गुब्बारा उड़ाकर आयुक्त ने की मानव श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत

गुब्बारा उड़ाकर आयुक्त ने की मानव श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत

Chhapra: दहेज़ प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया.

जिसका विधिवत उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीआईजी, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिप अध्यक्ष मीना अरुण, डीडीसी रौशन कुशवाहा ने गुब्बारा उड़ा कर किया.

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रमंडलीय आयुक्त श्री लाल ने कहा कि दहेज़ प्रथा और बाल विवाह को प्रदेश से मिटाना है. समाज मे जागरूकता को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा मानव श्रृंखला बनवाई जा रही है जिसमे सभी वर्गों का सहयोग है.

इसे भी पढ़े: हाथ से मिले हाथ, मानव श्रृंखला बना सामाजिक कुरीति पर हुआ प्रहार

आम जनता इस सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ खड़े होकर समर्थन दें. इसके पूर्व सभी आगत अतिथियों का स्वागत डीपीओं सर्व शिक्षा अमरेंद्र कुमार गोंड, डीपीओं साक्षरता सुरेश कुमार सिंह ने बुके देकर किया.

सभी अतिथियों द्वारा बाल विवाह को लेकर बनाई गई सैंड आर्ट कलाकृति का निरीक्षण किया गया. कार्यक्रम में शारदा सिन्हा एवं जय प्रकाश नारायण कला जत्था टीम के साथ रामेश्वर गोप की टीम ने अपने संगीत के माध्यम से लोगो को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.

मुख्य समारोह स्थल से एक रैली निकाली गई जिसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारी के साथ छात्र, स्काउट और सीपीएस के बैंड शामिल थे. रैली थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, पहुंची.

इस मौके पर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव हरेन्द्र सिंह सहित गर्ल्स स्कूल, स्काउट, सीपीएस और गंगा देवी आर्य कन्या के बच्चें शामिल थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें