छपरा: शहर के राजेंद्र कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय एकदिवसीय ‘नियोजन सह मार्गदर्शन’ मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कोई भी नौकरी छोटी या बड़ी नही होती. बस आगे बढ़ने का जरिया होती है. उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रयास करने से आगे बढ़ता है.
श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में 17 कंपनियों ने अपना स्टाल लगाया था. नियोजन मेला में पहुंचे युवक-युवतियों की चेहरे खिले दिखे.

0Shares

छपरा: भारतीय खाद्य निगम के कार्यालय को विभागीय मंत्री द्वारा हाजीपुर स्थानांतरित करने को लेकर स्थानीय विधायक ने सांसद को पत्र लिखकर स्थानांतरित ना करने को कहा है.

बुधवार को स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम का जिला कार्यालय जो 01 अप्रैल 1992 से छपरा में प्रारंभ है, उसे स्थानांतरित नही किया जाए.

उन्होंने कहा कि सारण जिला प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण इसके अधीन चार राजस्व जिला छपरा, सीवान, गोपालगंज एवं वैशाली को जिला कार्यालय मुज़फ्फरपुर से अलग करके छपरा जिला कार्यालय में सम्मलित किया गया है. सभी जिले के मध्य में कार्यालय होने से परिवहन व्यय में कमी, समय की बचत, पीडीएस का कार्य सुचारू रूप होने की सुविधा है. हाजीपुर कार्यालय हो जाने से छपरा, सीवान और गोपालगंज की दूरी बढ़ जाएगी.

इस असवर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल और रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सूबे में शराब बंदी के समर्थन में बनाने वाले मानव श्रृंखला को लेकर लोगों को प्रभात फेरी, रैली, पद यात्रा , होर्डिंग्स आदि के जरिये जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने हर बार की तरह  अपने फेसबुक पर भोजपुरी में सारणवासियों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की है. पूर्व में लोगो का साथ और स्नेह मिलने पर उन्होंने जिलावासियों का आभार दिया. deepak

उन्होंने कहा कि जब जब मुझे आप लोगों का साथ की जरुरत हुई और जब मैंने सूचना दी आप लोगों ने मेरा साथ दिया. एक बार फिर अपने जिला पर 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की एक बड़ी जिम्मेदारी है. दिल खोल के मानव श्रृंखला में शामिल हो और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी शामिल करें.

बताते चलें कि ये पहले मौका नही है जब सारण के जिलाधिकारी ने सोशल साइट के जरिये लोगों से अनूठे अंदाज़ में अपील की है. इससे पहले भी भोजपुरी में कई बार उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है. जिलाधिकारी के इस अपील को काफी सराहा जा रहा है. लोग अपनी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित भी कर रहे है.

0Shares

छपरा/एकमा: मद्य निषेध अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को बनाये जाने वाले मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु लोगो के बीच जागरूकता लाने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मंगलवार को एकमा में पद यात्रा की. एकमा प्रखंड कार्यालय से शुरूआत कर प्रखंड के साथ मुख्य मार्ग तथा सभी पंचायत में पद यात्रा की गयी.

एकमा प्रखंड परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चपरैठा मोड़ एकमा प्रखंड से गंडक पुल सोनपुर तक 100 कि0मी0 में 21 जनवरी को 12:15 बजे अपराह्न से 1 बजे अपराह्न तक मानव श्रृंखला बनाया जायेगा. सारण जिलान्तर्गत 250 कि0मी0 सब रूट में भी मानव श्रृंखला बनेगा. सारण जिलान्तर्गत मुख्य मार्ग सहित उपमार्ग में कुल 350 कि0मी0 में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. पूरे बिहार में 11000 कि0मी में मानव श्रृंखला मद्य निषेध अभियान के तहत बनेगा. dm2


उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला अभियान किसी दल का नहीं है बल्कि यह सरकार महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसमे आप सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. आप लोगों के सक्रिय सहयोग से मानव श्रृंखला सफल होगा. आपलोगो से अनुरोध है कि वर्ग 4 से लेकर उपर के बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल करे. अधिक से अधिक लोगों को लेकर मानव श्रृंखला में उपस्थित हो. 11000 कि0मी0 का मानव श्रृंखला विश्व रिकार्ड होने जा रहा है. आज तक इतनी लम्बी मानव श्रृंखला नहीं बनी है. इसमें शामिल होने वाले लोग 20 वर्षो के बाद भी याद करेंगे कि हमने मद्य निषेध के लिए निर्मित मानव श्रृंखला में भाग लिया था, जिसका विश्व रिकार्ड बना.

जिलाधिकारी ने लोगो से अपील किया कि बिहारी होने का गर्व जिसे है वे तन, मन, धन से 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनायेंगे तथा अधिक से अधिक लोगो को अपने साथ श्रृंखला में शामिल करेंगे. dm 3

पदयात्रा कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, नजारत उपसमाहर्ता ओम्केश्वर, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक जीविका कमल किशोर, राज्य नोडेल पदाधिकारी विनय कुमार, एस0आर0जी सारण यशवंत कुमार, मुख्य समन्वयक संजय कुमार सिंह, जिविका के दीदी, कला जत्था टीम, छात्र छात्राये सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति एवं नागरिक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उदासीनता को लेकर छात्र संघ धीरे-धीरे आक्रोशित हो रहा है. विवि प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता के चलते हज़ारों छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है.

छात्रों की परेशानियों और विश्वविद्यालय प्रशासन को उदासीनता को लेकर RSA के विश्वजीत चंदेल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जेपी विवि प्रमंडल के छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने का अपराध कर रही है. विवि द्वारा सत्र 2014-17 के प्रथम खंड की परीक्षा का आयोजन ना होना इसका प्रमाण है. जिस सत्र के अंतिम खंड की परीक्षा प्रारम्भ होनी चाहिए इस सत्र के प्रथम खंड की परीक्षा का ना होना तथा रोज नए नए नियम लागू कर छात्रों का शोषण करना समझ से पड़े है.

इस मौके पर वेद प्रकाश सिंह, अर्पित राज गोलू, विशाल सिंह, विकास कुमार आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के भावी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने का प्रयास शुरू हो कर दिया है.

बुधवार को स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय में महागठबंधन के भावी प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव की ओर से कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि सारण की जनता लोकतान्त्रिक मूल्य की रक्षा के लिये बदलाव के मूड में है. सारण की जनता ने जिसको अपना समझा, उसने हर बार ठगने का कार्य किया है. चाहे वह भोजपुरी भाषा की बात हो या फिर यहाँ के शैक्षणिक माहौल की, जात पात और भेद भाव का खामियाजा जनता को मिल रहा है. सारण की जनता के हाथ हमेशा खाली है. यह विगत वर्षों के कार्यकाल के दस्तावेजो से पता चलता है.

उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन के प्रत्याशी विभागीय तौर पर मुझे घोषित कर दिया गया है बस पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा की जानी है.

उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रकाशन 12 जनवरी को हो चूका है. सारण के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब निष्पक्ष और स्वच्छ मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है.मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 90 हजार मतदाता बनाये गए है जो परिवर्तन का सूचक बन रहा है.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. अन्य चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव की प्रक्रिया अलग है जिसे मतदाताओं को बताने की जरुरत है.उन्होंने सभी से आग्रह किया मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है अब सारण की जनता किसी के झांसे में नही आएगी.

इस मौके पर विधायक मुद्रिका राय, संतोष कुमार महतो. राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, विधायक जीतेन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, राजा जी राजेश, सिपाही लाल यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

0Shares

छपरा: शहर में जाम की समस्या आम हो गई है. दिन प्रति दिन जाम की समस्या से शहरवासियों को दो-चार होना पड़ता है. सोमवार की दोपहर शहर में मिनट का सफ़र घंटों में तय करना पड़ा. क्या आम क्या ख़ास, अधिकारी से लेकर पदाधिकारी और स्कूली बच्चे जाम में फंसे दिखे. मुख्य सड़कें हों या गली सभी जाम रहे. चौक-चौराहों पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस दिन भर जाम हटाने में लगी रही.

बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को खड़ा करना जाम लगने का सबसे कारण है. विगत सालों में सड़कें वही रही और गाड़ियों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी होना भी एक बड़ा कारण है.

0Shares

छपरा: बिहार सरकार द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला और गणतंत्र दिवस परेड की पूर्व अभ्यास को लेकर सोमवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चंद्रशेखर आज़ाद ओपन रोवर, मदर टरेसा ओपन रेंजर टीम के सदस्यों ने एक बैठक आयोजित की.

बैठक का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि हम सभी स्काउट और गाइड रोवर और रेंजर के साथ पूरे जिले में एक साथ मानव श्रृंखला बनाएंगे. बैठक में मुख्य रूप से अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, रवि कुमार पाण्डेय, आकाश कुमार, वंशीधर कुमार, अमन राज, रोहित, नेहा कुमारी, सीमा कुमारी, अमृता कुमारी, कुमारी पिंकी, निशा भारती, विशाल कुमार इत्यादि उपस्ति थे.

