• एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
  • बैंक के केश वैन लूटने का था अपराधियों का इरादा
  • एसआईटी की टीम को बड़ी कामयाबी

Chhapra: सारण पुलिस की सक्रियता से बड़ा लूट कांड होने से बच गया. बुधवार को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थानाक्षेत्र के इनई ब्रह्म स्थान के समीप से बैंक के कैश वान से लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधी को रिविलगंज थाना पुलिस ने एसआईटी के सहयोग से पकड़ा. वही दो अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहें.

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो बाईक और दो मोबाईल पुलिस ने बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है. इसके मद्देनजर एसआईटी के ज्वाला सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रिविलगंज मनोज कुमार की एक टीम का गठन कर त्वरित छापेमारी की कार्यवाई की गई. पुलिस की कार्यवाई के दौरान रिविलगंज निवाशी विकास कुमार सिंह को गोरफ्तार किया गया वही उसका साथी भोलू सिंह, धीरज सिंह एवं दो अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर रिविलगंज, जलालपुर, भगवानबाज़ार तथा कोपा थाना में आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

0Shares

  • रेलवे और जिला प्रशासन में कोआर्डिनेशन की कमी का दिया जाता है हवाला
  • दुकानदार भी है जिम्मेवार
  • शहरवासी इस नरक को रोजाना पार कर जंक्शन ट्रेन पकड़ने जाते है

Chhapra: स्वागत है! आप छपरा शहर में है. मुस्कुराइए की आप छपरा शहर में है. इस तरह के बोर्ड कई शहरों में प्रवेश द्वार रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में देखने को मिलते है. कुछ ऐसा तो नही, हां छपरा शहर में जंक्शन पहुँचने वाले यात्रियों का स्वागत जलजमाव से जरुर होता है.

हाथ में बैग लिए जलजमाव को किसी तरह पार करते यात्री रोजाना दिख जायेंगे. कोई अपना कीमती जूता बचा रहा होता दीखता है, तो कोई सामाना और कपड़ा. सुबह से शाम तक सैकड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन पकड़ने आते और जाते है. यात्रियों का क्या उन्हें तो आना जाना है. कैसे भी चले ही जायेंगे. 

आसपास के दुकानदार और शहरवासी इस नरक को रोजाना पार कर जंक्शन ट्रेन पकड़ने और अपने सगे सम्बन्धियों को रिसीव करने आते जाते है. समस्या के बावजूद सभी इस स्थिति में रहने को विवश है. भले ही आप शहर को स्मार्ट सिटी के दर्जे की रेस में ला खड़ा करें पर प्रवेश द्वार पर ऐसी नारकीय स्थिति लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है. रोजाना शहर में पहुँचने वाले लोग इसे देख शहर में सफाई की स्थिति और जनप्रतिनिधियों के काम का अंदाजा लगा लेते है.

रेलवे और जिला प्रशासन में कोआर्डिनेशन की कमी का दिया जाता है हवाला
इस समस्या पर पूर्व में रेलवे और राज्य में सरकारों के बीच को-आर्डिनेशन की कमी का हवाला दिया जाता रहा है पर अब जब दोनों ही जगह एक ही पार्टी या समर्थन की सरकार है. इस समस्या के निराकरण के प्रयास होते नहीं दिख रहे. शहर के प्रबुद्ध लोग का मानना है कि ऐसी समस्या जनप्रतिनिधि, प्रशासन, नगर निगम और रेलवे के बीच को-आर्डिनेशन की कमी से बार बार उत्पन्न हो रही है.

विधायक और मेयर से लोगों को आस

स्थानीय विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता ने कई बार इस सड़क को साफ़ कराते अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट तो जरुर की. सफाई हुई भी, लोगों के बीच सफाई की आस भी जगी लेकिन हाल जस का तस बना हुआ है. नगर निगम की मेयर भी कई सफाई अभियान में यहाँ खुद पहुंची लेकिन व्यवस्था में बदलाव नहीं दिखा. सफाई के नाम पर 3 डस्टबीन रख दिए गए है. बाकी भगवान भरोसे ही रहा.  

