Chhapra: शहर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. चोर मोबाइल और लैपटॉप के दुकानों को सॉफ्ट टारगेट बनाये हुए है. रात्रि में इन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है. रविवार रात्रि शहर के श्रीनंदन पथ सलेमपुर चौक के समीप आदि कंप्यूटर में चोरी की घटना को अंजाम देकर मुख्य बाजार के व्यापारियों और पुलिस को चुनौती दे दी है.

चोरों ने दुकान में घुसने के लिए शटर को गैस कटर से काटा. फिर बार बारी से अन्दर रखे लगभग 16 लैपटॉप और मोबाइल फोन चुरा ले गए. दुकानदार राकेश रौशन ने बताया कि चोरी हुई सामानों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है.

चोरों ने इस दूकान में जिस तरह से चोरी की है उससे लगता है कि वे बेख़ौफ़ है. गैस कटर से आराम से काटने के दौरान मेन रोड पर गस्ती दल की नजर भी नहीं पड़ी.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.  

0Shares

Chhapra: सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पार्टी कार्यालय साधनापूरी छपरा में जदयू जिला कार्यकारिणी, पार्टी के विधायक, पूर्व विधायके, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, पार्टी के सभी वरीय नेता, सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, सभी प्रखण्ड अध्यक्षों का सयुंक्त बैठक किया जाएगा.

श्री आलम ने कहा कि इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन पर चर्चा होगी और प्रदेश के निर्देसानुसार 26-27 दिसंबर 2017 को जिला के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन होना है. जिस की तैयारी की समीक्षा होगी.

बैठक में अरसद परवेज, जयप्रकाश यादव, काजिम रज़ा रिज़वी, परमेशवर सिंह, जावेद अब्बास, कुसुम रानी, वजैर अहमद इत्यदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में सारण जिला पत्रकार संघ और लायंस क्लब के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. क्रिकेट मैच में पहले खेलते हुए लायंस क्लब की टीम ने सारण जिला पत्रकार संघ की टीम को 101 रन का लक्ष्य दिया.

जिसे पीछा करते हुए पत्रकार संघ की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 104 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की.

फैंसी क्रिकेट मैच की पहली पाली में पत्रकार संघ की टीम की ओर से बेहतर गेंदबाजी करते हुए अजय कुमार ने चार विकेट लिए जिसके कारण देखते ही देखते लायंस क्लब की टीम अपना संतुलन खो बैठे और 101 रन पर ही सिमट गई. वह जवाब में उतरी पत्रकार संघ की टीम की स्थिति भी काफी दयनीय थी.

बावजूद इसके पत्रकार संघ ने मनीष कुमार की 29 रन की बेहतर बल्लेबाजी के कारण 16 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया.

फैंसी मैच मैन ऑफ द मैच का खिताब अजय कुमार को दिया गया जिन्होंने 4 विकेट चटकाते हुए 14 रन बनाया. वही बेहतर बल्लेबाजी के लिए मनीष कुमार एवं गेंदबाजी के लिए लायंस क्लब के कप्तान डॉक्टर एस के पांडे को पुरस्कार दिया गया. मनीष ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. मैच में विजयी टीम के कप्तान जाकिर अली को लायंस क्लब के डॉ उदय पाठक द्वारा कप प्रदान किया गया.

मैच में अंपायर की भूमिका लायंस क्लब के मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं पत्रकार संघ के संरक्षक डॉक्टर विद्या भूषण श्रीवास्तव ने निभाई.

0Shares

छपरा: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गाँधी के 71वें जन्म दिवस को पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया.

जन्म दिन के अवसर पर कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया.

जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी नेतृत्व में आयोजित इस कैम्प में एक दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया.

इस अवसर पर श्री अंसारी ने कहा कि रक्त दान जीवन दान सबसे बड़ा दान है. जन्मदिवस के अवसर पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके लंबी आयु की कामना की है.

श्री अंसारी ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होने आज रक्त दान किया. रक्त दान करने वालों मे नदीम अंसारी, मेराज अलम, साजिद अली, विकाश कुमार, सुष्मिता सिंह प्रमुख है.

0Shares

छपरा: अपने नेक इरादों और मेहनत के बलबूते सारण के लाल ने लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रौशन किया है. जिले के एकमा नगर पंचायत स्थित भरहोपुर गांव के महज 22 साल का युवक साकेत सौरभ इंडियन आर्मी की कठिन ट्रेनिंग पास कर लेफ्टिनेंट बन गया है.

चा साल की ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद साकेत शनिवार को ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, गया के स्टेडियम में हुए दीक्षांत पासिंग आउट परेड में कमीशंड होकर आर्मी का ऑफिसर बना. उसकी पोस्टिंग मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के एविएशन कोर में हुई है जिसमे वह सेना के हेलीकॉप्टर का पायलट बन उड़ान भर सकेगा.दीक्षांत पीओपी के चीफ गेस्ट अफगानिस्तान आर्मी के चीफ मो. शरीफ यखतली व इंडियन आर्मी सेंट्रल कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बी. एस. नेगी को कुल 166 जेंटलमैन कैडेट्सों के साथ कमीशंड हुए साकेत सौरभ ने भी दीक्षांत परेड में सलामी दिया.

भरहोपुर निवासी शिक्षक दम्पति मनोज सिंह व बबीता सिंह के प्रथम पुत्र साकेत सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई. इसके बाद 10 वी संत पाल हाई स्कूल हाजीपुर से करने के बाद 12 वी की पढ़ाई संत माइकल स्कूल पटना से पूरी किया. शुरू से ही सेना का अफसर बनने का लक्ष्य बनाए साकेत ने इसी दौरान इलाहाबाद से एसएसबी कंपीट कर आर्मी में टीईएस 30 बैच के लिए चयनित हुआ.

ओटीए गया व सिटीडब्लू सिंकन्दराबद में चार साल के आर्मी की कठिन ट्रेंनिग के साथ जेएनयू दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की जिसे वह कमीशनिंग के बाद पूरा करेगा.आर्मी में कमीशंड होकर ऑफिसर बनने पर साकेत ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने का उसका सपना पूरा हुआ है.

अब वह बहादुर सैनिकों को तकनीक प्रदान कर उनके साथ कंधे से कंधा मिलते हुए देश के दुश्मनों को उनके ठिकाने पर पहुंच उनको खत्म करके देश की रक्षा करेगा.साकेत ने अपनी इस कामयाबी के पीछे अपने मां- बाप के साथ खासकर मामा डॉ शशि कुमार व नाना जगतनारायण सिंह की प्रेरणा का होना बताया है.

परिजनों ने भी साकेत के लेफ्टिनेंट बनने पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने का मौका हासिल होने से बड़ा और कोई दूसरा सम्मान नही हो सकता.

0Shares

छपरा: पुलिस लाइन के मैदान में रविवार को फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा.इस क्रिकेट मैच के लिए सारण जिला पत्रकार संघ और लायंस क्लब छपरा सारण की टीम ने कमर कस ली है.

मुकाबला कांटे की होने की उम्मीद है.दोनों ही टीमो के खिलाड़ियों में मैच को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. लायंस क्लब छपरा की ओर से लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के उपजिलापाल व सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन डॉ एसके पांडेय टीम की कमान संभालेंगे.

वही सारण जिला पत्रकार संघ की ओर से अभी कप्तान का नाम फाइनल नही हुआ है.

File photo

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में लगातार तीसरे शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार मे कुल 19 मामले आये. सबसे ज्यादा मामले वृद्धा पेंशन और दिव्यांग लाभुकों को पैसा नही मिलने के संबंध में था. आधार कार्ड और बैंक एकाउंट में नाम में अंतर से कई लाभुकों को नाम सुधरवाने को कहा गया.

छपरा नगर निगम की डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने जनता की फरियाद सुनी. कुछ मामलों को त्वरित निपटारा भी किया और कुछ संबंधित अधिकारियों को भेज दिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे जनता दरबार से नगरवासियों की समस्या सुनने का मौका मिल रहा है और उस समस्या का निपटारा भी जा रहा है. उन्होंने नगरवासियों से अपील की. नगरवासी ईमानदारी से टैक्स दें. ताकि नगर निगम सुचारू रूप से काम कर सके. प्रत्येक शनिवार को लगने वाले जनता दरबार मे अपने वार्ड व नगर की समस्या जरूर लेकर आये ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके.

