Chhapra: डोरीगंज थाना अंतर्गत गोल्डेनगंज रेलवे ढाला के समीप एक ट्रक वाले से लूट पाट की घटना का सारण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन किया. पुलिस ने गिरफ्तार दो अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, 2 चाकू समेत 4 हज़ार रुपया नगद बरामद किया.
प्रेस वार्ता कर पुलिस पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि 22 जनवरी को एक ट्रक ड्राइवर से लूट पाट की घटना को अंजाम दिया गया था. छापेमारी कर आरा-छपरा पूल के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में नीरज कुमार और गोलू कुमार शामिल है, जो डोरीगंज थानाक्षेत्र के चिरांद निवासी है. इस घटना में अभी भी दो अपराधी गिरफ्त से बाहर है. उक्त दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि डोरीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी स०अ०नि कपिलदेव राम, स०अ०नि वीरचन्द्र प्रकाश, BHG के जवान तारा चंद नट एवं गौरी शंकर कुशवाहा के साथ इस कांड का उद्भेदन किया गया.