छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनो ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहर में रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर नगर पालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक होते हुए विद्यालय पहुंची.
रैली में सुभाष चंद्र के वेश में रथ पर बैठे युवक आकर्षण का केंद्र थे. बच्चों ने नेता जी के कहे स्लोगन से तैयार तख्तियों को बेहद शानदार तरीके से बनाकर घर से लाया था. जिसको लेकर बच्चे रैली में निकले थे. रैली में उपस्थित बच्चों ने स्कूल के बैंड पार्टी के धुन पर कदम ताल मिलाकर चलते दिखे.
रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी आज भी सभी के लिए आदर्श और प्रेरणा के स्रोत है. बच्चों को उनके जीवन से सीख लेते हुए अपने जीवन में उसे उतारने की कोशिश करनी चाहिए.