नई दिल्ली: आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. शुक्रवार को जारी रैंकिंग में कोहली 873 की रेटिंग के साथ टॉप पर हैं.
वही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12वें, शिखर धवन 13वें और उप-कप्तान रोहित शर्मा 14वें शीर्ष 15 बल्लेबाजों में शामिल हैं.
दूसरी ओर वनडे टीम रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर है. भारत के 114 अंक हैं. इंग्लैंड अभी चौथे नंबर पर है.