छपरा: सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद के ट्रान्सफर पर सारण जिला वैश्य महासभा ने शहर में विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. विरोध मार्च सोनारपट्टी से निकलकर साहेबगंज चौक, थाना चौक, नगर पालिका चौक होते हुए पुनः थाना चौक पहुंचा जहाँ वैश्य महासभा की ओर से प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

सारण जिला वैश्य महासभा के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि जिलाधिकारी ने सारण के विकास में अहम् भूमिका निभाई है और बेहतर कार्यों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने भी सम्मानित भी किया है. एक साजिश के तहत जिलाधिकारी का ट्रान्सफर किया गया है. वहीँ राजेश नाथ प्रसाद ने कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में जिलाधिकारी ने अमिट लकीर खींचा है. अगर पुनः दीपक आनंद को जिलाधिकारी नही बनाया जाता है तो वैश्य महासभा आगे भी प्रदर्शन करता रहेगा.
 
इस अवसर पर अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, महासचिव राजेश कुमार, स्नेहिल आशीष, ओम प्रकाश स्वर्णकार, वरुण प्रकाश, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, मुखिया वीरेंदर साह, उमाशंकर साहु, राजू ब्याहुत, सौरव कुमार, संजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
 

0Shares

छपरा: श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा के कार्यालय का उद्घाटन विधिवत पूजा पाठ से किया गया. इस वर्ष 29 मार्च को हिन्दू नव वर्ष पर छपरा नगर निगम क्षेत्र में सवा लाख दीप जलाकर हिन्दू नव वर्ष समारोह मनाया जायेगा. 29 मार्च से 5 अप्रैल तक संगीतमय राम चरित्र मानस का पाठ शिव पार्वती मंदिर, पंकज सिनेमा के समीप स्थित मंदिर में धूम धाम से किया जायेगा.

5 अप्रैल को को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जो शिव पार्वती मंदिर से निकलकर शहर में भ्रमण के बाद बाद जनक यादव पुस्तकालय पहुँचकर समाप्त होगी.

0Shares

छपरा: सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद का तबादला हो गया है. उनकी जगह हरिहर प्रसाद को जिले का नया डीएम बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में दीपक आनंद को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. 

dm trans

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वही 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हरिहर प्रसाद को सारण का जिलाधिकारी बनाया गया है. वे फिलहाल निदेशक मध्याह्न भोजन के पद पर थे.

0Shares

छपरा:रविवार को शहर के पार्टी क्लब में केयर फॉर द पुअर संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया.इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरोज कुमार गिरी (मुखिया, इसुआपुर ), विशिष्ठ अतिथि रालोसपा(युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह तथा रोटरी सारण के संस्थापक श्याम बिहारी अग्रवाल, केयर फॉर द पुअर के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया.

संगठन के अध्यक्ष राम कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि इस संस्था का उद्देश्य सारण जिला के प्रत्येक दीन भूखे व्यक्ति को सर्वप्रथम शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर कपड़ा, इलाज़ अन्य ज़रुरत को उपलब्ध करना है.
इसके साथ-साथ संस्था बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार देने का भी प्रयास करेगी.

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने संस्था के स्थापना पर सभी को बधाई देते हुए संस्था को सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम में रोटरी सारण के संस्थापक श्याम बिहार अग्रवाल ने इस काम संस्था को सहयोग करने की इच्छा प्रकट की. वहीं कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि सरोज कुमार ने गरीबी देश के विकाश में सबसे बड़ी बाधा है.कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि सरोज कुमार ने गरीबी देश के विकाश में सबसे बड़ी बाधा बताई.

कार्यक्रम का सञ्चालन सचिव शंकर ने किया.इस अवसर पर समाजसेवी मनोज राय, पुनीत श्रीवास्तव, गोपाल प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: शहर के संस्कार विद्यापीठ स्कूल का दूसरा वर्षगाँठ बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमे स्कूल के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन जय प्रकाश विश्वविद्यालय के वीसी प्रो (डॉ.) हरिकेश सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कार्यक्रम में आए छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया. इस दौरान विद्यालय की निर्देशिका अमृता सिंह, विद्यालय के सचिव अनिरुद्ध कुमार सिंह, सीपीएस के प्राचार्य विकास सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

0Shares

छपरा: कौमी एकता मंच द्वारा महिला दिवस पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफ़ल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. रविवार को नगर परिषद् सभागार में आयोजित इस पुरष्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने शिरक़त किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश की मजबूती के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरुरी हैं.बदलते दौर में आज महिलाओं की भागीदारी सभी क्षेत्रों में हैं.

narayan2

 

 

 

 

 

 

 

 

शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने महिला दिवस पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर नवनिर्वाचित एमएलसी वीरेंदर नारायण सिंह, नदीम अख़्तर अंसारी, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित जिले के दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद थे.

narayn

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों की सूची

आर्ट & क्राफ्ट

शिवांगी सिंह               प्रथम 

प्रीती कुमारी               द्वितीय

तस्नीम सोहेल              तृतीय

                     डिबेट

आकांक्षा गुप्ता             प्रथम 

मधु कुमारी                 द्वितीय

इशरत परवीन             तृतीय 

                       क्विज  

जीनत परवीन             प्रथम 

कृतिका गुप्ता               द्वितीय

शिवांगी सिंह                तृतीय

पेंटिंग 

पिंकी कुमारी               प्रथम 

रिंकी कुमारी                द्वितीय

सुष्मिता सिंह                तृतीय

मेहंदी 

श्वेता कुमारी                   प्रथम 

दिलकश अर्वीन              द्वितीय

सदफ खान                     तृतीय

 

निबंध 

संजना कुमारी                प्रथम 

गुल्नाज़ अर्वीन                द्वितीय

काजल कुमारी               तृतीय

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में  रविवार को सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण के बीच खेले गये  फैंसी  T-20 मैच में पत्रकार संघ ने रौटरी सारण को 16 रनों से हरा दिया.पत्रकार संघ के कप्तान जाकिर अली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
संघ कि शुरुआत बेहद ख़राब रही और पारी कि पहले ही ओवर में राजीव रंजन बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गये. इसके अगले ही ओवर में मनीष श्रीवास्तव ने भी अपना विकेट गंवा दिया. छः ओवेरों के अन्दर ही पत्रकार संघ ने अपने शीर्ष पांच बल्लेबाजों को खो दिया.

रोटरी सारण के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए नियमित अन्तराल पर विकेट चटकाते रहे और संघ के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और संघ का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक कर नहीं खेल सका परिणामस्वरूप पत्रकार संघ अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी खेलने में भी नाकाम रही और पूरी टीम 117 रनों पर ढेर हो गयी. पत्रकार संग कि तरफ से सबसे जयादा उमेश कुमार और किशोर कुमार ने 21 -21 रनों का योगदान दिया. रोटरी सारण कि ओर से अजय कुमार ने तीन विकेट लिए.

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोटरी सारण कि शुरुआत भी निराशाजनक रही और उनके तीन बल्लेबाज़ जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे. विकेटों के गिरने का सिलसिला ज़ारी रहा .लेकिन एक छोर से अजय कुमार ने पारी को संभाले रखा पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. अजय कुमार ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाए.
पत्रकार संघ की उम्दा गेंदबाजी के आगे रोटरी सारण के बल्लेबजों ने घुटने टेक दिए और उनकी पूरी टीम 101 रनों पर आल आउट हो गयी.पत्रकार संघ की ओर से उमेश ने 2 और कप्तान जाकिर अली ने तीन विकेट लिए.

 

khel3

 

पत्रकार संघ का स्कोर बोर्ड

मनीष श्रीवास्तव 03 रन
राजीव रंजन 0 रन
संतोष कुमार बंटी 01 रन
उमेश कुमार 21 रन
पंकज जयसवाल 07 रन
ज़ाकिर अली 10 रन
मुकेश कुमार सोनू 20 रन
किशोर कुमार 21 रन
अजय कुमार सिंह 14 रन
अमन कुमार 08 रन (नाबाद)
संजय भरद्वाज 01 रन

एक्स्ट्रा 11

कुल 117

रोटरी  सारण का स्कोर बोर्ड

अजय कुमार 31 रन
शिव कुमार 00 रन
राकेश कुमार 03 रन
अजय कुमार 13 रन
राजेश फैशन 17 रन
मनोज कुमार 05 रन
निशांत कुमार 10 रन
रमेश कुमार 05 रन
चन्दन कुमार 00 रन
सुनील कुमार 01 रन
राजू कुमार 01 रन

एक्स्ट्रा 15 रन

कुल 101 रन

 

0Shares

छपरा: आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस मनाए जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं . इस बार प्रशासन बिहार दिवस  को पूरी तरह खास बनाने की कोई कसर नही छोड़ना चाहता.

शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों व यहाँ प्रमुख रूप से स्थापित कई महापुरुषों कि प्रतिमाओं को को भी नीली बत्तियों से सजाया जायेगा. इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों को भी जगमग किया जायेगा.

कार्यक्रम का होगा आयोजन
22 मार्च यानी की बिहार दिवस को यादगार बनाने के लिए शहर में काई तरह के कार्यक्रम भी कराए जायेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व में पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता से लेकर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन प्रखंड व जिलास्तर तक के विद्यालयों में कराया जायेगा.

प्रभातफेरी, मैराथन दौड़ का होगा आयोजन
22 मार्च की सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी. छात्र-छात्राओं का मैराथन दौड़ का भी आयोजन कराया जायेगा. साथ ही साथ 12 बजे से 3 बजे तक खेल प्रतयोगिता का भी आयोजन होगा.

लगेगा विकास मेला
इसके साथ ही मारुति मानस मंदिर में विकास मेला भी लगाया जायेगा. जिसमे प्रदर्शनी लगाईं जाएगी. जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, बीईओ, सीडीपीओ को कार्यक्रम का आयोजन का निर्देश दिया गया है.

FILE PHOTO
0Shares

छपरा: सारण और पटना जिले के दियारा क्षेत्र जल्द ही रौशनी से जगमगायेंगे. इसे लेकर दो विद्धुत सब स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में है. जिसके बाद अप्रैल से पटना और सारण के दियरा क्षेत्र बिजली से रौशन होंगे. सारण के दक्षिणवर्ती दियारा क्षेत्र में दिघवारा और सोनपुर प्रखंडों के अलावा सोनपुर के दियारा क्षेत्र के सटे पटना के दियारा क्षेत्र में स्थित गाँव को बिजली से रौशन करने का केन्द्रीय अभियान अगले महीने मूर्त रूप लेगा.

इस बात की जानकारी देते हुए केन्द्रीय कौशल विकास सह उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आजादी से अब तक जहाँ बिजली नही पहुंचाई जा सकी थी वैसे दियारा क्षेत्रो में गुरुवार को केन्द्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ने विद्धुतिकरण की समीक्षा की और इसे संतोषजनक बताया है. टीम ने उम्मीद जताई है कि दियारा में रहने वाले ग्रामीणों के घर रौशनी से जगमगायेंगे. ये वैसे क्षेत्र है जो राज्य की राजधानी पटना के करीब रहते हुए थी विकास से दूर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ के इरादे से यहाँ संभव हो सकेगा.

0Shares

छपरा(कबीर की रिपोर्ट): शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार की शाम जब राजेंद्र सरोवर पर लगी लाइटिंग लैंप को जलाया गया तो नज़ारा अद्भुत देखने को मिला. अँधेरे में डूबा रहने वाला शहर का राजेंद्र सरोवर रौशनी से जगमगा उठा. सरोवर के किनारे किनारे चारों ओर लाइटिंग लैंप लगाया गया है. युवा अब राजेंद्र सरोवर फोटोग्राफी के लिए रात में भी पहुँच रहे है. वहीँ बूढ़े और बुजिर्गों के टहलने के लिए सरोवर पहली पसंद बन गई है.
17355119_989751531154757_1300475168_n copy


स्थानीय निवासी सुधीर राज ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि हमारा शहर दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है. राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगने के बाद यहाँ आने पर ऐसा लगता है कि हम शहर से बाहर घुमने आये है. पिछले दिनों शहर में स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया है.  17351315_989751927821384_1332689776_n copy

राजेंद्र सरोवर में लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.17379903_989750121154898_464357626_o(1) copy

0Shares

छपरा: सारण स्नातक चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत पर सारण जेडीयू उत्साहित हैं. चुनाव में जीत को लेकर जेडीयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए इस जीत को जनता की जीत बताया.

स्थानीय जदयू कार्यालय में पार्टी के महासचिव मंजीत सिंह ने कहा कि चुनाव में यह जीत ऐतिहासिक हैं. क्षेत्र के मतदाताओं ने वर्षो वर्ष के वर्चस्व को तोड़ दिया हैं.

पार्टी के आह्वान पर मतदाताओं ने अपना समर्थन देकर यह साबित कर दिया कि नीतीश जी के प्रति उनका आकर्षण बरक़रार हैं.सारण की जनता ने धोखेबाजों को दण्डित करने का काम किया है.इसके लिए सभी मतदाता धन्यवाद के पात्र है.

इस मौके पर शैलेश प्रताप सिंह, नवलकिशोर कुशवाहा, केश्वर नट, मो0 फ़िरोज, सहित सभी दर्जनों नेतागण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग के साथ साथ शिक्षकों की अन्य मांगों को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने हक़ को लेकर आज एकजुट हो रहे हैं.

सरकार न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर शिक्षकों को शोषित कर रही है.सरकार को निद्रा से जगाने के लिए संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है.जिंसके तहत जिला मुख्यालय में धरना देकर सभी शिक्षक अपनी मांग को रख रहें है.

उन्होंने कहा कि सरकार समान कार्य के लिए समान वेतन देने के साथ साथ सेवाशर्त का निर्धारण करें, सभी शिक्षको को राज्यकर्मी का दर्जा दें, स्थानांतरण, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे देने के साथ उन्हें गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखें.

धरने को जाहिर अहमद हुसैन, दिलीप कुमार, सुरेंद्र राम, दिनेश सिंह, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, राकेश कुमार सिंह, राष्मिलता, बबिता कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को शिक्षकों का हक़ देना होगा.उनका कहना था कि जब तक मांग पूरी नही की जायेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा.

उन्होंने बताया कि आगामी 21 मार्च को मशाल जुलूश तथा 23 मार्च से अनिश्चित कालीन विधानसभा घेराव किया जायेगा.

0Shares