Chhapra: शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के प्रयासों  के बावजूद ट्रैफिक पुलिस समुचित रूप से जाम की समस्या को रोकने में फेल हो जा रही है.

पुलिस आम दिनों में तो जाम नही होने पर अपनी पीठ थपथपाती है पर शहर में कोई आयोजन या परीक्षा होने पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा जाती है. जानकार बताते है कि ऐसी समस्या पहले से जाम से निपटने और वाहनों के परिचालन की समुचित व्यवस्था ना करने से होती है.

शुक्रवार को जाम का नजारा शहर के कई हिस्सों में दिखा. जहां इंटर प्रायोगिक परीक्षा में पहुंचे छात्रों को जाम से परीक्षा छूटने के डर सता रही थी, वही ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी दिखी.

कई जगह जाम में एम्बुलेंस और बच्चों को लेकर जा रहे स्कूली वाहन घंटों जाम में फंसे दिखे. इस दौरान जाम में फंसे लोग ट्रैफिक पुलिस के व्यवस्था को कोस रहे थे.

शहर में कोई छोटे कार्यक्रम होने पर जाम की ऐसी समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. जिससे व्यवस्था पर सवाल उठने लगते है. ट्रैफिक पुलिस शहर के मुख्य चौराहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपना दायित्व निभाती और जनता जूझती दिखती है.

0Shares

Chhapra: युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती धूम धाम से मनाई गयी. स्वामी जी के जयंती के अवसर पर रामकृष्ण अद्भुतानंद आश्रम में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि आज युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. उन्होंने छात्रों से अपने आप को वैचारिक रूप से मजबूत बनने की बात कही. स्वामी जी के विचारों और लक्ष्य के प्राप्ति तक ना रुकने के उनके मंत्र को जीवन में उतारने से युवाओं का विकास निश्चित ही हो सकेगा. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचार वर्तमान समय मे भी प्रासंगिक है.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने कहा कि विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने से सभी को जीवन में आने वाली कठिनाइयों से निकलने का मार्ग प्रसस्त हो सकेगा. उनके प्रेरणादायी विचारों को सभी को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

इससे पहले दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. स्वामी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण हुआ. वेद विद्यालय के छात्रों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया. कार्यक्रम में लाटू महाराज विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई.

इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार, डॉ एचके वर्मा, कुलसचिव एस रजा, आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवनन्द जी महाराज, आकाशवाणी के संजय किशोर ने कार्यक्रम का संचालन किया.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट एंड गाइड सारण के द्वारा जिला कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा दिवस शहर के शिशु पार्क में मनाया गया.

कार्यक्रम का प्रारंभ जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व में स्काउट प्रार्थना से हुआ. तत्पश्चात उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की युवा दिवस संदेश रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए राजेंद्र सरोवर पहुंची. रैली में स्वयंसेवकों ने बैनर के माध्यम से नगर वासियों को जागरुक किया.

कार्यक्रम सफल बनाने में अमन राज, अभिमन्यु कुमार सिंह, रेंजर रीना कुमारी आदि ने भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उनकी जयंती मनाई एवं स्लोगन के माध्यम से युवा वर्ग के लोगों को सन्देश पहुँचाया.

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रसिद्ध चिकित्सक एवं लायंस क्लब के उपजिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय एवं लियो एडवाइजर सह प्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ नविन द्विवेदि ने रिबन काटकर एवं स्लोगन के माध्यम से युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि युवाओं में वो शक्ति होती है जिससे वे एक बेहतर समाज का निर्माण कर उन्हें दिशा दे सकते हैं.

प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन को याद दिलाते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रत्येक युवाओं के आदर्श स्वरुप हैं, यदि युवा वर्ग उनके विचारों और दिए गए सन्देश को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे तो वो अपना जीवन सफल एवं सुखमय बना सकता है.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन डॉ एस के पांडेय, लायन डॉ नवीन द्विवेदि, लायन प्रहलाद सोनी, लियो प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, अधिवक्ता ध्रुव पांडेय, मनीष सिंह, जगदीश शर्मा, अभिजीत सिन्हा, आनंद अग्रहरि, गणेश पाठक, सचिव कबीर अहमद, धर्मेंद्र रस्तोगी, प्रभात किरण हिमांशु, धीरज सिंह, आभास सिंह, परितोष, अभिषेक गुप्ता, रोहित प्रधान, अमरनाथ, सुमित, सनी पठान, मधुमिता सहित कई संख्या में लायंस एवं लियो के सदस्यों के साथ लियो फेमिना की सदस्याएं भी उपस्थित थी.

0Shares

Chhapra: गुरुवार देर शाम नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा के समीप गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति रौजा निवासी सुदर्शन राय बताया जा रहा है. वही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो लोग के पास से लोडेड पिस्टल और गोली बरामद की गयी है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. सदर अस्पताल में इलाजरत घायल का फिलहाल बयान माहि हो सका है.

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव की छात्रा हत्या कांड का पुलिस ने 72 घंटे के अंदर उद्धभेदन किया है. पुलिस ने घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वही अपराधियों की निशानदेही पर छात्रा का बैग, पाठ्य पुस्तके और दुपट्टा बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बेगछपरा गांव स्थित विनोद सिंह के मुर्गी फार्म में दुष्कर्म की नियत से अपहरण कर ले जाया गया. जहां छात्रा के शोर मचाने से अपराधियों ने डंडे से गरदन दबा कर उसकी हत्या कर दी थी.

पुलिस ने मुख्य अपराधी विनोद सिंह के मुर्गी फार्म से छात्रा का स्कूल बैग, दुपट्टा, रुमाल, आईडी कार्ड बरामद किया है. साथ ही बोरा को बांधने के काम मे लायी गयी रस्सी का टुकड़ा बरामद किया है. इस कांड में संलिप्त मशरक थाना क्षेत्र के बेगछपरा निवासी राजा कुमार, घोघिया निवासी भुलावन राय, देवरिया गांव निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना के साथ ही इस घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध लगातार छापेमारी करने के साथ ही टेक्निकल शाखा की मदद भी ली गई. आरोपितों के मोबाइल नम्बर के घटना की समय पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की गई और उनकी गिरफ्तारी के लिए शुरू हुए प्रयास में सफलता मिली और सबसे पहले रवि तिवारी को गिरफ्तार किया गया. रवि की गिरफ्तारी के बाद अन्य अपराधियों को अलग अलग उनके छुपने के स्थान से दबोच लिया गया.

POSCO के तहत दर्ज हुआ मामला

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पर बाल लैंगिक दुराचार अधिनियम 2012 (POSCO) एक्ट, हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
एसपी ने कहा कि छापेमारी के लिए गठित एसआईटी में शामिल थानाध्यक्ष मशरक अजय कुमार पासवान, मिथिलेश साह, ठाकुर राजेश्वर सिंह, बबिता कुमारी, चांदनी कुमारी, अंजली सिन्हा, भगवान सिंह, संतोष कुमार, विजेंद्र राम, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार और देवेंत कुमार पुरस्कृत होंगे.

गिरफ्तार की सूचना पर थाना पहुंचने लगे लोग
मशरक में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की सूचना पर मशरक थाना परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. बढ़ती भीड़ और लोगों में घटना को लेकर आक्रोश को देख पुलिस ने सक्रियता दिखाई और अभियुक्तों को छपरा भेज दिया.

इसे भी पढ़े: मशरक में छात्रा का बोरा में बंद शव बरामद, जाँच में जुटी पुलिस

बताते चले कि विगत 8 जनवरी को घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर नहर में फेंक दिया गया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा SIT बनाकर गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी.  

0Shares

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहली बार केंद्रीय कृत रूप आयोजित हो रहें इंटर की प्रायोगिक परीक्षा जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से प्रारंभ हुई. परीक्षा के पहले दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुव्यवस्था का आलम देखा गया.

परीक्षा को शांतिपूर्ण व कलाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विगत एक सप्ताह से जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग केंद्राधीक्षकों को ट्रेनिंग करा रहा था. कई परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों की संख्या होने से केंद्राधीक्षकों  को व्यवस्था संभालने में भीषण ठंढ में भी पसीने छूट रहें थे. जिले के कई वरीय पदाधिकारी व शिक्षा पदाधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर चल रहे परीक्षा का जायजा लिया तथा केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

शहर के राजेन्द्र कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेजिएट, बी सेमिनरी, साधुलाल पृथ्वीचंद उ विद्यालय  आदि परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संचालित हुई. कई छात्र संगठनों के नेताओं का कहना है था सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्रीयकृत रूप से इस परीक्षा को केंद्रीयकृत रूप से संचालित करा रही हैं. इससे छात्रों को केवल परेशानी हो रही है. परीक्षा केंद्रों पर कुव्यवस्था के कारण महिला परीक्षार्थियों को परेशानी झेलना पड़ा. कुछ लोगों का कहना था कि परीक्षा केंद्रों पर संबंधित प्रायोगिक विषयों के शिक्षकों को घोर अभाव है ऐसे में इस परीक्षा का आयोजन केवल औपचारिकता मात्र हैं. इससे बेहतर होता पूर्व में जिस प्रकार होम सेंटर पर ही परीक्षा आयोजित हो रहे थे वैसे ही होता.

मालूम हो  कि 11 से 15 जनवरी तक भौतिकी, कृषि विज्ञान ,व भूगोल विषय  तथा 16 से 21 जनवरी तक रसायन विज्ञान, संगीत व मनो विज्ञान, 22 से 24 जनवरी तक बायोलॉजी, ईपीएस, वाईपीई तथा 25 जनवरी को सीएससी व एमडब्लूटी विषय का परीक्षा संचालित किया जायेगा. पहली बार प्रायोगिक परीक्षा में ओएमआर सीट का उपयोग किया जा रहा हैं.

