मोमबत्ती के सहारें छपरावासियों ने गुजारी जुमे की रात

मोमबत्ती के सहारें छपरावासियों ने गुजारी जुमे की रात

छपरा: रमज़ान जैसे जैसे समाप्त होने को है नेता दावत-ए-इफ्तार में व्यस्त हो गए है. रमज़ान में अक्सर बिजली इस तरह की आँख मिचौली दिखाती रहती है. नेताओं के इस दावत-ए-इफ्तार को सियासत-ए-इफ्तार नही कहें तो क्या कहें.

वहीं दूसरी तरफ सारण की जनता शुक्रवार की शाम से बिजली से परेशान है. बिजली नही होने से जिलावासियों की रात रतजगा की तरह गुजरी. बिजली नही उस पर भीषण गर्मी जिलेवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. लंबे समय से बिजली ना होने से घर के इन्वर्टर भी डाउन है तो वहीं टंकी में पानी भी समाप्त हो गयी है.

जिलेवासियों के लिए कठिन परीक्षा

अकसर बिजली ना होना ये पुरानी आदत सी बन गयी थी लेकिन विगत सालों में स्थिति बहुत हद तक सुधर गयी है. यहां 20 से 23 घंटे बिजली की आदत पड़ने वाले लोगों के लिए 27 जून तक कड़ी परीक्षा होगी. विद्धुत कार्यपालक अभियंता पश्चिमी चंद्रशेखर कुमार के मुताबिक ऐसी स्थिति 27 जून तक बनी रहेगी और बिजली मिलेगी भी तो वोल्टेज लो रहेगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें