अग्नि सुरक्षा सप्ताह: सीमित संसाधनों के बावजूद कर्तव्य के प्रति समर्पित अग्निशमन कर्मी

अग्नि सुरक्षा सप्ताह: सीमित संसाधनों के बावजूद कर्तव्य के प्रति समर्पित अग्निशमन कर्मी

छपरा (सुरभित दत्त): जिले में भयंकर गर्मी और तेज हवाओं की वजह इन दिनों अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अप्रैल महीने की 10 तारीख तक अगलगी की 13 घटनाएँ सामने आई है. जिनमे कुछ कम तो कुछ भीषण श्रेणी के अग्निकांड है. आग लगने की सबसे अधिक घटनाएँ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है. जिससे खेत-खलिहान बर्बाद हो रहे है.

आग लगने की घटनाओं के मद्देनज़र अग्निशमन विभाग की कैसी तैयारी है. इसे लेकर छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष पाण्डेय से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिले के तीन अनुमंडलों (छपरा, मढ़ौरा, सोनपुर) में कुल 6 बड़ी और 6 छोटे अग्निशमन वाहन उपलब्ध है. जिनमे छपरा, मढ़ौरा, और सोनपुर में क्रमशः 2 बड़े 2 छोटे वाहन है. जिनकी सहायता से अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाते है.    

कर्मियों का है आभाव
अग्निशमन  पदाधिकारी ने बताया कि एक वाहन के लिए कमसे कम 6 कर्मियों की जरुरत होती है. जबकि छपरा अग्निशमन केंद्र में कुल 10 की संख्या में ही बलों की प्रतिनियुक्ति फिलहाल है. जबकि छपरा सदर में 30 बालों की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए.

चालक का आभाव
अग्निशमन केंद्र पर किसी भी सूचना के मिलने के बाद घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंचना होता है. ऐसे में वाहनों के ड्राईवर की कमी भी मुश्किल पैदा कर रही है. चालकों के आभाव से कार्य में बाधा उत्पन्न हो जाती है. वे बताते है कि कई बार खुद भी वाहन चला कर घटनास्थल तक पहुंचते है.

बिजली की हाई-टेंशन तार से लग रही है आग

अग्निशमन  पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लगने वाले आग का सबसे बड़ा कारण खेतों के उपर से गुजरने वाले बिजली के हाई टेंशन तार है. तेज़ हवाओं के कारण दो तारों के आपस में सटने से निकलने वाली चिंगारी कई बार आग का कारण बनती है.

किसानों से की अपील
अग्निशमन पदाधिकारी ने किसानों और ग्रामीणों से अग्निशमन वाहनों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने में फायरकर्मियों की मदद करने की अपील की है ताकि भीषण अग्निकांडों पर जल्दी काबू पाने में सहायता मिल सके.

जाम से हो रही परेशानी
अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि शहर की सड़कों पर लगने वाला जाम अग्निशमन वाहनों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहा है. घटनास्थल पर पहुँचने की हड़बड़ी के बीच जाम से निपटना एक चुनौती है. उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर के पश्चिमी छोर पर ब्रहमपुर में भी रेडी पोजीशन में अग्निशमन वाहन को रखा जा रहा है ताकि पश्चिमी क्षेत्र में होने वाली आगलगी की घटनाओं पर जज्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके.

आग लगे तो यहाँ करें संपर्क

अगर आपके आसपास कहीं भी आग लगने की घटना हुई हो तो इन नंबरों पर कॉल करें
*7485806110
*7485806111
*06152-233233
*101
*9470465765

विशेष परिस्थिति में नजदीकी थाना को भी सूचित किया जा सकता है.

आग के रोकथाम के लिए निम्न सावधानी बरतें
*फूस के मकान में गोबर-माटी का लेप जरूर लगाएं
*आतिशबाजी का प्रयोग ना करें
*यत्र-तत्र बीड़ी, सिगरेट इत्यादि पीकर ना फेंकें
*रसोई-गैस के रेगुलेटर को भोजन बनाने के उपरांत बंद कर दें
*खाना बनाते समय चूल्हा के पास बाल्टी में पानी भर कर रखें, ताकि आग लगने की स्थिति में जल्द ही काबू पाया जा सके.

ऐसे करें आग से बचाव
*आग लग जाय तो घबराएं नहीं
*शोर मचा कर आस-पास के लोगों को सतर्क कर दें
*पहले घर से बाहर निकलें फिर सहायता मांगे
*आग लगने पर सीढ़ियों का उपयोग करें लिफ्ट का नही
*ज्यादा आग फ़ैल रहा हो तो जमीन पर लेट जाएं और सरककर कमरे से बाहर निकलें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें