नई दिल्ली: एक अप्रैल यानी आज से देश में नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है. इस नए वित्त वर्ष 2018-19 के साथ ही सरकार की ओर से किए गए बजट के प्रस्ताव प्रावधान भी लागू हो गए. ऐसे में सरकार ने बजट में जिन चीजों को सस्ता करने का ऐलान किया था, वे सभी चीजें भी सस्ती हो गई है.

रेलवे टिकट- सरकार ने बजट 2018 में ई-रेलवे टिकट पर सर्विस टैक्‍स घटा दिया है, जिसकी वजह से यह अब सस्ती हो गई.

सौलर बैटरी- सरकार ने सौर ऊर्जा से चलने वाली बैटरी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है. इस तरह आपको यह सौर ऊर्जा से चलने वाली बैटरी भी सस्ती मिलेंगी.

सुनने की मशीन- इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जैसे कान की मशीन और लीनियर मोशन गाइड, देश में तैयार होने वाले हीरे, टाइल्स, माइक्रो एटीएम, फिंगर स्कैनर, आइरिस स्कैनर समेत अन्य चीजों की कीमतों में भी कमी आ गई है.

एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)-एलएनजी 1 अप्रैल से 2.5 फीसदी सस्ता हो गया.

पीओएस मशीनें, फिंगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम, आइरिस स्कैनर, आरओ, मोबाइल चार्जर, देश में तैयार हीरे, टाइल्‍स, तैयार लेदर प्रॉडक्‍ट्स, नमक, जीवनरक्षक दवाएं, माचिस, एलईडी, एचआईवी की दवा, सिल्वर फॉइल, सीएनजी सिस्टम भी सस्‍ते हो गई है.

ये हुआ महंगा.

1 अप्रैल से मोबाइल फोन पर सर्किट बोर्ड पर कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी बढ़ाई गई है और एलईडी पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगेगी.सिगरेट, तंबाकू और एक्साइज ड्यूटी 4.2 फीसदी से बढ़कर 8.3 फीसदी हो गई है

0Shares

Chhapra: क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में महावीर जयंती के शुभ अवसर पर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शिशु पार्क में किया गया. जिसमें 4 बेहतरीन टीमों ने भाग लिया. मुख्य मुकाबला में भगत सिंह इलेवन ने शुखदेव इलेवन की टीम को 8 अंकों से पराजित किया.

प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ा भारती सारण के अध्यक्ष एवं एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सचिव सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, विभूति नारायण सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, यशपाल सिंह, राकेश सिंह, नीलेश सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सुरेश सिंह एवं संचालन पंकज कश्यप द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: मंडलकारा छपरा में गुरुवार रात पुलिस ने छापेमारी की. अपर समाहर्ता अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में पुलिस ने मंडलकारा में छापेमारी की. इस दौरान SDO सदर, SDPO और कई थानों के थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल मौजूद थे.

क्या कहा एसपी ने VIDEO में देखिये 

सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में बंद अपराधी जेल से अपराध को अंजाम दे रहे है. जिसके मद्देनजर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में पुलिस ने बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक समान बरामद किये है.

छपरा मंडल कारा में छापेमारी में बरामद सामान

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि छापेमारी में जेल के वार्ड 3, 6, 20 और 21 की तलाशी में 31 मोबाइल फ़ोन, 13 चार्जर, 4 चाकू, 6700 रुपये और अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किए गए है.  

इस छापेमारी के बाद कई मामलों में खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.   

0Shares

Chhapra: शहर के शिशु पार्क के समीप गुरुवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. घायल युवक का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.

घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा रोड निवासी पंछी राय के पुत्र चुन्नू राय बताया जाता है. घटना के बाद पुलिस जाँच में जुट गयी है. भगवान थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर रहने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक एवं पीजी परीक्षा को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा मंडल एवं अकादमिक कैलेंडर के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में स्नातक तृतीय खंड के सत्र 2013-16, प्रथम खंड 2015-18, 2016-19, 2017-20 की परीक्षा के साथ साथ स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा प्रोग्राम 5 दिनों के अंदर सभी महाविद्यालयों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रतिकुलपति प्रो अशोक कुमार झा, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो उमाशंकर यादव, मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रो सुधा बाला, वणिज्य संकायध्यक्ष प्रो लक्ष्मण सिंह एवं महाविद्यालय प्राचार्य डर प्रमेन्द्र रंजन सिंह, प्रो के के बैठा एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे.

उधर जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा छात्र संघ के अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा 5 दिनों के अंदर परीक्षा कार्यक्रम जारी करने का निर्णय छात्रसंघ के निर्णयों के परिपेक्ष में किया गया है, आखिरकार छात्र संघ के पदाधिकारियों का निर्णय हम सभी जब तक परीक्षा संचालित नहीं करवा लेते हैं तब तक कुर्सी पर नहीं बैठेंगे सही साबित हुआ है. उक्त निर्णय छात्रसंघ के प्रयासों की जीत है. इसके लिए कुलपति के प्रति आभार प्रकट करते है.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय में सत्र की अनियमितता, रजिस्ट्रेशन का मुद्दा और परीक्षा में विलंब के कारण छात्रों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. सारण, सिवान और गोपालगंज तीनो जिलों के जनप्रतिनिधियों की इस विषय में या तो रूचि नहीं है या वे किंकर्तव्यविमूढ़ हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने अपनी ओर से पहल की है. उनकी पहल पर मंगलवार को सर्किट हाऊस में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई.

