साल 2016 का आज अंतिम दिन है. कल हम सभी नए साल 2017  का स्वागत अपने अंदाज में करेंगे. ऐसे में गुजरा साल कई खट्टे-मिठ्ठे यादें दे गया. उन सभी यादों को हम लेकर आये है एक साथ.

बीते साल में हुई कुछ प्रमुख घटनाओं/ख़बरों को हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है Chhapra Year Review-2016 में…     

 

3 फ़रवरी 2016: इंतज़ार ख़त्म, पहली ट्रेन सोनपुर को हुई रवाना – उत्तर बिहार से ट्रेन से सूबे की राजधानी तक का सफर करने का सपना इस वर्ष साकार हुआ. काफी समय से निर्माणाधीन दीघा-सोनपुर रेल पुल पर परिचालन शुरू हुआ. इसके साथ ही उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार ट्रेन के माध्यम से जुड़ गया. यात्रियों ने पहली ट्रेन की सवारी कर यात्रा को यादगार बनाया…… पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

21 फरवरी 2016: राजेन्द्र कॉलेज को NAAC से मिला B-Grade – जय प्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेन्द्र कॉलेज को NAAC के द्वारा B ग्रेड दिया गया. इसके साथ ही राजेन्द्र कॉलेज NAAC एक्रीडिएशन प्राप्त करने वाला जेपी विश्वविद्यालय का तीसरा कॉलेज बना. कॉलेज के लिए यह साल बढ़िया रहा…… पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

10 मार्च 2016: सारण में ‘विहिप’ को पहचान दिलाने वाले श्यामलाल चौधरी का निधन – सारण में विश्व हिन्दू परिषद् को पहचान दिलाने वाले शहर के प्रसिद्द व्यवसायी श्याम लाल चौधरी का निधन हो गया…….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

26 मार्च 2016: उत्कृष्ट कार्य के लिए सारण के डीएम दीपक आनंद को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
सारणवासियों को इस वर्ष भी गर्वान्वित होने के मौका मिला जब सारण जिले के जिलाधिकारी दीपक आनंद को पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं को मूर्त रूप देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

मार्च-अप्रैल  2016: इसी वर्ष सारण में 10 चरणों में पंचायत चुनाव हुए. छिट-पुट घटनाओं को छोड़ दे तो पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण समपन्न कराना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि रही.

10 अप्रैल 2016: डॉ एसके पाण्डेय चुने गए लायंस क्लब के वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर – भागलपुर में आयोजित लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल का 35वां वार्षिक अधिवेशन में वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 के पद के लिए उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ सह लायन क्लब छपरा, सारण के वरीय पदाधिकारी डॉ एस के पाण्डेय को निर्विरोध निर्वाचित किया गया…….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

5 अप्रैल 2016: पूर्ण शराब बंदी का शहर में दिखा असर, दुकानें बंद, प्रशासन सख्त
1 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी के बाद शहर में इसका असर देखने को मिला. शराबबंदी होने के बाद सभी दुकाने बंद दिखी तो वही प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त दिखा……पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

5 अप्रैल 2016: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू – इस सफ़र में आगे बढ़ाते हैं और बात करते हैं नीतीश कुमार के उस ऐतिहासिक शराबबंदी के फैसले की. विधानसभा चुनाव से पहले जनता से बिहार में पूर्ण शराबबंदी का वादा कर उन्होंने वोट मांगे थे. पुनः सत्ता में आने के कुछ की महीनो बाद सूबे में पहले देसी दारु पर रोक लगाईं और फिर इसके कुछ ही दिनों बाद विदेशी शराब पर भी रोक लगा पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी. 

