छपरा: पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित ईमारत में बने जीम का उद्घाटन DIG अजित कुमार राय ने फीता काटकर किया. पुलिस लाइन में बने इस जीम का नाम फाॅर्स जीम दिया गया है. इस अवसर पर DIG अजित कुमार राज ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीम जरुरी है. अपने दिन भर के व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर GYM में आये और स्वस्थ रहे.

इस अवसर पर सारण एसपी पंकज कुमार राज, एएसपी सत्यनारायण प्रसाद, एसडीपीओ मनीष कुमार, एसडीपीओ सोनपुर, एसडीपीओ मढ़ौरा, नगर थाना प्रभारी, भगवान बाजार थाना प्रभारी, महिला नगर थाना प्रभारी आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: पुलिस लाइन में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिलाबल के अक्टूबर 2016 से जनवरी 2017 तक के सेवानिवृत कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

विदाई समारोह में 28 सेवा निवृत पुलिस कर्मियों का DIG, SP, ASP, SDPO तथा थाना प्रभारियों ने सम्मान किया गया.

इस अवसर पर DIG अजित कुमार राय ने कहा कि सेवानिवृत पुलिस कर्मियों ने अपनी पूरी सेवा दी है. अब अपने परिवार को समय देंगे. उन्होंने सेवानिवृत पुलिस कर्मियों की दीर्घायु की कामना की. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, एएसपी सत्यनारायण प्रसाद एसडीपीओ मनीष उपस्थित थे     

0Shares

छपरा: सखी संप्रदाय का 99वाँ वार्षिकोत्सव बुधवार को स्थानीय कामता सखी मठ में मनाया गया. प्रत्येक वर्ष पौष पूर्णिमा को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव उनके पुत्र एवं शिष्य कृष्ण मुरारी सखी एवं ब्रजमोहन वर्मा के नेतृत्व में मनाया जायेगा.

संयोजक जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में सखी संप्रदाय के अनुयायी एवं भक्तगण भाग लेंगे. 

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरख रेलखंड पर मंगलवार से आमान परिवर्तन के बाद परिचालन शुरू हुआ. छपरा कचहरी से पहली ट्रेन को जैसे ही ग्रीन सिग्नल मिली इस रूट पर परिचालन शुरू हो गया.

आमान परिवर्तन के लिए काफी समय से इस रूट पर परिचालन बंद होने से लोग परेशान थे. जो ट्रेन के पुनः शुरू होने से दूर हो गयी है. बहुप्रतीक्षित इस आमान परिवर्तन के कार्य को काफी ज्यादा समय लगने से इस क्षेत्र की जनता को ट्रेन की बजाये बसों का सहारा लेना पड़ता था. जो अब समाप्त हो गया है. इस रुट पर फिलहाल सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया है. जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन किया जायेगा. 

8fa0c5d0-5619-47dc-bfca-1ec0716c57ad
पहली ट्रेन से यात्रा करते यात्री

पहली ट्रेन में सफ़र करने के लिए यात्रियों की संख्या कोई खास नहीं थी. लोगों का कहना था की रेलवे द्वारा ट्रेन को शुरू किये जाने की पहले सूचना नहीं मिलने से ऐसा हुआ है. हालाकि परिचालन के शुरू होने को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा गया.

आमान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन के चालक रमेश कुमार और सह चालक रुपेश कुमार और  गार्ड प्रेमनाथ सिंह थे. इस अवसर पर पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल के कहा कि पिछले 21 माह से आमान परिवर्तन के कारण  इस रूट पर परिचालन बंद था. आज गाड़ी के रवाना होने के बाद चालू हो गया है. इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.     

फिलहाल छपरा कचहरी से मशरख के बीच दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा.

गाड़ी सं 55181
छपरा कचहरी से प्रातः 6.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 6.26 बजे
खैरा से 6.37 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 6.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 6.50 बजे
पटेरही से 6.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 7.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 7.12 बजे
मढ़ौरा से 7.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 7.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 7.33 बजे
शाम कौड़िया से 7.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 7.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 7.51 बजे
08.00 बजे मशरख पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55182
मशरख से 8.45 बजे प्रस्थान कर
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 8.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 8.59 बजे
शमकौड़िया से 9.07 बजे
अगोथर हाल्ट से 9.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 9.19 बजे
मढ़ौरा 9.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 9.31बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 9.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 9.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 10.02 बजे
खैरा से 10.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 10.20 बजे
10.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55183

छपरा कचहरी से शाम 17.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 17.26 बजे
खैरा से 17.36 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 17.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 17.49 बजे
पटेरही से 17.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 18.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 18.12 बजे
मढ़ौरा से 18.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 18.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 18.33 बजे
शाम कौड़िया से 18.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 18.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 18.51 बजे
19.00 बजे मशरख पहुँचेगी.
गाड़ी सं 55184
मशरख से 19.45 बजे प्रस्थान
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 20.00 बजे
शमकौड़िया से 20.06 बजे
अगोथर हाल्ट से 20.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 20.19 बजे
मढ़ौरा 20.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.31 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 20.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 20.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.01 बजे
खैरा से 21.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.20 बजे
21.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

0Shares

छपरा: मधुपुर झारखण्ड में राष्ट्रीय मुख्यालय के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय कार्यालय गंगानगर (पूर्वी क्षेत्र) के देख रेख में ‘राष्ट्रीय युवा सप्ताह’ कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए जिले के मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर रीणा कुमारी तथा स्काउट से अमन राज का चयन हुआ है जो आज बाघ एक्सप्रेस से रवाना हो रही है.

ज्ञात हो कि इस शिविर हेतु जिले के ही मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर लीडर सुश्री पिंकी कुमारी का चयन शिविर सहायक (स्टाफ मेंबर) के रूप में हुआ है. जो बच्चों के साथ ही रवाना हुई है.

0Shares

छपरा: मधुपुर झारखण्ड में राष्ट्रीय मुख्यालय के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय कार्यालय गंगानगर (पूर्वी क्षेत्र) के देख रेख में ‘राष्ट्रीय युवा सप्ताह’ कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए जिले के मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर रीणा कुमारी तथा स्काउट से अमन राज का चयन हुआ है जो आज बाघ एक्सप्रेस से रवाना हो रही है.
ज्ञात हो कि इस शिविर हेतु जिले के ही मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर लीडर सुश्री पिंकी कुमारी का चयन शिविर सहायक (स्टाफ मेंबर) के रूप में हुआ है. जो बच्चों के साथ ही रवाना हुई है.

0Shares

छपरा: वर्तमान में जारी भीषण शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के पठन-पाठन में हो रही कठीनाई को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सारण जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों की वर्ग एक से पाँच तक की कक्षाओं के पठन-पाठन का कार्य सुबह 10 बजे से प्रारंभ करने का आदेश दिया है.

इसके उपर की कक्षायें पूर्वाह्न 9 बजे से अगले आदेश तक प्रारंभ होगी.

0Shares

छपरा: जीआरपी छपरा ने डाउन पवन एक्सप्रेस ट्रेन से 33 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया है. गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालात में दो बैगों से अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया.

जीआरपी डीएसपी डॉ. अखिलेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी द्वारा चलाये गए अभियान के तहत डाउन पवन एक्सप्रेस ट्रेन से दो बैगों में लावारिस हालात में रखे 33 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किये गए.

थाना प्रभारी सुनील कुमार द्विवेदी भी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: ठण्ड के मौसम में शहर के रिक्शेवालों को ठण्ड से राहत देने के उद्देश्य से रविवार को लायंस क्लब के द्वारा कम्बल का वितरण किया गया. क्लब के सदस्यों के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर  जरुरतमंदों और रिक्शा वालों के बीच कम्बल का वितरण किया गया.

कम्बल वितरण करने वालों में क्लब के उप जिलापाल डॉ० एस० के० पांडेय, अध्यक्ष डॉ० ओ० पी० गुप्ता एवं डॉ० यू० के० पाठक समेत लायन एवं लियो सदस्य उपस्थित थे.

जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को हुए फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमे गांगुली एकादश की टीम ने सचिन एकादश को 22 रनों से हराया. 

गांगुली एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाया. सबसे ज्यादा 25 रन हर्ष राज ने और विशाल ने 15 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पवन ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिन एकादश की टीम निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन ही बना सकी. सचिन एकादश की टीम की ओर से सबसे ज्यादा राजा ने 32 रन और पवन ने 22 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में सत्यप्रकाश ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए वहीँ विशाल ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.
इससे पहले फैंसी क्रिकेट मैच का उद्घाटन सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण श्रीवास्तव और अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

0Shares

छपरा: इनई के मनोकामना महाबीर मंदिर में सम्मान समारोह सह कम्बल वितरण का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोक अभियोजक सुरेंद्र सिंह बेजोड़, चिकित्सक डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी सिंह उपस्थित थे.

इस अवसर पर अपने संबोधन में न्यायाधीश श्री तिवारी ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढकर कोई सेवा नही होती. उन्होंने कहा कि सभी को गरीब और असहाय की मदद हरसंभव करना चाहिए.  इस अवसर पर 350 गरीब और असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया.

मौके पर धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजीव रंजन चौहान, रामकृपाल सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.

0Shares

छपरा: 16 वीं सबजूनियर राज्यस्तरीय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन कर लिया गया है. टीम के सदस्यों के चयन को लेकर विगत दिनों से प्रशिक्षण सह चयन शिविर का आयोजन किया था.

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, यशपाल सिंह, पंकज कश्यप, पंकज चौहान द्वारा टीम का चयन किया गया.

टीम इस प्रकार है

बालक वर्ग  टीम– राज कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, जितेश कुमार, नंदन, राज, राजेश, दीपक, कुणाल, प्रिंस, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार.

बालिका वर्ग टीम– नेहा, अंजलि, काजल, मधु, निशा, अनु, मनीषा, रितु, अंजली, प्रगति, अंजलि कुमारी शामिल है.

प्रतियोगिता 11 से 13 जनवरी तक पटना में आयोजित की जायेगी. इस मौके पर सीमा सिंह, हरेन्द्र सिंह, गुड्डा सिंह, विकास सिंह, पवन पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

टीम प्रभारी की जिम्मेवारी रोहित कुमार सिंह को और कोच की जिम्मेवारी मोहित कुमार सिंह को दी गयी है.  

0Shares