शनिवार को जनता दरबार मे वार्ड संख्या 17 और 18 कि जनता ने आवेदन दिया. आवेदन में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा से परेशान स्थानीय लोगों ने जल्द मुक्त कराने को कहा है. जिससे राहगीरों व वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना नही करना पड़े. कुछ आवेदन वार्ड पार्षदों ने भी दिया. जिसमें वार्ड संख्या 35 में मौना चौक से लेकर गांधी चौक होते हुए नेहरू चौक तक नाला सफाई, नाला निर्माण व अतिक्रमण को लेकर समस्या को बताया. वार्ड संख्या 16 में नगर निगम के नाला पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की.

बताते चलें कि छपरा नगर परिषद से छपरा नगर निगम बनाने के बाद मेयर प्रिया देवी और डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी द्वारा नगरवासियों की समस्या को सुनने के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है. ये तीसरा जनता दरबार था. इससे पहले दो जनता दरबार मे कई मामलों निपटारा भी किया गया है.

0Shares

Chhapra: रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गत दिनों छपरा जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी लगायी गयी थी. सीढ़ी लगाये जाने के बाद यात्री सुविधाओं के बढ़ने के तमाम दावे भी किये गए पर अब यह स्वचालित सीढ़ी काम नहीं कर रही है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर लगी इस सीढ़ी के बंद रहने से भारी सामानों के साथ पहुँचने वाले और बुजुर्ग यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

स्वचालित सीढ़ी के बंद रहने से लोग इसपर आम सीढ़ियों की तरह चढ़ के जा रहे है जिससे इसके और भी ख़राब होने की सम्भावना बनी रहती है. 

छपरा जंक्शन पर जब कभी भी अधिकारियों का दौरा होता है इन सभी को चालू कर दिया जाता है फिर उनके जाते ही व्यवस्था बदल जाती है. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रीमियर स्टेशनों में शुमार इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के नाम पर जो दावे किये जा रहे है वे खोखले साबित हो रहे है.

0Shares

Chhapra: मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स द्वारा शुक्रवार को जेपीएम कॉलेज में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन चिकित्सक डॉ रेणु कश्यप ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को उड़ा कर किया. चित्र प्रदर्शनी मे शहर के विभिन्न संस्थानों के बच्चो द्वारा बनाई गई चित्रों को भी लगाया गया था. चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सामाज के विभिन्न क्षेत्रों मे होने वाले मानवधिकारों के हनन को दिखाया गया साथ ही मानवाधिकार को संरक्षित करने के लिये लोगो को जागरूक किया गया.

संस्था की अध्यक्षा अर्चना किशोर ने बताया की संस्था जन जागरूकता के कार्यक्रम करती रहेगी. कार्यक्रम के संयोजक रंजन श्रीवास्तव ने कहा की सभी को मानवाधिकार को संरक्षित करने का प्रण लेंना चाहिये. राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार मेंहदी शॉ के निर्देशन मे चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से सहयोगी संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष नवीन कुमार, वीक्की आनंद, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो शशि श्रीवास्तव, एन एस एस की संयोजिका विनीता सिंह, महाविद्यालय की माया कुमारी, प्रो सावित्री वर्मा, आकांक्षा द्विवेदी, मनीषा सिंह, सुप्रीत शरण, श्रेय, अपूर्वा, प्राँजलि, लवली, स्वाति, सीखा, खुशबू, किरण, रौशनी, आकांक्षा, शोभा वर्मा, दिनेश, विशाल गुलशन, जयप्रकाश ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra(कबीर);  शाम होते ही जैसे जैसे पारा गिर रहा है, वैसे वैसे चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ठण्ड के दस्तक देते ही चोरी की घटना में एका एक वृद्धि हो गई है. विगत दिनों में सारण के कई प्रखंडों में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीँ प्रखंडों के बाद अब शहर में चोरी की घटना ने शहरवासियों के मन डर पैदा कर दिया है. बढ़ते चोरी की घटना से व्यापारियों में खौफ है.

