छपरा: 68वें गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी तेजस्वी यादव छपरा पहुँच चुके है.

मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा सुबह 9 बजे झंडोतोलन किया जायेगा. साथ ही उपमुख्यमंत्री परेड की सलामी भी लेंगे.

गणतंत्र दिवस के अवसर इस बार विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी झांकी का निरीक्षण भी उपमुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा.

श्री यादव गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह स्थल पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करेंगे. यह पहला मौका होगा जब जिले के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव झंडोतोलन करेंगे.

0Shares

छपरा: बर्तन व्यवसायी की हत्या की लेकर बुधवार को व्यवसायी वर्ग आक्रोशित दिखा. मंगलवार की देर शाम शहर के व्यवस्तम साहेबगंज के बुटनबाड़ी में बर्तन व्यवसायी पिता एवं पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से भोला प्रसाद की मौत हो गई. मृतक के पोस्टमार्टम के बाद साहेबगंज के व्यवसायियों ने चौक पर शव रखकर यातायात को बंद कर दिया.

व्यवसायी अपनी सुरक्षा की मांग के साथ-साथ दो दिनों के अंदर हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे. व्यवसायियों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए अपने प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा.

सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने आश्वासन देते हुए यातायात प्रारंभ कराने की कोशिश की. घटना को लेकर आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई लोगों को चिन्हित किया गया है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

0Shares

छपरा: स्थानीय बड़ा इमामबाड़ा, नई बाज़ार में ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन की बैठक हुई. जिसमे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौलाना इन्तेजाम हैदर, मौलाना उरूज अली, मौलाना मोहम्मद असकरी गदिरी एवं संगठन के संस्थापक मौलाना शरर नकवी ने छपरा जिला कार्यकारिणी का गठन किया. कार्यक्रम का सञ्चालन अली अब्बास छापरवी ने किया.WhatsApp Image 2017-01-25 at 5.04.35 PM

जिलाध्यक्ष: कैसर हसन ‘बबलू राही’
उपाध्यक्ष: मो० साजिद हैदर, रशीद रिजवी, नजिश इमाम
महासचिव: जफ़र अब्बास रिज़वी
सलाहकार: नसीर हैदर, डॉ. एजाज़ भीकपुरी
सचिव: जौली मोहसिन, समिमुल हसनैन, सैयद रज़ा इमाम, युसुफ़ नकवी, परवेज़ हुसैन, मेराज नकवी
प्रवक्ता: एस जी पंजतन 

0Shares

छपरा: गणतंत्र दिवस को लेकर शहर से लेकर गाँव तक तैयारियां हो रही है. राष्ट्रीय पर्व पर सभी इसे जोश और देश भक्ति के जज्बे के साथ मनाने में व्यस्त है. ऐसे में शहर के चौक-चौराहों, दुकानों में राष्ट्र ध्वज और अन्य जरुरी सामानों की खरीदारी हो रही है. खास कर बच्चे तिरंगा के रंग के रिबन, कैप, गुब्बारे, स्टीकर आदि खरीदने पहुँच रहे है.

खूब बिक रही तिरंगा बंडी और हैट

इस वर्ष जो लोगों को खूब भा रहा है वो है तिरंगे रंग की बंडी और हैट. दुकानदारों ने खुद पहन रखा है, जिसे देखकर ग्राहक खींचे चले आ रहे है. दुकानदार रवि ने छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए बताया कि पांच रूपये से लेकर 150 रूपये तक के तिरंगे झंडे बिक रहे है. इस बार तिरंगे रंग की बंडी और हैट की खूब बिक्री हो रही है.

राष्ट्रीय मिठाई की तैयारियों में जुटे दुकानदार
राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर जलेबी की भी खूब बिक्री होती है. दुकानदारों ने इसको लेकर तैयारियां विगत दिनों से शुरू कर दी है. दुकानों को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.

