Chhapra: शहर के एकता भवन में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 91वी जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया. यह समारोह सारण की धरती पर पहली बार मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री राणा रणधीर सिंह उपस्थित थे.

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर छपरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, मेयर प्रिया देवी, प्रमेन्द्र रंजन सिंह, विनोद सिंह, अजित सिंह, देवेन्द्र सिंह, पूर्व वाइस चेयरमैन नगर परिषद रामा कांत सिंह ने किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य परमेन्द्र रंजन ने कहा कि चंद्रशेखर जी 1962 से राजनीति में आए. उन्होंने पूरी जिंदगी समाज सेवा की तथा अपने धुन के पक्के थे. आज के युवाओं को इनसे सिख लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि किसी भी चीज में कामयाब होने के लिए शिक्षा की जरूरत होती है, साथ ही सामाजिक ज्ञान की भी जरूरत होती है. जबतक सामाजिक ज्ञान नही होगा तब तक विद्वता कोई काम नही आती.

शंकर दयाल सिंह कॉलेज छपरा के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को चंद्रशेखर जी के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है.

सी पी एस के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. इनके आदर्शो का पालन होना चाहिए.

इस कर्मक्रम को मुख्य रूप जिलापरिषद अध्यक्ष मिना अरुण सहित कई गणमान्य अतिथियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में जिला पार्षद गोपालगंज ओम प्रकाश सिंह, यशवंत सिंह, प्रियंका सिंह, विधायक धूमल सिंह, सुरेंद्र पांडेय गोरैया कोठी, प्रो भूपेंद्र सिंह, युवा समाजबादी नेता संजय सिंह आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: बीते वर्ष 11 दिसंबर को सलेमपुर चौक स्थित Dell कंप्यूटर शोरूम में हुई लैपटॉप चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी की गई 14 लैपटॉप के साथ चार्जर एवं मोबाइल तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सलेमपुर चौक स्थित Dell कंप्यूटर शोरुम में विगत वर्ष 11 दिसंबर की रात्रि चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर दुकानदार द्वारा नगर थाना में 15 लैपटॉप और 20 मोबाइल चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

पुलिस अनुसंधान में लगातार इस मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस प्रयासरत थी. विगत दिनों छापेमारी कर इस मामले का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को पकड़ा गया.

पकड़े गए अपराधियों में डोरीगंज के जलालपुर निवासी करण कुमार राय, भेल्दी के पेगा निवासी राकेश कुमार राय एवं इस चोरी की घटना में लायनर की भूमिका निभाने वाले भगवान बाजार कटरा निवासी चंदन कुमार को पकड़ा गया.

पूछताछ के आधार पर इन लोगों के पास से 14 लैपटॉप 8 चार्जर एवं 7 मोबाइल बरामद किया गया. वहीं राकेश कुमार राय के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

चोरी के बाद इन सामानों को अपराधियों ने बेच दिया था. जिसके बाद इन सामानों की बरामदगी हुई है.

0Shares

Chhapra: जिले के सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना की जाएगी. पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से आवेदन की मांग की है. जिससे कि उन्हें प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना को लेकर अनुमति दी जा सके.

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में किए जा रहे इस कार्य से वाहन मालिकों को फायदा होगा. अक्सर देखा जाता है कि वाहन मालिक प्रदूषण जांच केंद्र को खोजते हुए दिखते हैं. कई बार नहीं मिलने की स्थिति में वह अपने वाहनों के प्रदूषण की जांच नियमित रूप से नहीं करा पाते हैं.

जिसको लेकर अब सभी 90 पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना की जा रही है. सड़क सुरक्षा सप्ताह सड़क सुरक्षा लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सभी पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र की स्थापना का आदेश दिया गया है.

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी 90 पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर आगामी 20 अप्रैल तक आवेदन की मांग की है. जिसके बाद से केंद्र स्थापना को लेकर उन्हें प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

बताया जा रहा है कि आगामी 23 से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाने वाला है. इसको लेकर परिवहन विभाग काफी सक्रिय है.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के चलाए जा रहे D EL ED प्रशिक्षण कार्यक्रम की लंबित कक्षाएं जल्द प्रारंभ होगी.

एससीईआरटी द्वारा सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों की लंबित कक्षाओं को जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निर्देश सभी केंद्र संचालकों को दिया गया है.

31 मार्च 2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षक होंगे प्रशिक्षित

एससीईआरटी के निदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के सचिव के पत्र के अनुसार 31 मार्च 2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की समय सारणी निर्धारित की गई थी. जिसके आलोक में D EL ED

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अप्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षुओं का लंबित संपर्क कक्षा जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.

