छपरा: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीँ अम्बेडकर छात्रावास से एक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल हुए. शोभा यात्रा डॉ भीम राव आंबेडकर छात्रावास से निकलकर राजेंद्र सरोवर, नगरपालिका चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक होते हुए पुनः छात्रावास पहुंची.
वहीँ दूसरी ओर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब की आकृति को रेत पर उकेरकर अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त किया. इस अवसर पर विश्व विद्यालय के सीनेट हॉल में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया.