छपरा: सवा लाख दीप को जलाकर सारणवासियों ने नववर्ष प्रतिप्रदा का स्वागत किया हैं. चैत्र मास की प्रथम तिथि पर समस्त सारण के लोगों ने अपने अपने घरों के बाहर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया. बुधवार को शाम ढ़लते ही पूरा शहर दीपों से जगमगा उठा.
शहर की सड़के हो या फिर गली मुहल्ला हर तरफ दीप ही दीप नज़र आ रहे थे. नववर्ष को लोगों ने उत्साह के साथ दीपावली की तरह मनाया. उधर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी मुख्य मार्गो और सभी चौक एवं गोलंबर पर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया.
बजरंग दल के धनञ्जय कुमार और लक्ष्मी कुमार ने बताया कि चैत्र मास के प्रारंभ के साथ ही नववर्ष प्रारम्भ हो जाता हैं. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे शहर में सवा लाख दीये जलाएं गये हैं.
इसमें शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला हैं.लोगों ने उत्सव की तरह उत्साह के साथ इस नववर्ष का स्वागत किया हैं.