छपरा: रोटरी क्लब छपरा ने रोटरी इंटरनेशनल के ग्लोबल ग्राण्ट के अन्तर्गत रोटरी क्लब पटना साउथ एवं गिफ्ट ऑफ़ लाइफ फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर पूर्व मण्डलाध्यक्ष डा० बिन्दु सिंह के सहयोग से बच्चे का नि: शुल्क हार्ट सर्जरी कराया गया.

रोटरी छपरा की अध्यक्ष आशा शरण ने बताया कि शहर के गड़हीतीर मुहल्ला निवासी अरमान अशरफी के छ: वर्षीय पुत्र मोईनुद्दीन दिल में जन्मजात छेद की बिमारी से पीड़ित था. इस बात की जानकारी रोटरी की पूर्व अध्यक्ष ज़ीनत जरीन मसीह के द्वारा मिली.
जिसके बाद पूर्व मण्डलाध्यक्ष डा० बिन्दु सिंह के सहयोग से रूबन हॉस्पिटल में 14 अगस्त को बच्चे का नि: शुल्क ऑपरेशन कराया गया.

शनिवार को बच्चा घर वापस आ गया. इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन डॉ० शहजाद आलम, पूर्व मण्डलाध्यक्ष डा० राकेश प्रसाद, पूर्व प्रेसिडेंट ज़ीनत जरीना मसीह, डा० कन्हैयाजी वर्मा, डा०सरोज वर्मा, रोटरी स्पाउज़ ए० डी० मसीह इत्यादि रोटरी क्लब ऑफ़ छपरा के सदस्य ऑपरेशन के समय अस्पताल में उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: पुलिस कप्तान हरकिशोर राय द्वारा देह व्यापार को लेकर भगवान बाज़ार के एक दर्जन से अधिक होटलों में छापेमारी की गई. जिसमे आधा दर्जन होटलों से 24 महिला धंधेबाज सहित 28 पुरुष एवं युवकों को हिरासत में लिया गया है.

यहाँ देखे सूची….
होटल ललित से 4 महिला 5 पुरुष

राज पैलेस से  3 महिला 4 पुरुष

दिल्ली होटल से 6 महिला 5 पुरुष

छपरा गेस्ट हाउस से 6 महिला 7 पुरुष

महावीर लॉज से 7 महिला 5 पुरुष

इस खबर से जुडी खबर: SP ने विभिन्न होटलों में की छापेमारी, पकड़े गये लगभग 52 युवक-युवतियां

0Shares

छपरा: शनिवार की दोपहर एकाएक शहर के भगवान बाज़ार स्थित दर्जनों होटलों पर छापेमारी से होटलों और आस पास में हडकंप मच गया. छापेमारी का नेतृत्व SP हरकिशोर राय खुद कर रहे थे.

छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में सारण SP हरकिशोर राय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि भगवान बाज़ार के कुछ होटलों में जिस्मफरोसी का धंधा चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर शनिवार को टीम गठित करके दर्जनों भर होटलों में छापेमारी की गई. जिसमे पांच व छः होटलों में संदिग्ध स्थिति में महिला पुरुष पकड़े गये है. उन्होंने कहा की 52पकडे गये है. जिनका सत्यापन करके आगे की कार्यवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े: इन होटलों से हुई जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी

छपरा में इस तरह की छापेमारी से लोगों में खुशी है इसको लेकर संवाददाता के सवाल पर SP ने कहा कि ऐसी छापेमारी निरंतर की जाएगी.

0Shares

छपरा: गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को शहर के सोनार पट्टी में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी. शाम में पूजा पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के साथमूर्ति की स्थापना हुई.

पंडाल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. गणेशोत्सव 25 अगस्त से शुरु होकर पांच सितंबर अनंत चतुर्दशी तक चलेगा.

गणेश चतुर्थी का पर्व मुख्य रूप से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है.

0Shares

वाराणसी: हरियाणा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक न होने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे से हरियाणा व पंजाब होकर विभिन्न गंतव्यों की ओर जाने व आने वाली अनेक मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन किया गया है.

निरस्तीकरण
25 अगस्त 2017 को

अमृतसर से प्रस्थान करने वाली

14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस निरस्त रही.

25 अगस्त 2017 को

जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी मोरध्वज एक्सप्रेस निरस्त रही.

27 अगस्त 2017 को

जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

27 अगस्त 2017 को

बरौनी जं. से प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

25 अगस्त 2017 को

आगरा कैंट से प्रस्थान करने वाली 12179 आगरा कैंट-लखनऊ इन्टरसिटी एक्सप्रेस (कैफियात एक्सप्रेस के अपथन होने से) निरस्त रही.

25 अगस्त 2017 को

लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 12180 लखनऊ-आगरा कैंट इन्टरसिटी एक्सप्रेस (कैफियात एक्सप्रेस के अपथन होने से) निरस्त रहेगी.

शार्ट टर्मिनेसन/ओरिजिनेशन

24 अगस्त 2017 को

सहरसा से प्रस्थान करने वाली 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर में टर्मिनेट हुई.

24 अगस्त 2017 तक

सहरसा से प्रस्थान करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली में टर्मिनेट हुई.

24 अगस्त 2017 को

जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस दिल्ली में टर्मिनेट हुई.

25 अगस्त 2017 को

लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15011 लखनऊ-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर में टर्मिनेट हुई.

25 अगस्त 2017 को

चण्डीगढ़ से प्रस्थान करने वाली 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस सहारनपुर में ओरिजनेट हुई.

0Shares

छपरा: नगर निगम बनने के साथ ही छपरा के विकास की कवायद शुरू हो चुकी है.शहर के लगभग सभी चौक चौराहों पर सड़कों के लिए इंडिकेशन बोर्ड लगाने का काम शुरू हो चुका हैं. हालांकि यह कार्य नगर निगम चुनाव से पहले ही शुरू हो चुका था.

शहर के प्रवेश द्वार भिखाड़ी चौक से लेकर गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक, बस स्टैंड, साहेबगंज और भगवान बाजार की तरफ चौक चौराहों पर यह लगाया जा रहा है.

इंडिकेशन बोर्ड के लग जाने से यहां आने वाले राहगीरों को सड़क मार्ग के नामों की जानकारी मिलेगी साथ ही साथ उन्हें अपने गंतव्य को जाने में सहूलियत भी होगी.

 

File Photo 

0Shares

छपरा: पत्रकार स्व रणधीर कुमार के सम्मान में रोटरी सारण एवं सारण जिला पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में 27 अगस्त रविवार को मेगा नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर का आयोजन डोरीगंज में पत्रकार स्व रणधीर कुमार के आवास पर ही किया जाएगा. जिसका उद्धघाटन छपरा सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय करेंगे.
 
रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शंभू कुमार, दन्त चिकित्सक डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ रवि रंजन और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूपाली अपनी सेवा प्रदान करेंगे.
 
शिविर में नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा.
 
0Shares

छपरा: कुर्बानी का पर्व ईद-उल-जुहा (बकरीद) 2 सितंबर को मनाया जायेगा, जिसके लिए पूरे देश में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. 23 अगस्त को चाँद का दीदार हुआ था. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल के 12वें महिना के 10 तारीख को ईद-उल-जुहा (बकरीद) मनाई जाती है.

त्याग और बलिदान का यह त्योहार कई मायनों में खास है और एक विशेष संदेश देता है. इस त्योहार को रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों बाद मनाया जाता है. हजरत इब्राहिम द्वारा अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे की कुर्बानी देने के लिए तत्पर हो जाने की याद में इस त्योहार को मनाया जाता है. इस्लाम के विश्वास के मुताबिक अल्लाह हजरत इब्राहिम की परीक्षा लेना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने उनसे अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने के लिए कहा.

हजरत इब्राहिम को लगा कि कुर्बानी देते समय उनकी भावनाएं आड़े आ सकती हैं, इसलिए उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली थी. बेटा नहीं, बल्कि दुंबा था जब उन्होंने पट्टी खोली तो देखा कि मक्का के करीब मिना पर्वत की उस बलि वेदी पर उनका बेटा नहीं, बल्कि दुंबा था और उनका बेटा उनके सामने खड़ा था. जानवरों की कुर्बानी विश्वास की इस परीक्षा के सम्मान में दुनियाभर के मुसलमान इस अवसर पर अल्लाह में अपनी आस्था दिखाने के लिए जानवरों की कुर्बानी देते हैं.

0Shares

छपरा: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन कार्तिक स्नान के दो दिन पूर्व 2 नवम्बर के अपराह्न में होगा. वही समापन 3 दिसम्बर को होगा. सोनपुर मेला 32 दिनों का होगा. Read More →

0Shares

छपरा: सदर अस्पताल छपरा के पीछे क्वार्टर के समीप ज़मीन में धंसा प्राचीन तोप मिला. तोप मिलने की खबर आग की तरह फ़ैल गयी. जिसने सुना देखने पहुँच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तोप काफी पुराना है. बच्चों ने इसे देखा जिसके बाद थाना को भी सूचना दी गयी.

भगवान बाजार थाना के ASI हरे राम पाण्डेय ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि देखने से तोप ही प्रतीत होता है. इसकी जांच की जा रही है. मिटटी हटाने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की कितना पुराना है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ पूर्व में बेतिया राज की छावनी भी थी. हो सकता है कि तोप उस समय का ही हो. हालांकि फिलहाल यह जाँच का विषय है की तोप कब का है.

 

0Shares

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय को तीज का त्यौहार मनाया जाता है. महिलाएं व्रत को अखंड सौभाग्य के लिए करती है. इस दिन महिलाएं निर्जला रहकर भगवान शिव की पूजा करती है. भगवान शिव से अपने सुहाग की लम्बी उम्र की कामना करती है. माता पार्वती ने भी भगवान को शिव को पति रूप में पाने के लिए यह व्रत किया था.

व्रत के लिए महिलाएं नए लाल वस्त्र धारण करती है. माँ पार्वती और भगवान शिव की आराधना करती है. कथा सुनती है. माता पार्वती को सुहाग के सामान चढ़ाये जाते है. इस अवसर पर गुजिया प्रसाद के रूप में मुख्य रूप से बनाया जाता है.

शहर के बाज़ारों में भी तीज की रौनक देखने को मिली. पूजा से जुटे तमाम सामान, फल आदि की लोगों ने खरीदारी की.

0Shares

छपरा: मिलन एडवेंचर ग्रुप, गोताखोर टीम द्वारा सारण के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव का कार्य किया जा रह है. ये टीम पहले बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को पानी से बहार निकालकर ऊँचे स्थानों तक पहुँचाया. वहीँ बुधवार को तरैया के गलिमापुर, पोखारेड़ा में 1000 रहत सामग्री का वितरण किया.

इस टीम में तेजबली, अर्जुन, रामप्रवेश, सरोज राय, हरेराम राय, रंजित कुमार, रामाशंकर, सुग्रीव, जीतन, विश्वकर्मा, विजय, निताला, दिलीप और अशोक कुमार शामिल है.

0Shares