New Delhi: आधार की अनिवार्यता की डेडलाइन को सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी होने और फैसला आने तक डेडलाइन बढ़ा दी है. फिलहाल सिर्फ सब्सिडी, बैनिफिट्स और सर्विसेज यानी सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के ही लिए आधार जरूरी रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने बैंक, मोबाइल, पासपोर्ट आदि के लिए आधार की अनिवार्यता की डेडलाइन बढ़ा दी है. तत्काल में पासपोर्ट के लिए आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी

0Shares

Chhapra: जैव चिकित्सा अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि चिकित्सा से संबंधित कचरे का सही ढ़ग से प्रबंधन नही करने वाले चिकित्सा संस्थानों को दण्डित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जैव चिकित्सा अवशिष्ट नियमावली 2016 के तहत चिकित्सा से संबंधित कचरे का प्रबंधन करना है. इसके लिए सरकार द्वारा मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 को चिकित्सा संबंधी कचरे का प्रबंधन करने की जम्मेवारी दी गयी है. ये संस्था सभी चिकित्सा संबंधी संस्थानो से कचरे का कलेक्शन कर उसका प्रबंधन करेगी.

जिन संस्थानों से मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 कचरे का कलेक्शन करेगी उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दर पर कलेक्शन हेतु भुगतान करना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक 150 चिकित्सकीय संस्थानों को चिन्हित किया जा चुका है परन्तु मात्र 49 संस्थानों से ही कचरे का उठाव हो पा रहा है बाकी बचे संस्थानों की जिम्मेवारी है कि वे मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 के कलेक्शन सेंटर को अपना कचरा दे अन्यथा उन्हें दण्डित किया जाएगा.

बैठक में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, आईएमए के स्थानीय प्रतिनिधी, डॉ बी.के. श्रीवास्तव, मेडीकेयर इन्वार्मेन्टल मैनेजमेंट प्रा0 लि0 के प्रतिनिधी, मानस, छपरा के देवेश दिक्षीत एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भाजपा विधि प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति की बैठक सांसद कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक का  शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

जिला कार्य समिति बैठक को मुख्य रूप से भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता के सहयोग के कल्याण के लिए जो भी योजनाएं होगी उन्हें केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से लागू कराने का हर सम्भव प्रयासरत रहूंगा.

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश रंजन ‘नीकू’ ने बतौर प्रत्याशी स्टेट बार कॉउंसिल चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ ठाकुर को छपरा विधि मंडल से अधिक मत देकर जिताने का आह्वाहन अधिवक्ता से किया.

बैठक में अभिषेक रंजन अप्पू, ब्रजमोहन शर्मा, मोहन कुमार श्रीवास्तव, निर्भय शर्मा, कमलेश्वर सिंह, अनिल सिंह, सत्यानंद सिंह, राजू गुप्ता आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर निगम क्षेत्र में 32523 होल्डिंग धारी से सालाना चार करोड़ 58 लाख राजस्व वसूली करने का टारगेट किया है. टैक्स वसूली के लिए नगर निगम ने खास तैयारी की है और कहा है कि 21 मार्च तक टैक्स जमा कर ले नहीं तो अप्रैल 2018 से बकाया टैक्स में नियमानुसार ब्याज वृद्धि कर टैक्स किराया वसूल किया जाएगा.

नगर निगम द्वारा 21 मार्च को नगर निगम परिषद शिविर लगाया जाएगा. जिसमें नगरवासी दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक बकाया टैक्स जमा कर सकेंगे.

नगर निगम आयुक्त अजय कुमार ने बताया कि कर वसूली पर बल दिया जाएगा. जहां भी बकाया है उसे वसूल की जाएगी. मार्च तक टैक्स नहीं जमा करते हैं तो अप्रैल में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि नगरीय सुविधाओं के लिए राजस्व में बढ़ोतरी जरूरी है. कर वसूली सत प्रतिशत हो उसके लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे है. नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि टैक्स तय समय से जमा करें और नगर के विकास में नगर निगम का सहयोग करें.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम प्रशासन ने बड़े बकाएदारों की सूची बनाकर उन्हें नोटिस भेज दिया है. नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग के कई मामले प्रदर्शन के आधार पर दी गई है.

0Shares

Chhapra: सारण के छपरा पहुंचे बिहार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सारणवासियों को दिसंबर 2018 के अंत तक आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेय जल हर घर को नल के द्वारा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि एक करोड़ 20 लाख की राशि खर्च कर हर घर नाल का जल आर्सेनिक मुक्त पहुंचाया जाएगा. 37 जलमीनार में से 3 का निर्माण कार्य जारी है, जिसका लाभ आस पास के इलाकों में लोगों को मिलेगा. 14 जलमीनार का डीपीआर तैयार है. जल्द ही इसका काम शुरू होगा. अशुद्ध पानी से हो रहे बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार और विबहग कि कार्य सूची में प्राथमिकता है.

पीएचईडी मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग जो पानी रोजाना पीते है विभाग द्वारा बनाये गए प्रयोगशाला में लाकर जांच कराए. जानकारी के अभाव में भी लोग अशुद्ध पानी पी रहे है. गुणवत्ता प्रभावित कंटेंट है उसमें आर्सेनिक सबसे खतरनाक है. इसको जल्द जल्द से रिमूवल करके 2019 तक पूरे बिहार में आर्सेनिक मुक्त जल पहुंचने का लक्ष्य विभाग ने रखा है.

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष, लोजपा जिलाध्यक्ष एवं विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए 44 केन्द्रों पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.

बताते चलें कि परीक्षा को लेकर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों केन्द्राधीक्षकों की संयुक्त बैठक हुई थी.

विगत दिनों नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, डीसीएलआर, डीएसओ समेत स्टैटिक और गस्ती मजिस्ट्रेट, केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे.

परीक्षा रविवार को शहर के 44 केन्द्रों पर सुबह 10 से 12 बजे तक एक पाली में आयोजित की गयी. परीक्षा में 21 हज़ार 921 परीक्षार्थी भाग लिया.

0Shares

Chhapra: बिहार दिवस के तैयारी की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी ने बिहार दिवस पर भव्य कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया. 22 मार्च को बिहार दिवस के समारोह का मुख्य आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में किया जाएगा. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी ने बिहार दिवस से संबंधित सभी तैयारियों को 20 मार्च तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जिन विभागों के द्वारा इस अवसर पर स्टॉल लगाया जा रहा है. उसमें विभाग के योजनाओं को सूचनापरक बनाकर प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए ताकि आमजन सरकार के कार्यक्रमों का अधिकाधिक लाभ उठा सकें. उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने स्टालों में इम्यूनाइजेशन, वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के लाभ एवं भ्रूण हत्या एवं लिंग परीक्षण के नुकसान के विषय में लोगों को जागरुक करें.

राजेन्द्र स्टेडियम में लगेगा स्टॉल
उन्होंने राजेन्द्र स्टेडियम में व्यवस्थित रुप से स्टॉल लगाने का निर्देश दिया. बिहार दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चार, शिक्षा विभाग के दो, बाल विकास परियोजना के दो, बाल संरक्षण के दो, कल्याण के एक, अल्पसंख्यक कल्याण के एक, उधोग विभाग के तीन, कृषि एवं आत्मा के दो, महिला हेल्पलाईन के एक, नवार्ड के एक, आधार पंजीकरण के एक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के एक, आपदा प्रबंधन के एक, समाजिक सुरक्षा के एक, श्रम विभाग के एक, मत्स्य विभाग के एक, नेहरु युवाकेन्द्र के एक, खादी ग्रामोउधोग का एक स्टाल के अतिरिक्त बाल विवाह एव ंदहेज प्रथा उन्मूलन संबंधी तथा जीविका के द्वारा भी स्टाल लगाए जाएँगे. इन सभी स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी जाएगी।.

इस अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में एक फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा जहॉ जीविका, जायका, सुधा एवं अन्य के द्वारा लजीज व्यंजन बनाये जायेंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
बिहार दिवस संध्या में उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें नामचीन कलाकारों भाग लेगें.