18 अप्रैल 2016: सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल – छपरा व्यवहार न्यायलय परिसर में हुए बम धमाके ने न्यायपालिका की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए. कोर्ट परिसर में हर दिन की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था तभी धमाका हुआ और सभी घबरा गए. धमाके में बम लेकर कोर्ट पहुंची महिला समेत 3 लोग घायल हो गए….
पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

11 मई 2016: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का छपरा दौरा..यहाँ क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

30 जून 2016: मीणा अरुण चुनी गयी जिला परिषद् अध्यक्ष, सुनील राय बने उपाध्यक्ष – जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए गहमा-गहमी के बीच चुनाव हुआ. जिसमे मढ़ौरा भाग-2 की जिला परिषद सदस्य मीना अरुण परिषद की अध्यक्ष और सुनील राय उपाध्यक्ष चुने गये…….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

26 जून 2016: नई उम्मीद और नए जोश के साथ ‘सारण जिला पत्रकार संघ’ का हुआ गठन, देखें पूरी लिस्ट – यह वर्ष सारण के पत्रकारों के लिए बहुत अहम रहा. नई उम्मीद और नए जोश के साथ पत्रकार संघ का गठन हुआ. जिसमे अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव पंकज कुमार और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव समेत 51 सदस्यी टीम का गठन हुआ. वहीँ छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त को संयुक्त सचिव और संवाददाता कबीर को पत्रकार संघ का कार्यालय सचिव बनाया गया…… पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

7 जुलाई 2016: शहर का पहला रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतज़ार – इस साल नए सौगात के रूप में शहरवासियों को शहर का पहला रेल ओवरब्रिज मिला. जिसे लेकर लोगों में काफी ख़ुशी दिखी. इस पर छोटी-बड़ी गाड़ियाँ भी सरपट दौड़ने लगी हैं. ओवर ब्रिज के बन जाने से अब लोगो को समय की बचत भी हो रही है. शहर को उत्तरी छोर से जोड़ने वाले इस पूल से आने जाने लोगो को बहुत सहूलियत भी मिलती है. गौर करने वाली बात है की अभी तक इस ओवरब्रिज का आधिकारिक उद्घाटन नही हुआ है. जो अब सिर्फ एक औपचारिकता मात्र ही है…..पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

10 अगस्त 2016: अब बदलेगी शहर की सूरत, छपरा को मिला नगर निगम का दर्जा – छपरा को नगर निगम का दर्जा प्राप्त होते ही शहर की सूरत बदलने की उम्मीदें बढ़ी है. शहरवासियों को नगर निगम के तर्ज पर तमाम हाईटेक सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी. नगर निगम बनने के बाद नगरपरिषद में स्थित सभी 44 वार्ड के साथ-साथ नगर से जुड़े पंचायत क्षेत्रों में विद्युत, सड़क, जल, साफ़-सफाई के अंतर्गत बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी. लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला है. पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

19 अगस्त 2016: बलागुन मोबिन के जनाजे में शामिल हुए सैकड़ों लोग – समाज सेवा के जरिये लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले ‘बलाक साहेब’ के नाम से मशहूर  बलागुल मोबिन को सारण ने इस साल खो दिया. जनाजे में पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बलाक साहब को राजद का सच्चा सिपाही बताया….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

21 अक्तूबर 2016: चाइनीज सामानों को जलाकर बजरंग दल ने जताया विरोध – इस वर्ष चाईनीज सामानों के बहिष्कार को लेकर अभियान चलाये गए. अलग अलग संगठनों ने अपने अपने तरीके से बहिष्कार किया और लोगों को स्वदेशी  सामान अपनाने को लेकर जागरूक किया….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

26 अगस्त 2016: बाढ़ से बेहाल रहा सारण – जीवन भर मेहनत कर इंसान का एक ही सपना होता है कि वह अपने लिए एक आशियाना बनाये. ये आशियाना अगर उसके सामने तबाह हो जाये तो उसके दिल पर क्या बीता उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. इस वर्ष सारण जिले में बाढ़ से हुई त्रासदी को कौन भूल सकता है. जिसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऐसा कहा जाने लगा कि जिले में 1971 के बाद पहली बार ऐसी बाढ़ आई थी. सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से नदी का पानी गाँव में घुस गया. छपरा शहर भी इस से अछुता नहीं रहा. रातों-रात शहर के किनारे बसे बस्तियों में पानी घुस गया. फिर क्या था धीरे-धीरे शहर के बाज़ारों में भी पानी घुसने लगा. सोनारपट्टी, कटहरीबाग़ जैसे रिहायशी इलाके भी जलमग्न हो गये. पानी लगे होने के कारण मजबूरन दूकाने बंद करनी पड़ी. सड़के नदियाँ बन गयी. बाढ़ ने शहर के जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया……पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

