रेलमंत्री ने जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का किया उद्घाटन, द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास

रेलमंत्री ने जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का किया उद्घाटन, द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास

छपरा: छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नई दिल्ली रेल भवन से तमाम योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में बनने वाले द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुढी और महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिंग्रिवाल समेत कई विधायक और रेलवे के आला अधिकारी मौजूद थे. 

छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी स्टेशन पर बढ़ी यात्री सुविधा

रेलमंत्री ने छपरा कचहरी स्टेशन पर छह लाइन के स्टेशन एवं गुड्स शेड तथा छपरा जंक्शन पर वाई-फाई सुविधा एवं एककृत सुरक्षा प्रणाली का भी लोकार्पण किया. वहीं छपरा जंक्शन एस्केलेटरों, प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण और वाटर वेंडिंग मशीनों का शुभारम्भ किया. इसके साथ ही छपरा जंक्शन के उत्तरी छोर में बनने वाले द्वितीय प्रवेश द्वार का भी शिलान्यास किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रिओं की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने देश के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा देने का निर्णय लिया है. साथ ही यात्रियों के सुरक्षित यात्रा करने और गंतव्य तक पहुँचने तक के लिये भारतीय रेल ने स्टेशनों पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली को स्थापित किया जाना महत्वपूर्ण प्रयास है. सुरेश प्रभु ने कहा कि छपरा जंक्शन एवं छपरा कचहरी स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं के लोकार्पण एवं शुभारम्भ तथा शिलान्यास से इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा आधारभूत ढाँचें को मजबूती मिलेगी, जिससे रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा एवं रेल संचलन में सुविधा होगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में निरन्तर सुधार एवं रेल के आधारभूत ढाँचें को मजबूत बनाने के लिये प्रतिबद्ध है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये अनेक स्तरों पर प्रयास जारी हैं. रेल मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिये वर्ष 2017-18 में रेल बजट में रू0 3696 करोड़ की रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जो वर्ष 2009-10 से 2013-14 की तुलना में 226 प्रतिशत अधिक है.


समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि क्षेत्र की जनता को रेल के माध्यम से विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा की भारतीय रेल के मढ़ौरा स्थित इंजिन कारखाने में जल्द ही निर्माण शुरू होगा और देश के अत्याधुनिक इंजन यहाँ बनाये जायेंगे. उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार आम लोगों को सुविधा को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है. जल्द ही लोग मात्र 20 मिनट में छपरा से पटना तक का सफ़र तय कर सकेंगे.

देखे वीडियो 
.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी, एकमा, दाउदपुर स्टेशनों पर यात्री सुविधा को बढाने की मांग करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय विकास के पथ पर है पर कुछ जगहों पर अब भी कमी है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में छपरा से एकमा की दूरी अधिक हो गयी है. आजादी के 70 साल बाद भी कोई सुविधा ग्रामीण स्टेशनों पर नहीं दिख रही. सरकार सबका साथ सबका विश्वास के संकल्प के साथ चल रही है परन्तु आज भी यात्री शौचालय में यात्रा करने को विवश है. आज रेलवे के महाप्रबंधक सैलून से और आम यात्री शौचालय में यात्रा कर रहा है. हमें ऐसी अंग्रेजों की व्यवस्था को ख़त्म करने की जरुरत है. असमानता को ख़त्म करना होगा तभी राष्ट्र का सही विकास हो सकेगा. उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से ग्रामीण स्टेशनों पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

देखे वीडियो 

समारोह को स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने संबोधित किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें