Chhapra: बुधवार को आरएसए के कार्यालय माधोबिहारी लेन सलेमपुर में स्नातक तृतीय खंड सत्र 2013-16 का फॉर्म ऑन लाइन भरने के लिये निःशुल्क केंद्र का उद्धघाटन किया गया. मालूम हो विश्विद्यालय के इतिहास में पहली बार ऑन लाईन फॉर्म स्नातक डिग्री का भरा जा रहा है जिससे छात्र छात्राओं को फॉर्म भरने में बहुत सारी दिकत हो रहा है और छात्रों का आर्थिक दोहन का शिकार भी हो रहे है. छात्र हित मे संग़ठन ने फैशला लिया है कि छात्रों का फॉर्म बिल्कुल निःशुल्क भरा जाएगा. जिसकी सूचना सारे कॉलेज के सूचना पट पर लगा दी गई है. जिन छात्रों को फॉर्म भरना है वो आर एस ए कार्यालय माधोबिहारी लेन सलेमपुर पर समपर्क कर सकते है.

इसका उद्धघाटन शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल एवं संग़ठन के पूर्व संयोजक डॉ हरिमोहन कुमार पिंटू ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक विवेक कुमार विजय ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि युवा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हुए समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाएं. युवा वर्ग में बड़ी ताकत है इसलिए राष्ट्र को और ज्यादा मजबूत बनाने का कार्य करें.

डॉ हरिमोहन कुमार पिंटू ने कहा कि संग़ठन हमेसा से छात्र हित मे कार्य किया है और छात्रों के समस्या के निदान के लिये हमेसा से संगर्ष किया है. सह संजोयक मनीष पांडेय मिंटू ने कहा कि छात्र हित मे ये फैशला है ये विश्विद्यालय में गरीबो के बच्चे पढ़ते हैं. उनको बहुत जादे कठिनाई का सामना करना पर रहा है उनके समस्या का समाधान के लिये इस केंद्र का बिल्कुल निःशुल्क खुला है, संग़ठन के बीसीए इकाई के 10 कार्यकर्ता प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक छात्रों के लिये कार्यालय में कार्य करंगे.

कार्यक्रम का संचालन महासचिव राहुल तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने किया. इस अवसर पर सचिव अजय कुमार गुप्ता, चुनमुन रजक, परमीत कुमार, परमेन्द्र कुमार, आलोक कुमार समेत अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: 21 दिसंबर को बिहार बैंड की तैयारी की लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने समीक्षा बैठक की. राजद द्वारा 21 दिसंबर को बिहार बन्द का ऐलान किया गया है.

सोमवार को छपरा के साढ़ा ढाला बाजार समिति स्थित राजद कार्यालय में युवा राजद के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार महतो के अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. उन्होंने बताया कि गरीबो के हकमारी सरकार कर रही है जिसमे लाल बालू मुख्य मुद्दा है. जिसको सरकार के द्वारा प्रतिबंधित किया जा चुका है. इसी के खिलाफ राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. 20 दिसंबर की संध्या में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जो नगरपालिका चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगी.

इस बैठक में युवा राजद के महासचिव मनोहर यादव, सुनिल राय, संजय कुमार, शशिरंजन यादव, रंजीत राय, संतोष कुमार, मो नौशाद, मनीष राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर में बढ़ती जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें No Entry, One Way तथा No Parking संबंधित कई जानकारियां दी गई हैं.

यह व्यवस्था मंगलवार से लागू कर दी गयी है. इसके अंतर्गत शहर में विभिन्न स्थानों पर नो एंट्री क्षेत्र को चिन्हित किया गया है.

जिसमें भिखारी ठाकुर चौक से पश्चिम, नेवाजी टोला चौक से दक्षिण, मटिया मोड़ से दक्षिण श्याम, चौक से पूरब तथा निचली रोड में छोटा तेलपा से फीडर बाजार तक के क्षेत्र को No Entry जोन घोषित किया गया है.

