Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के योगिनियां कोठी के समीप शुक्रवार शाम गोली चलने से सनसनी फैल गयी. व्यस्ततम इलाके में वारदात से लोगों में दहशत फैल गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के सम्बंध में पीड़ित घायल सन्नी कुमार ने बताया कि दुकान बंद कर जा रहा था तभी बाइक सवार दो लोगों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिसमे गोली उसके सिर में बाये तरफ गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
शहर के व्यस्ततम इलाके में हुए इस वारदात से लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस इस मामले की विभिन्न पहलुओं की जाच में जुटी है.