0Shares

छपरा: शहर की बुनियादी समस्याओं को लेकर भाजपा के नगर कार्यकर्ताओं ने शहर में बिहार सरकार के खिलाफ में जुलूस निकाला. बिजली बिल में गड़बड़ी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जलजमाव, सफाई आदि के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में जुलूस सांसद सह केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के स्थानीय कार्यालय से निकाला गया. शहर के नगर पालिका के निकलकर शहर के विभिन्न चौक होते हुए सारण समाहरणालय पहुंची जहाँ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.WhatsApp Image 2017-01-16 at 4.38.04 PM

नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत हैं. भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि जनता की बुनियादी सुविधाओं के लिए वे लड़ाई लड़ते रहेंगे.

इस अवसर पर जीतू, सुनील मुंशी, मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान, धर्मेंद्र कुमार सिंह, चौधरी बाबा, गुड्‌डु बाबा, जयप्रकाश वर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रेम कुमार, रंजीत सिन्हा आदि थे.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला इकाई की बैठक स्थानीय कार्यालय में रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष प्रो० डाँ० कुमार मोती ने कहा कि प्रदेश मे व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, शिक्षको की कमी, छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने ,जयप्रकाश विश्वविधालय मे स्नातक की परीक्षा मे देरी के खिलाफ छात्रों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में आगामी 10 फरवरी को छपरा में ऐतिहासिक विशाल छात्र सम्मेलन आयोजित करने जा रही है.

इस सम्मेलन मे पूरे जिला से 5000 छात्र सम्मलित होगे. सम्मेलन की सफालता हेतु जिला संयोजक-आकाश कुमार, प्रदेश कार्यकारणी परिषद् सदस्य, अनूप कुमार सिंह, बंशीधर कुमार, अकाश कुमार मोदी, अभिषेक शर्मा, विशाल कुमार, प्रतिक कुमार, रवि पाण्डेय, करण कुमार, सुबोध शर्मा, अपूर्व, दीपक मद्देशिया के बीच कार्यो का विभाजन हुआ.

बैठक में प्रदेश कार्यकारणी परिषद् सदस्य -आशुतोष कुमार रितेश, अमरेंद्र चौरसिया, सोनपुर नगर मंत्री-विकाश किशोर गौतम, अंकित सिंह, चन्दन सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक के पूर्व पटना में हुए नाव दुर्घटना मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया.  

0Shares

छपरा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि  हत्या के बाद शव को गड्ढे में फेंक दिया गया है. हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. जिसके बाद सबकुछ पता चल सकेगा.

आसपास के लोगों द्वारा बताया गया सड़क के किनारे गड्ढे में व्यक्ति को देखा जिसे कुछ लोगों के सहारे बाहर निकाला गया और पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की जानकारी लेने में जुट गयी है.

उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि मेहिया गाँव के पास अपराधियों की सक्रियता बढ गई है और आए दिन छिन झपट की घटनाएं भी होती रहती है. व्यक्ति की स्थिति देखने से प्रथम दृष्टया मामला छिनतई का प्रतीत होता है.

0Shares

 

छपरा: खरमास बीतने के बाद से शुभ मुहूर्त प्रारम्भ हो चूका है. शुभ मुहूर्त में पहला भोज कार्यक्रम 16 जनवरी को होने वाला है. हालांकि इस दिन तिलक का कार्यक्रम ज्यादा है जिसके बाद से ही विवाह कार्यक्रम प्रारम्भ हो जायेगा.

खरमास के बीतते ही बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. रविवार होने के कारण कम भीड़ थी. लेकिन सोमवार से बाजार गुलज़ार हो जाएंगे.

विवाह मुहूर्त को लेकर बाजार पूरी तरह सज चूका है. विशेष रूप से कपड़ा और स्वर्ण बाजार खास तौर से सजाया गया है.

उधर विवाह और अन्य आयोजनों को लेकर मैरेज हॉल की बुकिंग पहले ही हो गयी है.शहर के लगभग सभी विवाह भवन और पार्टी पैलेश की बुकिंग पहले ही फूल है.

बैंड बाजा, डीजे और हलवाई के भी सभी डेट फूल है. इस शुभ मुहूर्त में ब्राह्मण की बुकिंग लगभग लगभग फूल है.

0Shares