29 अगस्त 2016: 17 साल की सजा सुन फफक कर रो पड़ी मीना – बहुचर्चित मध्याहन भोजन खाने में 23 बच्चों की मौत के मामले में 29 अगस्त को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी ने विद्यालय की तत्कालीन प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को दो अलग-अलग धाराओं में 17 साल की सजा सुनाई. सजा सुनते ही मीना देवी फफक कर रो पड़ी….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

7 सितम्बर 2016: सारण सृजन विवरणिका का डीएम ने किया लोकार्पण-यहाँ क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

8 नवम्बर 2016:  PM का देश के नाम संबोधन, 500 और 1000 के नोट बंद करने का किया ऐलान – देश में काला धन पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया. जिसके बाद PM ने इसकी घोषणा की….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

10 नवम्बर 2016: बैंकों में देखने को मिली लम्बी कतार, डटे रहे बैंक कर्मचारी पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े 

14 नवम्बर 2016 : मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित हुए देवेश नाथ दीक्षित- बाल दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अनाथ, असहाय बच्चों के उत्थान के लिए लम्बे समय से काम कर रहे देवेश नाथ दीक्षित को राष्ट्रपति ने मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया……पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े      

19 नवम्बर 2016 : सारण की बेटी प्रीति को राष्ट्रपति ने NSS पुरस्कार से किया सम्मानित – NSS से जुड़ी जयप्रकाश विश्वविद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया….पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े  

25 दिसम्बर 2016: डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन – सीवान में सारण प्रमंडल के डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्र. कारों के लिए डिजिटल मीडिया कॉन्क्लेव-2016 का आयोजन किया गया. सीवान की श्रीनारद मीडिया के द्वारा इसका आयोजन किया गया था. आयोजन में बड़ी संख्या में वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकार शामिल हुए……..पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े     

नवम्बर-दिसम्बर: रेत पर कलाकृति बना अशोक कुमार ने दिखाई अपनी प्रतिभा – कला के क्षेत्र में भी यह साल याद किया जायेगा. शहर के कलाकार अशोक कुमार ने अपनी रेत पर बनायी गयी कलाकृति से देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खिंचा. अपनी बेहतरीन कलाकृति के माध्यम से वे इस साल सुर्ख़ियों में रहे. पूरी खबर यहाँ क्लिक कर पढ़े

0Shares

छपरा: ठंड और शीतलहर के बढ़े प्रकोप से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है.

इस कारण छोटे बच्चों के पठन-पाठन में हो रही कठीनाई को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सारण जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों की वर्ग एक से पाँच तक की कक्षाओं का पठन-पाठन का कार्य सात जनवरी 2017 तक स्थगित करने का आदेश दिया है. वही वर्ग छः से आगे तक की कक्षायें 7 जनवरी 2017 तक पूर्वाह्न 10 बजे प्रारम्भ होगी.

जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.

 

फाइल फोटो

0Shares

छपरा: शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मध् निषेध अभियान के द्वितीय चरण में पूरे सूबे में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. 21 जनवरी 2017 को सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर राज्य स्तर से लेकर जिला और प्रखंड स्तर पर तैयारी जोर शोर से चल रही है.

मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर सारण जिले में राज्य द्वारा निर्धारित मार्ग पर सोनपुर के गंडक नदी पूल से लेकर एकमा प्रखंड के चपरैठा गांव तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा.

उक्त मार्ग पर 94 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा. जिसको लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है. सभी एक किलोमीटर के अंतराल पर सेक्टर को प्रतिनियुक्त किया गया है.
मुख्य मार्ग के अलावे जिले के अन्य मार्गो पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा.

जिसमे छपरा- गरखा-भेल्दी- मकेर रेवा पथ, दरियापुर से शीतलपुर बाज़ार, रिविलगंज से ब्रह्मपुर और छपरा से नगरा तक का सब रूट बनाया गया है. सभी सब रूट मुख्य मार्ग पर बनने वाले मानव श्रृंखला से आकर जुड़ेंगे. जिससे यह मानव श्रृंखला बहुत बड़ी श्रृंखला बनेगी.

कुल मिलाकर सारण जिले में करीब 175 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है.जिसमे करीब 3.50 लाख लोग शामिल होंगे.

0Shares

छपरा: सारण महान नेताओं, वीरों की धरती है. भगवान विष्णु ने भी यहाँ अपने चरण रखे थे. यहाँ आशीर्वाद लेने आया हूँ.  उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नित्यानंद राय ने स्थानीय हेमनगर स्थित विवाह भवन में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी को आपके हवाले करने आया हूँ. पार्टी की नीति अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आगे बढ़ेगी. 

उन्होंने कहा लालू यादव पर टिपण्णी करते हुए कहा कि खुद को कृष्ण का अवतार बताते है. प्रदेश के यदुवंशियों को पीछे रखना चाहते है. कृष्ण के वंसज कहलाने का हक़ जातीय फर्क करने वाले के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में पहले जातीय व्यवस्था नहीं थी. आज कई पार्टियां इसे बढ़ावा दे रही है. मैं जातीय व्यवस्था को नहीं मानता. 

उन्होंने कहा कि बिहार के यदुवंशियों को सोचना होगा कि धर्म के साथ चलना है या अधर्म के साथ. अधर्म का साथ छोड़ धर्मरथ पर शामिल होकर भाजपा का साथ दें. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को भाजपा की जरुरत है. नोटबंदी से काला धन वाले परेशान है. लालू यादव इसका विरोध करके अधर्म के रास्ते पर जा रहे है. अपने गठबंधन के लोगों ने साथ छोड़ दिया कुछ समय बाद यदुवंशी भी साथ छोड़ देंगे.

सभी कार्यकर्ताओं के कंधे पर मेरा गाँव, मेरा देश की जिम्मेवारी लें. सभी एक गांव चुने और उसे विकसित करें. गरीबों के लिए, बच्चों, बालिकाओं के विकास के लिए कार्य करें. 

पहले रोजगार के लिए युवा बिहार छोड़ रहे थे. अब बढ़ते अपराध के कारण बिहारवासी भी बिहार छोड़ने को मजबूर हो रहे है. प्रदेश के मुखिया दूसरे प्रदेश में घूम रहे है. प्रदेश की चिंता नहीं है. प्रदेश की स्थिति को बदलने की जिम्मेवारी भाजपा कार्यकर्ताओं पर है. उन्हें गांव गांव जाना होगा. 

छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि पार्टी को आज के समय में नौजवान अध्यक्ष की जरुरत थी. पार्टी नेतृत्व ने इसको समझा और नित्यानंद राय को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी.

विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार की कमान अब सबका साथ सबका विकास के राह पर चलने वाले के नेतृत्व में है. अगले चुनाव में भाजपा प्रदेश की सत्ता में आएगी.

इससे पहले जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने मोमेंटो और शॉल देकर प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया. वही विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया. 