विगत दिनों बनियापुर मुख्य बाज़ार में चोरों ने एक के बाद एक कई दुकानों को निशाना बनाते हुए नगद समेत सामान ले उड़े थे. गुरुवार की देर रात्रि प्रखंड के बाद शहर के कई ईलाकों में जमकर तांडव मचाया. बाज़ार समिति में दो दुकानों का शटर तोड़ चोरो ने नगद के साथ सामान की चोरी की तो वही सलेमपुर में मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया. बाज़ार समिति के दुकानदारों ने चोरी के विरोध में सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. दुकानदारों का कहना था कि बाज़ार समिति में पुलिस विशेष सुरक्षा दे नही तो चोर एक के बाद एक दुकान को अपना निशाना बनाते रहेंगे. पुलिस की स्थिलता के कारण बाजार में चोर सक्रिय हुए है.

चोर लगन का भरपूर फायदा उठा रहे है. छोटा तेलपा बजरंग नगर कॉलोनी में घर बंद कर शादी में शामिल होने गये सिवान में कार्यरत सैप जवान के घर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरो ने आभूषण और 25 हजार रुपये उड़ा ले गये. गृहस्वामी ने बताया कि घर बंद कर परिवार शादी में शामिल होने गया था, गुरुवार को लौटने पर पता चला घर में चोरी हुई है.

विगत दिनों में पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में अपराध के मामलों का उद्घेदन कर सामान के साथ गिरफ़्तारी भी की गयी है. लेकिन रात हुई चोरी की घटना ने सारण पुलिस के लिए बड़ी चुनौती दी है. पुलिस सभी चोरी की मामले में जाँच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: विकास के कार्यों के प्रति सजग दिख रहा नगर निगम रेवेन्यू को लेकर चिंतित है. निगम का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे है. गुरुवार को नगर निगम की मेयर प्रिया देवी और उपमेयर अमितंजली सोनी के नेतृत्व में रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर टैक्स दरोगा के साथ बैठक की गई. बैठक में अशक्त कमिटी ने कम वसूली होने पर नाराजगी जताई. 

उप मेयर अमितंजली सोनी ने बताया कि शहर को साफ सुंदर रखने में निगम को रेवेन्यू की जरूरत होती है जबकि टैक्स दरोगा इसे संग्रह करने में तत्परता नही दिख रहे है. सभी टैक्स दरोगा को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में टैक्स का संग्रह सही तरीके से करें ताकि निगम को रेवेन्यू आ सके और विकास के कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न ना हो.

सही तरह से कर संग्रह ना करने वाले टैक्स दरोगा को हटाने के लिए प्रस्ताव लगा जायेगा. निगम के पास फिलहाल 12 टैक्स दरोगा है जो टैक्स वसूलते है पर इनके द्वारा नियमित वसूली नहीं किये जाने से रेवेन्यू सही तरीके से नहीं आ पा  रहा है. 

उन्होंने शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, नर्सिग होम और होटल संचालकों से अपील किया कि वे सही समय पर अपना टैक्स जमा कराए ताकि निगम को रेवेन्यू मिल सके. टैक्स की चोरी बर्दास्त नहीं की जाएगी और सभी पर कार्रवाई की जाएगी.  

0Shares

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी ने गुरूवार को छपरा शहर में जल जमाव और पानी निकसी की समस्या को लेकर स्थानी विधायक डा॰ सी॰एन॰ गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार, छपरा नगर निगम की प्रिया देवी, निगम के अधिकारियों व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधिक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी एवं उप समाहर्त्ता सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के उपरान्त श्री रुडी ने सभी के साथ फोर लेन के पास बस अड्डा, शांति नगर, टांड़ी पर, प्रभुनाथ नगर आदि मुहल्लों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान श्री रुडी ने समस्यों को निकट से देखा और इसके निदान पर विमर्श किया.


श्री रुडी ने कहा कि छपरा शहर में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से समस्या है. जल जमाव से जहां निवासियों को आवागमन में सांसत झेलनी पड़ रही है. साथ ही रोगों के फैलने की संभावना बनी हुई है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ होगी. जल जमाव व निकासी समस्या को दूर किया जायेगा और सड़को के साथ ही पक्की नाली का निर्माण कराया जायेगा.

उन्होंने कहा कि शहर में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन एवं जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी. इसके लिए सारण के डीडीसी रौशन कुशवाहा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. श्री रुडी ने कहा कि कुशवाहा एक आईआईटियन है जिससे इस कार्य के लिए उनके तकनीकी ज्ञान व अनुभवों का लाभ मिलेगा.

 

0Shares