छपरा:बाबा साहब भीमराव की जयंती पर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपने सैंड आर्ट से बाबा साहब को एक बार फिर जीवंत कर दिया रूपगंज सीढी पर उन्होंने बाबा साहब की आकृति  को रेत से बनाया.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया

0Shares

 छपरा: अग्निशमन दिवस के अवसर पर जिला अग्निशमन विभाग द्वारा रैली निकालकर लोगों को आग से बचाव और आगलगी की घटना को रोकने का आह्वान किया गया.

जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष पांडे के नेतृत्व में पूरे शहर में जागरूकता के लिए हैण्ड विल बांटी गई. शहरवासियों को आकर्षित करने के लिए प्रभारी खुद अपने घोड़े पर सवार होकर लोगों के बीच गये और उनको आग लगने पर किये जाने वाले कार्यो और आगलगी की घटना को रोकने के उपाय बताए.

इस अवसर पर हवलदार अनिल तिवारी, राजकिशोर, राजेश प्रधान, विदेशी पासवान, विजय कुमार, विक्रम कुमार, विजेंद्र कुमार, रवि कुमार, रेखा कुमारी, नेहा कुमारी, अशोक कुमार सिंह, अजित कुमार, अशोक राय, अनिल कुमार, वरुण ने भी लोगों को आगलगी से बचाव के उपाय को बताया.

0Shares

छपरा: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीँ अम्बेडकर छात्रावास से एक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल हुए. शोभा यात्रा डॉ भीम राव आंबेडकर छात्रावास से निकलकर राजेंद्र सरोवर, नगरपालिका चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक होते हुए पुनः छात्रावास पहुंची.

वहीँ दूसरी ओर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब की आकृति को रेत पर उकेरकर अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त किया. इस अवसर पर विश्व विद्यालय के सीनेट हॉल में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया.

0Shares

छपरा: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले में एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी. घटना गुरूवार की मध्य रात की है. मृतक रतनपुरा मुहल्ले के हरेन्द्र राय बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी के भाई विक्रम राय ने गला काटकर हत्या कर दी. हरेन्द्र अपने भाई में दूसरे नंबर पर था. 

पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई हैं. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. हत्या का कारण आपसी घरेलू विवाद बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है.

भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई हैं. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है.

0Shares

छपरा (सुरभित दत्त): जिले में भयंकर गर्मी और तेज हवाओं की वजह इन दिनों अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अप्रैल महीने की 10 तारीख तक अगलगी की 13 घटनाएँ सामने आई है. जिनमे कुछ कम तो कुछ भीषण श्रेणी के अग्निकांड है. आग लगने की सबसे अधिक घटनाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है. जिससे खेत-खलिहान बर्बाद हो रहे है.

आग लगने की घटनाओं के मद्देनज़र अग्निशमन विभाग की कैसी तैयारी है. इसे लेकर छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष पाण्डेय से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिले के तीन अनुमंडलों (छपरा, मढ़ौरा, सोनपुर) में कुल 6 बड़ी और 6 छोटे अग्निशमन वाहन उपलब्ध है. जिनमे छपरा, मढ़ौरा, और सोनपुर में क्रमशः 2 बड़े 2 छोटे वाहन है. जिनकी सहायता से अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाते है.    

कर्मियों का है आभाव
अग्निशमन  पदाधिकारी ने बताया कि एक वाहन के लिए कमसे कम 6 कर्मियों की जरुरत होती है. जबकि छपरा अग्निशमन केंद्र में कुल 10 की संख्या में ही बलों की प्रतिनियुक्ति फिलहाल है. जबकि छपरा सदर में 30 बालों की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए.

चालक का आभाव
अग्निशमन केंद्र पर किसी भी सूचना के मिलने के बाद घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंचना होता है. ऐसे में वाहनों के ड्राईवर की कमी भी मुश्किल पैदा कर रही है. चालकों के आभाव से कार्य में बाधा उत्पन्न हो जाती है. वे बताते है कि कई बार खुद भी वाहन चला कर घटनास्थल तक पहुंचते है.

बिजली की हाई-टेंशन तार से लग रही है आग

अग्निशमन  पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लगने वाले आग का सबसे बड़ा कारण खेतों के उपर से गुजरने वाले बिजली के हाई टेंशन तार है. तेज़ हवाओं के कारण दो तारों के आपस में सटने से निकलने वाली चिंगारी कई बार आग का कारण बनती है.

किसानों से की अपील
अग्निशमन पदाधिकारी ने किसानों और ग्रामीणों से अग्निशमन वाहनों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने में फायरकर्मियों की मदद करने की अपील की है ताकि भीषण अग्निकांडों पर जल्दी काबू पाने में सहायता मिल सके.

जाम से हो रही परेशानी
अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि शहर की सड़कों पर लगने वाला जाम अग्निशमन वाहनों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहा है. घटनास्थल पर पहुँचने की हड़बड़ी के बीच जाम से निपटना एक चुनौती है. उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर के पश्चिमी छोर पर ब्रहमपुर में भी रेडी पोजीशन में अग्निशमन वाहन को रखा जा रहा है ताकि पश्चिमी क्षेत्र में होने वाली आगलगी की घटनाओं पर जज्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके.

आग लगे तो यहाँ करें संपर्क

अगर आपके आसपास कहीं भी आग लगने की घटना हुई हो तो इन नंबरों पर कॉल करें
*7485806110
*7485806111
*06152-233233
*101
*9470465765

विशेष परिस्थिति में नजदीकी थाना को भी सूचित किया जा सकता है.

आग के रोकथाम के लिए निम्न सावधानी बरतें
*फूस के मकान में गोबर-माटी का लेप जरूर लगाएं
*आतिशबाजी का प्रयोग ना करें
*यत्र-तत्र बीड़ी, सिगरेट इत्यादि पीकर ना फेंकें
*रसोई-गैस के रेगुलेटर को भोजन बनाने के उपरांत बंद कर दें
*खाना बनाते समय चूल्हा के पास बाल्टी में पानी भर कर रखें, ताकि आग लगने की स्थिति में जल्द ही काबू पाया जा सके.

ऐसे करें आग से बचाव
*आग लग जाय तो घबराएं नहीं
*शोर मचा कर आस-पास के लोगों को सतर्क कर दें
*पहले घर से बाहर निकलें फिर सहायता मांगे
*आग लगने पर सीढ़ियों का उपयोग करें लिफ्ट का नही
*ज्यादा आग फ़ैल रहा हो तो जमीन पर लेट जाएं और सरककर कमरे से बाहर निकलें.

0Shares

छपरा: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. मैच पुलिस लाइन के मैदान में होगा. दोनों ही टीमों के खिलाडी इन दिनों मैच की तैयारी में जुटे है.

पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव तथा लायंस क्लब के पीआरओ गणेश कुमार पाठक ने बताया कि मैच काफी रोमांचक होगा.  वही किरण ऑटो मोबाइल छपरा के प्रबंधक धनञ्जय श्रीवास्तव चीफ गेस्ट होंगे.

छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता ने मैच के पूर्व दोनों टीमों के खिलाडियों से उनकी तैयारियों के विषय में जानकारी हासिल की.

यहाँ देखे वीडियो 

छपरा टुडे करेगा सीधा प्रसारण 

सारण जिला पत्रकार संघ एवं लायंस क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का पुलिस लाइन के मैदान से छपरा टुडे डॉट कॉम सीधा प्रसारण करेगा. आप इस लाइव को हमारे आधिकारिक पेज @ChhapraToday पर देख सकते है    

संभावित टीम

लायंस क्लब
1.डॉ एस के पांडेय
2.डॉ ओ पी गुप्ता
3.डॉ यू के पाठक
4.गणेश पाठक(कप्तान)
5.मनीष सिंह
6.विक्की आनंद
7.वी एन गुप्ता
8.डॉ अनिल कुमार
9.विजय सोनी
10.प्रह्लाद सोनी
11.वासुदेव जी
12.मणि शंकर
13.रजनीश
14.अमरजी

सारण जिला पत्रकार संघ

1.डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव(कप्तान)
2.जाकिर अली
3.पंकज कुमार
4.राजीव रंजन
5.मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू
6.सुरभित दत्त
7.अनिल कार्की
8.किशोर कुमार
9.संतोष कुमार उर्फ बंटी
10.मुकेश सिन्हा
11.अजय कुमार सिंह
12.उमेश कुमार सिंह
13.कबीर अहमद
14.राहुल कुमार
15.अमन कुमार
16.रवि कुमार सोनी
17.मनीष श्रीवास्तव
18.विक्की
19.संजय भारद्वाज

इस दौरान कई पत्रकार व समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहेंगे.