दुकानदार भी है जिम्मेवार

आसपास रहने वाले लोग और दुकानदार बताते है कि जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जबकि कुछ जगहों पर दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण नाली जाम हुई है. जिससे ऐसी समस्या बार बार उत्पन्न हो जाती है. पिछली बार ऐसे दुकानों से अतिक्रमन को हटवाया भी गया था. वही रेलवे द्वारा अपने एरिया को ऊँचा करने से बाकी सड़क नीचा होने से भी जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.  

इन्फेक्शन का मंडरा रहा खतरा
स्टेशन रोड में खाने के सामान के दूकान और होटलों की संख्या बहुत है, ऐसे में यहाँ भोजन करने वालों को भी इन्फेक्शन का खतरा मंडरा रहा है.

सोशल साइट्स पर युवाओं ने मुखर की आवाज़
स्टेशन रोड की स्थिति को कई युवाओं ने सोशल साईट फेसबुक पर पोस्ट कर जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई. जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन तो दिए पर हल नहीं निकला. जनप्रतिनिधि जनता दरबार लगा तो रहे है पर जनता के समस्याओं का निराकरण होता नहीं दिख रहा है. लोगों का मानना है कि सभी अपनी राजनीति चमकाने में लगे है पर जनता का ख्याल कोई नहीं रख रहा. प्रत्येक साल टैक्स देने के बावजूद शहर की जनता दुर्व्यवस्था के कारण नारकीय स्थिति में जीवन यापन करने को विवश है.

क्या कहते है विधायक

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया कि रोड के निर्माण के स्वीकृति के लिए जिला योजना पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. जल्द ही नई सड़क के लिए स्वीकृति मिल जाएगी. जिससे आम लोगों को जलजमाव से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि वार्ड कमिश्नर लालदेव राय को भी जलजमाव हटाने के लिए उनके द्वारा निर्देशित किया गया है.

अभी बरसात शुरू नहीं हुए है तो यह हाल है, बरसात के शुरू होने पर क्या होगा यह तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इस समस्या से लोगों को निजाद दिलाने के प्रयास कब शुरू होता है देखने वाली बात होगी.   

 

0Shares

  • जिले में गेस्ट टीचरों के लिए वैकेंसी 
  • 291 सीटों की वैकेंसी
  • आवेदन लेने की आखिरी तारीख 4 जून

Chhapra: जिले में गेस्ट टीचरों के लिए 291 सीटों की वैकेंसी आई है. इसके लिए आज 22 मई से आवेदन भरे जा रहे है. आवेदन लेने की आखिरी तारीख 4 जून है.

आवेदन पत्र जमा करने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय RMSA  मे कॉउंटर बनाया गया है. जहाँ आवेदक 11 से 4 बजे तक आवेदन जमा कर सकते है.

कितना मिलेगा वेतन

गेस्ट टीचर यानि अतिथि शिक्षकों को रोजाना 1 हजार रुपये दिए जाएंगे. यानि प्रत्येक दिन क्लास के बदले एक हजार रुपए मिलेंगे. लेकिन ये भी अधिकतम 25 हजार ही होगा. किसी भी परिस्थिति में 25 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होगा. यानि गेस्ट टीचरों को महीने में अधिकतम 25 दिन ही क्लास लेने होंगे. अगर वो 25 से कम दिन क्लास लेते हैं तो उनका वेतन भी कम मिलेगा.

किन विषय में कितनी नियुक्ति

अंग्रेजी समेत छह विषयों के लिए गेस्ट टीचर की भर्ती होगी. जिन छह विषयों के लिए इनकी भर्ती होगी वे हैं अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणिशास्त्र और वनस्पति शास्त्र.

फिजिक्स 73
केमिस्ट्री 68
गणित 63
जूलॉजी 14
बॉटनी 33
अंग्रेजी 40 सीट पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति होगी.

इन रिक्तियों में 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण रोस्टर के साथ वर्गवार आरक्षण रोस्टर से बहाली की जाएगी.

0Shares

Chhapra: सावधान! अगर आप छपरा के सदर अस्पताल में ईलाज कराने जा रहे है तो वहाँ आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा ना हो कि आप वहाँ अपनी एक बीमारी का ईलाज कराने जाए और वापस में कई बीमारी साथ लेकर पटना के लिए रेफर कर दिए जाए.

सदर अस्पताल में जमा पानी और उसमें पनपते जीवाणु कुछ खास बीमारियों को दावत दे रहे है और इन बीमारियों के शिकार वही होंगे जो यहाँ ईलाज कराने आते है. बहरहाल अस्पताल प्रशासन को परिसर में लगे जलजमाव को हटवाने की फुरसत कहा है.

रोगी कल्याण समिति के सदस्य और पदाधिकारी से लेकर सिविल सर्जन तक कभी कभार गाहे बगाहे ही इस अस्पताल के परिसर और वार्ड का दौरा कर लेते है. लेकिन उन्हें ना तो परिसर में फैली गंदगी दिखती है और ना ही जलजमाव. खैर गरीब और बीमारी से ग्रसित मरीज और उसके परिजन इलाज के लिए तो सदर अस्पताल आएंगे ही मजबूरी है.

सदर अस्पताल में इन दिनों नाले का पानी बह रहा है. पानी बहने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अस्पताल में ईलाज कराने पहुँच रहे मरीजों और उनके परिजनों को जलजमाव से परेशानी बढ़ गयी है. अस्पताल का ये हाल लगभग एक सप्ताह से है.

क्या है कारण

कर्मियों के अनुसार परिसर में बने नाले के जाम होने से ऐसा हुआ है. जिसके कारण पानी परिसर में बह रहा है. परिसर में जलजमाव से इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ा है.

अस्पताल को साफ़ रखने के दावों की पोल खुल गयी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अस्पताल प्रशासन फिलहाल इस समस्या से निजाद दिलाने की पहल करता नहीं दिख रहा है. जिससे रोजाना यहाँ आने वाले सैकड़ों मरीजों को नई बीमारियों से ग्रसित होने का डर सता रहा है.

यह आलम तब है जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ही जिला के प्रभारी मंत्री है. देखने वाली बात होगी की अस्पताल प्रशासन कब इस समस्या की ओर ध्यान देता है और परिसर में लगे जलजमाव को हटाया जाता है.  

0Shares

  • स्थानीय लोग और कोचिंग संस्थान करें पहल
  • शहर के एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है बजरंग नगर
  • जनप्रतिनिधियों को कई बार दिया आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई 

Chhapra: गर्मी के दिन में सड़क पर जलजमाव की स्थिति देख कर चौकिये नही. यहां सालों भर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. आसपास के लोगों के साथ साथ राहगीर भी अब इस नरक के आदि हो चुके है. हम बात कर रहे है शहर के एजुकेशन हब के रूप में जाने जाने वाले बजरंग नगर की. सुबह से शाम तक सैकड़ों बच्चे यहां विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने के लिए पहुंचते है. इन सभी को जलजमाव की बदत्तर हालात से जूझना पड़ता है. इसका असर इस रास्ते गुजरने वाले राहगीरों पर भी देखने को मिलता है. इसी रोड पर आगे चलकर छपरा का प्रतिष्ठित राजेन्द्र कॉलेज भी है.

इस समस्या से यहां के निवासी त्रस्त है. बावजूद इसके किसी ने इसके निजाद की पहल नही की. यहां तक कि कोचिंग संस्थानों के द्वारा बच्चों की समस्या के मद्देनजर भी कोई पहल नही किये जाने से समस्या भयावह रूप लेती जा रही है. प्रशासन, नगर निगम और जनप्रतिनिधि की भूमिका भी नकारात्मक रही है. बजरंग नगर छपरा नगर निगम के वार्ड 10 में आता है. यहाँ से रेखा देवी चौहान वार्ड पार्षद है. उनके द्वारा भी सफाई और जल निकासी की कोई व्यवस्था नही की जा रही है. इस समस्या पर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक के लचर रैवैये से लोगों में रोष है.

शहर के एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है बजरंग नगर

हाल के दिनों में बजरंग नगर में सैकड़ों की संख्या में खुले कोचिंग संस्थानों के कारण यहाँ शहर का एजुकेशन हब बन गया है. सैकड़ों की संख्या में छात्र ट्यूशन पढने सुबह की पहली किरण के साथ ही यहाँ पहुँचने लगते है. यहाँ पढने आने वाले बच्चे बच्चियों को जलजमाव की परेशानी से दो चार होना पड़ता है. छात्रों की इस समस्या पर उन्हें शिक्षा देकर पैसा कमा रहे कोचिंग संस्थानों के संचालकों का भी ध्यान नहीं है.

जनप्रतिनिधियों को कई बार दिया आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई 

स्थानीय लोग बताते है कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार विधायक तक को आवेदन दिया गया पर किसी तरह की कोई पहल इसके समाधान के लिए फिलहाल नहीं हुई है. जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए है.       

क्या है कारण
मुहल्लेवासी बताते है कि जलजमाव का मुख्य कारण नाले के पानी का नही निकलना है. कई भवनों के निर्माण और सड़क के ऊंचा होने से नाले के पानी में बहाव नही होने से आसपास फैल जाता है जिससे जलजमाव हो जाता है.

स्थानीय लोग और कोचिंग संस्थान करें पहल

कुछ लोगों का कहना है कि यहाँ जलजमाव से छुटकारा मिल सकता है अगर स्थानीय लोग और कोचिंग संस्थान के संचालक एक साथ आये. सभी के सहयोग से बिना सरकारी सहयोग के भी इस जलजमाव से निजाद पाया जा सकता है पर किसी को इसकी सुध नही है. सभी नारकीय स्थिति में जीने को विवश है. या यूँ कहे तो दूसरे के पहल का इंतज़ार कर रहे है.   

बीमारियों का भी है खतरा
जलजमाव से गर्मी के दिनों में मच्छर पनपते है जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. आसपास पढ़ने आने वाले बच्चों से लेकर स्थानीय लोगों पर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. वही दूसरी ओर इस जलजमाव से कुछ ही दूरी पर एक प्रतिष्ठित चिकित्सक का क्लीनिक भी है जहां रोज मरीज इलाज कराने पहुंचते है. इस जलजमाव की समस्या से स्थानीय लोगों को कब निजाद मिलती है देखने वाली बात होगी.

0Shares

  • मशरक बाज़ार के मोबाइल दूकान से चोरी मोबाइल बरामद
  • 2 चोर गिरफ्तार, 32 मोबाइल फोन बरामद
  • मशरक थाना पुलिस और तकनीकी सेल को मिली सफलता 

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गए 32 मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.

पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के अंश कम्युनिकेशन मोबाइल दूकान से गत 3 मई को अज्ञात चोरों ने मोबाइल चुरा लिया था. पुलिस ने मशरक थाना और तकनीकी सेल के सहयोग से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राहुल कुमार मशरक थानाक्षेत्र के मशरक तख्त का रहने वाला है, जबकि उनकी निशानदेही पर गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर निवासी कृष्णा प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है. कृष्णा प्रसाद के घर से चोरी के 32 मोबाइल बरामद किए गए.

इस कांड के उद्भेदन में मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पुसअनि ठाकुर राजेश्वर सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

0Shares

 

  • कई विभिन्न समाज सेवी संस्था ने शहर को समर्पित किया ट्रैफिक बोर्ड
  • पत्रकारों की संस्था ने भी दिया बोर्ड
  • शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाये जायेंगे बोर्ड

Chhapra: सारण एसपी हर किशोर राय ने सोमवार को नगर थाना में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले यातायात नियम और जानकारी बोर्ड का उद्घाटन किया. जिले की समाज सेवी संस्था लायंस क्लब, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल, छपरा सेंट्रल स्कूल और नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट, सारण इकाई ने सारण पुलिस को कई बोर्ड सौंपे है.

