छपरा: विद्युत विभाग द्वारा एक बार फिर से कम दरों पर एलईडी बल्ब की बिक्री शुरू की गयी है.

विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत विपत्र और आईडी को दिखाकर तेलपा स्थित विद्युत कार्यालय से बल्ब प्राप्त कर सकते है.

विद्युत उपभोक्ता इस बार विद्युत LED के 9 वाट के बल्ब के साथ साथ 20 वाट की ट्यूब लाइट और पंखे भी खरीद सकते है.

विभाग द्वारा 9 वाट की LED बल्ब को 3 वर्ष की वारंटी के साथ 70 रुपये, 20 वाट की ट्यूब लाइट को 2 वर्ष की वारंटी के साथ 230 रुपये और पंखा 2 वर्ष की वारंटी के साथ 1150 रुपये में बिक्री किया जा रहा है.

बिजली को संचित रखने के उद्देश्य से एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट और कम वाट के पंखे विभाग द्वारा बेचे जा रहे है. साथ ही उन उत्पादों पर वारंटी भी दी जा रही है जिससे कि खराब होने पर उन उत्पादों को बदला जा सके.

0Shares

छपरा: सदर अंचलपदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने शहर के नेहरू चौक पर अतिक्रमण की हुई भूमि को खाली करा दिया. मंगलवार को दल बल के साथ पहुंचे सीओ श्री सिंह ने नेहरू चौक पर अतिक्रमण कर रह रहे तीन लोगों की दुकानों को खाली कराया.

सीओ ने बताया कि नेहरू चौक पर जमीन का अतिक्रमण कर रह रहे लोगों के खिलाफ
लोकायुक्त महोदय को परिवाद दिया गया था. जिसपर कार्यवाई के तहत तीन दुकानों को खाली कराया गया.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय डाकबंगला एवं बस स्टैंड रोड में नगर थाना एवं भगवान बाजार थाना सीमा प्रारंभ, प्रसाद पेट्रोल पंप के पास हैलमेट पहनने हेतु तथा मौना चौक पर नगर थाना नाका न. 3 जैसे संबंधित कुल चार प्रशासनिक बोर्ड लगाये गये.

सभी बोर्ड को लायंस क्लब के उपजिलापाल डॉ. एस. के. पांडे ने फिता काटकर शहरवासियों को समर्पित किया.

मौके पर डा. पांडे ने कहा कि शहर में इस तरह के थाना सीमा सूचक बोर्ड लग जाने से किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर लोग अविलंब अपने सही थाना क्षेत्र में पहुंचेगे.

साथ ही लियो सचिव साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि शहरी यातायात को सुचारु बनाने हेतु जल्द ही लियो क्लब के द्वारा शहर में यातायात से संबंधित बोर्ड भी लगाये जायेंगे.

इस मौके पर लियो अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, अमरनाथ, अली अहमद, विकास, सनी, जे पी, अंकित राज, रोहित प्रधान, आशुतोष के साथ कई लियो एवं लायन सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी का नेतृत्व रेलवे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने किया.

प्रभात फेरी रेलवे कालोनी एवं रेलवे स्टेशन पर निकाली गयी जिसके माध्यम से आम यात्रियों को नशा का परित्याग कर स्वच्छ भारत के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की गयी.

इस दौरान अनिल कुमार, पीटी सीएस शंभू यादव, सत्येन्द्र कुमार, सिपाही मुकेश कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

0Shares

छपरा: ये तस्वीरें है शहर के बाजार समिति की जहां फल और सब्जियों की सैकड़ों गद्दियां हैं. यहां दुकानों के सामने कूड़ा कचरा फैला हुआ हैं. दुकानों के सामने गंदगी देखकर ऐसा मालूम पड़ता है जैसे महीनों से नगर निगम ने साफ सफाई नही कराई है.

यहाँ इस कदर फैली गंदगी से फल, सब्जी के व्यापारी और ग्राहक दोनो ही त्रस्त हैं. इन कूड़ों से निकल रही बदबू बीमारियों को न्योता दे रही है.

एक तरफ जहां शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ ये तस्वीरें कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही हैं.

बाज़ार समिति के व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम की ओर से यहां कभी साफ सफाई नही कराई जाती है. और इसी तरफ कूड़े कचरे यहां महीनों बदबू देते रहते हैं. इतनी बड़ी फल-सब्जी मंडी होने के बावजूद भी इसके साफ सफाई पर कोई ध्यान नही दिया जाता है.

