Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है, रावण और कुम्भकरण होंगे आकर्षण का केंद्र. उक्त बातें विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूतिनारायण शर्मा ने कही. विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने छपरा की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है, सोशल मीडिया पर भारी संख्या में अपने विचार व्यक्त कर आयोजन समिति को बल प्रदान किया है.

श्याम बिहारी अग्रवाल ने विशेष रूप से महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को धन्यवाद प्रेषित किया है तथा आभार व्यक्त किया है श्री सीग्रीवाल अपने स्तर से रावण वध कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रयास करते रहे उन्होंने जन आन्दोलन तथा भूख हड़ताल तक करने का कार्यक्रम बना लिया था. जब आयोजन समिति ने उन्हें प्रशासन की सहमति की जानकारी दी तब जाकर वे आश्वस्त हुए.

विजयादशमी समारोह समिति ने मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने लगातार आयोजन समिति को अपना सहयोग दिया है जिसकी वजह से राजेन्द्र स्टेडियम में समारोह करने की सहमति मिली है. आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश राय ने बताया इस वर्ष विशेष रूप से आतिशबाजी का प्रबंध किया गया है जो देखने लायक होंगी. विजयादशमी समारोह समिति ने एक सौ के लगभग स्वयं सेवक तैयार किया है, जो प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेंगें.

विजयादशमी समारोह समिति ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा धन्यवाद प्रेषित किया है, छपरा के पुजा समितियों ने भी आयोजकों का मनोबल बढ़ाया है. उन्हें भी आयोजन समिति ने आभातथा धन्यवाद प्रेषित किया है. विजयादशमी समारोह समिति के मुख्य संरक्षक राजीव प्रताप रूड़ी ने भी आयोजन के लिए काफी मशक्कत की है, उन्हें भी आयोजन समिति ने आभार तथा धन्यवाद प्रेषित किया है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र और मुहर्रम के मद्देनज़र शहर के विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से बुधवार को फ्लैग मार्च निकाली गयी. फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने किया.

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल से हुई. जो बुट्टी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, मालखाना चौक, दहियावां, थाना चौक, कटहरी बाग, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पर समाप्त हुई.

फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, महिला बटालियन, एसएसबी, आईटीबीपी के जवान शामिल थे.

0Shares

दर्शन करें शहर के विभिन्न पंडालों में स्थापित माँ की प्रतिमा

 

0Shares

Chhapra: या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

नवरात्र की सप्तमी को माता के पट खुल गए. घरों में पूजा अर्चना के बाद माता का आवाहन हुआ. वही पूजा पंडालों में स्थापित माता के पट खुल गए. पट खुलने के साथ ही माता के दर्शन के लिए भक्त पहुँचने लगे है. वातावरण देविमय हो गया है.

शहर के सभी पूजा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं को देखने के लिए शाम से लोग निकलेंगे. पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रात में रौशनी से जगमगाने के लिए एलइडी लाइट्स से सजाया गया है.

कालीबाड़ी में खुला माँ का पट, दर्शन को उमड़े भक्त

पूजा पंडालों में लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए समितियों के द्वारा प्रबंध किये गए है. प्रशासन ने भी अपने ओर से सुरक्षा के तमाम तैयारियां की है.

शहर में वाहनों के परिचालन के लिए रूट चार्ट निर्धारित की गयी है. जगह जगह मैजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र के दौरान शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए रूट चार्ट जारी किया है. रूट चार्ट के अनुसार शहर के अन्दर बड़े भाड़ी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. वही छोटे वाहनों के लिए वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की गयी है.

शहर के पूर्वी छोर तेलपा से आने वाले वाहनों को गाँधी चौक के पहले से घुमाकर तकिया रोड, कटहरी बाग होते हुए साहेबगंज पहुंचेंगे. जहाँ से दरोगा राय चौक आदि स्थानों के लिए जायेंगे. वही पश्चिम की ओर से आने वाले वहां राजेंद्र सरोवर से बाई पास होते हुए भिखारी ठाकुर चौक पहुंचेंगे.

इस दौरान बाइक और रिक्शा के आवागमन में छूट दी गयी है. जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, पुलिस लाइन और कचहरी स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर जिले में विधि व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष चौकसी की जाएगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने संवाददाता सम्मेलन में दी.

निरोधात्मक कार्रवाई हुई
उन्होंने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 3053 लोगों पर 107, 40 पर 113 की और 414 पर धारा 116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.

पूजा पंडालों और मुहर्रम ताजिया को दिया गया लाइसेंस
दुर्गापूजा को लेकर 829 पूजा पंडालों को लाइसेंस दिया गया है. वही 84 प्रक्रिया अधीन है. इसके साथ ही ताजिया के लिए 404 को लाइसेंस दे दिया गया है वही 23 को लाइसेंस देना बाकी है.