इस अवसर पर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इस बोर्ड के लग जाने से आम लोगो व शहर में प्रवेश करने वाले गाड़ियों को सहूलियत होगी. उन्हें सही सूचना मिल सकेगी और वे सही मार्ग से अपनी वाहन ले जा सकेंगे.

फिलहाल SBI द्वारा 10 ट्रॉली, BKKG और CCS द्वारा 3-3 ट्राली और लायंस क्लब द्वारा वन वे और नो एंट्री का 4-4 बोर्ड दिया गया है.

बताते चलें कि सारण के एसपी हर किशोर राय ने जिले की कमान संभाली तब से शहर में जाम से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय ले चुके है. कई में सफलता भी मिली है.

उसी क्रम में विगत दिनों एसपी ने समाज सेवी संस्था, लायंस क्लब, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा सेंट्रल स्कूल, एसबीआई और पत्रकारों से जुड़ी संस्था के साथ बैठक किया. जिसमे शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर लंबी वार्ता चली. उसी में निर्णय लिया गया कि शहर को सुन्दर बनाने के लिए और जगह-जगह यातायात नियम का निर्देश बोर्ड विभिन्न चौक चौराहों पर लगाये जायेंगे.

इस अवसर पर नगर थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, ब्रजकिशोर स्कूल की प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा, CCS के प्राचार्य संतोष कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रह्लाद सोनी सहित क्लब के सदस्य, स्कूल के शिक्षक, SBI बैंक के पदाधिकारी के साथ-साथ कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

  • सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत होगा आयोजन
  • जिले के 11 प्रखंडों में चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान
  • टीकाकरण अभियान में 9 बीमारियों से बचने के लिए के टीके लगाए जाएंगे

Chhapra: जिले में विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें 2 वर्ष की आयु के बच्चे व गर्भवती महिलाएं जिनका नियमित टीकाकरण में टीकाकरण नहीं हो पाया है. उनको चिन्हित कर उनके टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.

इस टीकाकरण अभियान में 9 बीमारियों से बचने के लिए के टीके लगाए जाएंगे जिसमें पोलियो, काली खांसी, जन्मजात टिटनेस, इंफ्यूएंजा, गलघोटू, हेपेटाइटिस बी, मस्तिष्क ज्वर, खसरा आदि बीमारियों से बचने के लिए टीके लगाए जाएंगे.

 

इस विशेष सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्देश्य यही है नियमित टीकाकरण को मजबूत किया जाए. इस अभियान के तहत दिसम्बर तक टीकाकरण कार्य पूर्ण करने का है. यह कार्यक्रम जिले के 11 प्रखंडों में चलाया जाएगा जहां अनियमित टीकाकरण नहीं हो पाया है. उन क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों को चिन्हित कर उन्हें प्रतिरक्षित करने का कार्य किया जाएगा.

इंद्रधनुष कार्यक्रम के दौरान बंजारों को भी चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा. इस अभियान को चलाने के लिए सारण जिले के कई प्रखंडों को चिन्हित किया गया है. जिसमें बनियापुर, जलालपुर, तरैया मसरख, सदर प्रखंड, दरियापुर, मढ़ौरा, दरियापुर, परसा, एकमा और मांझी प्रखंड शामिल है.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित विशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने प्रभारी प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह पर छात्रकोष से राशि निकालकर गबन करने का आरोप लगाया है.

समिति सदस्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को आवेदन देते हुए विद्यालय प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह द्वारा किए गए छात्र हित के राशि के गबन की जांच कराने तथा प्रतिवेदन स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता को उपलब्ध कराने की मांग की है.

सदस्य श्री अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता द्वारा क्षेत्राधिन उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ 31 मार्च 2018 को सर्किट हाउस में आयोजित की गई थी.डॉ सी एन गुप्ता द्वारा प्रधानाध्यापक से विद्यालय विकास कोष एवं छात्र कोष संबंधित विभिन्न अभिलेख की मांग की गई. जिसे प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं दिखाया गया. विद्यालय में रोकड़ बही भी अद्यतन नहीं थी. अभिलेख में विद्यालय प्रधान द्वारा खाता संचालक का नाम परिवर्तित नहीं किया गया था. उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष श्री सिंह द्वारा स्पष्ट कहा गया कि मैंने राशि छात्र कोष से हीं निकाला हैं तथा विधायक जी को पुर्ण ब्यौरा सौंप दूँगा. परन्तु आज तक वे ब्यौरा प्रस्तुत नहीं कर सके, जबकि उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून 2018 को हैं. ऐसे में उनकी मंशा सही प्रतीत नहीं होतीं है. जबकि छात्र कोष के खाता का संचालन प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह एवं कनीय शिक्षक विनय कुमार सिंह के हस्ताक्षर से संचालित किया जाता है जो वित्तीय अनियमितता का घोतक है.
उनका कहना है कि डीईओ द्वारा कनीय शिक्षक कुश प्रताप सिंह को प्रधानाध्यापक बनाया गया. जिनके द्वारा छात्रों की राशि निकालकर गबन की गई है.
नियमानुसार छात्र कोष में मद के अनुसार राशि जमा एवं निकासी की जाती है. लेकिन छात्रकोष से 6-7 लाख की राशि गबन करने की सूचना मिली है. वही विकास कोष में राशि संचित है. उनका कहना है कि विद्यालय का वित्तीय प्रभार पूर्व के प्रधानाध्यापक द्वारा 12 अक्टूबर 17 को सौंपा गया जबकि प्रधानाध्यापक कुश प्रताप सिंह ने 28 दिसंबर 16 के बाद की राशि निकासी कर ली है.

0Shares

Chhapra: शनिवार की रात झमाझम बारिश से शहरवासियों के चेहरे खिल उठे. अचानक आई आंधी के साथ तेज बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया. दिनभर भीषण गर्मी से दो चार हुए छपरावासियों ने रहत की सांस ली.

बताते चलें कि सूबे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के आलोक में सारण के अपर समाहर्ता द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियो को 20 मई के लिए अलर्ट जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि 19 से 23 मई तक मौसम विभाग द्वारा तेज हवाओं तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अनुसार सारण में 20 मई को मौसम में खराबी की आशंका है. इसको देखते हुए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल में एक दिवसीय समर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बच्चों को पठन पाठन के बोझ से थोड़ी राहत और मौज मस्ती करने का मौका देना मुख्य उद्देश्य था. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में खुले मन से भाग लेने को प्रेरित करना, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और उनकी प्रतिभाओं को उभारने का भरपूर अवसर मिले.

मौज-मस्ती के इस अवसर पर पेंटिंग, मेहंदी, फ्लावर मेकिंग का आयोजन किया गया. वही छोटे बच्चों द्वारा मनपसंद क्राफ्ट आदि बनाकर खेलकूद प्रतियोगिता के साथ मस्ती भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भरपूर मनोरंजन किया गया.  

इस खुशनुमा वातावरण में तरह-तरह के पसंदीदा व्यंजनों तथा शीतल पेय का बच्चों ने आनंद उठाया.

उक्त अवसर पर 180 देशों में चलाए जा रहे सहज योग परिवार के सदस्य नीलकमल एवं ईशान ने बच्चों को सहज योग के द्वारा परमात्मा से साक्षात्कार करने की बात बताई. बच्चों को सहज योग के लिए प्रेरित किया गया.

सहज योग के द्वारा शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक रमेश श्रीवास्तव ने किया.

0Shares

Chhapra: सूबे में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के आलोक में सारण के अपर समाहर्ता द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियो को 20 मई के लिए अलर्ट जारी किया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि 19 से 23 मई तक मौसम विभाग द्वारा तेज हवाओं तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अनुसार सारण में 20 मई को मौसम में खराबी की आशंका है. इसको देखते हुए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

0Shares