0Shares

 छपरा: सारण के विभिन्न प्रखंडो से राजधानी पटना पहुँचने को लेकर आम जनता की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने खजाना खोल दिया है. सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 494 करोड़ रूपये की लागत से सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण का कार्यारम्भ किया.
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेवारी दी है उसे पूरा करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. सारण जिले से हमारा और हमारे पिता का एक अलग ही अपनत्व है. छपरा ने हमेशा से ही हमें प्यार दिया है और अब हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अब यहाँ की जनता के लिए कुछ करें. सरकार ने पिछले 16 माह के छोटे से  कार्यकाल के दौरान अपने कार्यो की बदौलत छपरा के सड़को के विकास को लेकर 494 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की हैं. जिससे पुरे जिले में सड़कों  का जाल बिछेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि छपरा के लिए ऐतिहासिक दिन है. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए सरकार अपने वादे पूर्ण करने में जुटी है.  उन्होंने जिले की सडको के लिए बनायीं गयी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 2020 तक 356 किलोमीटर की सड़को को अपडेट करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमे से 217 किलोमीटर की सड़को को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके अलावे जिले के 190 किलोमीटर स्टेट हाईवे में से 160 किलोमीटर सडको को अपडेट किया गया है. बाकि बचे 30 किलोमीटर की सड़कों को भी इस वित्तीय वर्ष में अपडेट करने की योजना बने गयी है.
उन्होंने कहा कि जिले में 3 आरओबी निर्माण को लेकर योजना बनी है. जिसमे छपरा कचहरी से मशरख, गोल्डनगंज से बड़ा गोपाल और मशरख से शामकौरिया शामिल है. इसके अलावे 250 करोड़ रूपये की लगत से डबल देकर फ्लाई ओवर का निर्माण गाँधी चौक से जिलाधिकारी सभागार तक बनाये जाने के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार विकास के प्रति समर्पित है और सभी सकारात्मक भाव से इसमें सहयोग करें. उन्होंने केंद्र सरकार से बिहार की जनता से किये गये वादों को पूरा करने की मांगी की. जिससे की राज्य का और छपरा का विकास किया जा सकें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिवहन मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि आज सारण वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है. सोलह महीने के कार्यकाल के अंदर ही एक विकास के विजन के साथ उपमुख्यमंत्री कार्य कर रहे है. 
इस अवसर पर सरकार के भूतत्व एवं खनन मंत्री मुनेश्वर चौधरी, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी, मांझी विधायक विजय शंकर दुबे, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय,सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद, तरैया विधायक मुंद्रिका राय, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजु  के साथ साथ प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू आदि मौजूद थे. 
 
0Shares

 छपरा: शहर के पश्चिमी छोड़ ब्रह्मपुर में विगत दिनों हुयी आगलगी की घटना के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. सोसाइटी के सदस्यों द्वारा 11 अप्रैल को घटित अग्निकांड में 6 पीड़ित परिवार के बीच टेंट, बाल्टी, चादर और बर्तन उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव और सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे. सामान को देती रेड क्रॉस की सचिव जीनत ज़रीन मसीह तथा साथ में सदर C.O.छपरा विजय कुमार सिंह.
0Shares

छपरा: शहर के गांधी चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से आसपास अफरा तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों द्वारा आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जाती है. हालांकि आग लगने के कारणों की सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल सकेगी.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के करीब 8 बजे PNB शाखा के रौशनदानी से धुआं निकलते देखा गया. जिसपर तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर गाड़ी बुलाई गई. साथ ही बैंक के कर्मी को फोन किया गया. जिसपर मुख्य द्वारा का ताला खोला गया. ताला के खुलते ही पूरा बैंक परिसर धुंआ धुंआ दिख रहा था. अग्निशमन दल ने तुरंत पानी की बौछार शुरू कर दिया.

लेकिन मुख्य द्वार संकीर्ण और बैंक में खिड़की और रौशनदार के इक्का दुक्का रहने से धुंआ मुख्य द्वार से बाहर निकल रहा था. जिससे अंदर कुछ ना दिखाई दे रहा था और ना ही कोई प्रवेश कर पा रहा था. आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन प्रभारी द्वारा तुरंत एक और अग्निशमन वाहन मंगाया गया.

दोनों गाड़ी की सहायता से अग्निशमन प्रभारी खुद आग बुझाने में जुटे थे. लेकिन आग पर काबू पाना काफी कठिन था. अग्निशमन प्रभारी ने बताया कि बैंक में आग लगी है. भीतर खिड़की और रौशनदार के नही रहने के कारण पूरा धुँआ मुख्य दरवाजे से बाहर निकल रहा है. जिससे अंदर प्रवेश करने में कठिनाई हो रही है. मगर पूरी सक्रियता के साथ जल्द से जल्द आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.

उधर बैंक की शाखा प्रबंधक कीर्ति किरण ने बताया कि आग लगने का कारण आग बुझने के बाद ही पता चल सकेगा.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली जेपीएम कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्ग नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए जेपीएम कॉलेज परिसर में जाकर समाप्त हुई.

रैली का नेतृत्व जेपीयू के प्रभारी एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव ने किया. इस अभियान में यातायात के पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों का पूरा सहयोग मिला और सभी स्वयंसेवको ने जनता को यातायात के सभी नियम से बातचीत कर अवगत कराया. नगरवासियों को मुख्य रुप से निम्न बातों पर ज्यादा ध्यान देने की अपील की गई. सफर करते वक्त हेल्मेट का जरूर उपयोग करें. चार पहिया वाहन चलाने के समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, मोटरसाइकिल पर दो से ज्यादा व्यक्ति ना बैठें, नए युवाओं से अपील की गई कि मोटरसाइकिल चलाते वक्त फोन और इयर फोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करे.

अभियान में मुख्य रुप से डाक्टर रेखा श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी जे पी एम कॉलेज एवं जय प्रकाश विश्वविद्यालय, मंटू कुमार यादव, प्रीति कुमारी एवं रासेयो स्वयंसेवको में रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार, अनीषा कुमारी,आलोक कुमार, मनीषा कुमारी, आर्या श्री, ट्विंकल कुमारी,अमृत भक्त, नीतू कुमारी, ममता कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सूबे के दूरस्थ जिले से राजधानी पटना अधिकतम 5 घंटे में पहुँचने के मद्देनजर पथ निर्माण विभाग के द्वारा सारण जिलान्तर्गत 

स्वीकृत पथों और पुल, पुलियों के निर्माण कार्य का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यारम्भ करेंगे. स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री 21 पथों और 5 पुल, पुलियों के निर्माण का कार्यारम्भ करेंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय करेंगे. वही खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी मुख्य अतिथि होंगे.

0Shares

छपरा: थावे शक्तिपीठ में दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब रेल के माध्यम से थावे पहुँच कर माँ थावेवाली के दर्शन किये जा सकेंगे.

छपरा-मशरख-थावे रेलखंड पर आमान परिवर्तन के बाद 13 अप्रैल से सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो सकती है. रेलखंड के उद्घाटन की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. फिलहाल इस रेलखंड पर मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सूत्रों की माने तो इस रेलखंड का उद्घाटन 13 अप्रैल को हो सकता है. जिसे लेकर छपरा कचहरी स्टेशन पर तैयारियां शुरू भी हो चुकी है. छपरा से मशरख-थावे रेलखंड पर फिलहाल मशरख तक ट्रेनें चल रही है. अब थावे तक भी यात्री इस रेलखंड से यात्रा कर सकेंगे. इस रेलखंड पर आने वाले स्टेशनों से यात्रा करने वालों को फिलहाल छपरा या सीवान से ट्रेनें पकड़नी पड़ती थी. लेकिन अब इस रेलखंड से भी कई लम्बी दूरी की ट्रेनें चलाने की रेलवे की योजना है.

0Shares