फलों और सब्जियों के मंडी में फैली गन्दगी से बिमारियों का भी खतरा बना रहता है. हालांकि ऐसी दुर्व्यवस्था के जिम्मेवार स्थानीय दुकानदार भी है जो कचड़े को यत्र तत्र फेंक देते है. 

0Shares

छपरा: शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की मुहीम में इन दिनों शहरवासी जुटे हुए है. ‘छपरा स्वच्छता अभियान’ के नाम से शुरू हुए जन आन्दोलन ने अब स्वरुप लेना शुरू कर दिया है. रविवार को इस अभियान की दूसरी बैठक साहेबगंज में आयोजित की गयी.

बैठक में समाज के हर वर्ग से लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यसवंत सिंह ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने जो मुहीम सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू की है, उसे अब लोगों के जुड़ने से बल मिल रहा है. इस अभियान में हर वर्ग के लोग जुड़ रहे है. उन्होंने खासकर युवाओं से अभियान में भाग लेकर शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की.

बैठक को शम्भू कमलाकर मिश्र, जय राम सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, नीरज कुमार त्रिपाठी, महंत विन्देश्वरी पर्वत, पारस नाथ श्रीवास्तव, नदीम अहमद आदि ने संबोधित किया.

बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब छपरा के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रियों द्वारा सैकड़ों मोटरसाईकिल रैली निकाली गई.

बाइक रैली की शुरुआत शिव भोला शंकर वेलफेयर क्लब छपरा शाखा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल साहेबगंज शिव में पुजा अर्चना कर किया. श्याम बिहारी अग्रवाल ने मोटरसाईकिल रैली का नेतृत्व करते हुए बताया कि रैली साहेबगंज चौक से प्रारंभ होकर सोनारपट्टी चौक, करीमचक, कटहरी बाग, गाँधी चौक, मौना फाटक, मौनाचौक, सलेमपुर चौक, नगर पालिका चौक, थानाचौक, नारायण चौक, दहियावां, रामराज्य चौक, मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, नई बाजार, कटरा, रतनपुरा, नबीगंज, ब्रह्मपुर, गुदरीबाजार, श्यामचक, भगवानबाजार, दारोगाराय चौक, बस स्टैंड, श्री नन्दन रोड, म्युनिसिपल चौक, जोगिनियां कोठी, कचहरी स्टेशन, साढ़ारोड, मौनाचौक होते हुए सोनार पट्टी स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची जहाँ पुजा अर्चना कर रैली को समाप्त किया गया.

इस अवसर पर सोनारपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

मोटर साईकिल रैली का स्वागत शहर में जगह-जगह किया गया कहीं दही, तो कहीं लस्सी तो कहीं बालुशाही खिला कर अमरनाथ यात्रियों का उत्साहवर्धन किया गया.

शिव भक्तों द्वारा हर हर महादेव, हर हर बम बम, अमरनाथ बाबा की जय, जय बर्फानी बाबा के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया. श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि 605 अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था 30 जून को अमरनाथ एक्सप्रेस से जाएगा.

इस अवसर पर सचिव पप्पू चौहान, राजेश कुमार रिबाॅक, अमित कुमार, सिपु कुमार, धन्नु जी, दिलीप चौरसिया, दिनेश कुमार, मुन्नू सिंह, राकेश जायसवाल भोली जी, किशन गुप्ता, सिध्दार्थ अग्रवाल, बाबू भाई, गुड्डू जी, मोहन जी आदि ने विशेषकर सहयोग किया.

0Shares

छपरा: ईद पूरे देश में संभवतः सोमवार को मनाई जाएगी. ईद की खुशियां लोगों के चेहरों पर दिखाई पड़ रही हैं. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. खरीदारी के लिए बाजार में रोजेदारों की भीड़ उमड़ रही है. इफ्तार करने के बाद रोजेदार देर रात तक खरीददारी करते नज़र आ रहे है.

शहर के हथुआ मार्केट, साहेबगंज आदि बाज़ारों में दुकानदार दुकानों को आकर्षक ढंग से सज़ा रखा है.

अदा की गयी अलविदा जुमा की नमाज़, मुल्क में अमन और चैन की रोजेदारों ने की दुआ

अलविदा की नमाज अदा करने के साथ ही शहरवासियों ने शुक्रवार को बाजार में कपड़े, मेवा व अन्य सामान की जमकर खरीदारी की. रेडीमेड कपड़े व मेवे की दुकानों पर लोग खरीदारी करते दिखे. महिलाओं व बच्चों में खरीदारी को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीँ जूते, चप्पल की दुकानों पर भी खरीदारी का दौर पूरे दिन चल रहा है.

