Chhapra: सारण जिला जद(यू) द्वारा नगर के जिला परिषद् सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा तय किये गये कार्यों को लेकर चर्चा हुई. जिसमे मुख्य रूप से आगामी 15 नवम्बर को होने वाले जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसके साथ बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को खत्म करने का अभियान तेज़ करने पर भी जोर दिया गया जिसमें जिला पंचायत स्तर पर शपथ पत्र एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिए गये. वहीं आगामी 12 अक्टूबर को डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर जद(यू) जिला अध्यक्ष की देख रेख में महिला जिला अध्यक्षा के अध्यक्षता में सदर प्रखंड के मख्दुम गंज दलित टोला में मानाने का निर्णय भी लिया गया.
साथ ही साथ बैठक के मुख्य एजेंडों में सभी प्रखंडों में बी.एल.ए (बूथ लेबल एजेंट) बनाने को अनिवार्य बताया गया. इसके साथ ही पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष को अपनी कार्यकारणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की कार्यकारणी एवं पंचायत अध्यक्षों की सूची जिला कार्यालय में 15 नवम्बर तक जमा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक के अंत में जयप्रकाश कुशवाहा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रधान्जली दी गयी.