सरकारी कार्यालयों को सजाया जायेगा
बिहार दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों को सजाने का भी निर्देश दिया गया है.

बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: हरियाणा से शराब लाकर राज्य के कई जिलों में खपाने वाले अंतरजिला सफेदपोश शराब माफिया को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 40 ग्राम सोने की चेन, ब्रेस लेट, दो अंगूठी, एक अपाची बाइक और 5 मोबाइल बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में लगातार शराब लदे कंटेनर पकड़े जा रहे थे. जिसके अनुसंधान में पुलिस दो महीने से लगी थी. इसके माफिया को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. गुप्त सूचना मिली थी कि मशरख थाना क्षेत्र बनसोही मेन रोड के पास अवैध शराब मंगवाई जा रही है तथा शराब माफिया शराब की डिलीवरी का पैसा लेने आ रहा है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने सीवान जिला के भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के अरुण सिंह उर्फ अनुरुद्ध सिंह को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया ने पुलिस के समक्ष हरियाणा से शराब लाकर सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी आदि जिलों में फैले अपने अभिकर्ताओं के माध्यम से खपाता था और करोड़ो का फायदा कमाता था. गिरफ्तार शराब माफिया पर सारण जिला समेत विभिन्न जिलों में 15 से अधिक मामले दर्ज है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा आर्थिक अपराध शाखा को सूचना दी गयी. जिसपर कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा ने पटना स्थित उसके फ्लैट लर छापेमारी कर 36 लाख रुपये नगद बरामद किए है. शराब के कारोबार में सम्मिलित इस बड़े माफिया के गिरफ्तार के बाद पुलिस को और भी जानकारी हासिल हुई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

0Shares

Chhapra: संस्था लायंस क्लब का वार्षिक जिला 322 ई अधिवेशन इस बार लायंस क्लब छपरा सारण के तत्वावधान में शहर के राजेन्द्र सरोवर के समीप सामुदायिक भवन में 17 मार्च एवं 18 मार्च 2018 को आयोजित किया जाएगा. जिसमे जिला (बिहार एवं झारखंड) के लायंस इस अधिवेशन में शिरकत करेंगे.

लायंस क्लब छपरा और सारण के लिए गर्व की बात यह है कि शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक एवं उपजिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय पूरे जिला 322 ई (18-19)के लिए जिलापाल निर्वाचित होंगे.

यह जानकारी अधिवेशन के मीडिया चेयरपर्सन और लायंस क्लब छपरा सारण सदस्य लायन गणेश पाठक ने दी.

0Shares

  • पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ उद्घाटन
  • आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया गया

Chhapra: समाहरणालय सारण के सभागार में आयोजित पुलिस अनुसंधान क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दो दिवसीय सत्र का उद्घाटन गुरुवार को सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल एवं तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुनिल कुमार के द्वारा किया गया.

कार्यशाला में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने हेतु यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज की परिस्थिति में समाज में जो नए तरह के अपराध देखने को मिल रहे हैं और जिससे निपटने के लिए जो कानून बने हैं, उसके बारे में इस कार्यशाला में प्रशिक्षकों एवं फेसिलिटेटर्स के द्वारा जानकारी दी जायेगी. जिसका लाभ क्षेत्र में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी उठायेंगे.

पुलिस महानिरीक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र सुनिल कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला में अनुसंधान के विषय, लोक व्यवस्था कायम रखने के विषय, विधि-व्यवस्था के विषय, संवाद कायम करने, आपात स्थिति से निपटने एवं आसूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए इस कार्यशाला में महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि साईबर क्राइम, आर्थिक अपराध, तेजाब हमला जैसे मामलें में मानक कार्रवाई के विषय में व्यापक रूप से बताया जायेगा. अवैध सीम, अवैध हथियार आदि के विरूद्ध अभियान चलाकर समाज से अपराध को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत पदाधिकारी के समक्ष जो कानूनी पेंच आते हैं उससे निपटने में इस कार्यशाला से सहयोग मिलेगा.

