छपरा: चैती छठ को लेकर शहर से लेकर प्रखंड तक बाज़ारों में रौनक देखी जा रही है. गाँधी चौक, गुदरी बाज़ार, साहेबगंज आदि चौक चौराहों पर ईंख उतर चुका है और खरीदारी भी शुरू हो गयी है. फल की दुकाने भी सज चुकी है. फल दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी ओर आकृष्ट करने के लिए आकर्षक ढंग से फल को सज़ा रखा है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ पर्व शुरू होगा.

बाजार में कपड़ों व पूजा सामग्री की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है. बिचला तेलपा, मौना चौक, साहेबगंज चौक आदि जगहों पर पूजा सामग्री, सूप, दउरा व फलों की दुकानें सजी हुई है. सरयू नदी के जल स्तर कम होने से छठ पूजा समितियों को छठ घाट को बनाने में लगे हुए.  साथ ही, घाटों की साफ-सफाई भी की जा रही है.

0Shares

छपरा: वासंती नवरात्र के अवसर पर सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में रविवार को फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम के संयोजक सुधांशु शर्मा अंशु ने बताया कि नए साल और वासंती नवरात्र के अवसर पर व्रत रखने वाले व्रतियों के लिए फलाहार की व्यवस्था की गयी है. ऐसा कर अन्य लोगों को भी व्रत त्योहार में फलाहार कराने के प्रति जिज्ञासा जागेगी.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम रविवार को सुबह साढे नव बजे सर शुरू होकर साढ़े ग्यारह बजे तक चलेगा.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई द्वारा विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० जागो चैधरी के नेतृत्व में नशा मुक्त जगरुकता रैली निकली गई. NSS द्वारा गोद लिए गाँव टाड़ी एवं दहियावा टोला, दलित वस्ति, प्रभुनाथ नगर होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरा.

दलित बस्ती के सभी परिवार के साथ स्वयंसेवकों ने नाशामुक्त बस्ती बनाने का संकल्प लिया. इसके पश्चात् श्रमदान के  अंतर्गत छठ के अवसर राजेंद्र सरोवर घाट की सफाई की गई. स्वमसेवको में रणजीत कुमार, कुमारी अनिशा, मकेशर पंडित, प्रिंस, रितेश, शमशाद, मोहित, विशाल, पूजा, सोनाली, पूनम, सरिता, निदी, प्रिंका, प्रीति इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: शहर में विगत दिनों से एसपी अनुसुइया रण सिंह साहू के नेतृत्व में चल रहे सघन वाहन जाँच से लहरिया कट बाईक सवार सड़क से गायब हो गये है. वहीँ हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों की तादात शहर में बढ़ गयी है. जिन्होंने कभी हेलमेट पहना ही नही वो अब हेलमेट पहनकर बाईक चलते दिख रहे है. हर तरफ एसपी की इस पहल की सराहना हो रही है.

पिछले कुछ महीनों से शहर की बढ़ी समस्या रहा ट्रैफिक जाम अब देखने को ही नही मिल रहा है. यातायात सामान्य होने से घंटों का सफ़र मिनटों में तय हो रहा है. शहर के हर चौक चौराहों पर चेकिंग हो रही है. वाहन चालक भी यातायात नियमों का पालन करते दिख रहे है. वहीँ दूसरी ओर हेलमेट की बिक्री बढ़ गयी है.

छपरा टुडे डॉट कॉम आपसे अपील करता है कि सारण पुलिस की इस पहल का साथ दें. बाईक चालक हेलमेट का उपयोग जरुर करें.

0Shares

छपरा: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी हैं.चार दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन आज व्रती नहाय खाय के साथ इस व्रत को प्रारम्भ करेंगी. शुक्रवार को व्रतियों ने नदी और सरोवरों में स्नान किया. जिंसके बाद पूजा अर्चना कर चना दाल और अरवा चावल और लौकी से बने भोजन को ग्रहण किया.

चैत्र मास के इस छठ पर्व में 01 अप्रैल यानि शनिवार को व्रती खरना करेंगी. जिसमे गुड़ से बने प्रसाद को ग्रहण करती है. खरना के बाद से ही छठ व्रत के लिये व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है.

2 अप्रैल की संध्या अस्तचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ तीसरे दिन की पूजा समाप्त होती है.3 अप्रैल की सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के पश्चात् छठी मईया की कथा सुन तुलसी जलग्रहण करने के बाद चार दिवसीय अनुष्ठान समपन्न होगा. छठ महापर्व से लोगों की गहरी आस्था जुडी होती हैं.पुरे वर्ष में यह दो बार यानि कार्तिक मास और चैत्र मास में मनाया जाता है.

हालांकि कार्तिक मास की अपेक्षा चैत्र मास का छठ काफ़ी कठिन होता है.बावजूद इसके इस पर्व को करने वाले व्रतियों की आस्था छठी मईया के प्रति बनी रहती हैं.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई द्वारा विशेष शिविर के दूसरे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी जागो चौधरी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई. इसके बाद स्वयंसेवकों ने पीटी व योगा अभ्यास किया. श्रम दान में स्वयंसेवकों ने कॉलेज के सभी विभाग के शिक्षकों के साथ कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और एड्स विषय पर क्विज प्रतियोगिता कराया गया.

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुडिया कुमारी, द्वितीय स्थान क्षमा और तृतीय स्थान कुमारी अनुष्का, प्रिंस और पूजा ने हासिल किया.

शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों में रणजीत कुमार, मकेषर पंडित, शमशाद, विशाल, रितेश, सरिता, नीतू, मेघा, ममता, सुजीत, प्रियंका, आरती, रवि आदि ने सक्रीय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर गुरूवार की देर शाम आरपीएफ ने टिकट चेकिंग अभियान चलाकर करीब तीन सौ बेटिकट यात्रियों को पकड़ा और जुर्माना भी वसूला. जब तक टिकट चेअकिंग चलता रहा जंक्शन पर हडकंप मचा रहा. यात्री इधर उधर भागते नजर आये.

छपरा जंक्शन पर आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने जांच किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

0Shares

छपरा: शहर के रूपगंज सीढ़ीघाट के स्थानीय समाजसेवियों ने जोर शोर से छठ घाट का निर्माण शुरू कर दिया है. समाजसेवियों का कहना है कि बार-बार प्रशासनिक मदद के लिए प्रयास करने के बावजूद हमे विफलता हाथ लगी. प्रत्येक साल की तरह इस बार भी जोशीले और युवा समाजसेवियों ने अपने स्तर से जेसीबी मंगवा कर काम कर रहे थे. स्थानीय विधायक को जब ये पता चला तब उन्होंने नगर निगम द्वारा जेसीबी मुहैया कराया.

समाजसेवी अशोक कुमार, रवि कुमार, यादव निराला, दीपक, गोलू, राहुल, अमित, नितेश, रिंकू, पंकज आदि ने सरयू नदी का जलस्तर काफी कम होने के बावजूद मिलकर अपने प्रयास से छठ घाट पुनर्जीवित हो गया.

0Shares

छपरा: राजेंद्र कॉलेज के परीक्षा भवन में नेहरु युवा केंद्र जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएनएल के महाप्रबंधक विद्यानंद एवं राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामस्रेष्ठ राय ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा समन्यवक कपिलदेव शास्त्री ने किया. लेखपाल, अशोक सिंह शेरपूरी ने सबका स्वागत करते हुए विषय परिवर्तन किया . उन्होने कहा कि गाँव, समाज एवं देश के समक्ष उपस्थित चौनौतियों एवं उनके निदान के बारे में युवा क्या सोंचता है यह जानने के लिए यह आयोजन किया गया है

मुख्या अतिथि प्राचार्य डॉ राम श्रेष्ठ  राय ने कहा कि युवा  यदि योग को अपना ले तो वे देश के सर्वाधिक उर्जा संपन्न उत्पादक नागरिक साबित हो सकते हैं. जब एक 75 वर्षीय बिहारी दशरथ मांझी पहाड़ को परस्त कर सकता है तो यहाँ के युवा विश्व जीत सकते हैं. बशर्ते युवा अपनी उर्जा को संयोजित करें, जो योग से ही संभव है.

युवा नेता रंजन यादव ने कहा कि समाज को आगे ले जाने की नेतृत्त्व क्षमता नेहरु युवा केंद्र उपलब्ध करता है. युवाओं में अमरेन्द्र, बजरंगी कुमार सिंह, अभिनन्दन यादव आदि ने अपने विचारों से सबको पभावित  किया

0Shares

छपरा: सवा लाख दीप को जलाकर सारणवासियों ने नववर्ष प्रतिप्रदा का स्वागत किया हैं. चैत्र मास की प्रथम तिथि पर समस्त सारण के लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया. बुधवार को शाम ढ़लते ही पूरा शहर दीपों से जगमगा उठा.

शहर की सड़के हो या फिर गली मुहल्ला हर तरफ दीप ही दीप नज़र आ रहे थे. नववर्ष को लोगों ने उत्साह के साथ दीपावली की तरह मनाया. उधर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी मुख्य मार्गो और सभी चौक एवं गोलंबर पर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया.

बजरंग दल के धनञ्जय कुमार और लक्ष्मी कुमार ने बताया कि चैत्र मास के प्रारंभ के साथ ही नववर्ष प्रारम्भ हो जाता हैं. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे शहर में सवा लाख दीये जलाएं गये हैं.

इसमें शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला हैं.लोगों ने उत्सव की तरह उत्साह के साथ इस नववर्ष का स्वागत किया हैं.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले के सभी मंदिरों के चहारदीवारी को लेकर सूचि बनाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया है. जिससे की आये दिन हो रही मंदिरों के बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी की घटना पर लगाम लग सकें.
 
बुधवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि बिहार मंदिर चहारदीवारी योजना के तहत सारण जिले के वैसे मंदिर और मठों की चहारदीवारी की जायेगी जो बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से निबंधित है. उन्होंने गृह विभाग बिहार सरकार के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी जल्द से जल्द प्राथमिकता सूचि बनाए जिससे यह कार्य पूरा किया जा सकें.

बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुसुईया रण सिंह साहू, डीडीसी, एस डीओ सदर, मढ़ौरा, सहित जिला आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

छपरा: आठ अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाएगा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रमेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न होगा.

उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक, दीवानी, राजस्व, मोटर वाहन, दुर्घटना दावा, बैंक ऋण, विद्युत वाद, मापतौल संबंधी वाद, श्रमिक वाद, भू-अर्जन वाद, पारिवारिक विवाद एवं सभी तरह के सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सद्भाव एवं सहमति से किया जाएगा. वाद से संबंधित पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर संधि के आधार पर वाद का निष्पादन करते हुए लाभांवित हो.

प्राधिकार के सचिव मिश्रा ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्राधिकारी के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी, प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसूईया रण¨सह साहू, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के प्रधान भाग लेंगे.

0Shares