Chhapra: प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस-डे सोमवार को धूमधाम से मनाया गया.

इस दौरान शहर के दो मुख्य चर्च coxe मेमोरियल चर्च और दहियावां के चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर अनेक संस्थाओं में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. क्रिसमस पर आकर्षण का केन्द्र रहे संता क्लाज ने बच्चों में उपहार बांटे.

क्रिसमस-डे के अवसर पर नगर के दहियांवा चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें पवित्र बाइबिल की शिक्षा को अपनाने पर बल देते हुए प्रभु यीशु को मानवता का उद्धारक व गुनाहगारों को क्षमा करने वाला सच्चा मसीहा बताया गया.

इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख लोगो ने खूब मनोरंजन किया.

0Shares

Chhapra: स्थानीय वात्सल्य प्ले स्कूल में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने सांता के परिधान में नृत्य संगीत के साथ यशु मशीह का जन्मदिन मनाया.

बच्चों ने केक काटा वही सांता ने सभी बच्चों और अभिभावकों को मिठाई और गिफ्ट्स दिए.

विद्यालय की निर्देशिका सीमा सिंह ने बताया कि 25 दिसम्बर को प्रतिवर्ष विद्यालय परिवार क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाता है. छोटे छोटे बच्चें सांता के परिधान में जश्न मनाते हुए केक काटा जाता है.

विद्यालय के बच्चों ने इतनी सी हँसी इतनी सी खुशी गीत पर नृत्य किया जिसपर अभिभावकों ने खूब तालियां बटोरी.

0Shares

Chhapra: भिखारी ठाकुर के रंगमंच के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संगीत नाटक अकादमी, भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण व शोध केंद्र तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिले में पाँच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजक जैनेन्द्र दोस्त ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब छपरा में भोजपुरी के नामचीन कलाकार व साहित्यकार शरीक होंगे. 

उन्होंने बताया की 25 व 26 दिसंबर को भिखारी के गावँ कुतुबपुर में कार्यक्रम आयोजित होगी. वही 27, 28 व 29 दिसंबर को शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में कार्यक्रम होंगे. जहाँ भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार अपने कला का जलवा दिखायेंगे.

राष्ट्रीय स्तर के इस महोत्सव में पाँच दिनों तक भोजपुरी की रसधार बहेगी. जैनेन्द्र दोस्त निर्देशित नाटक भिखारी नामा एवम पिया निसइल, प्रवीण कुमार गुंजन निर्देशित गबरघिचोर, संजय उपाध्याय निर्देशित विदेशिया आदि नाटकों का मंचन किया जायेगा.

कार्यक्रम में गायिका कल्पना पटवारी, नीतू कुमारी, नूतन, मदन राय, रामेश्वर गोप, उदयनारायण सिंह, मनन गिरी मधुकर सहित नामचीन लोकगायक अपने कला का जलवा दिखायेंगे.

भिखारी ठाकुर के मंडली के सहयोगी रहे 92 वर्षीय रामचंद्र मांझी लोककला नेटुआ नाच का प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में कठघोरवा नाच, झिझिया नृत्य आदि लोक कलाओं की प्रस्तुति दी जायेगी. कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर के रंगमंच पर एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

कार्यक्रम का उद्घाटन संगीत नाटक अकादमी के उपसचिव सुमन कुमार करेंगें. पवन झा समेत भोजपुरी संस्कृति के चर्चित विद्वान कार्यक्रम में शरीक होंगे.

कार्यक्रम के संयोजक जैनेन्द्र दोस्त ने बताया कि भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए भोजपुरी के विद्वानों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है. जैनेन्द्र जेएनयू से भिखारी ठाकुर एवं लौंडा नाच विषय पर पीएचडी कर रहें है.

0Shares

Chhapra: क्रिसमस और नए साल के आगमन की तैयारी को लेकर बाजार में दुकानें सज गयी है. 

क्रिसमस को लेकर बाज़ार में एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम उपलब्ध है. क्रिसमस को लेकर बच्चों में उत्साह देखा जाता है. स्कूलों में कार्यक्रम को लेकर बच्चे क्रिसमस के परिधान खरीद रहे है. साथ ही घर के सजावट के लिए क्रिसमस ट्री, क्रिसमस कॉड, चॉकलेट के साथ-साथ म्यूजिकल ग्रीटिंग्स कार्ड, म्यूजिकल सैंटा क्लॉस ड्रेस आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए है.

इसे भी पढ़े: संत जोसेफ एकेडमी में मना क्रिसमस डे

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने तीन थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है. एसपी ने कर्तव्यहीनता क

आरोप में परसा, मकेर और दरियापुर के थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए इन थानों में नए थानेदारों को कमान सौंपी है.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि नगर थाने में पदस्थापित सुरेश कुमार यादव को परसा, कुंज बिहारी राय को दरियापुर और सोनपुर थाने में पदस्थापित शम्भू नाथ सिंह को मकेर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी हरकिशोर राय ने 24 घंटे के अंदर उक्त थानों में योगदान करने का आदेश दिया है.

कुंज बिहारी राय नगर थाने में पदस्थापना से पहले एसटीएफ पटना में तैनात थे, तो वही सुरेश कुमार यादव गोपालगंज के मांझा थानाध्यक्ष के रूप में तैनात थे.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: सारण जिला पत्रकार एकादश और जलालपुर शिक्षक एकादश के बीच जलालपुर उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

मैच का उद्घाटन जलालपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश भूषण, सीओ इन्द्रवंश राय, एमके सिंह, थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि खेल समाज मे समरसता स्थापित करता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास में खेल का योगदान बहुमूल्य है ऐसे आयोजन सभी जगह होने चाहिये.

पहले खेलते हुए शिक्षक ग्यारह की टीम ने निर्धारत 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए. पत्रकार संघ की ओर से मुकेश कुमार सोनू, जाकिर अली, उमेश कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार ने विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार संघ की टीम ने पहले ही ओवर में राजेश पांडेय के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया. शिक्षक एकादश के बेहतरीन गेंदबाजी से पत्रकार संघ के 19 रन के योग पर ही चार 4 विकेट गिर गए. जिसके बाद कप्तान मुकेश कुमार और किशोर कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए पत्रकार संघ की जीत को सुनिश्चित कर दी.

कप्तान मुकेश ने अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन बनाये. मैच में अंपायर की भूमिका डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने निभाया.

बीमार पत्रकार साथी के इलाज हेतु समर्पित की इनामी धनराशि

मैच में पत्रकार संघ की टीम के सोनू यादव और किशोर कुमार ने 13 गगनचुम्बी छक्के लगाये जिसके फलस्वरूप प्राप्त 1300 रुपये की धनराशि को बीमार पत्रकार साथी के इलाज हेतु समर्पित कर दिया. मैन ऑफ द मैच सोनू यादव को मिला.

इस अवसर पर जाकिर अली, राजेश पांडेय, किशोर कुमार, मुकेश सिन्हा, डॉ सुनील प्रसाद, सुरभित दत्त, अमन कुमार, अजय कुमार, उमेश कुमार, टुन्ना सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, विजय कुमार आदि पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रोट्रेक्ट सारण सिटी के वस्त्र दान कार्यक्रम के अन्तर्गत नबीगंज स्थित वृद्धा आश्रम में गर्म कपड़ों का वितरण छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने किया. आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने वस्त्र वितरण के समय कहा आज रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा वृद्ध आश्रम में वस्त्र वितरण करा कर समाज को एक संदेश दिया है यदि उनके परिजन इनकी देख-भाल करते तो आज ये वृद्ध अपने परिवार के साथ नाती पोतों को खिला रहे होते.

पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष रोटरी सारण ने बताया रोट्रेक्ट सारण सिटी को जब पता चला अपने परिवार से ठुकराए हुए वृद्ध इस वृद्धा आश्रम में रहते है और उन्हें कपड़े तथा भोज्य पदार्थ की आवश्यकता है तो यहाँ वस्त्र वितरण तथा खाद्य पदार्थ वितरण का निर्णय लिया गया जो सराहनीय है.

मुख्य रूप से लाभान्वित होने वालों में राज किशुन, बाँसदेव साह, बैधनाथ प्रसाद, विजय प्रसाद तथा कृष्णा प्रसाद आदि है. लाभान्वित होने वालों में महिलाएँ और बच्चे भी सम्मिलित है.

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद इरफान अन्सारी, आसिफ हयात, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, अनिल कुमार, उज्जवल रमण, सौरभ नागवंशी, अभिषेक कुमार,महताब आलम, अभिषेक श्रीवास्तव आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: नगरवासियों की समस्याओं के निवारण के लिए शनिवार को छपरा नगर निगम निगम की मेयर प्रिया देवी ने जनता दरबार लगाया. जिसमें उन्होंने लोगों की समस्याएँ सुनी और जल्द ही उनके निपटारे का आश्वासन दिया. इस दौरान दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याओं को लिखित तौर पर आवेदन के रूप में महापौर को दिया. जिसमें मुख्य रूप से पेंशन सम्बंधित समस्याओं को लेकर वृद्ध महिलायें पहुंची थीं. इस दौरान दर्जनों आवेदन स्वीकार किए गये.

नगर निगम की महापौर प्रिया देवी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को में उनके द्वारा नगर निगम जनता दरबार लगाई जाती है. जिसमें लोग साढ़े ग्यारह बजे से एक बजे तक पहुँच कर अपनी समस्याएँ रख सकते हैं. जितनी जल्द हो सके उतनी जल्दी उनकी परेशानियाँ सुलझाई जाएँगी.

 

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर के विकास संबंधी मामलों पर सर्किट हाउस में लगातार विभिन्न विभागों के साथ मैराथन बैठक की. सर्वप्रथम नगर निगम के प्रभारी आयुक्त अजंय राय से शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया. विधायक ने शहर के मुख्य जगहों को चिन्हित करके रोजाना नियमानुसार सफाई का निर्देश दिया. विधायक ने शहर के ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाईट जलाने संबंधित दिए गए आदेश पर जबाब मॉगा.

प्रभारी नगर निगम आयुक्त ने इरकॉन कंपनी से प्रभार पत्र प्राप्त होते ही अविलंब लाईट जलाने की बात कहीं. इसके बाद विधायक ने डूडा के कार्यपालक अभियंता से साहेबगंज चौक से मौना चौक तक बने डिवाईडर को तोड़ने को कहा ताकि वहाँ के जाम की समस्या से निजात मिल सके.

इसके बाद विधायक ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से विधायक की पहल पर जेपी के गॉव में बन रहे फ्री आर्सेनिक जोन की कार्य प्रगति की जानकारी ली.
इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सभी विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ किया. उन्होंने सभी विद्यालयों की समस्या को एक एक करके सुना. अधिकतर समस्याओं को उन्होंने तुरतं ही समाधान करवाया. उन्होनें प्राचायों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मै कभी भी औचक निरीक्षण कर सकता हूँ. इसलिए व्यवस्था बनाकर रखें.

इसी दौरान बीजेपी आईटी सेल के सद्स्यों ने अध्यक्ष कुमार भार्गव के नेतृत्व में विधायक से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भरत प्रसाद, विद्यार्थी जी, कुमार भार्गव, केशव कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निदेश के आलोक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के सौजन्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला के आयोजन से सांख्यिकी के आकड़े एवं फसल कटनी प्रयोग से संबंधित विभिन्न प्रकार के नये प्रयोग की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

उन्होंने सांख्यिकी के आकड़ों के संग्रहण एवं इसके शु़द्धता बनाये रखने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण के माध्यम से फसल क्षेत्र सर्वेक्षण, भूमि उपयोग विवरणी, फसलवार सिंचित विवरणी, फसल एवं फल सब्जी कटनी प्रयोग द्वारा उपज दर ज्ञात करना, वर्षापात आँकड़ों का संकलन, फसल बबार्दी प्रतिवेदन आदि की विशेष जानकारी दी गयी.

प्रशिक्षण में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, सभी प्रखंड़ों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी प्रवेक्षक, अंचल निरीक्षक, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं संबंधित उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: यह तस्वीर है छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिम स्थित जगदम कॉलेज ढाले की. जहां रेलवे समपार फाटक बंद होने के बावजूद लोग बेधड़क रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे हैं. हादसे को आमंत्रण देते यह लोग इस बात को भली-भाँती जानते हैं कि इनको इस छोटी-सी गलती की कीमत जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ सकती है. कई बार इस वजह से लोगों की जानें भी गयी है. इन सब के बावजूद लोग ऐसी घटनाओं से सीख लेने के बजाए ऐसे जगहों पर जल्दबाज़ी दिखाते है और खुद के लिए ख़तरा मोल लेते हैं.

समपार फाटक बंद होते ही खासतौर पर मोटरसाइकिल व साइकिल सवार लोग ट्रेन के गुजरे का इंतजार करने की बजाय बंद फाटक के नीचे से वाहन निकालने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. ताज्जुक की बात यह है कि जीआरपी और रेलवे प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

सजा का है प्रावधान
ऐसी लापरवाही के लिए छह महीने की सजा और एक हजार रुपये तक जुर्माना का प्रावधान है. फिरभी लोग मानने को तैयार ही नहीं है.

छपरा टुडे आपसे अपील करता है कि रेलवे समपार फाटक बंद रहने पर पार करने की कोशिश न करे. बस कुछ पल का इंतज़ार आपकी जिंदगी को खतरे में पड़ने से बचा सकता है.

 

 

0Shares

Chhapra: गरखा में विगत दिन हुए एटीएम वैन लूट का प्रयास और गार्ड की हत्या के मामले में सारण पुलिस को कामयाबी मिली है. पुुलिस ने घटना में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी लोडेड कट्टा, एक मोबाइल, विदेशी शराब बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि गरखा थानाक्षेत्र के कमालपुर चवर ग्राम में पांच अपराधी डकैती की योजना बना रहे. मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमे एक को पकड़ लिया गया. वही बाकी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी परसा थाना क्षेत्र के परसा मथुरा गांव निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड कट्टा, एक मोबाइल, विदेशी शराब बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गुरफ्तार अपराधी राज्य से बाहर भी कई कांडों में संलिप्त है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रमेश कुमार महतो, थानाध्यक्ष गरखा थाना

गरखा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. कांड में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है.

बात दें कि गत 11 दिसंबर को गरखा थाना क्षेत्र छपरा गरखा रोड पर अपराधियों ने एटीएम कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था जिसमे एक गार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

0Shares