0Shares

Chhapra(Kabir): इन दिनों कड़ाके की ठंड में भी बच्चे व युवा पतंगबाजी का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. कोई अखबार को काटकर पतंग में साटने के लिए पूंछ बनता है तो कोई लई से फटी पतंग को चिपकाता दिखता है. हाथों में लटाई और पतंग इसके बाद शुरू हो जाता है पतंग उड़ाने का दौर.

समय के साथ पतंगबाजी के सामानों में बदलाव तो हुआ है लेकिन उत्साह में कोई कमी नही दिख रही है. तरह तरह के मांझे की जगह चाइनीज धागों ने जरूर ले ली है. पतंग के दाम में वृद्धि हुई है लेकिन फिल्मों के नाम, हीरो, हीरोइन, क्रिकेटर आदि की तस्वीर लगी डिजिटल प्रिंट वाली पंतग की धूम है.

पतंगबाजों ने छपरा टुडे से बात करते हुए कहा कि अब पहले की तरह कोई मांझे में समय देना नही चाहता, क्योंकि मांझे से मजबूत प्लास्टिक के धागे बाजार में उपलब्ध है. ऐसा नही है कि अभी मांझा नही किया जाता है लेकिन समय को देखते हुए बाजार से खरीदना आसान होता है.

भतमंझा की बात करें तो पतंगबाज जीतोड़ मेहनत करके पतंगबाजी के लिए धागा को तैयार करते थे. शीशे को बारीक पिसा जाता था. धागे को भात और शीशे से गुजारते हुए लटाई में लपेटा जाता था. मकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी के लिए इसकी खास तैयारी की जाती थी.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने रांची में आयोजित रोट्रेक्ट के 32 वें मंडल अधिवेशन में बेस्ट फैल्ग का अवार्ड जीतकर शहर का नाम रौशन किया है. इस आयोजन में कुल 40 क्लब ने हिस्सा लिया था.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्यों को जिले एवं रोटरी सारण का नाम रौशन करने के लिए बधाई दी.

रोट्रेक्ट सारण सिटी से सचिव टुन्ना सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, संयुक्त सचिव निरव कुमार, महताब आलम, मो० इरफान, निकुंज कुमार ,अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार ने अध्यक्ष अनिकेत के नेतृत्व में मंडल अधिवेशन में हिस्सा लिया.

इस मौके पर रोटरी सारण के अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद तथा सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने अपने बेहतरीन एवं उत्कृष्ट कार्यों से समाज मे तेजी से नाम स्थापित किया है. उसी का परिणाम यह पुरस्कार है.

इस मंडल अधिवेशन में रोट्रेक्ट सारण सिटी को 2 अवार्ड प्राप्त हुआ है. रोटरी सारण के सदस्यों ने रोट्रेक्ट सारण सिटी को बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: ठंढ के मद्देनजर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को आगामी 13 जनवरी तक पठन-पाठन स्थगित करने का आदेश जारी किया हैं.

बुधवार को जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठ तक के सभी निजी व सरकारी विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य बाधित रहेगा. मालूम हो कि इसके पूर्व 10 जनवरी तक प्राथमिक विद्यालय को बंद रखने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था.

बढ़ते ठंढ व शीतलहर को देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने उक्त निर्णय लिया हैं.

0Shares

Chhapra: जिले में बढ़ते ठंड के कहर से लोगों को राहत मिलती नही दिख रही है. बढती सर्दी का सितम लोगों पर जम कर कहर बरपा रही है. इसी बीच शहर में मंगलवार की रात कुछ छात्रों ने ज़रूरत मंदों के बीच कम्बल का वितरण किया. इन्होने सड़क किनारे रात गुजरने वाले बुजुर्गों के साथ-साथ रिक्शे चालकों को भी कम्बल प्रदान किया. छात्रों ने शहर में विभिन्न जगह घूम-घूम कर कई ज़रूरतमंदों की मदद की, जो ठंड से ठिठुर रहे थे.

बताते चलें कि किसी निजी कोचिंग संस्था के शिक्षक द्वारा सहयोग से इन छात्रों ने कम्बल का वितरण किया है. ऐसा करने से  ज़रूरत मंदों को ठंड से थोड़ी राहत मिली होगी.

0Shares

नई दिल्लीः देश में राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद होता है और उनकी सुरक्षा के इंतजाम भी सर्वोच्च ही होते हैं. उनके घर से लेकर कार तक की कड़ी निगरानी होती है. राष्ट्रपति की कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी होती है, इसकी जगह अशोक स्तंभ लगा होता है, लेकिन अब यह परंपरा बदलने जा रही है.

राष्ट्रपति की कार पर भी अब रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय परिवहन मंत्रालय के अनुसार सभी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर होना आवश्यक है और उच्च संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की कार पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर आवश्यक होगा, जिसमें देश के राष्ट्रपति भी शामिल हैं. मंत्रालय ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में किए गए संशोधनों के चलते ऐसे निर्देश दिए हैं.

0Shares