पत्र में यह भी कहा गया है कि एक सेमेस्टर के लिए 25 कक्षाएं निर्धारित है इसी के आधार पर सेमेस्टर के अनुरूप कक्षाएं चलेगी.

वही प्रशिक्षकों के संबंध में पूर्व के प्रशिक्षकों को सेमेस्टर वाइज कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उनकी सूची की भी मांग की गई है.

0Shares

Chhapra: लग्न शुरू हो चूका है ऐसे में शादी ब्याह की तैयारियों के लिए रुपए की जरूरत पड़ती है. इन दिनों लोग बैंक और एटीएम चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें कैश पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. समस्या काफी बड़ी है और क्यों उत्पन्न हुई है इसको लेकर अभी तमाम अटकले लगाई जा रही है. बैंक अधिकारी मांग के अनुरूप कैश नहीं मिलने का रोना रो रहे है वही जनता सरकार को कोस रही है. 

शहर के तमाम ऐसे ATM है जिनमें कैश नहीं होने से लोगों को लंबी कतारों में लगने के बाद भी हाथ खाली रह रहा है. वहीं दूसरी ओर ब्रांच में भी पैसा नहीं मिल पाने से लोग परेशान है. जिले में कई ऐसे बैंक के ब्रांच हैं जहां के कर्मियों और ग्राहकों के बीच आय दिन कहासुनी हो जा रही है. उत्पन्न स्थिति के कारण बैंक अधिकारी अपना मान सम्मान बचाने के लिए इस्तीफा तक देने के लिए बाध्य हो गए है. उनका कहना है कि ग्राहक से रोज कहासुनी हो जा रही है जो प्रतिष्ठा के लिए सही नही है.

जानकार बता रहे है कि आरबीआई से मांग के अनुरूप कैश नही मिलने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. नोटबंदी के बाद से बाजार सामान्य की ओर बढ़ रहा था. लोग अपने कामकाज को आराम से कर पा रहे थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कैश की हुई कमी से काफी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे लोगों को रोजाना दो चार होना पड़ रहा है. कैश नहीं मिलने के कारण शादी ब्याह की तैयारियों में लगे लोग परेशान दिख रहे है. शादी के लिए लोग खरीदारी के लिए बाजारों में निकल रहे हैं कैश नहीं होने के कारण कई लोग कुछ खरीद नहीं पा रहे हैं. कई लोग तो इस व्यवस्था को कोस रहे हैं वहीं कई लोग जुगाड़ से अपने काम कर रहे.

कुछ लोग का मानना है कि सरकार की गलत नीतियों और बैंकों में ग्राहकों पर लगाये गए नित्य नए नियमों से लोग बैंक में कैश जमा करने से बच रहे है. जिसके कारण रुपये की तरलता में कमी ई है और बाजार से कैश गायब हो गया है.  सरकार को इस स्थित से निपटने के समाधान जल्द करने चाहिए. समय रहते स्थिति में सुधार नहीं हुई तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. 

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने दो थानाध्यक्ष समेत 23 पुलिस पदाधिकारियों के तबादले किए हैं. एसपी ने नगर थाना में पदस्थापित राजदेव प्रसाद यादव को अकिलपुर थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया है. वही नगर थाना में पदस्थापित अरविंद कुमार सिंह को कोपा थानाध्यक्ष बनाया गया है.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट

 

0Shares

Chhapra: B Ed परीक्षा में बरती जा रही सख्ती परीक्षार्थियों को नही भा रही है जिसके कारण महाविद्यालय प्रशासन पर गलत आरोप लगाकर दबाब बनाने की कोशिश की जा रही है. उक्त बातें जगदम कॉलेज की केंद्राधीक्षक डॉ प्रभावती सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कही.

बीएड सत्र 2015-17 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा के पहले दिन महाविद्यालय में हुए हंगामे और छात्र संगठनों द्वारा महाविद्यालय प्रशासन पर लगाये गये आरोपों के बाद विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्राधीक्षक ने कहा कि गत 13 अप्रैल को हुई बीएड की परीक्षा में वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के साथ दुर्व्यवहार और महिला परीक्षार्थियों की जांच खुले में गलत ढंग से किये जाने को लेकर छात्र संगठनों ने आपत्ति दर्ज करायी थी. इस दौरान किसी भी छात्रा की जांच में कोई अश्लीलता नही बरती गयी है. परीक्षा में हो रही कड़ाई के कारण ऐसी बातें समाने आ रही हैं.