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में आयुक्त सारण प्रमंडल, पुलिस महानिरीक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर, पुलिस महानिरीक्षक कमजोर वर्ग, पटना, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र, जिला पदाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण, सीवान एवं गोपालगंज, सभी अपर पुलिस अधीक्षक, सारण अनुमंडल के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी उप पुलिस अधीक्षक, सर्किल इंस्पेक्टर एवं एसएचओ उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र में अपराध के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण, सीवान एवं गोपालगंज के जिन पुलिस अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया था, उनको आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार स्वरूप नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया. उद्घाटन सत्र में उपस्थित उच्चाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

0Shares

  • महिलाओं के कदम बढ़ाने के लिए सरकार ने दिया अवसर: मीना अरुण
  • अपनी जिम्मेवारियों के निर्वाहन हेतु अच्छी शिक्षा प्राप्त करें लड़कियाँ: मेयर

Chhapra: प्रायानिक संस्था के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के प्रबुद्ध महिलाओं को सम्मानित किया गया. जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्षा मीना अरुण, नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, उपमहापौर अमितांजली सोनी, चिकित्सक डॉ विजया रानी सिंह, गायिका प्रियंका कुमारी सहित अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया.

समारोह को संबोधित करते हुए मीना अरुण ने कहा कि वर्तमान प्रदेश की सरकार महिलाओं के मान-सम्मान सहित उनके हितों के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है. सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ उनके लिए हर क्षेत्र में प्रवेश का द्वार बना डाली है. उन्होनें कहा कि जो महिलाएं कुछ दिन पूर्व तक घरों से बाहर नही निकलती थी वो आज खुल कर अपना जीवन जी रही है तथा समाज मे अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है. ये सभी सरकार द्वारा महिलाओं को कदम बढ़ाने के अवसर दिए जाने के कारण हुआ है.

मेयर प्रिया सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाये प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के समतुल्य कार्य कर रही हैं. उन्होंने लड़कियों से आह्वान किया कि वे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें व समाज समेत अपने परिवार का नाम रौशन करें. उपमहापौर अमृतांजली सोनी ने कहा कि महिलाओं को आगे आने की आवश्यकता है. चिकित्सिक डॉ विजया रानी सिंह ने महिलाओं के सामाजिक योगदान की चर्चा कीं. पेंशनर सह वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्थान प्रायानिक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डीपी सिन्हा, महासचिव ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, रामाश्रय सिन्हा, बबन सिंह, डॉ केके द्विवेदी सहित अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम ने राजस्व में बढोत्तरी के लिए गुरुवार को विभिन्न लोगों को डाक वसूली का टेंडर सौंपा. शहर के विभिन्न इलाकों से डाक वसूली के लिए नगर निगम में बोली लगाई गई. इस दौरान गुदरी बाजार सब्जी मंडी में वसूली के लिए काशीराम ने सबसे अधिक 20 लाख 40 हज़ार 200 रुपये की बोली लगा गुदरी बाजार में डाक वसूली का टेंडर हासिल किया.

वहीं सरकारी बाजार में वसूली के लिए सुल्तान हुसैन इदरीसी को 283000 की अधिकतम बोली पर टेंडर सौंपा गया. टमटम व ठेले वालों से डाक वसूली के लिए 1 लाख रुपये तक की बोली लगाई जिसमें बटर राय ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर आपनर नाम किया.

वही रिक्शा वालों से कर वसूली के लिए बटर राय को ही एक लाख में बोली लगाकर टेंडर सौंपा गया. सलेमपुर में घोष मिष्ठान के सामने खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग के लिए वसूली को विकास कुमार ने सबसे अधिक 160000 रुपए की बोली लगाई जिसके बाद पार्किंग का टेंडर सौंपा गया.

इस दौरान नगर आयुक्त अजय कुमार सिन्हा, मेयर प्रिया सिंह, उपमेयर अमितांजली सोनी, कनीय अभियंता एसके श्रीवास्तव, राजेश नाथ प्रसाद, मिंटू सिंह उपस्थित थे.

0Shares