छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज, छपरा इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के अंतिम एवं समापन समारोह के दिन कार्यक्रम पदाधिकारी चौधरी के नेतृत्व में प्रत्येक स्वयंसेवक ने एक एक वृक्ष लगाएं.

तत्पश्चात विशेष शिविर के समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव दलित टोला में विद्यालय एवं महाविद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को जाने के लिए प्रेरित किया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाॅ• चिरंजीव लोचन NSS सेवकों की इस कार्य को सराहनीय बताया. सक्रिय स्वयंसेवक रणजीत कुमार को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक अवार्ड से नवाजा गया.

स्वयंसेवको मे मकेशर पंडित, रितेश, अमृत, रवि, विशाल, क्षमा, निधि, अनीषा, सुरुचि, मुन्नी, प्रियंका, खुश्बू, मेघा, दिव्या, रोशनी, नूर शमा, गुड़िया, प्रिया, नेहा, पूजा, नीतू, मीणा, सरिता, निशा ,रानी, अरविंद, रूपेश, शमशाद , आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सत्र 2013-15 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं गुरुवार से राजेन्द्र कॉलेज स्थित परीक्षा भवन में शुरू हुई. परीक्षा के पहले ही दिन विश्वविद्यालय की लापरवाही देखने को मिली. जब रसायन शास्त्र के तेरहवे पत्र की जगह दूसरा प्रश्न पत्र छात्रों को मिला. छात्रों और वीक्षकों ने इसकी सूचना केन्द्राधीक्षक को दी. तब जाकर पुनः 13 वें पत्र के प्रश्न पत्र को छात्रों को उपलब्ध कराया गया. इस कवायद में परीक्षा लगभग एक घंटे की देरी से शुरू हुई.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो. केदार नाथ ने बताया कि कुलपति और परीक्षार्थियों ने मिलकर इस समस्या का समाधान किया. कुलपति ने छात्रों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.

आपको बता दें कि जय प्रकश विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रो हरिकेश सिंह के कार्यकाल में पहली बार विश्वविद्यालय परीक्षा का संचालन कर रहा है.

0Shares

छपरा: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के द्वारा निकाले गए इस शोभा यात्रा में श्रीराम की 12 फ़ीट ऊँची प्रतिमा को देखकर शहरवासी भाव विभोर दिखे. 

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें…

शोभा यात्रा की शुरुआत दहियावां स्थित शिव पार्वती मंदिर से हुई. शोभा यात्रा में श्रीराम के जीवन से लेकर बनवास और लंका विजय सभी को 14 झांकियों में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया था. शोभा यात्रा में श्रीराम की प्रतिमा के साथ साथ भक्त हनुमान की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र थी. 

हुई पुष्प वर्षा

रामजन्मोत्सव शोभायात्रा शहर के जिस भी गली से गुजरी वहां स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की.

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

 

पानी और शर्बत के लिए लगे स्टॉल

गर्मी के मौसम में शोभा यात्रा में शामिल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों रोटरी सारण, लियो क्लब, रॉयल एवोलूसन युथ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पानी और शर्बत के स्टॉल लगाये गए थे. इन स्टालों पर पानी शर्बत के साथ साथ बिस्कुट आदि के प्रबंध भी किये गए थे. 

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

0Shares

छपरा: रामनवमी के अवसर पर शहर में निकली शोभा यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सारण जिला प्रशासन सतर्क दिखा. विधि व्यवस्था पर स्वयं जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने नजर रखी. जिलाधिकारी जिले के आलाधिकारियों के साथ सुबह से ही नियंत्रण कक्ष में बैठे दिखे. जिलाधिकारी सीसी टीवी से भी नज़र बनाये हुए थे. छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने सारण की जनता से सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की

0Shares

छपरा: शहर में राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गयी.

शहर के पंकज सिनेमा हाल के पास से प्रारंभ इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए सभी इस अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. जवान हो या बूढा, पुरुष हो या महिला बस सबके मोबाइल फोन में श्री राम ही दिख रहे थे. फोटो खीचने के साथ ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना सभी के जरुरी काम लग रहा था.

इसे भी पढ़े: रामनवमी: Chhapra Today के कैमरे में कैद शोभा यात्रा की अद्भुत तस्वीरें… 

इसे भी पढ़े: श्रीराम संग सेल्फी लेने की मची रही होड़

इसे भी पढ़े: लियो क्लब ने शोभा यात्रा का फूलों से किया स्वागत, स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

इसे भी पढ़े: रोटरी ने स्टॉल लगा श्रद्धालुओं को पिलाया शर्बत

0Shares

छपरा: स्थानीय राम कृष्ण अद्भुतानंद आश्रम में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

आश्रम के सचिव अतिदेवानन्द जी महाराज ने कहा कि सारण की पावन धरती पर जन्म लेने वाले लाटू महाराज (स्वामी अद्भुतानंद) के नाम पर इस आश्रम की स्थापना हुई है. रामनवमी के पावन दिन इसकी स्थापना हुई थी. उन्होंने लाटू महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी स्वामी रामकृष्ण परमहंस से मुलाकात और फिर उनके शिष्य बनने के बारे में सभी को बताया. उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने लाटू महाराज को अद्भुतानंद नाम दिया था. स्वामी जी ने अद्भुतानंद महाराज को ‘miracle of god’ बताया था.