इस व्यवस्था के तहत इन क्षेत्रों में भारी वाहन जिनका वजन क्षमता 25 टन से ज्यादा हो चौड़ाई 6 फीट से ज्यादा है. ट्रैक्टर ट्रॉली बैलगाड़ी तथा जुगाड़ गाड़ी (ठेला में मोटर /इंजन लगा हुआ) का प्रवेश वर्जित रहेगा.

वही शहर के अंदर किसी भी स्थान पर मालवाहक छोटे वाहनों का ठहराव नहीं होगा. सामान का उतार-चढ़ाव किसी भी मुख्य सड़क पर सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे के बीच नहीं होगा. गाड़ी की अधिकतम गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होगी. वनवे का अक्षर से पालन किया जाएगा.

बाजार या मंडी में मालवाहक वाहन के परिचालन नो एंट्री की समाप्ति के पश्चात रात्रि 10:00 बजे के बाद ही शहर में प्रवेश करेंगे तथा सुबह नो एंट्री प्रारंभ होने के कि सुबह 7:00 बजे के पूर्व वाहन को शहर से बाहर निकाल लेंगे.

इस व्यवस्था में डोरीगंज की ओर से आने वाले वाहन भिखारी ठाकुर चौक से यूनिवर्सिटी होते हुए नेवाजी टोला की रास्ते मठिया मोड़, मढ़ौरा खैर के रास्ते होते हुए फोरलेन, बनियापुर (उम्धा) होते हुए श्याम चौक होकर बलिया और सिवान की तरफ जायेंगे.

बलिया और सीवान की ओर जाने वाली गाड़ियां श्याम चक बनियापुर फोरलेन मढ़ौरा खैरा रोड, मठिया मोड़, नेवाजी टोला होते हुए यूनिवर्सिटी होकर भिखारी चौक निकलेंगे.

सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

शहर के कई स्थानों पर मुख्यमार्ग अत्यंत शंकरा होने के कारण वहां एक छोटे से वाहन की पार्किंग से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसको लेकर कुछ ऐसे स्थानों को नो पार्किंग जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां मोटरसाइकिल, छोटे वाहन, रिक्शा लगाने पर सुबह 7 से शाम 7:00 बजे तक पाबंदी रहेगी. ये स्थान निम्नलिखित हैं

गांधी चौक: पूरब की ओर 75 मीटर तक रोहित केक किराना दुकान, पश्चिम की ओर 50 मीटर आगे गोदावरी स्वीट्स दुकान तक, उत्तर की ओर 75 मीटर आगे ओम ड्रेसेज दुकान तक

मेवा लाल चौक: पूरब की ओर 50 मीटर पंजाब नेशनल बैंक,
पश्चिम की ओर 50 मीटर प्रभा मेडिकल दुकान तक,
दक्षिण की ओर 50 मीटर ICICI ATM तक.

मौना चौक: पूरब की ओर 75 मीटर आगे होटल युवराज तक, पश्चिम की ओर सलेमपुर चौक तक, उत्तर की ओर 75 मीटर आगे लाल बाजार चौक तक तथा दक्षिण की ओर 50 मीटर आगे पवन किराना दुकान तक

नगर पालिका चौक: पूरब की ओर 20 मीटर आगे कृष्णा स्वीट्स तक, पश्चिम की ओर 75 मीटर आगे संदीप ऑप्टिकल्स दुकान तक, उत्तर की ओर 75 मीटर राधे श्याम मेडिकल दुकान तक, दक्षिण की ओर 200 मीटर आगे सुलभ शौचालय तक

थाना चौक: पूरब की ओर30 मीटर आगे जगदंबा पान दुकान तक,पश्चिम की और सौ मीटर आगे थाना गेट तक, उत्तर की ओर 75 मीटर आगे एसडीओ कार्यालय गेट तक, दक्षिण की ओर 50 मीटर आगे होटल चंपारण तक

साहेबगंज चौक: पूरब की ओर 300 मीटर आगे खनुआ नाला तक, पश्चिम की ओर 59 मीटर आगे आदेश किराना स्टोर तक,
दक्षिण की ओर 50 मीटर आगे राजा कलेक्शन तक, उत्तर की ओर 20 मीटर आगे पोस्ट ऑफिस तक

भरत मिलाप चौक: पूरब की ओर 30 मीटर आगे हफीज पथ तक, पश्चिम की ओर 30 मीटर आगे देवा मेडिकल हॉल तक, उत्तर की ओर 30 मीटर आगे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया तक, दक्षिण की ओर 75 मीटर आगे डॉक्टर डी पी यादव क्लिनिक तक

गांधी चौक की तरफ से आने वाली गाड़ियां नए वन वे सिस्टम के तहत मौना नीम, मौना चौक, नगर पालिका चौक होते हुए स्टेशन की तरफ प्रस्थान करेंगे

भगवान बाजार की तरफ से आने वाले छोटे वाहन थाना चौक, साहेबगंज चौक, खनुआ नाला होते हुए गोपाल चौक के रास्ते गांधी चौक की तरफ प्रस्थान करेंग.

भरत मिलाप चौक की ओर से छपरा जंक्शन की तरफ जाने वाले ऑटो को पहले की तरह ही डॉ टीपी यादव की क्लिनिक के रास्ते शिव बाजार होते हुए लल्लू मोड़ से गुजर कर भगवान बाजार व श्याम चौक की ओर जाना होगा

नगर निगम की कचरा उठाने वाली सभी गाड़ियां सुबह 8:00 बजे के पूर्व एवं संध्या 8:00 बजे के बाद ही कहीं से कचरा उठाएंगी.

नगर निगम की अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी सड़क के किनारे पार्किंग एक लाइन से ज्यादा की नहीं होगी.

किसी भी चाट पकौड़ा दुकान, क्लीनिक, होटल रेस्टोरेंट इत्यादि को अपने ग्राहक हेतु पार्किंग की व्यवस्था खुद करनी होगी अगर इनके आसपास बेहतरतीब से वाहन पाए जाने पर संचालकों की जिम्मेवारी होगी.

किसी भी पान दुकान या गुमटी वाले दुकानदार अपने दुकान के सामान को Footpath या सड़क पर नहीं बिखेरेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध सड़क अवरोध करने के सम्बन्ध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बारात का जुलूस की गाड़ियां शहर में रात्रि 8:00 बजे के बाद ही आयोजन में प्रवेश करेंगे. सभी स्कूल बस जो 30 सीट तक की हो वही नो एंट्री में प्रवेश करेंगे

उपरोक्त व्यवस्था से माननीय न्यायाधीश जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक वरिय पदाधिकारियों को पूर्णतः छूट प्राप्त रहेगा. पुलिस गश्ती एंबुलेंस फायर सर्विस दूध आपूर्ति वाली सुधा डेयरी गाड़ियों को पूर्णता छूट प्राप्त रहेगा.

0Shares

Chhapra: देर से ही सही पर ठंड ने दस्तक दे दी है. तेज़ पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. पारा गिर गया है. मंगलवार को सुबह कोहरे की चादर में लिपटी हुई.हालांकि दिन में अच्छी धूप खिल गयी.

कोहरे के कारण क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

ठंड बढ़ने से स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. रात में तापमान में और अधिक गिरावट की संभावना बनी हुई है.

0Shares

Chhapra: अमनौर स्थित स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी के सांसद निधि से निर्मित विश्व प्रभा सामुदायिक भवन मे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पीपुल फेयर फैमली द्वारा महिलाओं के लिए कढ़ाई, बुनाई और सिलाई का प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहा है.

प्रशिक्षण के बाद महिलाओं का नियोजन पीपीएफ द्वारा ही कराया जायेगा.

केन्द्र में तीन महीने के प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम है. जिसमे सिलाई, कटाई, बुनाई एव हस्तशिल्प आदि का प्रशिक्षण किया जायेगा.

केन्द्र द्वारा दो बैच में कुल 120 प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और निकट भविष्य में पीपीएफ को ही तीन हजार कुशल कार्यबल की आवश्यकता है. ऐसे में इन हुनरमंदों को पीपीएफ द्वारा ही रोजगार देना सुनिश्चित है.

मंगलवार को सांसद श्री रुडी के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करने प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचे संजीव कुमार, अंगद सिंह आदि ने उक्त बाते कही।

श्री सिंह ने कहा कि ऐसे समय में जब बेरोजगारी की समस्या सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है, अगले दो ढ़ाई साल तक प्रशिक्षण कराकर इन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा.

इससे न केवल महिलाएं आत्म निर्भर बनेगी बल्कि उनका आत्मबल भी बढ़ेगा. महिलाओं के जीवन में सुधार होगा और परिवार एवं समाज मे बराबरी का हिस्सा स्थापित होगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में 60 -60 महिलाओं को दो पाली मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा.

0Shares

छपरा: सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को आगामी 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी के बीच पोशाक राशि का वितरण किया जाना है. राशि वितरण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. डीईओ द्वारा जारी निर्देश के अनुसार विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी.

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के खातों के अलावे 10 वर्ष के नीचे के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में भी योजना की राशि भेजी जाएगी. उन्होंने 20 प्रखंड के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से राशि की कमी होने पर 20 दिसंबर तक डिमांड भेजने को कहा है.जिससे कि सच में छात्रों को योजना का लाभ दिया जा सके.

उन्होंने कहा कि योजना की राशि वितरण को लेकर दो कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं.जिनके द्वारा राशि वितरण के दौरान नियंत्रण किया जाएगा.उच्च विद्यालयों के लिए जिला शिक्षा कार्यालय स्थित आरएमएसए एवं प्रारंभिक विद्यालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी.

उन्होंने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सहित मैसेंजर को 26 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक कार्यालय में ही रहने का निर्देश दिया है। जिससे की जरूरत के अनुसार उनसे विभागीय सहयोग लेकर कार्य पूरा किया जा सकें.

0Shares

Chhapra: आगामी 21 जनवरी 2018 को पुनः एक बार फिर सूबे में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. दहेज उन्मूलन एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्प के तौर पर राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है.

सारण जिले में मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं केआरपी की बैठक आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेश सिंह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. पूर्व के वर्ष की भांति इस वर्ष 480 किलोमीटर का लक्ष्य सारण जिला को मानव श्रृंखला निर्माण के लिए प्राप्त हुआ है.

डीपीओ ने कहा कि मुख्य मार्ग में सोनपुर से लेकर एकमा के चपरैठा गांव तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. वही इस रूट के अलावे शीतलपुर से पारसा, अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मसरख एवं तरैया से पानापुर और ब्रह्मपुर से रिविलगंज होते हुए माझी, एकमा सहित कई अन्य सब रूट पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. रूट निर्धारण के बाद विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

बैठक के दौरान डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अभी से ही इस कार्य में लग जाए जिससे कि दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के उन्मूलन के प्रति बनाई जा रही इस मानव श्रृंखला मैं सारण जिले की सफल सहभागिता बनी रहे.

0Shares

Chhapra: गुजरात और हिमांचल प्रदेश में चुनाव के नतीजों में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक पर अबीर गुलाल लगा और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.

भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमांचल चुनाव में जीत मिलने से यह साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा उठाये गए आर्थिक सुधार के कदम की जनता ने भी सराहना की है. पार्टी को दोनों ही राज्य में मिली जीत किसान मजदूरों के हक़ में है. 

वही पूर्व जिलाध्यक्ष एवम राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि भाजपा सदैव देश हित के लिए राजनीति करती है. इसी कारण देश की जनता इस पार्टी को पसंद करती है.

इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप, महामंत्री रंजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, श्री निवास सिंह, शत्रुघ्न भगत, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, श्याम बिहारी अग्रवाल, चौधरी बाबा, कुमार भार्गव, विवेक सिंह आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की 130वीं जयंती पर शहर के भिखारी चौक पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण, नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, उपमेयर अमितांजलि सोनी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस कप्तान हर किशोर राय समेत अन्य गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया.

वहीँ इस अवसर पर भिखारी ठाकुर विचार मंच की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा व्यास ने भिखारी ठाकुर को समर्पित भोजपुरी गीतों को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में स्थानीय कई कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी.

0Shares

Chhapra: शहर में तीन दिनों के लिए वन वे ट्रैफिक में हुए बदलाव की काफी सराहना हो रही है. जाम से बेहाल शहर की सड़कें विगत दो दिनों से सुचारू रूप से चल रही है. शहर की मुख्य सड़कों को जाम से निजाद मिली है तो वहीँ गलियों का उपयोग होता दिख रहा है. प्रयोगात्मक रूप से चल रहे इस व्यवस्था आगे जारी रहेगी या नही इस पर सोमवार की संध्या को पता चलेगा.

छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता से बात करते हुए यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन ने बताया कि फीडबैक के अनुसार प्रयोगात्मक रूप से तीन दिनों के लिए चलने वाले इस नियम को सोमवार को भी जारी रखा जायेगा. शुक्रवार, शनिवार और रविवार के बाद एक दिन और ये नियम लागू रहेगा.

उन्होंने कहा कि लोगों के फीडबैक में कहा कि प्रयोगात्मक रूप से चलने वाले वन वे की मौजूदा हालत ये है कि शहरवासियों को जाम से थोड़ी राहत मिली है. लोगों का कहना है कि सोमवार को शहर में ज्यादा जाम की समस्या होती इसलिए एक दिन और बढाया जाये और सोमवार को भी देखा जाये. यातायात प्रभारी ने नंबर जारी करते हुए शहरवासियों से अपील की है कि 8864045826 पर कॉल करके शहर में लागू मौजूदा व्यवस्था कैसा है इसको बताये.

बताते चलें कि शहर में पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार वन वे ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किया गया था. जिसे शहरवासी पहले दिन से ही इस पहल की सराहना कर रहे है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या सोमवार को भी ये व्यवस्था सुचारू रूप से चल पाती है या नही?

0Shares

Chhapra: शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को चौथा वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य ए ए खान व मुख्य अतिथि डॉ एस ए खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व स्वागत गान के साथ हुई.


विद्यालय की शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों व विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की ओर से प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘द वॉयस ऑफ डीपीएस’ का विमोचन किया गया.

विद्यालय के छात्र रुपेश राज को 2017 के सर्वश्रेष्ठ छात्र का खिताब दिया गया. डीपीएस के निदेशक ने अभिभावकों से आसपास के ऐसे जरूरतमंद बच्चों को स्कूल लाने की बात कही जो शिक्षा से दूर रह जाते है. वैसे बच्चों को स्कूल में शिक्षा देने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि इस विद्यालय का प्रत्येक छात्र पढ़ाई के साथ सभ्यता, संस्कृति व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढे और स्कूल, अभिभावक और अपने जिला व राज्य का नाम रौशन करें.

निदेशक ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी भारत में स्कूली स्तर पर शिक्षा उपलब्ध कराने की सबसे बड़े संस्थानों में से एक है.

0Shares

Chhapra: जिले में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के सातवें वेतन पुनरीक्षण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कैंप का आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा जारी पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में कैंप के आयोजन को लेकर तिथि वार पत्र जारी किया गया है.

जिले के 20 प्रखंड को लेकर अलग-अलग तिथि का निर्धारण करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि पर वह अपने प्रखंड के शिक्षकों के सेवा पुस्तिका पर सातवें वेतन पुनरीक्षण का संधारण एवं सातवे वेतन पुनरीक्षण विपत्र के साथ उपस्थित होंगे.

साथ ही सातवें वेतन पुनरीक्षण के लिए निर्धारित तिथि पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को कैंप में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार

प्रखंडवार पुनरीक्षण की तिथि

30 दिसंबर गरखा

31 दिसंबर अमनौर और मकेर

6 जनवरी को मढ़ौरा एवं
जलालपुर

7 जनवरी को बनियापुर और नगरा

8 जनवरी को छपरा नगर और सदर

9 जनवरी को माझी और रिविलगंज

10 जनवरी को एकमा और लहलादपुर

11 जनवरी को दिघवारा और सोनपुर

12 जनवरी को तरैया व पानापुर

13 जनवरी को परसा और दरियापुर एवं

14 जनवरी को मसरख एवं इसुआपुर के शिक्षकों के सातवें वेतन पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा.

0Shares