छपरा: स्थानीय राम कृष्ण अद्भुतानंद आश्रम में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
आश्रम के सचिव अतिदेवानन्द जी महाराज ने कहा कि सारण की पावन धरती पर जन्म लेने वाले लाटू महाराज (स्वामी अद्भुतानंद) के नाम पर इस आश्रम की स्थापना हुई है. रामनवमी के पावन दिन इसकी स्थापना हुई थी. उन्होंने लाटू महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी स्वामी रामकृष्ण परमहंस से मुलाकात और फिर उनके शिष्य बनने के बारे में सभी को बताया. उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने लाटू महाराज को अद्भुतानंद नाम दिया था. स्वामी जी ने अद्भुतानंद महाराज को ‘miracle of god’ बताया था.
स्वामी अद्भुतानंद ने काशी में अपने अंतिम समय में अपने सेवकों से बताया था कि वे सारण जिले के रहने वाले थे.
उन्होंने आश्रम के स्थापना में जुड़े सभी लोगों का आभार प्रकट किया. आश्रम में वर्तमान समय में चल रही चिकित्सा, शिक्षा और सेवा के पहलुओं से उन्होंने लोगों को अवगत कराया.
आश्रम के स्थापना पर प्रकाश डालते हुए प्रो डॉ एच के वर्मा ने बताया कि प्रो केदार नाथ लाभ के अथक प्रयास और स्वामी आत्मानंद जी महाराज और स्वामी रंगनाथनंद जी के सहयोग से आश्रम की स्थापना हो सकी.
इससे पहले आश्रम में आये श्रीमान स्वागतम…गीत से आश्रम में शिक्षा ग्रहण कर रही बच्चियों ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. बच्चियों ने आश्रम के सचिव अतिदेवनंद जी महाराज, प्रो एच के वर्मा, विमलेश त्रिपाठी, प्रो उषा वर्मा को पुष्प गुच्छ देखा सम्मानित किया.
इस अवसर पर अशोक कुमार, सुरेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
रामनवमी के दिन हुई थी स्थापना
रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम छपरा की स्थापना रामनवमी के दिन 1993 में हुई थी. जिसे बाद में रामकृष्ण मिशन ने टेकओवर कर लिया था.
-
वार्ड सदस्यों द्वारा अपनी मांगों के लेकर नगरपालिका चौक पर दिया गया धरना
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद