छपरा: समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया.

स्थानीय नगरपालिका चौक पर आयोजित धरने में जिले के 20 प्रखंडों के शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुई. धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि न्यायालय ने समान कार्य समान वेतन देने का निर्देश दिया है लेकिन राज्य सरकार टाल मटोल की प्रक्रिया अपना रही है. अन्य प्रदेशों में समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान की मंजूरी दे दी गयी है लेकिन इस राज्य में न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है. इसके लिए शिक्षक साथी अपनी चट्टानी एकता का परिचय देकर अपना हक लेंगे. whatsapp-image-2016-12-17-at-7-29-39-pm

उन्होंने कहा कि सरकार चिर निद्रा मे हैं. उसे जगाने की जरुरत है. धरने में विकाश कुमार, मुकेश कुमार, सुलेखा कुमारी, रविंद्र कुमार सहित हजारों शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

छपरा: भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले कवि स्व० भिखारी ठाकुर की जयंती समारोह 18 दिसम्बर को मनाई जाएगी.

प्रभारी जिला पदाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में इस सम्बन्ध में शुक्रवार को बैठक हुई. प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्व० भिखारी ठाकुर की जयंती पूर्व की भाॅंति इस वर्ष भी राजकीय सामारोह के रूप में मनाई जाएगी. जन्म दिवस 18 दिसम्बर के पूवार्हन 10 बजे शहर स्थित भिखारी चौक पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.  उसके बाद उनके जन्मस्थल कुतुबपुर दियारा में पूर्वाहन के 11 बजे माल्यार्पण के बाद समारोह मनाया जाएगा.

बैठक में उपविकास आयुक्त, सुनिल कुमार स्थापना उप समाहर्ता, मो0 उमैर, एएसपी सत्यनारायण प्रसाद, डीसीएलआर संजीव कुमार, नजारत उप समाहर्ता ओमकेश्वर, भिखारी ठाकुर के परिजन, प्रभुनाथ ठाकुर, सुनिल ठाकुर एवं कुतुबपुर दियारा के मुखिया उपस्थित थे. जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी. 

 

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ से जुड़े सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर गुरूवार से अनिश्चितकालीन धरना पर है. धरना के दूसरे दिन में कर्मी एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहे. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर दिए जा रहे धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय व सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह ने किया.

कर्मी अपनी चार सूत्री मांगो पर विवि प्रशासन के सकारात्मक कदम नही उठा जाने के बाद अनिश्चितकालीन धरना पर है.

इसे भी पढ़े: विश्वविद्यालय कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

0Shares

छपरा: ठण्ड अपने चरम पर है. धुप और छांव की आँख मिचौली से कभी गर्मी की अनुभूति तो कभी अत्यधिक ठण्ड का अहसास लोगों की अपनी पहचान जरुर करा दे रहा है. दिनों-दिन बढ़ रही ठण्ड से बाज़ारों में रूम हीटर और गीजर की मांग बढ़ गयी है.

 

heater
फोटो: रूम हीटर

उच्च तथा मध्यम वर्गीय परिवार जहाँ गीजर और रूम हीटर की खरीददारी कर ठण्ड को दूर भगाने का प्रयास कर रहे है. वहीँ निम्न वर्गीय परिवार अपने देसी हीटर के सहारे ही ठण्ड से राहत पाने की जुगाड़ में है. जिसके कारण कोयले और लकड़ियों के दाम भी आसमान छू रहे है. इसके अलावे लकड़ी के चूर्ण, केरोसिन तेल की मांग भी बढ़ गयी है.

बाज़ारों में रूम हीटर 750 रूपये से लेकर 5000 रूपये में मिल रहा है वहीं 2 हज़ार रूपये से लेकर 20 हज़ार रूपये तक के गीजर बाज़ारों में उपलब्ध है. हालाँकि इनका मूल्य पानी की छमता के आधार पर निर्धारित होता है.

इसके अलावे लकड़ी 8 रूपये प्रति किलो, कोयला 100 रूपये किलो, लकड़ी चूर्ण 100 रूपये में 40 किलो बिक रही है. जिसकी जैसी पहुँच है वह इन माध्यमों का उपयोग कर रहा है. ठण्ड में मौसम में राहत पाने के लिए अभी उपाय करते नज़र आ रहे है.    

0Shares

छपरा: जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण शहरवासियों का जीवन अन्धकार की ओर जा रहा है. अतः शहरवासियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर स्वयं सचेत होने की जरुरत है. उक्त बातें छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कही.

स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि शहरवासियों के लिए स्वच्छ जल और हवा की मुख्य जरुरत है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस सन्दर्भ में कोई कारगर कदम नही उठाया जा रहा है. जिसका असर उनके स्वास्थ्य प् पड़ रहा है.  सेंट्रल पोपुलेशन कण्ट्रोल बोर्ड व बिहार राज्य पोपुलेशन बोर्ड की रिपोर्ट से पता चला है कि जिला प्रशासन इन मुद्दों पर गंभीर नही है.

वहीं रिटायर्ड विंग कमांडर डॉ वीएनपी सिंह ने कहा कि NGT की रिपोर्ट के बाद शहरवासियों को राहत मिलने वाली थी. लेकिन उसकी अवहेलना से सभी आहात है. खनुआ नाले की सफाई, जल जमाव, जल निकासी एवं कचड़ा प्रबंधन के कार्य में जिला प्रशासन का उदासीन होना शहर के लोगों के लिए शुभ संकेत नही है.

इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था के सचिव रमेश प्रसाद सिंह, फाइटिंग फॉर द पीपल के सुल्तान हुसैन इदरीसी, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रो० पृथ्वी राज सिंह, डॉ० हरीओम प्रसाद, अशोक कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ से जुड़े सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर गुरूवार से अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर दिए जा रहे धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय व सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चार सूत्री मांगो पर विवि प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नही उठा पायी है. जिस कारण कर्मियों को आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ा.

इन मांगो में पूर्व की तरह वेतनमान के साथ भुगतान करने, कर्मी रंजय कुमार सिंह का निलंबन वापस करने, कर्मियों के आकस्मिक अवकाश लेने में कोई अड़चन नहीं लगाने सहित स्थानान्तरण हुए कर्मियों को विश्वविद्यालय में वापस बुलाने की मांग शामिल है. दोनों नेताओं ने बताया कि धरना देने के पूर्व कुलसचिव डॉ बिभाष कुमार यादव से वार्ता हुई मगर वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला.

धरना में रंधीर कुमार यादव, आदर्श कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, मंटू शर्मा, चन्दन कुमार सिन्हा, मुन्ना कुमार, शत्रुध्न राम, विवेक कुमार, प्रकाश कुमार, नीरज कुमार सिंह, अभय कुमार, उमेश ठाकुर, अखिलेश कुमार त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय, सुभाष कुमार, कुदरत अली आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 3-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र कि मतदाता सूची की तैयारी हेतु निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए दावा, आपर्ति दाखिल करने की पूर्ण निर्धारित तिथि में परिर्वतन किया गया है. अब मतदाता सूची में दावा, आपति 19 दिसम्बर तक किया जा सकता है. fb

निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, 3-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल ने बताया कि 23 नवम्बर को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं संशोधन करने के लिए क्रमशः प्रपत्र-18, प्रपत्र- 7 एवं प्रपत्र-8 में दावा, आपति अब दिनांक 19 दिसम्बर तक दाखिल किया जा सकता है. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.

0Shares

छपरा: स्थानीय डॉ. आर एन सिंह इवनिंग महाविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र कुमार द्वारा 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मानाने का आह्वान किया है. 

साथ ही आगामी 20 एवं 21 दिसम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्यय शताब्दी के अवसर पर गरीब कल्याण वर्ष के तहत गरीबों के उत्थान के लिए गांव में स्वच्छता, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ, शौचालय निर्माण को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया.

बैठक में छपरा, सीवान, गोपालगंज के मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, सीवान जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, गोपालगंज जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, स्थानीय जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, ब्रजेश सिंह, विनय कुमार सिंह, मिथिलेश तिवारी, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, अजित सिंह, मनोज कुमार, विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, रामाकांत सिंह सोलंकी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रिविलगंज प्रखंड में भारत सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर किशोरों एवं युवाओं के विकास के राष्ट्रीय कार्यक्रमान्तर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत-सुंदर भारत, कौशल विकाश योजना, नोटबंदी एवं कैशलेस ऑनलाइन ट्रांजेक्सन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर NYV अभिषेक के नेतृत्व में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.whatsapp-image-2016-12-15-at-2-51-46-pm

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिविलगंज के थाना प्रभारी अशोक कुमार चौधरी, मुख्य वक्ता के रूप में NYKS के लेखापाल अशोक कुमार सिंह शेरपुरी, अतिथि के रूप में ईनई पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्रकिशोर सिंह, ईनई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह एवं वक्ता के रूप में भाजपा गँगा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजन यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवलेश सिंह, अंतराष्ट्रीय सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश महामंत्री चरण दास व सामाजिक कार्यकर्त्ता दिवाकर सिंह ने अपने-अपने विचारों को रखा. युवाओं को इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने और लोगो तक इन योजनाओं के बारे में जानकारी पहुँचाने तथा उन्हें जागरूक करने का आवाहन किया.
whatsapp-image-2016-12-15-at-2-51-50-pm
इस कार्यक्रम में रिविलगंज प्रखंड के मुबारकपुर, सेंगर टोला, इनई, मोहमदपुर समेत लगभग 40 गाँव के युवाओं ने भाग लिया. इसके अलावा विभिन्न संगठनों एवं युवा मंडलों के स्वयंसेवक व् कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के NYV आकाश कुमार, अनूप कुमार सिंह, JPU के सीनेटर अखिलेश माँझी,  अभाविप के नगर मंत्री वंशीधर कुमार, कार्यालय मंत्री विशाल कुमार, नगर सह मंत्री चन्दन सिंह, नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक कुमार, रिविलगंज नगर मंत्री हर्षवर्धन सिंह, राजा बाबु, भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट अमन कुमार, अंकित श्रीवास्तव, स्काउट रोहित कुमार, उज्वल कुमार, युवराज कुमार, अंकित ठाकुर, आदित्य कुमार एवं अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा(सुरभित दत्त): जिद,जुनून और कुछ कर गुजरने का जज्बा इंसान को एक राह दिखाता है जिस पर चल कर वह नयी बुलंदियों को छूने की कोशिश करता है.

छपरा शहर के एक कलाकार और अब बिहार के सुदर्शन पटनायक के नाम से मशहूर हो रहे सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार रेत पर अपनी बनायीं कलाकृतियों के माध्यम से सुर्खियों में है.

अशोक ने पिछले कुछ दिनों में लगातार अपनी कलाकृतियों के माध्यम से समाज को सन्देश देने की कोशिश की है. वही समसामयिक घटनाक्रम को भी रेत की कलाकृति से जोड़कर उन्होंने जन जन तक सन्देश पहुँचाने का बीड़ा उठाया है. चाहे एड्स जागरूकता दिवस हो या सैनिकों के सम्मान की बात, मानवाधिकार दिवस या फिर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि. अशोक ने अपने द्वारा रेत पर बनायीं गयी कलाकृति (Sand Art) से सभी को अपनी ओर आकृष्ट किया. ashok

स्वभाव से मृदुल और जुनूनी अशोक ने अब एक नए अभियान को शुरू किया है. वे इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय और शराबबंदी को जन-जन तक अपने कलाकृति (Sand Art) के माध्यम से पहुंचाने के अभियान में जुट चुके है. छपरा शहर के दक्षिणी छोर पर सरयू नदी के दियारा क्षेत्र में उनके द्वारा 400 फ़ीट लंबी कलाकृति बनाई जा रही है. इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

अशोक ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में बताया कि इतनी बड़ी कलाकृति को बना कर वह मुख्यमंत्री के सात निश्चय और शराबबंदी को जन-जन तक पहुँचाना चाहते है. इस काम में लगने वाले खर्च को भी वह खुद वहन कर रहे है. पिछले दिनों जेसीबी की सहायता से बालू को एकत्रित करने का काम हुआ. अब वह स्वयं प्रतिदिन 3 से 4 घंटे कुदाल चला कर उसे सजाने में जुटे है. जिसके बाद गोंड, रंग और अन्य सामानों की सहायता से कलाकृति बनायीं जाएगी. कलाकृति में शराब की बोतल और उसके नीचे दबे लोग और पीने वालों के कंकाल नजर आयेंगे. साथ ही सात निश्चय की झलक भी देखने को मिलेगी.  

उनके उत्साह और जज्बे को उनके मुहल्ले के लोगों और युवाओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. ऋतू राज, पवन और रवि कुमार उनके सहयोग में तत्पर है. अशोक इस कलाकृति के निर्माण में आने वाले खर्च के लिए स्पांसर की भी तलाश में जुटे है.

छपरा के इस सुदर्शन पटनायक को उम्मीद है कि अपने 7 निश्चयों को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में दौरा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब छपरा प्रवास पर आएंगे तो उसकी कलाकृति को जरूर देखेंगे. जिससे उन जैसे कलाकारों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

0Shares

छपरा (कबीर): ठण्ड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है तो वहीं ठण्ड में बिहार के सबसे पसंदीदा व्यंजन पर भी आफत आन पड़ी है. महंगाई के इस दौर में सबसे सस्ते में पेट भरने वाला यह व्यंजन अब महंगा हो चला है.

बात लिट्टी की हो रही है. जिस पर गायक मनोज तिवारी ने एक गीत भी गाया है. गाना कुछ यूँ है ‘इंटरनेशनल लिट्टी चोखा जे खईलस ना पईलस धोखा’.

सत्तू की बढ़ी कीमत इस व्यंजन से लोगों की दुरी बढ़ा रही है. लिट्टी में भरे जाने वाला चना का सत्तू बाज़ार में 180 रूपये प्रति किलो बिक रहा है. किराना दुकानदार ने बताया कि चना का दाम 125 से 135 रूपये किलो हो गया है. जिससे चना के सत्तू के दाम का बढ़ना लाजमी है.

0Shares

छपरा: खराब मौसम एवं घने कोहरे के कारण उत्पन्न होने वाली परिचालनिक कठिनाईयो के कारण पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा 17 दिसम्बर से 15. जनवरी तक कई गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं फेरों में कमी की गयी है.

17.12.2016 से 15.01.2017 तक पूर्णत: निरस्त ट्रेने:

गाड़ी सं0-14005/14006 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस
गाड़ी सं0-15107/15108 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
गाड़ी सं0-15105/15106 छपरा-गोरखपुर
गाड़ी सं0-12537/12538 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह
गाड़ी सं0-15111/15112 छपरा-वाराणसी

गाड़ियों के फेरों में 17.12.2016 से दिनांक-15.01.2017 तक की गयी कमी:

गाड़ी सं0-12561 जय नगर-नई दिल्ली प्रत्येक गुरुवार को निरस्त रहेगी
गाड़ी सं0-12562 नई दिल्ली-जयनगर प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी
गाड़ी सं0-15203 बरौनी-लखनऊ प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी
गाड़ी सं0-15204 लखनऊ-बरौनी प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी
गाड़ी सं0-15209 सहरसा-अमृतसर प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी
गाड़ी सं0-15210 अमृतसर-सहरसा प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी
गाड़ी सं0-15211 दरभंगा-अमृतसर प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी
गाड़ी सं0-15212 अमृतसर-दरभंगा प्रत्येक सोमवार को निरस्त रहेगी
गाड़ी सं0-13133 सियालदह-वाराणसी प्रत्येक मंगलवार को निरस्त रहेगी
गाड़ी सं0-13134 वाराणसी-सियालदह प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी

0Shares