फाइल फोटो 

0Shares

छपरा: बाबा बर्फ़ानी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.अमरनाथ नाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का पंजीयन भी प्रारम्भ होने वाला हैं.

आम जनमानस में बाबा बर्फ़ानी के दर्शन के उत्साह को लेकर शिव भोला शंकर वेलफ़ेयर क्लब की छपरा इकाई द्वारा आगामी 25 जून को मोटरसाईकल रैली निकाली जाएगी.

क्लब के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि बाबा बर्फ़ानी अमरनाथ यात्रा प्रारंभ होने वाली है. यात्रा में छपरा जिले से हजारों श्रद्धालु अलग अलग चरणों मे शामिल होंगे.

लोगों में जागरूकता को लेकर आगामी 25 जून रविवार को बाइक रैली निकाली जा रही है जो शहर के साहेबगंज चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए पुनः चौक पर पहुंचेगी.

श्री अग्रवाल ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों का पहला जत्था छपरा से 30 जून को रवाना होगा. जिसमे 525 यात्री शामिल होंगे.

फ़ाइल फोटो.

0Shares

छपरा: भोजपुरिया मिट्टी से जुड़े लोग विश्व के सभी क्षेत्रों में फैले हुए है. इन सभी को एकजुट करते हुए भोजपुरी भाषा के उत्थान और विकास के लिए संकल्पित राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव आगामी 10-11 जुलाई को छपरा में होने जा रहा है.

आयोजन को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा इन दिनों कार्य किये जा रहे है. इसी क्रम में शनिवार को जिला परिषद सभागार में आयोजन और स्वागत समिति की बैठक हुई. जिसमे विभिन्न उपसमितियों के गठन और उनके कार्यों को लेकर मंत्रणा हुई.

बैठक की अध्यक्षता मूंगा लाल शास्त्री ने करते हुए सभी से सहयोग की अपील की.

बैठक में मुख्य रूप से प्रो लाल बाबू यादव, जय राम सिंह, हरेंद्र सिंह, बैधनाथ सिंह विकल, राजा जी राजेश, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, डॉ हरिओम प्रसाद, अमरेंद्र सिंह, अभिषेक अरुण, सुरभित दत्त, रंजन श्रीवास्तव, संयोजक उमा शंकर साहू आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर सहित ग्रामीण इलाकों में अचानक आई विद्युत व्यवस्था में खराबी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध जारी किया गया है.


सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने इस बाबत नागरिकों से अपील जारी की है कि वह विद्युत व्यवस्था ठीक होने तक धैर्य रखें.

छपरा जिला के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील हैं कि मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर के बीच विद्युत ग्रिड में खराबी के चलते आगामी 2 दिनों तक सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति में बाधा है.

अतः आप सभी से अनुरोध है की आप सभी लोग विद्युत संकट को देखते हुए संयम बरते.

0Shares

छपरा: रमज़ान जैसे जैसे समाप्त होने को है नेता दावत-ए-इफ्तार में व्यस्त हो गए है. रमज़ान में अक्सर बिजली इस तरह की आँख मिचौली दिखाती रहती है. नेताओं के इस दावत-ए-इफ्तार को सियासत-ए-इफ्तार नही कहें तो क्या कहें.

वहीं दूसरी तरफ सारण की जनता शुक्रवार की शाम से बिजली से परेशान है. बिजली नही होने से जिलावासियों की रात रतजगा की तरह गुजरी. बिजली नही उस पर भीषण गर्मी जिलेवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. लंबे समय से बिजली ना होने से घर के इन्वर्टर भी डाउन है तो वहीं टंकी में पानी भी समाप्त हो गयी है.

जिलेवासियों के लिए कठिन परीक्षा

अकसर बिजली ना होना ये पुरानी आदत सी बन गयी थी लेकिन विगत सालों में स्थिति बहुत हद तक सुधर गयी है. यहां 20 से 23 घंटे बिजली की आदत पड़ने वाले लोगों के लिए 27 जून तक कड़ी परीक्षा होगी. विद्धुत कार्यपालक अभियंता पश्चिमी चंद्रशेखर कुमार के मुताबिक ऐसी स्थिति 27 जून तक बनी रहेगी और बिजली मिलेगी भी तो वोल्टेज लो रहेगा.

0Shares