Chhapra: सारण पुलिस ने हत्या, लूट और अपहरण में संलिप्त 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 3 जिन्दा गोली, एक बाइक, 12400 नकद बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर मोथा नवका बाजार मुजवानी टोला में अपराधी डकैती की योजना बना रहे है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 4 अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा गोली के साथ पकड़ लिया.

गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय और संतोष कुमार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गरही तीर मुहल्ले का रहने वाला है. वही एवं पवन कुमार ठाकुर गौरा ओपी का और छोटू कुमार नगर थाना क्षेत्र के दहियावां को गिरफ्त्तर किया है.

गिरफ्तार अपराधियों ने लूट एवं हत्या और अपहरण की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराध कर्मियों ने गौरा ओपी के एक बंधन बैंक कर्मी से मोबाइल एवं ₹72000 लूट और एक अन्य मामले में 57 हज़ार रुपये लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वही गिरफ्तार अपराधी दिनेश राय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़ही तीर मुहल्ले में 15 मई को शिबू पांडे के अपहरण और हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दिनेश राय ने अपहरण एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों का नाम बताया तथा दिनेश राय की निशानदेही पर ही रितेश पांडे का नर कंकाल तथा जिस छुरे से हत्या की गयी थी उसे बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़े:दियारा इलाके से शिबू पांडेय का कंकाल बरामद, 3 सप्ताह पूर्व हुई थी हत्या

शिबू पांडे का अपहरण एवं हत्या बकाया पैसा नहीं देने के कारण दिनेश राय और उसके अन्य सहकर्मी अपराधी द्वारा कर दिया गया था. शिबू के कंकाल की पहचान कपड़ें और जनेऊ के आधार पर परिजनों के द्वारा की गयी.

उन्होंने बताया कि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: एक दो हजार में दम नही 10 हजार से कम नही. यह मांग स्कूलों में मध्यान भोजन बनाने वाली रसोइयों की है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में रसोइयों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. रसोइयों के प्रदर्शन के दौरान नगरपालिका चौक कुछ देर के लिए पूरी तरह से जाम हो गया.

आक्रोशित रसोइया सरकार विरोधी नारे लगा रही थी. रसोइयों की मांग थी कि उनके वेतनमान को बढ़ाया जाए.

रसोइयों के आक्रोश को देखते हुए नगर थाना प्रभारी राजीव नयन मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर जाम ख़तम कराया.

रसोइयों के प्रदर्शन से सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया. बड़ी मशक्कत से ट्रैफिक को सामान्य किया जा सका.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा प्रभुनाथ के जलजमाव वाले क्षेत्र का उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के टीम के साथ निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि पुराना पाईन जिसके माध्यम से जल निकासी होती थी, कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है.

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि अविलंब पुराने पाईन की मापी कराकर इसे अतिक्रमण मुक्त करायें.

जिलाधिकारी ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत पक्की गली-नालियां मद में पंचायत राज विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराये गये सत्तर लाख रुपये का उपयोग कर साढ़ा पंचायत स्थित प्रभुनाथ नगर के चार वार्डो में पक्की गली-नालियां योजना को पूर्ण करायें.

जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय विधायक सी.एन.गुप्ता द्वारा विधायक मद से 15 लाख रुपये की राशि इस कार्य हेतु देने की अनुशंसा की गई है. जिसका उपयोग कर चारों वार्डो को जल जमाव मुक्त बनाया जाएगा. इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा साढ़ा पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया गया एवं साफ-सफाई का निर्देष दिया गया.

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर को निर्देष दिया कि ईदगाह में जहॉ कहीं भी गढ्ढे हैं उसे बालू से पाट दिये जाएं एवं जहॉ उबड़-खाबड़ है उसे समतल कर दिया जाए.

निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय, अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह एवं बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने रविवार को जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में आगामी ईद के मद्देनज़र विधि व्यवस्था को लेकर निदेश दिए.

उन्होंने सभी को अपराध पर नियंत्रण और लंबित मामलों के जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन जिले के सभी थानेदार सीओ के साथ मीटिंग करेंगे और जमीन विवाद से जुड़े मामले का हल निकालेंगे. 10 साल के अपराधिक इतिहास निकाल कर चिन्हित अपराध स्थल का मुआयना कर पुलिस पदाधिकारी कुछ चौकसी बरतने का निर्देश दिए. वही ग्राम रक्षा दल का गठन करने के भी निर्देश दी गई है.

थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में गस्ती करने, नियमित वाहन जाँच करने के निर्देश दिए. वही बॉर्डर से जुड़े क्षेत्रों से आने वाले वाहनों पर खास नजर रखने की बात कही.

बैठक में सदर, सोनपुर और मढ़ौरा के एसडीपीओ समेत निरीक्षक और थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 25 दिन पूर्व हुई एक हत्या को गुत्थी सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे पूछताछ के क्रम में हत्या के बाद शव को छिपाने की जगह की जानकारी प्राप्त की.

एसडीपीओ सदर, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के साथ सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह सहित भगवान बाजार थाना के एस बी सिंह, सहित दर्जनों पुलिस बलों की अभिरक्षा में कटरा नेवाजी टोला दियारा इलाके में पुलिस ने शव की खोजबीन शुरू की. पकड़े गए अपराधी द्वारा बताई गई जगह से मिट्टी को खोदकर पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया है.

उक्त कंकाल की पहचान अपराधी की पुष्टि पर शिव बाजार निवासी शिबू पांडेय के रूप में की जा रही है. पुलिस इस मामले में पकड़े गए दिनेश राय से पूछताछ कर रही है.

0Shares

Chhapra: प्रभुनाथ नगर स्थित बाल गृह में रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के तत्वावधान में ऋतु फल आम का वितरण मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह हम और हमारे बच्चें ऋतु फल आम का इन्तजार एक साल से करतें हैं. उसी तरह बाल गृह के बच्चों को भी फलों के राजा आम का इन्तजार रहता हैं. बच्चों की भावनाओं को देखतें हुए रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने ऋतु फल आम का वितरण इन बच्चों के बीच किया हैं.

 


इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, यश झुनझुनवाला, इरफान अन्सारी, मोहम्मद आमिल, सुधांशु कुमार कश्यप आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra : सूबे के पहले डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य इसी महीने प्रारम्भ होने वाला है. छपरा में बनने वाला यह डबल डेकर फ्लाईओवर भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले शुरू होगा. यह गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए जेल चौक से कुछ पहले उतरेगा. छपरा में बन रहे इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी है साथ ही यह पुल 5.5 मीटर चौड़ा होगा.

बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य इसी महीने आरंभ किए जाने की तैयारी है. संभव है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बड़े प्रोजेक्ट का कार्यारंभ करें.

बिहार में बनने वाले इस फ्लाईओवर की ख़ासियत यह है कि यह देश में सबसे लंबा होगा. देश के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन चार वर्ष पूर्व अप्रैल 2014 में मुंबई में हुआ था. यह 1.8 किमी लंबा है.

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में बनने वाले डबलडेकर फ्लाईओवर निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो गया है. निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस एजेंसी का चयन किया गया है वह पूर्व में भी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की एक महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर चुकी है. वह पुल के निर्माण से संबंधित नहीं था जबकि पावापुरी में वर्दमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल का निर्माण था.

डबलडेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इसमें 240 करोड़ रुपए की राशि केंद्रीय सड़क निधि से उपलब्ध होगी. राज्य कैबिनेट ने पिछले वर्ष 13 सितंबर को इस प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी प्रदान की थी. कैबिनेट के समक्ष पुल के एलायनमेंट को भी रखा गया था.

इस पुल का इस्तेमाल पटना से छपरा होते हुए सीवान जाने और सीवान से पटना आने के लिए भी हो सकेगा.

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी सोनारपट्टी में बीती रात चोरों ने आभूषण के दो और इलेक्ट्रॉनिक्स के एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में घुसने के लिए सेंधमारी की.

घटना की जानकारी देते हुए सुभाष ज्वेलर्स के सुभाष प्रसाद ने बताया कि चोर राजेन्द्र कॉलेज की ओर से सेंधमारी कर दुकान में घुसे थे. उनके दुकान से 2 लाख के चांदी के आभूषण और समान को चुरा लिया. वही बगल के दुकान सुनील इलेक्ट्रॉनिक्स से 10 हज़ार के समान और नकद को चुरा लिया. एक अन्य दुकान अनिल ज्वेलर्स में चोरों ने सेंध मारी की पर चोरी करने में नाकाम रहे.

तीनों ही दुकानें आपस मे सटी हुई है. चोरों ने राजेन्द्र कॉलेज के ओर से दुकान में सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच और चोरों की जल्द गिरफ्तार की बात कह रही है.

आपको बता दें कि इसके पहले भी गुदरी बाजार के कई दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. व्यवसायी रात्रि गस्ती और पुलिस पिकेट की मांग करते रहे है.

0Shares

Chhapra: शहर में शीघ्र ही प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण कराया जाएगा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है.

प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी के लिए राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के परिसर में अवस्थित परती भूमि यथा मौजा दहियावा, थाना न0- 284, असर्वेक्षित म्युनिसिपल खेसरा न०- 6201, रकबा 1.38 एकड़ भूमि का चयन कर इससे संबंधित प्रस्ताव कला संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजा गया है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने पर छात्र आक्रोशित हो गए. कुछ छात्रों को परीक्षा से निष्कासित किया गया तो उन्होंने परीक्षा में मौजूद वीक्षक के साथ धक्का मुक्की की. निष्कासित किये गए छात्रों ने पथराव कर दिया जिसमें दो अन्य परीक्षार्थी को चोट लगी है.

हंगामा की सूचना पर सदर एसडीओ चेतनारायण राय, एसडीपीओ अजय कुमार समेत कई थानों की पुलिस विश्वविद्यालय पहुंची और हंगामा कर रहे 3 परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया.

केंद्राधीक्षक डॉ सुधा बाला ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि पीजी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से जारी थी इसी बीच हॉल 2 में कुछ छात्र नकल करने की फिराक में थे. जब परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़े जाने पर कुलसचिव द्वारा परीक्षा से निष्कासित किया गया तो वे भड़क गए और वीक्षकों और कुलसचिव के साथ अभद्र व्यवहार और उनपर हमले की कोशिश करने लगे. जिसके बाद उन सभी को परीक्षा हॉल से बाहर निकाल दिया गया. जिसके बाद उन सभी ने बाहर जाकर पथराव कर दिया जिसमें दो अन्य परीक्षार्थियों को चोट लगी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद उग्र परीक्षार्थियों को शांत कराया गया और परीक्षा ली गयी. उन्होंने बताया कि परीक्षा से 6 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है. वही हंगामा कर रहे छात्रों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

0Shares

Chhapra: नकली किताबों की बिक्री को लेकर प्रकाशक की पहल पर सलेमपुर के किताब दुकान में छापेमारी की गई.जहाँ से काफी संख्या में नकली किताबों की बरामदगी की गई है.

पुलिस द्वारा किताब दुकान में छापेमारी की ख़बर सुन अन्य किताब दुकानदारों में सनसनी फैल गयी और उन्होंने फ़टाफ़ट अपनी दुकानो के शटर गिरा दिए.

विगत कई महीनों से छपरा में नकली पुस्तकों की बिक्री का कारोबार जोरो पर है. जिसके कारण पब्लिकेशन हाउस के व्यवसाय में कमी आयी थी. नकली किताब कम दाम पर बिक रहे थे और दुकानदारों को मुनाफ़ा ज्यादा हो रहा था लेकिन इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था.

छापेमारी के दौरान उपस्थित प्रकाशक के सेल्स पर्सन ने बताया कि काफी प्रयास के बावजूद नकली किताब बेचने वाले दुकानदारों का पता कंपनी को चल पाया.जिसके पश्चात नगर थाना पुलिस के सहयोग से सलेमपुर स्थित किताब दुकान में छापेमारी की गई.

इस छापेमारी में काफी संख्या में भरती भवन की नकली किताबे बरामद की गई है.

0Shares

Chhapra: आगामी 21 जून को चौथा विश्व योग दिवस विद्यालयों में मनाया जाएगा. ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद जिले के सभी स्तर के विद्यालय योग दिवस के अवसर पर खुले रहेंगे. 21 जून योग दिवस के दिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस मनाया जाएगा.

इस आशय से संबंधित पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार गौड़ द्वारा निर्गत करते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चौथे विश्व योग दिवस के दिन प्रखंड स्तर पर योग दिवस आयोजन के स्थल चयन कर कार्यालय को सूचित करें. साथ ही इसके प्रचार प्रसार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशाला एवं अन्य गतिविधि आयोजित करें. जिससे कि लोग योग के प्रति जागरूक हो.

निर्गत पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ग्रीष्म अवकाश की छुट्टी के बावजूद भी योग दिवस पर सभी स्तर के विद्यालय खुले रहेंगे. जहां योग दिवस का आयोजन किया जाएगा.

योग दिवस में बतौर प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे.

0Shares