रहे राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पूर्व में ही 28 दिसंबर को महाधरना देने का ऐलान किया था.    

 

0Shares

छपरा: आज संचार के ऐसे साधन उपलब्ध है जो आपको पलक झपकाते दूर देश बैठे आपके परिजन, सम्बन्धी या दोस्तों से रू-ब-रू करा सकते है. इन माध्यमों की सहायता से उन तक नए साल की शुभकामना पहुँचाना भी आसान हो गया है.

greetings-2

बदलते दौर के साथ साथ अब बधाई देने के साधन भी बदले है. अब पोस्टकार्ड और ग्रीटिंग्स कार्ड की जगह व्हाट्स ऐप, मैसेंजर और स्काईप जैसे मेसेजिंग ऐप ने ले लिया है. जिसके कारण बाज़ारों में लगने वाले ग्रीटिंग्स कार्ड के स्टॉल अब कम दिख रहे है.

इक्का दुक्का दुकानों पर ही ग्रीटिंग्स कार्ड बिकते दिख रहे है. हालांकि बदलते दौर के साथ साथ ग्रीटिंग्स कार्ड भी बदले है और उनमे में अब संगीत और रौशनी जैसे प्रयोग किये गये है. बावजूद इसके ग्रीटिंग कार्ड अब सिर्फ कुछ लोगों की ही पसंद रह गए है. 

कभी नए साल के शुभकामना सन्देश देने के लिए प्रयोग किये जाने वाले इन कार्ड्स को खरीदकर 15-20 दिन पहले ही पोस्ट कर दिया जाता था ताकि समय पर सन्देश पहुँचाया जा सके. पर अब ऐसा बहुत कम हो गया है.

ऐसी परिस्थिति में इससे डाक और कुरियर सेवा को भी मंदी का सामना करना पड़ रहा है.

 

क्या है कारण

ग्रीटिंग्स कार्ड के चलन का कम होने की सबसे बड़ी वजह लोग इन्टरनेट और फोन कॉल के सस्ते होने और सभी के पास मोबाइल उपलब्ध होना बताते है. इन्टरनेट के बढ़ते चलन और पहुँच से इसे नुकसान हुआ है.     

आधुनिकता की इस दौर में हम बहुत से पारंपरिक चीजों को भूलते जा रहे है या फिर उनका उपयोग नहीं कर रहे है.

0Shares

छपरा(ब्यूरो रिपोर्ट): साल 2016 अब कुछ दिन बाकि है. ऐसे में सभी नए साल के आगमन की तैयारी में जुट चुके है. सभी अपने तरीके से नए साल की पार्टी को एन्जॉय करने के लिए योजना बना रहे है. खास कर युवाओं में नए साल की पार्टी को लेकर क्रेज है.

ऐसे में हम आपको बताते है शहर के पांच ऐसे पिकनिक स्पॉट जहाँ आप नए साल की पार्टी को एन्जॉय कर सकते है.

[wonderplugin_gallery id=”2″]

1. शहर के बीचों बीच स्थित शिशु पार्क, राजेंद्र सरोवर, राजेंद्र कॉलेज के पास शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर पिकनिक के लिए शहर में सबसे पसंदीदा स्पॉट है. खास कर उनके लिए जो शहर से बाहर पिकनिक मनाने नहीं जाना चाहते.

2. शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित गोवर्धन दास सरोवर के आसपास भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. यह स्पॉट भी लोकप्रिय है.

3. हवाई अड्डा शहर के पूर्वी भाग में रहने वालों के लिए पिकनिक स्पॉट  बनता है जहाँ लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. 

4. शहर के दक्षिणी छोर पर सरयू के किनारे भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचेंगे. पिकनिक के लिए दियारा क्षेत्र युवाओं को भी भायेगा.

5. पिकनिक के लिए कुछ लोग शहर के रेस्टोरेंट्स का भी रुख कर सकते है. नए साल के स्वागत में रेस्टोरेंट संचालक भी तैयारियों में जुट चुके है.

नए साल के आगमन को लेकर सभी अपने अनुसार पिकनिक स्पॉट चुनते है. ऐसे में इन जानकारियों का लाभ उठा कर स्पॉट्स का चयन किया जा सकेगा.

0Shares

छपरा: मद्य निषेध अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी दीपक आंनद ने पदाधिकारीयों एवं उपस्थित लोगों को निदेश दिया कि मद्य निषेध के लिए बेहतर मानव श्रृंखला बनाये. 

मानव श्रृंखला के निर्माण में जिला स्तर के सभी सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी, सभी सविंदा कर्मी, सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय, उच्च विद्यालय, महाविद्यालय, के शिक्षक कर्मी, आशा दीदी, सेविका, सहायिका एवं छात्र-छात्राएँ तथा जिविका एवं साक्षरता से जुडे कर्मियों, जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ महिला, पुरूषों को भी सम्मिलित होकर बेहतर मानव श्रृंखला बनाने का निदेश दिया.

कक्षा एक से चार तक के बच्चे इस श्रृंखला के भाग नहीं लेगें. वर्ग पाँच एवं उससे उपर के बच्चे एवं उच्च विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र भाग लेगें. जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 21 जनवरी को 10 बजे से 10:30 बजे तक पूर्वाह्न तक आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला का फोटाग्राफी इसरो द्वारा किया जायेंगा. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला से संबंधित प्राप्त नक्सा एवं भगोलिक क्षेत्र के अनुसार सारण जिले के सीमा एकमा प्रखण्ड के चपरेठी मोड़ से गंडक पुल सोनपुर तक की दूरी कुल 94 किलोंमीटर की है परन्तु इसे 100 किलोमीटर करीब दूरी मानते हुए मानव श्रृंखला की तैयारी की जा रही है. एक किलोमीटर में लगभग 2000 व्यक्यिों की आवश्यकता होगी. सारण जिले के मुख्य मार्ग में मानव श्रृंखला तैयार करने हेतू कुल 200000 (दो लाख) व्यक्यिों को जोड़ा जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा संविदा कर्मियों की उपस्थिति अनिर्वाय रूप से आवश्यक है अगर कोई सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा संविदा कर्मी अनुपस्थित पाए गए तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम जनता से भी मानव श्रृंखला में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने गैर सरकारी संगठनों को भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा की सबके सहयोग से सारण जिला सूबे में सबसे बेहतर मानव श्रृंखला बनाने की महिम में लगी हुई है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला हेतू 100 किलोमीटर को प्रशासनिक नियंत्रण हेतू 07  (सात) जोन में बाँटा गया है. चपरेठी मोड़ (पासवान चैक एकमा) से आमडाढ़ी ढ़ाला तक 09 किलोमीटर तक आमडाढ़ी ढ़ाला से बह्मपुर ढ़ाला तक 31 कि0मी0, बह्मपुर ढ़ाला से भिखारी चौक  10 कि0मी0, भिखारी चौक से ईस्माइलपुर 15 कि0मी0, ईस्माइलपुर से दिघवारा ढ़ाला तक 08 कि0मी0, दिघवारा ढ़ाला से निजाम चक तक 07 कि0मी0, निजाम चक से सोनपुर गंढ़क तक 20 कि0मी0.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन का जोनल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी होगें. प्रत्येक जोन में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आरक्षी अधीक्षक द्वारा की जायेगीं. प्रत्येक कि0मी0 पर बैरियर लगाया जायेगा. 29 दिसम्बर 2016 तक निश्चित रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी माईक्रो प्लानिंग बनाऐगें. जिला आर्पूति पदाधिकारी, अनुमंडल वार जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें मानव श्रृंखला में जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगें. जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला में जुड़ने के लिए प्रेरित करेगें.

बैठक में आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज, अपर समाहत्र्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सक, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर सुनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, ,डी0पी0एम0 जिविका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें.

0Shares

छपरा: नए साल के आगमन के उपलक्ष्य में लियो क्लब द्वारा दो दिवसीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शहर के थाना चौक पर सोमवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला थाना अध्यक्ष अमिता सिंह ने सारणवासियों को नए वर्ष की शुभकामना लिखकर किया.

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को बुधवार की संध्या 3 बजे लियो क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर लियो डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प, लियो चेयरपर्सन विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, विकास कुमार, अभिषेक गुप्ता, पीआरओ कबीर, परितोष, सबीना, भास्कर, मधुमिता, प्रियंका आदि दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: चिरांद विकास परिषद् एवं गंगा समग्र के द्वारा स्थानीय राजेंद्र सरोवर स्थित मंदिर के सभागार में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया.

इस समारोह में बाल कल्याणकारी कार्यों को समर्पित समाजसेवी, राष्ट्रपति मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित देवेश नाथ दीक्षित एवं शिक्षा के प्रति संकल्पित व अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा का अभिनन्दन किया गया.  दोनों व्यक्तियों को चिरांद विकास परिषद् की ओर से श्रीराम तिवारी ने अभिनन्दन पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उदित राय, पूर्व प्राचार्य प्रो० केके द्विवेदी, प्रोo सुधा बाला, प्रो० लाल बाबू यादव, विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अमन कुमार सिंह, सुरेश सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बताते चले कि देवेश नाथ दीक्षित लगातार अनाथ, लाचार बच्चों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है. शहर में स्थित बाल गृह के बच्चे उन्हें प्यार से ‘दादाजी’ बुलाते है. वही पूर्व प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा को सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे ‘गुरूजी’ बुलाते है.    

0Shares