छपरा: सारण जिला के 6 प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. पानापुर, तरैया, मशरख, परसा, मकेर एवं दरियापुर के 23 पंचायतो की लगभग 1 लाख की आबादी बाढ़ प्रभावित है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती और प्राथमिकता बनी हुई है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम सभागार में राहत सामग्री के पैकेट बनाने का कार्य जारी है. इन पैकेटों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच भेजा जाता है.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुँचाने के लिए राहत पैकेट को साफ सफाई के साथ पैक किया जा रहा है. इन पैकेटों में चूड़ा, मीठा, माचिस, मोमबत्ती, ORS, हैलोजन टेबलेट आदि रखे जाते है.

उन्होंने बताया कि अबतक लगभग 12000 पैकेट राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जा चुके है. वही शनिवार को लगभग 5200 पैकेट भेजे गए.

उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत सभी प्रभावितों को ससमय राहत सामग्री मिले इसके लिए युद्ध स्तर पर दिन रात कार्य किये जा रहे है.  

0Shares

छपरा: आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन के द्वारा आपातकालीन सेवा केन्द्र का शुभारम्भ हुआ.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शिव कुमार पंडित को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. आपातकालीन संचालन केन्द्र का दूरभाष संख्या 06152-245023 है. यह आपातकालीन संचालन केन्द्र 24 घंटा कार्यरत रहेगा. जिसपर आपातकालीन संबंधित कोई भी जानकारी दी जा सकती है.

उन्होंने कहा कि यह आपातकालीन संचालन केन्द्र तीन पालियों में संचालित होगा इसके लिए आवश्यक पदाधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है. सभी संबंधित पदाधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्य स्थल पर अपने कार्याे का निर्वाहन ससमय करें.

0Shares

छपरा: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में जपानी इंसेफलाईटिस (जे0ई0) एक्यूट इंसेफलाईटिस सिन्ड्रोम (ए0ई0एस0) रोग की रोकथाम एवं उन्मूलन एवं नीर निर्मल परियोजना से संबंधित संयुक्त एकदिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने किया. 

जिलाधिकारी ने जपानी इंसेफलाईटिस बिमारी के लक्षण और इससे होने वाले नुकसान के विषय में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह बिमारी विषाणु वाहक मच्छरों के काटने से फैलता है और इसके बचाव हेतु हमलोगों को अपने घर के आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए. इस बिमारी से बचाव हेतु मच्छरदानी का उपयोग एवं मच्छर भगाने संबंधित अन्य उपाय भी करना चाहिए.  जिलाधिकारी ने कहा कि मस्तिक ज्वर/दिमागी बुखार को आम बोल-चाल की भाषा में नवकी बिमारी भी कहा जाता है. इस बुखार से पीड़ित व्यक्ति को शरीर में एठन, चिडचिडापन, शरीर मे सूजन, सांस तेज चलना, बेहाश होना आदि लक्षण पाये जाते है. ऐसी स्थिति में हमें चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. इसके बचाव हेतु मच्छरो से बचने के पर्याप्त उपाय करने चाहिए. पीने का पानी हमेशा ढ़क कर रखें. पक्के और सुरक्षित शौचालय का प्रयोग करें तथा शौच करने के उपरांत एवं खाने के पहले साबून से हाथ अवश्य धोये. घर के आस-पास कूड़ा कचड़ा न फैलने दें. उन्होंने कहा कि इस बुखार से पीड़ित  व्यक्ति को साफ-सुुथरा रखें तथा चिकित्सक से परामर्श लें. 

दूसरी तरफ नीर निर्मल परियोजना के अन्तर्गत जिला जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना के द्वारा आयोजित कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गयी. अधीक्षण अभियंता पीएचईडी द्वारा इस परियोजना के उदेश्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि परियोजना क्षेत्र के सभी घरों को पाईप लाईन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, सभी स्तरों पर भागीदारों को सुनिश्चित कराना जिससे संचालन एवं रख-रखाव में समुदाय की भागीदारी प्राप्त हो सकें. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समन्वय के साथ खुले में शौच से मुक्ति हमलोगो का पहला लक्ष्य है. उन्होंने ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन सहित वातावरण स्वच्छता के विकास की जानकारी दी गयी.

कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य, जिला मलेरिया पदाधिकारी, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक एवं सहायक अभियंता पीएचईडी, पंचायत स्तर के सामुदायिक संगठन, चयनित नीर निर्मल परियोजना के सभी मुखिया आदि उपस्थित थे.                                       

0Shares

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. शुक्रवार को जारी रैंकिंग में कोहली 873 की रेटिंग के साथ टॉप पर हैं.

वही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12वें, शिखर धवन 13वें और उप-कप्तान रोहित शर्मा 14वें शीर्ष 15 बल्लेबाजों में शामिल हैं.
दूसरी ओर वनडे टीम रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर है. भारत के 114 अंक हैं. इंग्लैंड अभी चौथे नंबर पर है.