पुलिस पदाधिकारियों की हुई तैनाती
जिले में शांति व्यवस्था को बनाये रखने और विधि व्यवस्था को लेकर 800 पुलिस पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा. संवेदनशील स्थानों डीएपी बल की तैनाती की जाएगी.

0Shares

Chhapra: नवरात्र के षष्ठी को शहर के कालीबाड़ी स्थित माँ दुर्गा की प्रतिमा का पट खुल गया माँ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे.

समिति के सुभाष मित्रा  ने बताया कि विधिवत पूजा बुधवार को होगी. कालीबाड़ी में प्रत्येक वर्ष पारंपरिक बंगाली रीति रिवाजों के साथ माँ की पूजा आराधना होती है. 

कालीबाड़ी में 1922 से पूजा होती आ रही है. पूजा के दौरान तीन दिनों तक भंडारा चलाया जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है. पूजा के दौरान माँ की विशेष आरती की जाती है. जिसे देखने के लिए लोग पहुंचते है.

0Shares

Chhapra: आगामी 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले बापू आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जिला स्कूल परिसर में सभी केआरपी एवं प्रखंड समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह द्वारा आगामी गांधी जयंती के दिन प्रारंभ किए जाने वाले बापू आपके द्वार कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई.

साथ में हैं बिहार में आयोजित किए जाने वाले दहेज प्रथा, बाल विवाह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी गई.

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य स्रोत समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि गांधी जयंती के दिन पटना के ज्ञान भवन सभागार से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बापू आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

इसके लिए उस दिन वृहद तैयारियां की गई हैं. आगामी 11 अक्टूबर को जयप्रकाश जयंती के अवसर पर भी कई कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी.

उन्होंने बताया कि चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे बिहार में राज्य सरकार द्वारा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह की समाप्ति को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जन शिक्षा निदेशालय सहित सभी विभागों द्वारा पूरे राज्य के विभिन्न पंचायतों में साक्षर भारत मिशन के प्रेरक, महादलित, अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के सहयोग से घर-घर जाकर महात्मा गांधी के विचार एवं उनके कार्यों को बताया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस बार इस कार्यक्रम में राज्य के अंतर्गत कार्यरत सभी विभाग शामिल हैं. सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है.

इसके अलावा जन शिक्षा निदेशालय द्वारा पपेट शो, कला जत्था द्वारा जागरुकता किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर से जिले में प्रचार वाहन के जरिए प्रचार प्रसार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस डिस्प्ले वाहन के माध्यम से गांधी के विचारों एवं उनके कार्यों को आम जनमानस के बीच बताया जाएगा.

बैठक में जिले के सभी केआरपी और प्रखंड समन्वयक शामिल थे.

0Shares

Chhapra: रावण वध कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की अनुमति मिलने के साथ ही कमेटी द्वारा पुतला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. वही इसके सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखने लगा है.

प्रशासनिक अनुमति मिलने के साथ हैं जिला प्रशासन की ओर से राजेंद्र स्टेडियम जाने एवं आने वाले मार्गो से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया. सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा राजेंद्र स्टेडियम के उत्तरी छोड़ पर बने द्वार के आसपास अतिक्रमण को हटाया गया.

जिससे कि प्रवेश एवं निकासी द्वारा जाने आने जाने में किसी को परेशानी न हो.

बताते चलें कि विगत कई दिनों से रावण वध कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं आयोजन आयोजन कमिटी के बीच हो रही तकरार मंगलवार के दिन समाप्त हो गई.

प्रशासन द्वारा आयोजन की अनुमति मिलने के बाद जहां युद्ध स्तर पर आयोजकों द्वारा कार्य किया जा रहा है. वही आने वाले लोगों की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बैठक की. बैठक में प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी ने रावण वध कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में ही करने की घोषणा की.

सीसी टीवी कैमरों से होगी निगरानी, प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर
अनुमण्डल पदाधिकारी चेतनारायण राय ने बताया राजेन्द्र स्टेडियम सीसी टीवी कैमरों की नजर में रहेगा तथा प्रत्येक प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर द्वारा जाँच के पश्चात ही स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा.

विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने बताया तैयारी के लिए काफी कम समय रह गया है फिर भी कार्यक्रम का आयोजन सही समय पर ही होगा. विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया समिति युद्ध स्तर पर तैयारी करा रही है दर्शकों को निराश नहीं किया जाएगा. समारोह समिति हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है. विजयादशमी समारोह समिति ने छपरा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिला प्रशासन ने उचित समय पर उचित निर्णय लिया है. जिससे लाखों छपरावासियों के भावनाओं का ख्याल किया है.

इसे भी पढ़े: रावण दहन समारोह पर ग्रहण, समिति ने खड़े किये हाथ

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आयोजन समिति पर जो 107 धारा लगाया गया था उसे अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने अदालत में उपस्थिति लेने के पश्चात खारिज कर दिया है.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरूण कुमार, एसडीपीओ सदर अजय कुमार तथा विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, मदनमोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, ई•सत्येन्द्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजू नयन शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राजेश फैशनआदि उपस्थित थे.

आपको बता दें कि रावण दहन कार्यक्रम प्रत्येक साल राजेंद्र स्टेडियम में होता आया है. इस वर्ष सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद प्रशासन और समिति में ठन गयी थी. आयोजन को लेकर संशय बरक़रार था. अब जाकर प्रशासन ने अनुमति प्रदान की है. जिसके बाद समिति तैयारियों में जुट गयी है.    

0Shares

Chhapra: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने रावण वध समारोह पर इस वर्ष ग्रहण लग गया है. पिछले 30 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा पर इस बार ब्रेक लगना अब लगभग तय माना जा रहा है.

30 वर्षों से चली आ रही परंपरा पर ब्रेक

रावण वध कार्यक्रम वर्षों से शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होता आया है. जबकि इस बार प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर यहाँ आयोजन नहीं करने की बात कही है. जिसके बाद आयोजन समिति इस फैसले को मानने को तैयार नहीं है. आयोजन समिति लगातार स्टेडियम में ही रावण दहन समारोह करने पर अडिग है.

सोमवार को प्रशासन और आयोजन समिति के बीच बैठक हुए और बीच का रास्ता तलाशने के प्रयास हुए. अधिकारी और आयोजन समिति के लोगों ने हवाई अड्डे को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में चुनने के लिए दौरा भी किया. पर शाम होते होते मामला वही का वही बना रह गया. आयोजन समिति ने साफ़ शब्दों में कहा है कि आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में होगा अन्यथा नहीं होगा. किसी भी अन्य स्थान पर आयोजन को लेकर समिति तैयार नहीं है.

आयोजन समिति पर निरोधात्मक कार्रवाई से क्षोभ

राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन कराने को अडिग आयोजन समिति के लोगों पर प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 15 सदस्यों के खिलाफ धारा 107 के तहत नोटिस भेजा गया है. जिससे आयोजन समिति के लोगों में प्रशासन के प्रति क्षोभ व्याप्त है.    

क्या कहते है जिलाधिकारी
दूसरी ओर हरिहर प्रसाद ने रावण वध आयोजन समिति के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रावण वध कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन हर तरह से सहयोग करेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि रावण वध स्थल स्टेडियम में रावण वध के समय अत्यधिक भीड़ हो जाने से आम नागरिकों खासकर महिलाओं एवं बच्चों को बाहर निकलने में काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है. अगर रावण वध के समय कही आग की चिनगाड़ी फैलने से स्टेडियम में आग लगने की घटना घट सकती है. अगर आग लगने की घटना घट जाय तो फायर बिग्रेड की गाड़ी को स्टेडियम पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. अगर किसी तरह की घटना घट जाय तो जान-माल की व्यापक क्षति भी हो सकती है.

जिलाधिकारी ने रावण वध आयोजन समिति के सदस्यों को कहा कि रावण वध स्थल के रूप में रावण वध के लिए एरोड्राॅम परिसर में अनुमति दी जाती है. इस पर गंभीरता पूर्वक रावण वध आयोजन समिति विचार करें.

क्या कहती है समिति

आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में होता आया है. 30 वर्षों में अबतक कोई दुर्घटना नहीं हुई. प्रशासन का रवैया असंतोषजनक है.  अगर प्रशासन ने रावण दहन के लिए राजेंद्र स्टेडियम में जगह नहीं दी तो समिति इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम ना करने पर विचार कर रही है.    

क्या कहते है छपरा के आम नागरिक

0Shares

Chhapra: छात्र राजद ने सोमवार को विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला दहन किया. उक्त अवसर पर प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार को शर्म आनी चाहिए कि एक तरफ बेटी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय नगरी के स्थानीय सांसद है देश के प्रधानमंत्री. जिसकी बदौलत उनकी सरकार सत्ता में आई उसी पर अत्याचार करना आने वाली 2019 के चुनाव में छात्र नौजवान उनको वह भारत में ठेंगा दिखाने का काम करेगा.

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जिलानी जिलानी मोबिन, छात्र राजद के सुनील यादव पिंटू यादव, बलवंत सिंह, रोमी सिंह, राहुल कुमार, अंकित सिंह, नंदन यादव, मनीष यादव उपस्थित थे.

 

0Shares