 

इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा कि इस समस्या का जितना जल्दी सामाधान हो जाए उतना ही अच्छा है क्योंकि इससे न केवल लाखों छात्रों का भविष्य जुड़ा है बल्कि उनका परिवार भी तबाह हो रहा है. उन्होनें कहा कि परिषद मेरा जहां भी उपयोग करना चाहे मैं तैयार हूं. छात्रों के हितों से खिलवाड़ को सहन नही किया जाएगा. छात्रों के लिए जरूरी सभी कदम उठाने के लिए सदैव तत्पर हूँ.

वही प्रो. विश्वमित्र पांडेय ने कहा कि हर उस व्यक्ति जो सामाजिक चिंतन करता है उसे इस कार्य में लग जाना चाहिए वर्ना इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा. डा. पूनम सिंह ने कहा कि छात्र हित में हम सब इस काम में साथ हैं.

इस अवसर पर अशोक सिंह, रामदयाल शर्मा, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडेय, धर्मेन्द्र सिंह, शान्तनु सिंह, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, रितेश रंजन, अंकित सिंह, अखिलेश मांझी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा के दत्तक केंद्र में पल बढ़ रही गुड़िया (7) अब न्यूजीलैंड में पली बढ़ेगी. न्यूज़ीलैंड की रेबिका ने गुड़िया को अपनाकर उसे एक नया जीवन देने का कार्य किया है. वह उसे अपने साथ न्यूज़ीलैंड ले जाएगी और वहीं उसे अपने साथ रखकर उसके सपनों को पूरा करने में मदद करेगी. बुधवार की शाम को रेबिका, गुड़िया के साथ न्यूज़ीलैंड के लिए उड़ान भरेंगी.

रेबिका ने बताया कि वह बच्ची को लेकर बहुत ही खुश है कि उसे बच्ची को अपनाने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने इस अवसर के लिए सराकर को धन्यवाद भी दिया. बुधवार को सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा गुड़िया को न्यूजीलैंड के रिबेका और उनकी माँ उलंडा को सौंप दिया गया.

इस संदर्भ में प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ‘आफा’ के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों एवं अभिभावकों का आरक्षण होता है. काफी लंबी प्रक्रिया के बाद बच्चा गोद लेने वाले अभिभावक के समन्वय के बाद उन्हें बच्चा सौंपने की प्रक्रिया प्रारंभ होती है.

न्यूजीलैंड के रिवेका उलंडा ने विगत वर्ष आवेदन दिया था. जिसके उपरांत बच्चे की गोद लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दत्तक सेवा केंद्र की गुड़िया को उन्हें सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है. दत्तक केंद्र की कोऑर्डिनेटर श्वेता कुमारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी की उपस्थिति में न्यूजीलैंड के रिवेका को गुड़िया को सौंप दिया गया. सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दत्ता के कॉर्डिनेटर की आंखे नम हो गयीं.

चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर धीरज कुमार ने बताया कि इस से पहले भी बच्चों को विदेशियों ने अपनाया है. गुड़िया से पहले तीन बच्चे न्यूज़ीलैंड और एक बच्चा USA गया है. जहां उन्हें एक नयी ज़िन्दगी मिली है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 2 महीने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के सरगना सहित अन्य चार अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने उनके पास से हथियार, गोली, मोबाइल और लूट की वाहनों को जप्त किया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि विगत 2 महीने से जिले में लूट, डकैती, छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही थी. जिसको देखते हुए टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस प्रयासरत थी.

विगत दिनों गुप्त सूचना मिली कुछ अपराधी एक स्थान पर एकत्रित होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. एसआईटी, मुफस्सिल एवं मढ़ौरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से जांच के दौरान 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, 13 लूट की मोबाइल, दो पिकअप वाहन एवं दो बाइक बरामद किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी रकटु राय, अंशु कुमार, टुनटुन राय, गरखा थाना के पहाड़पुर निवासी राकेश राय एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी मोनू गिरी शामिल है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. इनके द्वारा लगातार कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. मोटरसाइकिल चोरी से लेकर चार पहिया वाहनों की लूट भी इनके द्वारा की जाती है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि कुल 11 लोगों की टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंदर लूट की घटनाओं को अंजाम देती है.

पुलिस ने तत्काल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. श्री राय ने बताया कि घटना के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय राजमार्ग 19 छपरा शहर के बीचो बीच गुजरती है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के गुदरी मोड़ से ब्रह्मपुर पुल तक जर्जर एवं जानलेवा सड़क तथा सड़क पर उड़ती धूल से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से गुहार लगाई है.

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सड़क के दोनों किनारे रहने वाले लोगों को धूल-प्रदूषण से रोज दो चार होना पड़ता है. NH 19 स्थित श्यामचक से ब्रह्मपुर पुल तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. आए दिन छोटे बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. इस कारण यहां दिन में जाम भी लगा रहता है.

इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. सड़क खराब होने से सड़क किनारे रहने वाले लोग और दुकानदारों को धूल से दो चार होना पड़ता है. जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए लोगों ने कहा है कि इसका समाधान निकालें तथा NH 19 एवम NH 101 को मिलाने वाले लिंक रोड पर भारी वाहनों के परिचालन से लिंक रोड भी जर्जर हो चुकी है. जिस पर पैदल चलने लायक भी नहीं है.

 

File Photo  

0Shares

Chhapra: जिले के विभिन्न सरकारों विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के आह्वान पर सारण जिला इकाई के तत्वाधान में हड़ताली कार्यपालक सहायकों ने मांगों के समर्थन में शहर के नगरपालिका चौक पर धरना दिया.

इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश कुमार ने कहा कि सरकार के दमनकारी एवं संविदा कर्मियों की शोषण के विरुद्ध बिगुल फूंक दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार हमारी मांगों की पूर्ति सुनिश्चित करे अन्यथा हम तब तक आंदोलन पर डटे रहेंगे, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है. उन्होंने कार्यपालक सहायकों की सेवा स्थायी करने व छटनीग्रस्त कार्यपालक सहायकों का समायोजन करने, उच्च न्यायालय में वाद दायर करने, बकाये वेतन का अविलंब भुगतान करने पर विस्तार से चर्चा की.

उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से जिले के सभी प्रखंडों में जाति, आवासीय, आय, दाखिल खारिज, राशन कार्ड का निर्गमन, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, बाल विकास परियोजना कार्यालय, निबंधन कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, नगर पंचायतों से संबंधित कार्य, इसके अतिरिक्त प्रखंडों से लेकर समाहरणालय तक कंप्यूटरराइजेशन से संबंधित सभी कार्य ठप हो गया है. इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण संघ को हड़ताल पर जाना पड़ा है. इस वजह से आमजनों को परेशानी हो रही है. जिससे आमजनों में सरकार के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो रहा है.

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपजुट) के जिला सचिव सैयद मोहमद नजमी, संयुक्त सचिव अर्जुन सिंह उपस्थित रहे और आंदोलनकारी साथियों को संबोधित कर हड़ताल को नैतिक समर्थन प्रदान किया. धरना में महिला कार्यपालक सहायको में भी काफी आक्रोश देखा गया. धरना को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से मुख्य रूप से विजय कुमार, पप्पू पासवान, हिमांशु गेशू, प्रकाश कुमार आदि शामिल थे. मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा में अहले सुबह जमीनी विवाद में पड़ोसी ने धारदार हथियार के काट कर हत्या कर दिया. हत्या का कारण पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पूर्व से ही जमीन के विवाद में दो पक्षो में तनाव था. जिस मामले में एक पक्ष के अकबर अली और उसके परिजनों ने मोहमद हुसैन नाम के एक व्यक्ति को सुबह खेत घूमने के क्रम में तलवार से काट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

रामनवमी पर शहर में निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में दर्जनों झांकियों को भी शामिल किया गया था. शोभायात्रा का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया. हम आपके लिए लेकर आये है रामनवमी शोभायात्रा की कुछ खास तस्वीरें. आप भी देखिये तस्वीरों को और जुड़े रहिये अपने शहर से. छपरा टुडे डॉट कॉम | आपका शहर, आपके पास    

रामनवमी शोभायात्रा में शामिल श्रीराम की भव्य प्रतिमा                                                  Photo: Aman Kumar
रामनवमी शोभायात्रा में शामिल झांकी                                                                                     Photo: Aman Kumar

 

रामनवमी शोभायात्रा में शामिल लोग                                                                   Photo: Aman Kumar
रामनवमी शोभायात्रा में शामिल तैरता पत्थर                                                                                           Photo: Aman Kumar
रामनवमी शोभायात्रा में शामिल झांकी Photo: Aman Kumar
रामनवमी शोभायात्रा में शामिल झांकी                                                                                      Photo: Aman Kumar
रामनवमी शोभायात्रा में शामिल झांकी                                                                                                         Photo: Aman Kumar
रामनवमी शोभायात्रा में शामिल झांकी                                                                                                   Photo: Aman Kumar

 

रामनवमी शोभायात्रा में शामिल झांकी                                                                                                     Photo: Aman Kumar

 

रामनवमी शोभायात्रा में शामिल झांकी                                                                                          Photo: Aman Kumar
रामनवमी शोभायात्रा में शामिल झांकी                                                          Photo: Aman Kumar

 

शोभायात्रा में शामिल श्रीराम की भव्य प्रतिमा Photo: Aman Kumar

 

शोभायात्रा में हनुमान जी की प्रतिमा
0Shares