सारण पुलिस की सक्रियता से बड़ी लूट की घटना विफल, एक गिरफ्तार, दो फरार
- एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
- बैंक के केश वैन लूटने का था अपराधियों का इरादा
- एसआईटी की टीम को बड़ी कामयाबी
Chhapra: सारण पुलिस की सक्रियता से बड़ा लूट कांड होने से बच गया. बुधवार को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थानाक्षेत्र के इनई ब्रह्म स्थान के समीप से बैंक के कैश वान से लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधी को रिविलगंज थाना पुलिस ने एसआईटी के सहयोग से पकड़ा. वही दो अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहें.
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो बाईक और दो मोबाईल पुलिस ने बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है. इसके मद्देनजर एसआईटी के ज्वाला सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रिविलगंज मनोज कुमार की एक टीम का गठन कर त्वरित छापेमारी की कार्यवाई की गई. पुलिस की कार्यवाई के दौरान रिविलगंज निवाशी विकास कुमार सिंह को गोरफ्तार किया गया वही उसका साथी भोलू सिंह, धीरज सिंह एवं दो अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है. उसके ऊपर रिविलगंज, जलालपुर, भगवानबाज़ार तथा कोपा थाना में आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.



