बताते चलें कि जिले में मुख्य कार्यक्रम राजेन्द्र स्टेडियम में होता है. जहाँ इस बार विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां देखने को मिलेगी. मंगलवार को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

0Shares

छपरा: बेख़ौफ़ अपराधियों ने मंगलवार देर शाम शहर के व्यस्ततम साहेबगंज बूटनबाड़ी में बर्तन व्यवसायी की गोलीमार कर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि साहेबगंज बूटनबाड़ी मुहल्ले में अपराधियों ने बर्तन व्यवसायी भोला प्रसाद और उनके पुत्र धीरज कुमार को गोलीमार दी. घटना देर शाम की है. पिता-पुत्र दूकान बंद कर घर वापस जा रहे थे तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. दोनों को अस्पताल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने भोला प्रसाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पुत्र के गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.

शहर के व्यस्ततम बाजार में हुए इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में भय व्याप्त है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.  नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी तथ्य सामने आ जायेंगे. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है.

0Shares

छपरा: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय स्नेही भवन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला.

कार्यक्रम को गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह आदि ने संबोधित किया. जानकारी जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी.

0Shares

छपरा: जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं सीडीपीओ को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के रूप मे मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस दिन जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलो और आंगनबाड़ी में 1 से 19 वर्ष के बच्चो को डिवर्मिंग की दवाई दी जायेगी. छूटे हुए बच्चो को 15 फरवरी 2017 को भी दवा खिलाई जायेगी. इसमें 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली तथा 2 वर्ष से उपर के बच्चों को 1 गोली खिलाई जानी है. जिससे बच्चो की बेहतर सेहत, पोषण, स्कूल में बच्चो की उपस्थिति में बढ़ोतरी और जीवन बेहतर होगा.

इस योजना में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग आईसीडीएस शहरी विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जनजाति विभाग, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायती राज विभाग, मानव संसाधन विभाग आदि विभागो के सहयोग से किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि कृमि मनुष्य के आंत में रहते है तथा मानव शरीर के पोषक तत्वो को खा जाते है. इस तरह कृमि से संक्रमित बच्चो में खून की कमी, पेट दर्द, उल्टी, चक्कर आना, शरीर का विकास में कमी कमजोरी थकान जैसी लक्षण दिखाई देते है. इस तरह बच्चो के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा पहुंचती है. उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण अस्वच्छता के कारण फैलता है. बच्चो की नंगे खेलने व घुमने, बिना हाथ धोये खाना खाने, खुले में शौच करने, हाथ नहीं धुलने से कृमि का संक्रमण फैलते है. उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे अपने नजदीक के निर्धारित केन्द्रों पर कृमि डिवर्मिंग दवा एलबेंडाजाॅल की खुराक अपने बच्चो को अवश्य दिलवायें.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब ने स्थानीय नगर पालिका चौक पर सोमवार को ब्लड ग्रुप जाँच शिविर लगाया. शिविर में 300 से अधिक शहरवासियों ने अपने ब्लड ग्रुप की जाँच कराई.

ब्लड ग्रुप जाँच करने के बाद लियो क्लब द्वारा एक कार्ड भी दिया गया जिस पर उस व्यक्ति का ब्लड ग्रुप लिखा था. दिनभर ब्लड ग्रुप जाँच के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था.

इस अवसर पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो कुंवर जयसवाल ने कहा कि ब्लड ग्रुप की जाँच अतिआवश्यक है. लोगों को अपने ब्लड ग्रुप के बारे में जानकारी होनी चाहिए और ब्लड ग्रुप का एक कार्ड हमेशा अपने पॉकेट में रखना चाहिए. 

0Shares

छपरा: सदर अस्पताल में रविवार की दोपहर मरीज के परिजनों के द्वारा लेबर रूम में दुर्व्यवहार करने को लेकर नर्स सोमवार को चार घंटे हड़ताल पर रही. ड्यूटी के दौरान सुरक्षा को लेकर डॉक्टर भी नर्स का समर्थन करते हुए हड़ताल पर चले गए. जिससे अस्पताल में हाहाकार मच गया. दवाई नही मिलने से ओपीडी के बाहर मरीज के परिजनों की लंबी कतार लग गयी थी. हालाँकि इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा था.

उपाधीक्षक सदर अस्पताल शम्भू नाथ सिंह ने बैठक की और आश्वासन के बाद नर्स एवं डॉक्टरों ने हड़ताल तोड़ा. नर्सों ने उपाधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि हमे अपने कार्यों के दौरान पूरी सुरक्षा दी जाये और दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाये.

0Shares

छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनो ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहर में रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर नगर पालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक होते हुए विद्यालय पहुंची.
WhatsApp Image 2017-01-23 at 10.45.26 AM


रैली में सुभाष चंद्र के वेश में रथ पर बैठे युवक आकर्षण का केंद्र थे. बच्चों ने नेता जी के कहे स्लोगन से तैयार तख्तियों को बेहद शानदार तरीके से बनाकर घर से लाया था. जिसको लेकर बच्चे रैली में निकले थे. रैली में उपस्थित बच्चों ने स्कूल के बैंड पार्टी के धुन पर कदम ताल मिलाकर चलते दिखे.

रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी आज भी सभी के लिए आदर्श और प्रेरणा के स्रोत है. बच्चों को उनके जीवन से सीख लेते हुए अपने जीवन में उसे उतारने की कोशिश करनी चाहिए.

0Shares

पटना/छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति की गयी है. राजभवन ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. प्रो. हरिकेश सिंह को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है.

राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 के तहत जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अपनी मुहर लगायी है.

कुलाधिपति सचिवालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक नव-नियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से प्रारंभ होकर तीन वर्षों का होगा.

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी की अनुशंसा और सरकार के साथ कंसलटेशन के बाद दोनों विवि में नये कुलपति की नियुक्ति की गयी है. गौरतलब है कि राज्य के नौ विवि में कुलपतियों का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है.

0Shares

छपरा (अमन कुमार): शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन निदेशक सत्येन्द्र कुमार बर्मन, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा ने किया.

महोत्सव में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक प्रदर्शनी के ज़रिए विज्ञान जगत से जुड़ी कई रोचक पहलुओं को दर्शाया. महोत्सव को लेकर उत्साहित छात्र कई तरह के वैज्ञानिक उपकरण भी बनाये थे. आम जिंदगी से रोज़ की दिनचर्या को जोड़ने वाले सरल उपकरण के मॉडल भी बनाये थे.

छात्रों का कहना था की इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना है.

विद्यालय के दसवीं के छात्र रोहित ने ड्रेनेज सिस्टम का बेहतरीन व सरल नमूना पेश किया था. जिसके ज़रिए पानी की निकासी की समस्या व बारिश के पानी का सही उपयोग को दर्शाया था.hks 2

आठवी की छात्रा ज्योति ने स्मार्ट सिटी को दर्शाया. जिसमे यह सन्देश साफ़-साफ नज़र आ रहा था कि स्मार्ट सिटी ज़रूर बनाए लेकिन पेड़ों को ना काटे. नवीं के छात्र अभिनव राज ने विंड मील के ज़रिए विद्युत् उत्पन्न कर पर्यारवरण संरक्षण का सन्देश दिया. hks

आठवी के एक छात्र काशी प्रसाद ने भूकंप अलार्म बनाया था जिसके तहत भूकंप आने से दो मिनट पहले ही यह अलार्म बज उठता है.

एक ओर जहाँ छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी लुभा रही थी तो दूसरी तरफ सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार भी इसमें कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अपनी बेहतरीन कलाकृति द्वारा विज्ञान के जनक कहे जाने सर आईज़क न्यूटन के चित्र को सैंड आर्ट के ज़रिए दर्शाया जिससे इस महोत्सव में चार चाँद लग गये.

महोत्सव की मुख्य विशेषता यह भी रही की विद्यालय में साइंस थिएटर का भी आयोजन किया गया जिसमे विज्ञान से जुड़ी जानकारियों व फिल्मों को छात्रों को दिखाया गया.

0Shares