छपरा: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की उपाध्यक्ष मीना अरूण एवं अपर समाहर्ता, अरूण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में 15 से 21 जनवरी तक भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाने से संबंधित बैठक हुई.

इस अवसर पर प्राधिकार की उपाध्यक्ष सह जिला परिषद, अध्यक्ष मीना अरूण ने भूकम्प सुरक्षा सप्ताह में भूकम्प से बचने की उपायो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में सभी नये मकान भूकम्परोधी बने तथा पुराने मकानो को भी भूकम्परोधी बनाया जाय.

अपर समाहर्ता, अरूण कुमार ने 15 से 21 जनवरी को जिले भर में भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाने के लिए आवश्यक तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि भूकम्प सुरक्षा सप्ताह में लोगो को भूकम्प से बचाव के उपाय का व्यापक प्रचार-प्रसार सरकारी एवं निजी स्तर पर होना चाहिए. भूकम्प सुरक्षा सप्ताह का आयोजन आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशानुसार, District stake holders के सहयोग से विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाना है. इस सप्ताह एनडीआरएफ/एसडीआरएफ के सहयोग से समाहरणालय, जिले के महत्वपूर्ण कार्यालयों, अस्पतालो/महाविद्यालयो, व्यवसायिक प्रतिष्ठानो एवं चिन्ह्ति स्थानो में भूकम्प संबंधी मार्क ड्रील का आयोजन किया जायेगा.

भूकम्प सुरक्षा सप्ताह में विद्यालयों एवं महाविद्यालयो के बच्चे भूकम्प तथा उससे सुरक्षा के उपाय के तैयारी विषय पर पेन्टिग, निबंध, नारा, लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हेतु सभी विद्यालयों को पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिये गये है. पंचायत एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के माध्यम से भूकम्प रोधी भवनो के निर्माण एवं सुरक्षा संबंधी उपाय हेतु बैठक एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाना है.

अपर समाहर्ता ने बताया कि अनुमंडल एवं अंचल के महत्वपूर्ण स्थानो पर नुक्कड नाटक के माध्यम से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिले के सिनेमा घरो में सलाईड के माध्यम से लोगो को भूकम्प सुरक्षा हेतु जागरूक किया जायेगा. जिले में रेड क्राॅस एवं अन्य प्रशिक्षित स्वयं सेवको/स्वयं सेवी संस्थाओ एवं जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिणी के गृह रक्षको के माध्यम से रैली आदि का आयोजन किया जाना है.

इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शिव कुमार पंडित, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी सहित संबंधित पदाधिकारी एवं जिले के समाजसेवी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को यातायात नियमों के पालन हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ने जागरूकता अभियान चलाया. leo-road-safety-3

इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा पर्चा बांटकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया. शहर के डाक बंगला रोड स्थित प्रसाद पेट्रोल पंप के समीप लियो के सदस्यों ने यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन के साथ शहरवासियों को जागरूक किया. leo-road-safety-4

इस अवसर पर श्री रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात परिवहन के नियमों का पालन गाड़ी चालकों को जीवन रक्षा हेतु अवश्य करना चाहिए. उन्होंने लियो क्लब के प्रयास की सराहना की. leo-road-safety-1

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत, कोषाध्यक्ष निखिल, लियो विकास, लियो चन्दन, लियो विक्की, लियो धीरज, लियो धर्मेंद्र, लियो अलोक, लायन उज्जल, लायन रजनीश आदि दर्जनों लायन एवं लियो मेंबर उपस्थित थे. जानकारी पीआरओ कबीर ने दी.

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

इस के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में परामर्शदाती समिति की बैठक आयोजित की गयी. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह राजेन्द्र स्टेडियम में होगा जहां 9 बजे पूर्वाहन झंडोतोलन होगा.

निकलेगी प्रभात फेरी
बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को प्रभातफेरी का कार्यक्रम होगा. प्रभातफेरी की दो टोली होगी. पहली टोली छपरा नगर के गांधी चौक, कटहरीबाग होते हुए थाना चौक से स्टेडियम तक एवं दूसरी टोली गुदरी से धर्मनाथ मंदिर, भगवान बाजार स्टेशन, अस्पताल चौक, शिव बाजार, नई बाजार होते हुए स्टेडियम तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी.

राजेंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में होगा. जहां 9 बजे पूर्वाहन झंडोतोलन होगा. वही 10 बजे आयुक्त कार्यालय पर, 10ः15 बजे समाहरणालय पर, 10ः25 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर तथा 10ः45 बजे पूर्वा0 पुलिस लाइन में झंडोतोलन कार्यक्रम होगा. मुख्य समारोह में पुलिस परेड भी आयोजित होगा जिसमे पुलिस की विभिन्न टुकड़ियां भाग लेंगी. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रत्येक वर्ष की भांति विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकिया भी निकलेंगी. इसके लिए समिति का भी गठन किया गया. समिति के संयोजक उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार होंगे.

महादलित टोलो में होगा झंडोतोलन
26 जनवरी को महादलित टोलो में भी झंडोतोलन होगा. जहां प्रशासन का कोई न कोई अधिकारी मौजूद होेगा.

20-20 क्रिकेट मैच का होगा आयोजन
राजेन्द्र स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से 20-20 क्रिकेट मैच जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक के बीच खेला जायेगा. इसके लिए समिति का गठन किया गया है. जिसके संयोजक अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनिल कुमार होंगे. इसके लिए समिति का भी गठन किया गया. खेल के मध्यान्तरण में म्यूजिकल चेयर खेल का भी आयोजन होगा.

संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में निर्णय लिया गया कि चुंकि एकता भवन में जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है, इसलिए राजेन्द्र स्टेडियम में ही 3 बजे से 5 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके संयोजक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मंजीत कुमार होंगे. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक उप समिति का गठन किया गया है. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नजारत उप समाहर्ता सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सारण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी स्थापना सारण, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सारण, पंडित राम प्रकाश मिश्र, श्रीमती प्रियंका कुमारी संगीत शिक्षिका, संजय भारद्वाज, कमलाकर उपाध्याय पत्रकार, पंकज कुमार पत्रकार, आलोक कुमार पत्रकार, विपिन बिहार प्रसाद, राजेश पाण्डेय पत्रकार इसके सदस्य होंगे.

0Shares

छपरा: पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित ईमारत में बने जीम का उद्घाटन DIG अजित कुमार राय ने फीता काटकर किया. पुलिस लाइन में बने इस जीम का नाम फाॅर्स जीम दिया गया है. इस अवसर पर DIG अजित कुमार राज ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीम जरुरी है. अपने दिन भर के व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर GYM में आये और स्वस्थ रहे.

इस अवसर पर सारण एसपी पंकज कुमार राज, एएसपी सत्यनारायण प्रसाद, एसडीपीओ मनीष कुमार, एसडीपीओ सोनपुर, एसडीपीओ मढ़ौरा, नगर थाना प्रभारी, भगवान बाजार थाना प्रभारी, महिला नगर थाना प्रभारी आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: पुलिस लाइन में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिलाबल के अक्टूबर 2016 से जनवरी 2017 तक के सेवानिवृत कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

विदाई समारोह में 28 सेवा निवृत पुलिस कर्मियों का DIG, SP, ASP, SDPO तथा थाना प्रभारियों ने सम्मान किया गया.

इस अवसर पर DIG अजित कुमार राय ने कहा कि सेवानिवृत पुलिस कर्मियों ने अपनी पूरी सेवा दी है. अब अपने परिवार को समय देंगे. उन्होंने सेवानिवृत पुलिस कर्मियों की दीर्घायु की कामना की. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, एएसपी सत्यनारायण प्रसाद एसडीपीओ मनीष उपस्थित थे     

0Shares

छपरा: सखी संप्रदाय का 99वाँ वार्षिकोत्सव बुधवार को स्थानीय कामता सखी मठ में मनाया गया. प्रत्येक वर्ष पौष पूर्णिमा को आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव उनके पुत्र एवं शिष्य कृष्ण मुरारी सखी एवं ब्रजमोहन वर्मा के नेतृत्व में मनाया जायेगा.

संयोजक जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में सखी संप्रदाय के अनुयायी एवं भक्तगण भाग लेंगे. 

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरख रेलखंड पर मंगलवार से आमान परिवर्तन के बाद परिचालन शुरू हुआ. छपरा कचहरी से पहली ट्रेन को जैसे ही ग्रीन सिग्नल मिली इस रूट पर परिचालन शुरू हो गया.

आमान परिवर्तन के लिए काफी समय से इस रूट पर परिचालन बंद होने से लोग परेशान थे. जो ट्रेन के पुनः शुरू होने से दूर हो गयी है. बहुप्रतीक्षित इस आमान परिवर्तन के कार्य को काफी ज्यादा समय लगने से इस क्षेत्र की जनता को ट्रेन की बजाये बसों का सहारा लेना पड़ता था. जो अब समाप्त हो गया है. इस रुट पर फिलहाल सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया है. जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों का भी परिचालन किया जायेगा. 

8fa0c5d0-5619-47dc-bfca-1ec0716c57ad
पहली ट्रेन से यात्रा करते यात्री

पहली ट्रेन में सफ़र करने के लिए यात्रियों की संख्या कोई खास नहीं थी. लोगों का कहना था की रेलवे द्वारा ट्रेन को शुरू किये जाने की पहले सूचना नहीं मिलने से ऐसा हुआ है. हालाकि परिचालन के शुरू होने को लेकर यात्रियों में उत्साह देखा गया.

आमान परिवर्तन के बाद पहली ट्रेन के चालक रमेश कुमार और सह चालक रुपेश कुमार और  गार्ड प्रेमनाथ सिंह थे. इस अवसर पर पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल के कहा कि पिछले 21 माह से आमान परिवर्तन के कारण  इस रूट पर परिचालन बंद था. आज गाड़ी के रवाना होने के बाद चालू हो गया है. इससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.     

फिलहाल छपरा कचहरी से मशरख के बीच दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा.

गाड़ी सं 55181
छपरा कचहरी से प्रातः 6.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 6.26 बजे
खैरा से 6.37 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 6.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 6.50 बजे
पटेरही से 6.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 7.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 7.12 बजे
मढ़ौरा से 7.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 7.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 7.33 बजे
शाम कौड़िया से 7.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 7.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 7.51 बजे
08.00 बजे मशरख पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55182
मशरख से 8.45 बजे प्रस्थान कर
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 8.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 8.59 बजे
शमकौड़िया से 9.07 बजे
अगोथर हाल्ट से 9.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 9.19 बजे
मढ़ौरा 9.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 9.31बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 9.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 9.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 10.02 बजे
खैरा से 10.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 10.20 बजे
10.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

गाड़ी सं 55183

छपरा कचहरी से शाम 17.15 बजे प्रस्थान
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 17.26 बजे
खैरा से 17.36 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 17.44 बजे
बहुआरा हाल्ट से 17.49 बजे
पटेरही से 17.57 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 18.03 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 18.12 बजे
मढ़ौरा से 18.18 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 18.26 बजे
अगोधर हाल्ट से 18.33 बजे
शाम कौड़िया से 18.40 बजे
परसा केरवा हाल्ट से 18.46 बजे
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 18.51 बजे
19.00 बजे मशरख पहुँचेगी.
गाड़ी सं 55184
मशरख से 19.45 बजे प्रस्थान
गुणराजपुर धाम हाल्ट से 19.55 बजे
परसा केरवां हाल्ट से 20.00 बजे
शमकौड़िया से 20.06 बजे
अगोथर हाल्ट से 20.13 बजे
टेढ़ा हाल्ट से 20.19 बजे
मढ़ौरा 20.24 बजे
सिल्हौड़ी हाल्ट से 20.31 बजे
तेजपुरवा हाल्ट से 9.41बजे
पटेरही से 20.46 बजे
बहुआरा हाल्ट से 20.54 बजे
बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.01 बजे
खैरा से 21.10 बजे
तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.20 बजे
21.30 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

0Shares

छपरा: मधुपुर झारखण्ड में राष्ट्रीय मुख्यालय के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय कार्यालय गंगानगर (पूर्वी क्षेत्र) के देख रेख में ‘राष्ट्रीय युवा सप्ताह’ कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए जिले के मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर रीणा कुमारी तथा स्काउट से अमन राज का चयन हुआ है जो आज बाघ एक्सप्रेस से रवाना हो रही है.

ज्ञात हो कि इस शिविर हेतु जिले के ही मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर लीडर सुश्री पिंकी कुमारी का चयन शिविर सहायक (स्टाफ मेंबर) के रूप में हुआ है. जो बच्चों के साथ ही रवाना हुई है.

0Shares

छपरा: मधुपुर झारखण्ड में राष्ट्रीय मुख्यालय के पत्र के आलोक में क्षेत्रीय कार्यालय गंगानगर (पूर्वी क्षेत्र) के देख रेख में ‘राष्ट्रीय युवा सप्ताह’ कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी से 14 जनवरी तक के लिए जिले के मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर रीणा कुमारी तथा स्काउट से अमन राज का चयन हुआ है जो आज बाघ एक्सप्रेस से रवाना हो रही है.
ज्ञात हो कि इस शिविर हेतु जिले के ही मदर टेरेसा ओपन रेंजर टीम की रेंजर लीडर सुश्री पिंकी कुमारी का चयन शिविर सहायक (स्टाफ मेंबर) के रूप में हुआ है. जो बच्चों के साथ ही रवाना हुई है.

0Shares

छपरा: वर्तमान में जारी भीषण शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के पठन-पाठन में हो रही कठीनाई को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सारण जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों की वर्ग एक से पाँच तक की कक्षाओं के पठन-पाठन का कार्य सुबह 10 बजे से प्रारंभ करने का आदेश दिया है.

इसके उपर की कक्षायें पूर्वाह्न 9 बजे से अगले आदेश तक प्रारंभ होगी.

0Shares

छपरा: जीआरपी छपरा ने डाउन पवन एक्सप्रेस ट्रेन से 33 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया है. गौतम स्थान रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालात में दो बैगों से अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया.

जीआरपी डीएसपी डॉ. अखिलेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी द्वारा चलाये गए अभियान के तहत डाउन पवन एक्सप्रेस ट्रेन से दो बैगों में लावारिस हालात में रखे 33 अर्द्ध निर्मित पिस्टल बरामद किये गए.

थाना प्रभारी सुनील कुमार द्विवेदी भी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: ठण्ड के मौसम में शहर के रिक्शेवालों को ठण्ड से राहत देने के उद्देश्य से रविवार को लायंस क्लब के द्वारा कम्बल का वितरण किया गया. क्लब के सदस्यों के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर  जरुरतमंदों और रिक्शा वालों के बीच कम्बल का वितरण किया गया.

कम्बल वितरण करने वालों में क्लब के उप जिलापाल डॉ० एस० के० पांडेय, अध्यक्ष डॉ० ओ० पी० गुप्ता एवं डॉ० यू० के० पाठक समेत लायन एवं लियो सदस्य उपस्थित थे.

जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी गणेश पाठक ने दी.

0Shares