स्वामी अद्भुतानंद ने काशी में अपने अंतिम समय में अपने सेवकों से बताया था कि वे सारण जिले के रहने वाले थे.

उन्होंने आश्रम के स्थापना में जुड़े सभी लोगों का आभार प्रकट किया. आश्रम में वर्तमान समय में चल रही चिकित्सा, शिक्षा और सेवा के पहलुओं से उन्होंने लोगों को अवगत कराया.

आश्रम के स्थापना पर प्रकाश डालते हुए प्रो डॉ एच के वर्मा ने बताया कि प्रो केदार नाथ लाभ के अथक प्रयास और स्वामी आत्मानंद जी महाराज और स्वामी रंगनाथनंद जी के सहयोग से आश्रम की स्थापना हो सकी.

इससे पहले आश्रम में आये श्रीमान स्वागतम…गीत से आश्रम में शिक्षा ग्रहण कर रही बच्चियों ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. बच्चियों ने आश्रम के सचिव अतिदेवनंद जी महाराज, प्रो एच के वर्मा, विमलेश त्रिपाठी, प्रो उषा वर्मा को पुष्प गुच्छ देखा सम्मानित किया.

इस अवसर पर अशोक कुमार, सुरेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

रामनवमी के दिन हुई थी स्थापना

रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम छपरा की स्थापना रामनवमी के दिन 1993 में हुई थी. जिसे बाद में रामकृष्ण मिशन ने टेकओवर कर लिया था.

0Shares

 छपरा: राम नवमी के अवसर पर मंगलवार को श्रधालुओं की भीड़ मंदिरों में दर्शन करने पहुंची. रामनवमी के साथ साथ श्रद्धालु चैत नवरात्र की नवमी में माँ दुर्गा की भी आराधना के लिए मंदिरों में भक्त पहुंचे थे. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी थी.  

शहर के कोट देवी, धर्मनाथ मंदिर, मारूति मानस मंदिर समेत तमाम मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन और पूजन करने के लिए जुटें. वही दूसरी ओर रामनवमी पर प्रत्येक साल निकलने वाला श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा शहर भ्रमण के लिए निकलेगी.

0Shares

छपरा: जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के प्रति घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है.

अल्ताफ़ आलम राजू स्थानीय पार्टी कार्यालय में आयोजित जदयू सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय के दिशा निर्देश के अनुसार पार्टी के सिद्धांतों से आम जनता को अवगत कराना जरूरी है इसके लिये ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की जरूरत हैं.

गहन सदस्यता अभियान चलाकर ही पार्टी के सिद्धांत, मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो और विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराया जा सकता हैं.

बैठक में सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष के अलावे संतोष महतो, चंद्र भूषण पंडित, मो फिरोज, इकबाल अहमद, राजीव राम, चंदेश्वर भारती मौजूद थे.

0Shares

छपरा: बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में सेविका और सहायिका ने स्थानीय सी. डी. पी. ओ कार्यालय में धरना दिया और पूर्व से घोषित प्रमंडलीय धरना प्रदर्शन को भी अपना नैतिक समर्थन दिया.

सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विशाल सिंह राठौर ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर कार्य नही होता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सेविका साधना कुमारी, पिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी, सलमा खातून, स्वेता देवी, सुधा ओझा, माला देवी, संजू रानी, आदि सैकड़ों सेविका सहायिका ने भाग लिया.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सारण के आरक्षी अधीक्षक अनसुइया रण सिंह साहू को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार के परिजन पर हुए हमले में त्वरित कार्रवाई की मांग की हैं.

आरक्षी अधीक्षक को दिए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि विगत दिनों संघ के उपाध्यक्ष के परिजन पर घर में घुसकर एक शराबी ने मारपीट की और हत्या का प्रयास किया था.

जिसको लेकर नगर थाना में FIR दर्ज है बावजूद इसके पुलिस आरोपी पर कार्यवाई नही कर रही हैं.

ज्ञापन पर आरक्षी अधीक्षक ने कार्रवाई का आस्वासन दिया हैं.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा छोटा ब्रह्मपुर छठ घाट पर लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में छठ ब्रतियों के लिए प्राथमिक उपचार शिविर लगाया गया. इस शिविर में मुख्य रूप से लायन नागेंद्र जी, मनीष सिंह, वासुदेव जी, अमर जी उपस्थित थे.
जानकारी क्लब के जन संपर्क अधिकारी गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा: चैती छठ के अवसर पर रविवार को व्रतियों ने संध्या अर्घ्य दिया. नदी घाटों, तालाबों आदि पर व्रतियों ने अर्घ्य दिया. चैती छठ के अवसर पर लोगों में आस्था का सैलाब देखा गया. बड़ी संख्या में लोगों ने घाटों पर पहुँच भगवान भास्कर की आराधना की.

घाटों पर साफ़ सफाई और रौशनी की व्यवस्था पूजा समितियों के द्वारा की गयी थी. सोमवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही चैती छठ संपन हो जायेगा.

0Shares