Chhapra: रोटरी क्लब छपरा की ओर से प्रेस वार्ता कर अध्यक्ष रोटेरियन डॉ दीप्ति सहाय द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यों को बताया.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष का अंतरराष्ट्रीय खेल ‘बी द इंस्पिरेशन’ दिया गया है. जिसमें रोटेरियन अपने कार्यों की वजह से समाज में प्रेरणा का स्रोत बनना चाहिए.

पीआरओ व पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन डॉ एच के वर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब के नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई 2018 से शुरू हो गई है. अध्यक्ष के रुप में रोटेरियन डॉक्टर दीप्ति सहाय ने पदभार संभाला है. वही रोटेरियन पुनितेश्वर सचिव और कोषाध्यक्ष मदन मोहन महेश्वरी को बनाया गया है.

अध्यक्ष रोटेरियन डॉ दीप्ति सहाय कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को बताया…

  • पर्यावरण संरक्षण
  • प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच रक्तदान के प्रति जागरूकता
  • ओपन हार्ट सर्जरी बच्चों के लिए रक्तदान हेतु रक्त जांच के लिए शिविर का आयोजन
  • माइक्रो फाइनेंस के अंतर्गत जीविका अर्जन हेतु किसी गरीब को सहायता प्रदान करना
  • मातृ शिशु के स्वास्थ्य के लिए जागरूकता पैदा करना
  • लड़कियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु जागरूकता तथा प्रशिक्षण प्रदान करना
  • रोड से सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना
  • स्वास्थ्य के अंतर्गत टीबी, एड्स, डायबिटीज, नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता पैदा करना
  • छात्र छात्राओं हेतु विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कैरियर काउंसलिंग कराना
  • भीषन गर्मी में राहगीरों पियाऊ उपलब्ध कराना
  • रोटरी के टीच प्रोग्राम के अंतर्गत हैप्पी स्कूल का निर्माण एवं वाश इन स्कूल (विंग) का निर्माण एवं जागरूकता पैदा करना
0Shares

Chhapra: बीते 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे छपरा जंक्शन पर कार्यरत रेल कर्मचारी सुनील कुमार की हत्या के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने जंक्शन पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया.

ज्ञात हो कि छपरा जं० के पूर्वी केबिन के पास 9 जुलाई की रात ड्यूटी से लौट रहे ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल और कुलेन्द्र भारती से रेलवे कॉलोनी में अपराधियों ने लूटपाट की और उन्हें चाकू से गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसके बाद पटना में इलाज के दौरान 11 जुलाई को घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई. वहीं कुलेन्द्र भारती का इलाज चल रहा है. श्री भारती के बयान पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

इस हत्या के विरोध में वाराणसी मंडल के मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी के नेतृत्व में इंजीनियरिंग गैंगहट ,छपरा में इस घटना के विरोध में शुक्रवार की सुबह एक विशाल प्रदर्शन किया गया. ए एच अंसारी ने बताया कि इस घटना से हम सभी आहत हैं. पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है और अपराधी अबतक गिरफ़्तार नहीं हुए. उन्होंने रेल प्रशासन और पुलिस के रवैये की घोर निंदा की. उन्होंने बताया कि ट्रैक मैन रात में ड्यूटी करने से भयभीत हैं. इनकी जान माल की कोई सुरक्षा नहीं है. इस घटना को संघ मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी के सामने रखेगा और पत्रक देगा.

रेल प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता पर उठाए सवाल:

कर्मचारियों का कहना है कि सहायक मंडल इंजीनियर ,छपरा घायल अपने कर्मचारियों को देखने तक नहीं गए. जबकि एक घायल ट्रैक मैन सुनील कुमार मंडल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे छपरा के सभी ट्रैक मैनों में काफी रोष है. सभी कर्मचारी काफ़ी भयभीत  हैं.

प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी, शाखा मंत्री अजय कुमार बेसरा, शाखा अध्यक्ष रविभूषण सिंह, प्रेम नाथ सिंह, एम के सिंह, एस आर सहाय,दीपक दूबे, महेश कुमार मांझी, सुरेंद्र कुमार यादव, उमेश पंडित, वेद प्रकाश, उमा प्रसाद, रामनाथ मांझी, हरीश पांडेय, अजय कुमार, कल्लू राम,उमा शंकर,अरविंद कुमार,धनपाल सिंह, म०नसीरुद्दीन इत्यादि कर्मचारी नेता , रेल कर्मचारी और बहुत संख्या में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहर के साधना पूरी में गेटवे कंपीटिटिव इंस्टीच्यूट का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन शहर में इंजिनीरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था गेटवे ने छात्रों की मांग और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया है. गुरुवार को गेटवे के इस नई संस्था का उद्घटान किया गया.

इस मौके पर मोटिवेशनल सेमिनार का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्र छत्राओं को प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित जानकारियां और टिप्स दिए गए. इस मौके पर सैकड़ो छात्र मौजूद रहे.

 

गेटवे के निदेशक रमन सिंह ने बताया कि इस नए संस्थान का मुख्य उद्देश्य छपरा में SSC, RAILWAY, BANKING, DEFENCE सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य बेहतर बना सके.

उन्होंने बताया कि सारण में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ गेटवे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने जा रहा है. जिसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी तथा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण लोगों के मार्गदर्शन में क्लासेस चलाए जाएंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा के विकास में लालू तेजस्वी के सिवा किसी का योगदान नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी विगत वर्षों में किए हुए लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के विकास कार्यों को अपना बताकर भुना रहे हैं. उक्त बातें मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा.

उन्होंने कहा कि सारण जिला लालू-तेजस्वी के अलावे किसी ने कोई विकास नहीं किया है. सभी नेता केवल वोट लेकर ठगने का काम किया है. डबल डेकर फ्लाईओवर के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने लोगों को केवल झूठा आश्वासन दिया है. डबल डेकर फ्लाईओवर की स्वीकृति तेजस्वी के कार्यकाल में उनके प्रयास से मिली थी. जिसका शिलान्यास भाजपा जदयू गठबंधन अपना प्रयास दिखा रही है. जो मात्र छलावा है.

श्री राय ने कहा कि छपरा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मढ़ौरा पॉलिटेक्निकल, रेल चक्का कारखाना, दरियापुर, रेल इंजन कारखाना, मढ़ौरा, दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल, रेवा पूल, मांझी पूल सहित सड़कों एवं पुलों का निर्माण लालू प्रसाद यादव नर कराया.

श्री राय ने कहा कि जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पथ निर्माण मंत्री थे उन्हीने सारण जिले में 700 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की थी. आज लगभग बनकर तैयार होने को है. छपरा को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त रुप से निर्माण की स्वीकृति दिलाई थी. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री करके अपनी पीठ थपथपाई रहे है.

जदयू-भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए श्री राय ने कहा कि यह सरकार बिहार की जनता के जनादेश का अपमान कर चोर दरवाजे से बनी है.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण की युवा ईकाई रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने जमशेदपुर मे आयोजित रोट्रेक्ट के 32 वें एसेंबली में आउटस्टैंडिंग क्लब इन कम्युनिटी, आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट इन कम्युनिटी, आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी इन कम्युनिटी,बेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “नमामि गंगा” एवं बेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “अलाव” का कुल 5 खिताब जीतकर शहर का नाम रौशन किया है.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के सचिव टुन्ना सिंह ने बताया कि हमारा क्लब निरंतर सत्र 2017 – 18 में समाज सेवा में कार्य कर रहा है जिसका परिणाम हमें प्राप्त हुआ।

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब का कार्य इतना बेहतरीन है कि इसको जितने भी अवार्ड से नवाजा जाए वो कम ही होगा. रोट्रेक्ट सारण सिटी समाज के लिए हर क्षेत्र में काम कर रहा है और आनेवाले दिन में यह नई उंचाईयों को छुएगा.

रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के इस उपलब्धि पर रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चंद्रकांत दिवेदी, डॉ मदन प्रसाद, सुरेंद्र गुप्ता, राजेश फैशन, पूर्व अध्यक्ष विकाश कुमार आदि ने रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं.