SONY DSC

अभिनन्दन समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमण, पार्षद संजय मयूख, लालबाबू प्रसाद, विनय सिंह, शिवनारायण प्रसाद, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ. विजया रानी सिंह, विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, ई सत्येंद्र सिंह, शैलेंद्र सेंगर, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, रमाकांत सोलंकी, चौधरी बाबा, विवेक सिंह ,बलवंत सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, तारकेश्वर सिंह, जय प्रकाश वर्मा, अविनाश चंद्र उपाध्याय समेत भाजपा के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

 

 

0Shares

छपरा: बाढ़, भूकंप सहित विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए NDRF द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
गुरूवार को 9 BN NDRF के सदस्यों द्वारा सदर प्रखंड के मूसेपुर और डुमरी गाँव में लोगों की भूकंप, बाढ़ और आगलगी सहित विभिन्न आपदाओं में सुरक्षा के उपाय को जाना. NDRF के सदस्यों ने लोगों को गतिविधि के माध्यम से त्वरित उपाय को बताया साथ ही स्ट्रेचर, नाव के निर्माण को भी बताया. 
मौके पर सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, मूसेपुर और डुमरी के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद थे.
 
0Shares

छपरा: सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की 350 वें प्रकाश उत्सव का आयोजन पटना में 1 से 5 जनवरी को होने जा रहा है. राज्य सरकार के द्वारा इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है. एक ओर जहाँ पटना में भव्य तैयारी की गयी है वही दूसरी ओर अन्य जिलों में इसके प्रचार प्रसार के लिए जगह जगह होर्डिंग आदि लगायी गयी है.

छपरा शहर के कई जगहों पर भी ऐसे होर्डिंग देखे जा सकते है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि प्रकाश पर्व के भव्य आयोजन में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिसको लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा होर्डिंग्स लगाये गए है. 

आपको बता दें कि इस आयोजन में भाग लेने देश विदेश से लाखों सिख श्रद्धालु पटना पहुंचेंगे.

0Shares

छपरा: नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब के द्वारा आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को सम्मानित किया गया. leo2

प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम आदर्श कुमार, द्वितीय पंकज कुमार और हर्ष विज्ञात ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालिका वर्ग में दीप शिखा प्रथम, श्रेया सोनी द्वितीय और तृतीय स्थान हर्ष विधा ने हासिल किया. leo

विजेताओं को लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. 

इसे भी पढ़े:लियो क्लब द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

इस अवसर पर लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मनोज कुमार वर्मा, लियो चेयरपर्सन विक्की आनंद, डॉ एन के द्विवेदी, डॉ यू के पाठक, जोनल चेयरपर्सन एसजेडए रिज़वी, आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल, अली, विकास, सुमित, अभास, प्रियंका, परितोष, विक्की, जेपी, अमर सहित दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

उक्त जानकारी क्लब के लियो पीआरओ कबीर ने दी.

0Shares

छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर में एनएच 19 पर बुधवार को अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने से दो होमगार्ड जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क को जाम कर दिया.

मृतक दोनों जवान रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार गांव निवासी नेपाल ठाकुर के 48 वर्षीय दीनबंधु ठाकुर व गणेश राम के 30 वर्षीय पुत्र संजय राम बताये  जाते है. दोनों जवान छपरा में होमगार्ड के रूप में तैनात थे. अपने घर से साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने इन दोनों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही होनों की मौत हो गयी.tr3

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर लिया. जबकि ड्राईवर फरार हो गया.

0Shares

छपरा: कांग्रेस पार्टी के 132वें  स्थापना दिवस पर स्थानीय कांग्रेस कमिटी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने ध्वज फहराया.

जिलाध्यक्ष ने पार्टी के स्थापना काल से अबतक जनता के लिए किये गए कार्यों और संघर्ष को कार्यकर्ताओं से बाँटा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश को अस्तव्यस्त कर दिया है. 

जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है.  जिसका विषय कांग्रेस की स्थापना का उद्देश्य है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार के नोटबंदी के कारण आम जनता को हो रही परेशानी का हवाला देते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगरपालिका चौक पर धरना दिया. धरना का नेतृत्व  जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने किया.

धरना में मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र राय समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्त्ता शामिल है. 

नोटबंदी के मसले पर शुरू से सरकार और पीएम मोदी का विरोध कर रहे राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पूर्व में ही 28 दिसंबर को महाधरना देने का ऐलान किया था.    

 

0Shares

छपरा: आज संचार के ऐसे साधन उपलब्ध है जो आपको पलक झपकाते दूर देश बैठे आपके परिजन, सम्बन्धी या दोस्तों से रू-ब-रू करा सकते है. इन माध्यमों की सहायता से उन तक नए साल की शुभकामना पहुँचाना भी आसान हो गया है.

greetings-2

बदलते दौर के साथ साथ अब बधाई देने के साधन भी बदले है. अब पोस्टकार्ड और ग्रीटिंग्स कार्ड की जगह व्हाट्स ऐप, मैसेंजर और स्काईप जैसे मेसेजिंग ऐप ने ले लिया है. जिसके कारण बाज़ारों में लगने वाले ग्रीटिंग्स कार्ड के स्टॉल अब कम दिख रहे है.

इक्का दुक्का दुकानों पर ही ग्रीटिंग्स कार्ड बिकते दिख रहे है. हालांकि बदलते दौर के साथ साथ ग्रीटिंग्स कार्ड भी बदले है और उनमे में अब संगीत और रौशनी जैसे प्रयोग किये गये है. बावजूद इसके ग्रीटिंग कार्ड अब सिर्फ कुछ लोगों की ही पसंद रह गए है. 

कभी नए साल के शुभकामना सन्देश देने के लिए प्रयोग किये जाने वाले इन कार्ड्स को खरीदकर 15-20 दिन पहले ही पोस्ट कर दिया जाता था ताकि समय पर सन्देश पहुँचाया जा सके. पर अब ऐसा बहुत कम हो गया है.

ऐसी परिस्थिति में इससे डाक और कुरियर सेवा को भी मंदी का सामना करना पड़ रहा है.

 

क्या है कारण

ग्रीटिंग्स कार्ड के चलन का कम होने की सबसे बड़ी वजह लोग इन्टरनेट और फोन कॉल के सस्ते होने और सभी के पास मोबाइल उपलब्ध होना बताते है. इन्टरनेट के बढ़ते चलन और पहुँच से इसे नुकसान हुआ है.     

आधुनिकता की इस दौर में हम बहुत से पारंपरिक चीजों को भूलते जा रहे है या फिर उनका उपयोग नहीं कर रहे है.

0Shares

छपरा(ब्यूरो रिपोर्ट): साल 2016 अब कुछ दिन बाकि है. ऐसे में सभी नए साल के आगमन की तैयारी में जुट चुके है. सभी अपने तरीके से नए साल की पार्टी को एन्जॉय करने के लिए योजना बना रहे है. खास कर युवाओं में नए साल की पार्टी को लेकर क्रेज है.

ऐसे में हम आपको बताते है शहर के पांच ऐसे पिकनिक स्पॉट जहाँ आप नए साल की पार्टी को एन्जॉय कर सकते है.

[wonderplugin_gallery id=”2″]

1. शहर के बीचों बीच स्थित शिशु पार्क, राजेंद्र सरोवर, राजेंद्र कॉलेज के पास शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर पिकनिक के लिए शहर में सबसे पसंदीदा स्पॉट है. खास कर उनके लिए जो शहर से बाहर पिकनिक मनाने नहीं जाना चाहते.

2. शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित गोवर्धन दास सरोवर के आसपास भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. यह स्पॉट भी लोकप्रिय है.

3. हवाई अड्डा शहर के पूर्वी भाग में रहने वालों के लिए पिकनिक स्पॉट  बनता है जहाँ लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. 

4. शहर के दक्षिणी छोर पर सरयू के किनारे भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचेंगे. पिकनिक के लिए दियारा क्षेत्र युवाओं को भी भायेगा.

5. पिकनिक के लिए कुछ लोग शहर के रेस्टोरेंट्स का भी रुख कर सकते है. नए साल के स्वागत में रेस्टोरेंट संचालक भी तैयारियों में जुट चुके है.

नए साल के आगमन को लेकर सभी अपने अनुसार पिकनिक स्पॉट चुनते है. ऐसे में इन जानकारियों का लाभ उठा कर स्पॉट्स का चयन किया जा सकेगा.

0Shares