0Shares

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के सांढा ढाला के समीप शनिवार की सुबह एक शव बरामद हुआ. शव नगर थाना में पदस्थापित सिपाही श्याम सुंदर मुखिया का बताया जाता है. घटनास्थल पर उसकी बाइक बरामद की गयी है. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. एसपी हरकिशोर राय ने खुद घटनास्थल पर पहुँच जाँच की है. सिपाही सहरसा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

यहाँ देखे वीडियो

 

मामले में जाँच करने पहुंचे सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कुछ सामने नही आया है. गेट मैन ने एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना मिली. जिसके बाद स्टेशन और स्थानीय थाने को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई जाती है.जाँच की जा रही है जिसके बाद ही यह पता चल सकेगा की आत्महत्या है या हत्या. उन्होंने बताया कि मृत सिपाही के घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है.

0Shares

छपरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव के चंवर में शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है.

घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मजदूरों द्वारा चंवर में एक शव देखा गया. जिसकी ख़बर देखते ही देखते गांव में फैल गयी.

शव को देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि घटना विगत रात्रि की घटित है. शव को बुरी तरह पिट पिट कर मारा गया है.

ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त गांव के ही 25 वर्षीय दीपक कुमार राय के रूप में की है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर तरह तरह की चर्चा है लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.

परिवार वालो का कहना है कि रात में ही वह शौच करने के लिए गया जिसके बाद से घर नहीं लौटा था. जिंसके बाद से ही परिवार के सदस्यों द्वारा खोजबीन की जा रही थी.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा द्वारा कॉलेज परिसर में ज्वाइन एनएसएस कैंपेन (18 -08- 2017 से 24-08- 2017 तक) का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में उपस्थित नए नामांकित छात्रों को एनएसएस की जीवनशैली से रूबरू कराया गया एवं स्वयंसेवको द्वारा नए छात्रों को एनएसएस से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया.

लगभग दर्जनों छात्रों का नामांकन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर जागो चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों का समाज सेवा के साथ-साथ व्यक्तित्व का विकास करता है. इस से जुड़कर छात्र समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है. इस अवसर पर राष्ट्रपति से सम्मानित मंटू कुमार यादव, स्वयंसेवक रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, सुरुचि कुमारी, निधि शर्मा, रजनीकांत, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक कुमार, रोशनी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा: शुक्रवार को बिनटोलिया के समीप निर्माणाधीन फोरलेन पर बाईक को बचाने में सड़क से उतरकर एक स्कार्पियो लगभग दस फीट नीचे जा गिरी. स्कार्पियो में तीन लोग सवार थे. सभी को हलकी चोट आई है. राजेंद्र कॉलेज के छात्र समागम के अध्यक्ष राज सानु राठौर, श्यामचक के रहने वाले संतोष यादव और हॉस्पिटल चौक के रहने वाले नसीम खान शामिल है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी चंचौरा से लौट रहे थे तभी बिनटोलिया के समीप फोरलेन पर बाईक को बचाने में ये हादसा हुआ. स्कार्पियो सड़क से उतर गई और लगभग दस फीट नीचे जा गिरी.

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के दियारे स्थित बलवन टोला गांव के समीप गंगा नदी में नाव से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बुधवार के देर रात को बरामद की है. उक्त नाव पर राॅयलस्टैग कंपनी की 110 पेटी शराब रखी हुइ थी.

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 12 बजे गुप्त सूचना मिली कि बलवन टोला गांव के समीप गंगा नदी में एक टूटी हुइ नाव पर अंग्रेजी शराब की 110 पेटी लदी हुइ है जो बलवन टोला निवासी महेन्द्र राय का पुत्र परमात्मा राय की है.

सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए उसी रात में सैफ व जिला बल के जवान को काफी संख्या में लेजा छापेमारी कर 110 पेटी शराब बरामद की. शराब के साथ-साथ नाव को भी जब्त कर लिया गया.

वहीं शराब का धंधेबाज परमात्मा राय पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है. पुलिस परमात्मा राय पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

0Shares

छपरा: रेलवे के द्वारा छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि GM 6 बोगी लेकर सैलून में चलें और आम लोग बाथरूम में सफर करें ये बर्दास्त नही किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भले ही यह पहले की व्यवस्था हो अगर मैं मंत्री बना तो सबसे पहले इस व्यवस्था को ख़त्म करता. 

उन्होंने कहा कि GM है तो क्या है अंग्रेज का शासन नही हैं, आप स्वतंत्र देश के पदाधिकारी है. भारत को आज़ाद हुए 70 साल हो गए है पर अंग्रेजी मानसिकता नहीं गयी. जितना जनप्रतिनिधि को जनता के प्रति सोचने का अधिकारी है उतना पदाधिकारियों का भी है. केंद्र की सरकार सबका साथ सबका विकास की राह पर चल रही है. ऐसे में सभी पर ध्यान देते हुए समानता आनी चाहिए.  

 

उन्होंने कहा कि तमाम योजनाओं को ज़मीन पर उतारने में जो बीच की कड़ी है उनको भी उतनी तत्परता से काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बहुत सारी चीजों को संज्ञान में लाने की जरूरत है. जैसे छपरा-सीवान के बीच कितनी बड़ी दूरी है उसके बीच पाटलिपुत्र जानने वाली ट्रेन को रुकना चाहिए. महाराजगंज सांसद ने सारण व महाराजगंज क्षेत्र में आने वाले छोटे स्टेशनों पर यात्रियों को आने वाली परेशानी को संज्ञान में लेने की जरूरत पर ध्यान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा की एकमा स्टेशन पर प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन के साथ खेलवाड़ हो रहा है. स्टेशन पर काउंटर बंद रह रहे है. यात्रियों की सुविधा पर रेलवे सही ढंग से ध्यान नहीं दे रही है. 

बताते चलें कि बुधवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई योजनाओं का शुभारम्भ किये जाने के लिए सभा का आयोजन किया गया था.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नई दिल्ली रेल भवन से तमाम योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में बनने वाले द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुढी और महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिंग्रिवाल समेत कई विधायक और रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे. 

छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी स्टेशन पर बढ़ी यात्री सुविधा

रेलमंत्री ने छपरा कचहरी स्टेशन पर छह लाइन के स्टेशन एवं गुड्स शेड तथा छपरा जंक्शन पर वाई-फाई सुविधा एवं एककृत सुरक्षा प्रणाली का भी लोकार्पण किया. वहीं छपरा जंक्शन एस्केलेटरों, प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण और वाटर वेंडिंग मशीनों का शुभारम्भ किया. इसके साथ ही छपरा जंक्शन के उत्तरी छोर में बनने वाले द्वितीय प्रवेश द्वार का भी शिलान्यास किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रिओं की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने देश के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा देने का निर्णय लिया है. साथ ही यात्रियों के सुरक्षित यात्रा करने और गंतव्य तक पहुँचने तक के लिये भारतीय रेल ने स्टेशनों पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली को स्थापित किया जाना महत्वपूर्ण प्रयास है. सुरेश प्रभु ने कहा कि छपरा जंक्शन एवं छपरा कचहरी स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं के लोकार्पण एवं शुभारम्भ तथा शिलान्यास से इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा आधारभूत ढाँचें को मजबूती मिलेगी, जिससे रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा एवं रेल संचलन में सुविधा होगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में निरन्तर सुधार एवं रेल के आधारभूत ढाँचें को मजबूत बनाने के लिये प्रतिबद्ध है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये अनेक स्तरों पर प्रयास जारी हैं. रेल मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिये वर्ष 2017-18 में रेल बजट में रू0 3696 करोड़ की रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जो वर्ष 2009-10 से 2013-14 की तुलना में 226 प्रतिशत अधिक है.


समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को रेल के माध्यम से विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा की भारतीय रेल के मढ़ौरा स्थित इंजिन कारखाने में जल्द ही निर्माण शुरू होगा और देश के अत्याधुनिक इंजन यहाँ बनाये जायेंगे. उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार आम लोगों को सुविधा को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है. जल्द ही लोग मात्र 20 मिनट में छपरा से पटना तक का सफ़र तय कर सकेंगे.

देखे वीडियो 
.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी, एकमा, दाउदपुर स्टेशनों पर यात्री सुविधा को बढाने की मांग करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय विकास के पथ पर है पर कुछ जगहों पर अब भी कमी है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में छपरा से एकमा की दूरी अधिक हो गयी है. आजादी के 70 साल बाद भी कोई सुविधा ग्रामीण स्टेशनों पर नहीं दिख रही. सरकार सबका साथ सबका विश्वास के संकल्प के साथ चल रही है परन्तु आज भी यात्री शौचालय में यात्रा करने को विवश है. आज रेलवे के महाप्रबंधक सैलून से और आम यात्री शौचालय में यात्रा कर रहा है. हमें ऐसी अंग्रेजों की व्यवस्था को ख़त्म करने की जरुरत है. असमानता को ख़त्म करना होगा तभी राष्ट्र का सही विकास हो सकेगा. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से ग्रामीण स्टेशनों पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

देखे वीडियो 

समारोह को स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने संबोधित किया.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी उत्सर्ग एक्सप्रेस के शौचालय से संदिग्ध पैकेट के बरामद होने से अफरातफरी मच गई. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और बम निरोधक दस्ता जांच के लिए पहुंची. जिसके बाद पॉलीथिन में रखे गए संदिग्ध सामान प्लेटफॉर्म से दूर ले जाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार फरुखाबाद से छपरा आने वाले उत्सर्ग एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी. सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी की नजर संदिग्ध पैकेट पर पड़ी जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पैकेट को अपने कब्जे में कर जांच में जुट गई.

वही दूसरी ओर स्वच्छता पखवाड़ा के शुरुआत करने पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम एसपी त्रिवेदी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इस विषय में कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी.

आपको बता दें कि फरुखाबाद छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस ही छपरा टाटा एक्सप्रेस बन कर टाटा के लिए प्रस्थान करती है.

0Shares