छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम खंड परीक्षा सत्र 2014-15 की परीक्षा कदाचार मुक्त, स्वच्छ वातावरण में होगी. उक्त बातें कुलपति डॉ. हरिकेश सिंह ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में परीक्षा को 15 जून से विश्वविद्यालय कराने जा रहा है. परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र वितरित कर दिए गए है.

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी जो प्रश्न पत्र खुलने से लेकर कॉपी के सिल होने तक निगरानी रखेंगे. साथ ही उड़न दस्ता परीक्षार्थियों पर नजर रखेगा. विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय उड़नदस्ता बनाया है. जिसमे डॉ के के बैठा, डॉ. रामानंद राम और डॉ रामफेर शामिल है.

कुलपति ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए है.
इस दौरान पीआरओ डॉ केदारनाथ हरिजन, डॉ हरिश्चन्द्र उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: अपनी मांगों को लेकर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सामंजित कर्मचारियों ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया. धरना दे रहे कर्मचारी प्रभुनाथ साह ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा पिछले 35 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिससे कर्मचारी परेशान है.

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ हरिकेश सिंह से मिला. प्रतिनिधिमंडल में नवल किशोर सिंह, केदार प्रसाद, प्रभुनाथ साह, नवीन सिंह आदि शामिल थे.

कर्मचारियों ने कहा कि यदि जल्द उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे आन्दोलन करेंगे.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति के रूप में प्रो. डॉ. अशोक कुमार झा ने पदभार ग्रहण कर लिया. श्री झा विश्वविद्यालय के 9वें प्रतिकुलपति है.

इसे भी पढ़े:  डॉ अशोक कुमार झा बने JPU के नए प्रतिकुलपति

पदभार ग्रहण करने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में प्रतिकुलपति ने बताया कि छात्र हित में विश्वविद्यालय के द्वारा जो भी संभव कार्य होंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. लंबित परीक्षाओं का संचालन, सेशन को रेगुलर करने पर ध्यान दिया जाएगा.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने बीती रात दर्जनों मामलों में फरार चल रहे अपराधी लाल बाबू मियाँ को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सहित 1 किलों गांजा बरामद किया है.

नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार और परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा निवासी लालबाबू मियाँ किसी घटना को अंजाम देने जाने वाला है.जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए मढ़ौरा थाना से संपर्क कर लालबाबू मियाँ को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. जिसमे पुअनि मुकेश कुमार पुष्पेंद्र के साथ टीम बनाई गई.

मढ़ौरा के समीप लालबाबू मियाँ को देखा गया लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा इस दौरान उसने पुलिस पर पिस्टल भी लहराया लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया.
लालबाबू मियाँ के पास से पुलिस ने एक किलो गांजा, एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया है.

राजरूप राय ने बताया कि लालबाबू राय मढ़ौरा के मिर्जापुर में एलआईसी के वैन से 11 लाख रुपये की हुई लूट में शामिल था. इसके अलावे भी दरियापुर, मढ़ौरा, परसा, भेल्दी सहित अन्य थानों में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.

0Shares

(कबीर)

छपरा/डोरीगंज: छपरा-आरा पुल के उद्घाटन पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करकमलों द्वारा दो बड़े पुलों के साथ-साथ 132 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया.  उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी के जन्मदिन के साथ साथ आज पुल निर्माण निगम का स्थापना दिवस भी है. जाम की समस्या और बारिश के मौसम को देखते हुए इन दो पुल का उद्घाटन किया गया है. जिससे जाम से निजाद मिल सके. दोनों पुल का श्रेय नीतीश और लालू को जाता है.

इसे भी पढ़ें: जिंदगी भर CM-In-Waiting ही रह जायेंगे ‘छोटे मोदी’: तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री ने आलोचना करने वाले लोगों से पूछे कई सवाल

जन्मदिन पर पुल का उद्घाटन करने पर आलोचना करने वाले से तेजस्वी ने पूछा कि अगर बिहार की जनता को लालू जी के जन्मदिन पर ये तोहफा मिलता है तो इसमें बुराई क्या है? उन्होंने ये भी कहा कि मेरे कार्यभार सँभालते ही जितने तेजी से कार्य हुआ है उसका कोई तारीफ नही कर रहा है, उलटे लोग टांग खीचने में लगे हुए है. इनका हिसाब जनता चुनाव में करेगी.

इसे भी पढ़े: छपरा के दो विकास सेतु जनता को समर्पित

बिहार के मजदूरों को पुल को बनाने के लिए दिया धन्यवाद

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पुल के तेज़ी से निर्माण को लेकर सरककर केसाथ साथ मंत्रालय के अधिकारीयों, पदाधिकारियों, अभियंताओं, पुल निर्माण से जुडी एजेंसी और विशेष रूप से इस पूल के निर्माण में लगे मजदूरों आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें: वीर कुंवर सिंह सेतु के नाम से जाना जाएगा छपरा-आरा पुल

0Shares

छपरा: छपरा से आरा के बीच गंगा नदी पर बने छपरा-आरा पुल का नाम 1857 के क्रांति के वीर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर होगा. 

इसे भी पढ़े: दो जिले ही नहीं दिलों को भी जोड़ेगा छपरा-आरा पुल

इसे भी पढ़े: छपरा-आरा पुल पर ग्रामीणों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

इसे भी पढ़े: छपरा-आरा पुल के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में

पुल के नाम को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही छपरा में बनने वाले डबल डेकर ब्रिज का नाम भिखारी ठाकुर के नाम पर रखे जाने का आश्वासन दिया गया है.

पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करें.

सारण जिला प्रशासन ने उद्घाटन समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी का कर है. मुख्य मंच और अन्य सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के सचिव साकेत श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा को बढावा देने हेतु भगवान बाजार थाना प्रभारी को थाना परिसर में दो गमलायुक्त पौधा भेंट किया.

इस मौके पर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में लियो क्लब का यह प्रयास सराहनीय है एवं इस नेक कार्य के लिये सचिव साकेत को धन्यवाद भी दिया. मौके पर लियो अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष धर्मनाथ पिंटु , सचिव साकेत श्रीवास्तव, विकास, सुमित, अमरनाथ, अली, अभिशेक, रोहीत प्रधान, सनी, सुजित आदी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: शहर के शिशु पार्क के समीप शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर ने छह साल की मासूम को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बच्ची घायल हो गयी जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. गनीमत यह रही कि हादसे में बच्ची की जान बाल-बाल बच गयी. हादसे के तुरन्त बाद चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर छोड़ फरार हो गया.

घटना शनिवार की सुबह की है जब महिला तम्मना खातून अपनी दो बच्चियों के साथ अपने ससुराल से मायके जा रही थी. उसी दरम्यान शिशु पार्क के समीप जैसे ही वह ऑटो से उतरी, थाना चौक की तरफ से तेज़ रफ़्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने सोनी खातून(6) को अपनी चपेट में लिया. जिसके बाद वह घायल हो गयी. जबकि महिला ने सूझ बुझ से अपनी छोटी बच्ची को इसके चपेट में आने से बचा लिया.

दुर्घटना बहुत वक़्त बीत जाने तक भी पुलिस नही पहुँच पायी थी.

0Shares

छपरा: अमिता यादव उर्फ़ बंटी रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद निर्वाचित हुई है. शुक्रवार को हुए चुनाव में उन्होंने शकुंतला देवी को 6 मतों के अंतर से पराजित किया.

जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता के लिए सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ जो भी संभव कार्य होंगे उनको प्राथमिकता दी जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली/छपरा: देश में जब रोजगार कौशल और विकास का अभाव होता है तब जनसंख्या समाज और सरकार पर भार महसूस होता है. लेकिन रफ्तार में विकास हो और युवाओं को कौशल बनाया जा रहा हो तथा रोजगार के नित्य नए अवसर उभर रहे हो ऐसी स्थिति में जनसंख्या विकास में सहयोगी हो जाती है और वह संख्या बल के रूप में कार्य करने लगता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गठित होने के बाद पिछली सरकार पर बोझ बनने वाली जनसंख्या अब कार्यकुशल हो रही है और देश के विकास में सहभागी हो रही है. उक्त बातें केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने विज्ञान भवन में आयोजित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF के साथ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और नेशनल स्किल डेवलपमेंट फंड के बीच हुए 1 करार हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान कही.

श्री रूड़ी ने कहा कि पूर्व में नीति-निर्धारकों अपने देश में शिक्षा को कौशल से नहीं जोड़ा इस वजह से देश में दक्ष श्रम शक्ति का काफी अभाव है. चीन, जापान सहित अन्य देशों में शिक्षा के साथ कौशल को जोड़ने से वहां कौशल कामगारों की कोई कमी नहीं है. भारत में भी हर वर्ष करीब 21 लाख युवा ITI से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. लेकिन इसके बाद भी समतुल्य वर्ग का सर्टिफिकेट तक नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि CISF और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के बीच हुए इस महत्वपूर्ण करार के तहत CISF युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद बनने के लिए कार्यक्रम चलाएगी.

0Shares

छपरा: बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड छपरा ब्रांच द्वारा गुरुवार को वित्तीय साक्षरता सह ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक द्वारा योजनाओं को बताया गया.

बैंक शाखा के परिसर में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में ग्राहक भी पहुंचे ग्राहकों ने भी अपनी राय रखी.

ब्रांच मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि ग्राहकों को वित्तीय जागरूकता के माध्यम से नए एकाउंट खोलने, एटीएम आदि के प्रयोग में सावधानी की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक में भी अन्य राष्ट्रीकृत बैंकों के समान कोई भी नागरिक अपना खाता खोल सकता है.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लायंस क्लब के 100 वर्ष पूरे होने के उप्लक्ष्य में स्थानीय प्रभुनाथ नगर स्थित मानस बाल गृह में बच्चों के साथ मिलकर लियो सद्स्यों ने केक काटा एवं एक दूसरे को बधाई दी.

इस शुभ अवसर पर क्लब के द्वारा बच्चों के बीच समोसे, मिठाईयां, फल एवं चौकलेट बांटी गयी.
बच्चे मिठाईया, चौकलेट पाकर खुश हो उठें. वहीं लियो सद्स्यों के मन इन बच्चों को देख कर भावुक हो गये.
इस मौके पर लियो क्लब के हंगर चेयरपर्सन अली अहमद ने कहा कि लायंस क्लब जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था की युवा इकाई होने पर हम सभी लियो सद्स्यों को गर्व है.

मौके पर लियो अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, निखिल गुप्ता, कबीर अहमद, अंकित राज, रोहीत प्रधान, आशुतोष , विकास, सुमित, विक्की गुप्ता, मधुमिता, अमरनाथ, पंकज, आदित्य अग्र्वाल, धीरज, जे पी, सनी के साथ साथ बाल गृह के सभी बच्चे एवं सेवक मौजूद थे.

0Shares