0Shares

Chhapra: आगामी 20 जुलाई को वाराणसी कैंट जंक्शन पर रेलकर्मियों द्वारा युवा सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में एनएफआईआर, नई दिल्ली के महामंत्री डॉ एम राघवैया मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही इस सम्मेलन को यूआरएमयू के महामंत्री सह एनएफआईआर के संयुक्त महामंत्री बी सी शर्मा भी सम्बोधित करेंगे. जिसमें उत्तर रेलवे तथा पूर्वोत्तर रेलवे के रेल कर्मचारी अधिकाधिक संख्या में भाग लेंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने एनएफआईआर के निर्देश पर रेलकर्मियों का “युवा सम्मेलन” 20 जुलाई 2018 को वाराणसी कैंट अवस्थित उत्तर रेलवे के सामुदायिक हाल में आयोजित किया है. इस सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार और रेल मंत्रालय पर दबाव बनाना एवं न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कराना है और पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराना है.

श्री अंसारी ने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम एक काला कानून है जो नए रेल कर्मचारियों के लिए घातक है. संघ रेलवे पर वन नेशन- वन पेंशन की माँग फेडरेशन उठाता रहा है. रेल कर्मचारियों की अन्य ज्वलंत समस्याओं न्यूनतम वेतन के फिटमेंट फार्मूले को लागू कराना , रेलवे का नीजिकरण बंद करना एवं सभी विभागों में खाली पड़े पदों को शीध्र भरना आदि है.

मंडल अध्यक्ष अंसारी ने वाराणसी मंडल के रेल कर्मचारियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में 20 जुलाई को वाराणसी कैंट में होने वाले युवा सम्मेलन में भाग लें. श्री अंसारी के नेतृत्व में छपरा से दस युवा डेलिगेट विशेष अवकाश पर इस सम्मेलन में भाग लेगें.

0Shares

Chhapra: शहर में बन रहे पहले डबल डेकर फ्लाईओवर को लेकर लोगों के मन में कई सवाल चल रहे है. यह पुल कहा से शुरू होगा, कहा खत्म होगा जैसे कई सवालों के जबाब हम लेकर आये है.

शहर में बन रहे देश के सबसे लम्बे डबल डेकर फ्लाईओवर का उपरी रैम्प की शुरुआत भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक की ओर लगभग 450 सौ मीटर की दूरी पर स्थित एबीएस स्कूल के निकट से होगा. 3520 मीटर लंबा यह डेक गांधी चौक एवं नगर पालिका चौक होते हुए बस स्टैंड तक जाएगा. इसका प्रयोग सीवान की ओर से भिखारी ठाकुर चौक होते हुए आरा, हाजीपुर, पटना आदि जाने के लिए किया जा सकता है.

वहीं दूसरी ओर फ्लाईओवर के निचले डेक के रैम्प की शुरुआत पुलिस केंद्र स्थित एक मंदिर के निकट से होगा. 2500 मीटर लम्बा यह डेक गांधी चौक एवं नगर पालिका चौक होते हुए राजेंद्र सरोवर के निकट तक जाएगा तथा इसका प्रयोग आरा, हाजीपुर, पटना की ओर आने वाले वाहन छपरा समाहरणालय, बस स्टैंड, सिवान जाने के लिए कर सकते हैं. गांधी चौक पर इस निचले डेक से 300 मीटर लंबा 1 अतिरिक्त रैंप गरखा, मुजफ्फरपुर की ओर से चढ़ेगा. इसी प्रकार नगर पालिका चौक से 300 मीटर लंबा 1 रैंप समाहरणालय की ओर से थाना चौक पर उतरेगा.

0Shares

Chhapra (Kabir): सूबे में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि में उत्रोत्तर सुधार एवं आम लोगो को जन सुविधाए उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है और इसके लिए राज्य में बड़े पैमाने पर बुनियादी संरचना का विकास भी किया जा रहा है. सरकार अपने इस दृढ़ निश्चय के संकल्प पर लगातार कार्य कर रही है कि राज्य की राजधानी पटना से किसी भी जिला से महज पांच घंटे की यात्रा पूरा कर आया जा सके.

उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को छपरा स्थित पुलिस लाईन के मैदान में बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा आयोजित शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गांव गलियों को सड़क से जोड़ने तथा प्रत्येक घर में जलापूर्ति के लिए नल जल की व्यवस्था करने के अपने दृढ़ निश्चय कार्यक्रम पर अमल कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार में संपूर्ण नशा बंदी के बाद सामाजिक जीवन में परिवर्तन खुशहाली देखने को मिल रहा है. दहेज प्रथा की समाप्ति, बाल विवाह पर रोक लगाने आदि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी सरकार जन जागरण कर अपने अभियान के तहत लक्ष्य को तरफ अग्रसर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा पुल जो दो मंजिला के रूप में बनेगा. इसके निर्माण से छपरा में आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी तथा जिला का विकास तेजी से बढ़ेगा.

समारोह की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जनक राम, विधायक डॉ सी एन गुप्ता आदि ने सभा को संबोधित किया. 

 

0Shares

Chhapra: सूबे के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित सभा स्थल से फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया.

शिलान्यास समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक राम, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, मंटू सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ अलाम राजू, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री इस दौरान राज्य उच्च पथ संख्या 90 मोहम्मदपुर-करणकुदरिया-छपरा पथ जिसकी लम्बाई 64.40 किमी है के पुल पुलिया निर्माण, सुरक्षात्मक कार्य एवं नाला निर्माण कार्य सहित 2 लेन मानक संरचना के अनुरूप उन्नयन कार्य का उद्घाटन भी किया.

ऐसा दिखेगा Chhapra में बनने वाला डबल डेकर फ्लाई ओवर, देखिये नक्शा

इस डबल डेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इस फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर को नए तरीके से बनाया जायेगा.

छपरा में बनने वाला यह डबल डेकर फ्लाईओवर भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले शुरू होगा और गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए दारोगा राय चौक से कुछ पहले उतरेगा. डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी है. यह फ्लाईओवर 5.5 मीटर चौड़ा होगा.

बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की ख़ासियत यह है कि यह देश में सबसे लंबा होगा. डबलडेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इसमें 240 करोड़ रुपए की राशि केंद्रीय सड़क निधि से उपलब्ध होगी.

 

0Shares

Chhapra: बरसात से पहले शहर के सभी वार्डों में नालियों की पूरी साफ सफाई करवाई जाएगी. नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने इसको लेकर उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने वार्ड इंस्पेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात से पहले नालियों की सफाई करवाएं. ताकि बरसात के समय शहर में विभीन्न। स्थानों पर जलजमाव न हो.

उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई सही समय पर नही होने से थोड़ी सी भी बरसात होने पर शहर में कई स्थानों पर जलजमाव हो जाता है. जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है.

शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मेयर ने भगवान बाजार स्टेशन रोड पर हर रोज़ सफाई का निर्देश दिया. इंस्पेक्टरों निर्देशित किया कि शहर में सभी वार्डों में साफ सफाई व कूड़ा करकट उठाव का विशेष ध्यान रखा जाय. इसमे लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.

 

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला के एक घर मे बीती रात आग लग गयी. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उनसे दो मंजिला मकान को धुंए से भर दिया. धुंए का अंबार उठता देख आसपास के लोग पहुंचे और स्वयं के प्रयास से आग पर काबू पाया तबतक इस आगलगी में तीन मोटरसाइकिल जलकर राख हो गयी.

घटना को लेकर गृहस्वामी पवन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात करीब एक बजे उन्हें घर मे धुंए की बदबू महसूस हुई. जिसके बाद बाहर आकर देखा तो आग की लपटें उठ रही थी.

उन्होंने जोर से परिवारजनों को बताया जिससे सभी आग से बचाव करने लगे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसने तुरंत बरामदे में रखे तीन मोटरसाइकिल और एक साईकल को भी अपनी चपेट में ले लिए.

जिससे दो मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलाकर राख हो गयी वही एक बाइक और एक साईकल आंशिक रूप से जली है.
आगलगी की घटना में छत भी टूटकर गिरने लगी.

वही पूरा मकान धुंए के कारण पूरी तरह से काला हो गया है. हालांकि समय रहते आग पर आसपास के लोगो द्वारा काबू पा लिए गया जिससे परिवारजनों पर किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नही हुई है.

0Shares

Chhapra:सोमवार की शाम रेलवे कॉलोनी में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह वरदात भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र में हुआ. जहां घटना के बाद घयलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घायल व्यक्ति रामरूप मंडल का पुत्र सुनील कुमार(27) बताया जा रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति कृष्णदेव दास का पुत्र फुलेन्द्र कुमार भारती(29) बताया जा रहा है. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सुनील के सीने में चाकू से वार किया गया था,जबकि फुलेन्द्र के पीठ पर चाकू घोंपा गया था. हालाँकि रेलवे कॉलोनी में हुई चाकूबाजी की इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

0Shares