उन्होंने छात्राओं की जांच खुले में किये जाने की बात पर कहा कि सोमवार से व्यवस्था बदलेगी पर्दे में जांच करायी जायेगी. डॉ चौहान ने कहा कि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सैयद रजा, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ हरिश्चन्द आदि मौजूद थे.

आपको बता दें कि जगदम महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर आयोजित बीएड कॉलेजों की परीक्षा में जांच के नाम पर दुर्व्यवहार का आरोप जेपीयू छात्र संघ ने लगाया है. छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह नेलिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि छात्राओं की जांच पुरुष वीक्षकों के सामने ही खुले में गलत ढंग से की जा रही थी जो उनकी निजता पर हमला है. वहीं छात्र संगठन आरएसए ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी.

बीएड परीक्षा 10 से 21 अप्रैल तक संचालित हो रही है. जगदम महाविद्यालय सेंटर पर सारण जिला के 5 बीएड कॉलेजों के सेंटर है.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण एवं रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में के पी एस मार्केट कोपा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल तथा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रोटरी सारण तथा रोट्रेक्ट सारण सिटी की सराहना की और कहा कि मानव सेवा हीं सबसे बड़ी सेवा हैं जो इस क्लब के सदस्य कर रहें हैं, इस शिविर में लाखों रुपयों का दवा वितरण हुआ जो सराहनीय हैं. शिविर में सेवा दे रहें सभी डाॅक्टर को साधुवाद दिया जो इस भीषण गर्मी में भी अपनी सेवा प्रदान कर रहें हैं.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा दान्त की जांच नियमित रूप से आवश्यक है, क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का केन्सर होना लाजमी है. यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गया हो या मुँह में जलन की शिकायत हो या मुँह के अन्दर में सफेद या लाल परत बन जाता है तो तुरन्त दाँत के डाॅक्टर से सलाह लेना चाहिए इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, गुटका, कसैली आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है इस तरह के नसीले पदार्थो का बहिष्कार करके ही स्वस्थ रहा जा सकता है.

डाॅक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया नवजात शिशु को कम से कम छः माह तक माँ दुध पीलाना आवश्यक हैं, यदि संभव हो तो दो साल तक माँ का दुध पीलाना चाहिए, इससे बच्चें निरोग रहेंगे, बच्चों के लिए सम्पुर्ण टीका करण अति आवश्यक हैं, रोटा वायरस और पी सी वी और जे ई वैक्सीन बच्चों को टीका लगवाना अति आवश्यक हैं, जो गम्भीर बीमारियों को रोकने में सक्षम हैं.

नेत्र रोग विशेषज्ञ अर्चना सिंह ने बताया सबसे ज्यादा मरीज दृष्टिदोष के पाए गए हैं, उन्हें सलाह है हमेशा हरी सब्जियों का सेवन करें तथा हरी घास पर खाली पैर चलें, आँखों की नियमित जाँच अति आवश्यक हैं, गर्मी के मौसम में धुप का चश्मा लगा कर हीं घर से बाहर निकलें.

डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया गर्भवती महिलाओं को जिन्जाभाडिस, पायोजिनिक, ग्रेनुलोमा और गस्टेस्नल डायबिटिस का खतरा ज्यादा होता है. जिसका समय-समय पर जाँच कराते रहना चाहिए।दाँत की जड़ो के ऊपरी भाग में होने वाला संक्रमण एक सामान्य बात है, जिसको अनदेखा करने पर ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है.

डॉक्टर रवि रंजन ने जाँन्चोपरान्त बताया मधुमेह और मुख का रोग एक-दुसरे से जुड़े हुए है. दाँत का हिलना, मुँह सुखना आदि हर पाँच आदमी जिनको दाँत हिलने की बिमारी है उनमें से एक में मधुमेह की बिमारी पाई गयी है. डाॅक्टर विजया पाठक ने जाँचोपरान्त बताया चर्म रोग के ज्यादा मरीज पाए गए होमियोपैथिक में ही कारगर इलाज है थोड़ा समय लगेगा लेकिन बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह दाँत जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 756 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया और कहा समय-समय पर रोटरी सारण एवं रोट्रेक्ट सारण सिटी के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा. संचालन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा स्वागत रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने किया तथा धन्यवादज्ञापन रोट्रेक्ट सारण सिटी के सारण के अध्यक्ष निकुन्ज कुमार ने किया.

नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर के व्यवस्थापक अमरजीत कुमार सिंह ने बहुत अच्छी व्यवस्था की जिससे ग्रामीणों को जाँच शिविर का समुचित लाभ मिला. इस अवसर पर रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष अजय कुमार, विकास कुमार, राजेश जायसवाल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, रतनलाल, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, रोट्रेक्ट सारण सिटी से अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, टुन्ना कुमार सिंह, इरफान अन्सारी, मोहम्मद साहेब, निशान्त पाण्डेय आदि ने शिविर में अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares

Chhapra: साली द्वारा शादी से मना करने पर जीजा ने चाकू घोप कर साली को घायल कर दिया. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव की है जहां साली द्वारा शादी करने का प्रस्ताव ठुकराए जाने से आक्रोशित जीजा ने चाकू घोंप कर साली को लहूलुहान कर दिया. आरोपी जीजा सोनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रामनरेश महतो का पुत्र अनोज महतो बताया गया है.

इस मामले में आरोपी की सास सुदमिया देवी के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमे सोनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी अनोज महतो, नीतीश महतो, बलिराम महतो की पत्नी तथा सेमरा गांव के निवासी रामजीत महतो की पत्नी मुन्नी देवी को नामजद किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार सुदमिया देवी के बड़ी बेटी की शादी अनोज महतो के साथ हुई थी. जिससे उसे तीन पुत्री और एक पुत्र है. तीन साल पहले अनोज महतो की पत्नी का देहांत हो गया है. तब से वह अपनी नाबालिग साली से व्याह रचाने के लिए उस पर दबाव दे रहा था.

0Shares

Chhapra: जदयू द्वारा शहर के पटेल छात्रावास मे पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के अध्यक्षता मे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह धूम धाम से मनाई गई. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि पार्टी के राज्य सभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहब के सपनो को बिहार मे सर्वप्रथम महिला को एवं महादलित अती पिछड़ा समाज को आरक्षण लागू कर पूरा किया और भ्रष्टचार के खिलाफ संविधान मे दर्ज प्रावधनों के अनुरूप इसे सख्ती से लागू किया.

उन्होंने कहा कि बाबा साहब चहते थे कि समाज के अंतिम व्यक्ति के हाथ मे सत्ता की बागडोर हो. नीतीश कुमार ने बिहार के सभी कमजोर पिछड़ा एवं दलित महादलित वर्गों के लिये लोक शिकायत निवारण कानून बनाया.

जयंती समारोह मे वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप, राघव प्रसाद, ब्रज किशोर सिंह, लालन देव तिवारी, दिनेश सिंह, संतोष महतो, रहीम राइन, पशुपति नाथ पटेल, बल्मीकि पाठक, जयप्रकाश यादव, ओम नाथ भरती, कुसुम रानी, चन्र्भुष्न पंडित, ईश्वर राम, केशवर नट, लियाकत अली, रेखा कुशवाहा, बसंती देवी, लल्मुनी देवी, इम्तेयज परवेज़ इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सतुआन पर शनिवार को जिले के विभिन्न घाटों पर स्नान कर श्रद्धालुओं ने स्नानकिया. घाटों पर श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे. श्रद्धालुओं ने सतुआ और आम की चटनी भी खाई. अहले सुबह से ही नदी घाट भक्तों से गुलजार हो गए.

बताते चलें कि धार्मिक आस्था के अलावा इस पर्व के साथ गर्मियों की शुरूआत भी हो जाती है. गर्मी में सत्तू और कच्चे आम को दवा की तरह माना जाता है और बिहार के घर-घर में सत्तू और आम खाने की प्रथा है. सत्तू एवं कच्चा आम खाकर और फिर घड़े का ठण्डा पानी पीकर सभी लोग गर्मी का स्वागत करते हैं.

0Shares

Chhapra/Doriganj: लाल बालू के उठाव को लेकर छपरा पटना मुख्य मार्ग पर लग रही ट्रकों की कतार से छपरा पटना मुख्य मार्ग पर घंटो जाम की स्थिति बनी रह रही है. कोईलवर से बालू की लोडिग को लेकर भिखाड़ी चौक से डोरीगंज के बीच आरा छपरा पुल इन दिनो लगातार जाम से जूझ रहा है.

जाम के कारण यात्रियो के साथ साथ यह अब स्थानीय लोगो की जान पर बन आई है. शुक्रवार की दोपहर से ही छपरा पटना मुख्यमार्ग शेरपुर गेट से लेकर आरा छपरा पुल जाम से जूझता रहा. लोग घंटो जाम से हलकान रहे.

इस कारण अब मोटरसाइकिल सवार यात्रियो को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी. यात्रियो के मुताबिक लाल बालू के कारण छपरा पटना मुख्यमार्ग पर अब जाम की समस्या आए दिन लाईलाज बनता जा रहा है. शुक्रवार देर शाम तक जाम की स्थिति यथावत बनी रही.

 

File Photo

0Shares