युवाओं के रक्तदान जागरूकता रैली में शामिल हुए सारण एसपी

रविवार को सारण पुलिस के सहयोग से पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर

Chhapra: सारण पुलिस एवं फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के संयुक्त तत्वधान में रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का शुभारंभ नगर थाना से सारण पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने हरी झंडी दिखाकर किया. युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सारण की धरती पर रक्तदान के क्षेत्र में युवाओं के द्वारा किया जा रहा है यह प्रयास हमारे समाज में एक मिसाल है.

रैली का नेतृत्व सारण एसपी हर किशोर राय एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मंटू कुमार यादव ने किया. यह रैली नगर थाना से निकलकर थाना चौक नगरपालिका चौक श्री नंदन पंथ होते हुए पुन:नगर परिषद में जाकर संपन्न हुई.

रैली में युवा सदस्य हाथों में तख्ती लिए हुए थे. जिस पर रक्तदान जागरूकता से संबंधित नारे, ‘महादान -रक्तदान हैं. ‘प्राणी पूजा इसके जैसा दान ना दूजा’ आदि लिखे हुए थे. साथ ही साथ महिला थानाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा रानी सहित अनेकों पुलिसकर्मियों ने रैली में युवाओं का उत्साह बढ़ाया.

साथ ही साथ युवाओं ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया कि रविवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 10:00 बजे सुबह में पुलिस लाइन में आकर रक्तदान करें एवं अपने रक्त को किसी दूसरे के रगों में बहने का मौका दें.

इस अवसर पर युवा सदस्यों में प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, सन्नी सुमन, विवेक कुमार, रौशनी रोशन, अनूरुप कुमार, रंजन यादव, मनीष कुमार, आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: महज 5 घटों में अपहृत को सकुशल बरामद करने में सारण पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. हालांकि अपहर्ता पुलिस के पकड़ में नही आ सके है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने शुक्रवार को शाम को हुए इस अपहरण कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की गई. पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ता अपहृत युवक मो सोनू को छोड़कर फरार हो गए.

पुलोस अधीक्षक ने बताया कि अपहरणकर्ता सोनू के दोस्त ही थे जिनसे स्टेडियम क्रिकेट खेलने के दौरान मुलाकात हुई. उन्ही लड़को ने सोनू को फ़ोन कर राजेन्द्र सरोवर बुलाया और वही उसका अपहरण कर लिया. उनमे से तीन की पहचान कर ली गयी है. एसपी ने बताया कि जिन लड़कों की पहचान हुई है वे सभी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. देर रात हुई छापेमारी में अपहरणकर्ता की पहचान कर ली गयी. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस की इस कार्रवाई से घबराकर अपहरणकर्ता सोनू को मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमानगर में रात्रि 12 बजे छोड़ कर फरार हो गए. जहां से सोनू को बरामद किया गया.

छपरा: व्यवसायी के पुत्र का अपहरण, 4 लाख की मांगी गई फिरौती

गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम योगिनियां कोठी निवासी मोहम्मद इम्मामुद्दीन उर्फ मुन्ना ने अपने 17 वर्षीय पुत्र सोनू के लापता होने की सूचना नगर थाने में दर्ज कराई। अपहरणकर्ताओं द्वारा लड़के के पिता के व्हाट्सएप्प पर उसके कनपट्टी पर बंदूक ताने फ़ोटो उसके पिता को भेजा गया था. अपहृत लड़के के पिता ने पुलिस को अपहरणकर्ताओं के साथ हुई बातचीत की रेकॉर्डिंग भी सौंपी थी.

जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी हरकिशोर राय ने सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने ताबड़तोड़ छपेमारी शुरू की. जिसके बाद किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया. रात करीब पौने बजे एसपी ने उसकी बरामदगी की पुष्टि की है.

0Shares

Chhapra: नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने कहा है कि छपरा निगम क्षेत्र के सभी ख़राब चापाकलों को जल्द से जल्द ठीक कराया जायेगा.
इसके लिए उन्होंने सभी 45वार्डों के वार्ड आयुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अपने सम्बंधित वार्ड के सभी ख़राब चापाकलों की चिन्हित कर लें. इसके बाद  पार्षदों को इसकी सूची आवेदन के साथ नगर निगम आयुक्त को देनी है.

निविदा के जरिए होगा कार्य:

सभी खराब चापाकलों की सूची आने के बाद नगर निगम द्वारा इन्हें बनवाने के लिए टेंडर निकाला जायेगा. टेंडर स्वीकृत होने के बाद सभी बिगड़े चापाकलों को बनवाया जाएगा.

दर्जनों चापाकल हैं खराब:

मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि कई दिनों से उन्हें विभिन्न वार्ड के निवासियों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों के दर्जनों चापाकल खराब पड़े है. जिससे वहा के निवासियों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

 

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 5 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इसके लिए कई टीम बनाई थी जिसके बाद सफलता मिली है.

आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम योगिनियां कोठी निवासी मोहम्मद इम्मामुद्दीन उर्फ मुन्ना ने अपने 17 वर्षीय पुत्र सोनू के ल अपहरण की सूचना नगर थाने में दर्ज कराई जिसके बाद एसपी हरकिशोर राय ने SIT टीम का गठन किया और पुलिस ने छपेमारी शुरू की. जिसके बाद किशोर को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

रात करीब पौने बजे एसपी ने उसकी बरामदगी की पुष्टि की है. किशोर को कहा से बरामद किया गया है और इस मामले में किसी की गिरफ्तार हुई है या नही इसकी जानकारी फिलहाल नही मिली है. इस बरामदगी से परिवार वालों के साथ साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.

0Shares

Chhapra: श्री शिव हरी मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को धूम-धाम से कलश यात्रा निकाली गयी.
कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा श्री शिव हरी मंदिर बड़ा तेलपा के प्रांगण से निकाली गयी और सरयु नदी के तट से जलभरी करते हुए बड़ा तेलपा मठिया, भिखारी चौक, तेलपा स्टैंड होते हुए पुनः मंदिर के प्रांगण में पहुंची.

उसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर मंदिर के कार्यकर्ता विनोद राय, सतेन्द्र सिंह, वृजभुवन चौरसिया, सत्यदेव राय, शम्भू चौरसिया, पंडित रामाधार मिश्र, रवि कुमार, कवि किशोर तेवन एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के योगिनिया कोठी के एक व्यवसायी के पुत्र के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहर्ताओं द्वारा परिजनों से व्हाट्सएप के जरिये 4 लाख की फिरौती मांगी गई है.

इसे भी पढ़े: सारण पुलिस को बड़ी सफलता, 5 घंटे के अंदर अपहृत किशोर को किया सकुशल बरामद

इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. हालांकि सारण एसपी ने एसआईटी का गठन कर जांच में जुट गई है.

बताते चलें कि छपरा नगर थाना में रात करीब आठ बजे एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. योगिनिया कोठी मुहल्ले के निवासी मो इमामुद्दीन उर्फ मन्ना की लिखित शिकायत पर अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपहृत छात्र 17 वर्षीय मो सोनू है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि जांच जारी है. जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा. छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. छापेमारी की जा रही है.    

इस मामले पर क्या कुछ कहा सारण एसपी ने, देखिए

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/1752879141434569/

0Shares

Chhapra: भारतीय किक बॉक्सिंग संघ एवं पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला द्वारा आयोजित नेशनल टेक्निकल सेमिनार सह ट्रेनिंग कैंप में बिहार संघ (कैब)के चार मेंबर को नेशनल रेफरी एवं जज की उपाधि दिया गया गया. उपाधि पाने वाले कैब के चार मेंबरों में छपरा के अनिल कार्की के साथ अन्य जिलों से तीन लोगों का चयन हुआ है. जिसमें  वर्षा रानी, पियूष कुमार, तथा अरविंद कुमार  शामिल हैं. चारों ने पिछले दिनों 12 से 15 जुलाई तक भारतीय किक बॉक्सिंग संघ एवं पंजाबी यूनिर्वसीटी पटियाला द्वारा संपन्न नेशनल रेफरी एवं जज के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण एवं टेक्निकल सेमिनार में बिहार संघ का प्रतिनिधित्व किया.

इस दौरान उन्होंने चार दिनों तक चले टेक्निकल सेमिनार सह प्रैक्टिकल वर्क शॉप में हिस्सा लेकर कंपटिशन के दौरान फेयर रेफरीशीप एवं जज के कार्यों से रूबरू हुए. सेमिनार के अंतिम दिन रीटेन एग्जाम के बाद  सफल प्रतिभागियों की नाम की घोषणा के साथ ही उन्हे नेशनल रेफरी एवं जज संबंधी संबंधी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. 

मालूम हो कि नेशनल सेमिनार में दिल्ली, तेलांगना, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी,महाराष्ट्र,हिमाचल प्रदेश,केरला समेत डेढ दर्जन से ज्यादा राज्यों के प्रतिनिधि नेशनल रेफरीशिप एवं टेक्निकल सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उधर बिहार किकबॉक्सिंग संघ के चार मेंबर को नेशनल रेफरी एवं जज का कोर्स पूरा करने पर कैब के जेनरल सेकेट्री अशोक सिंह, ट्रेजरर आलोक दूबे एवं रौशन सिंह , धीराजकांत समेत अन्य सिनियर रेफरी एवं खिलाड़ियों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दिया है

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2018 के आयोजन को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक हुयी. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 2018 के आयोजन की तैयारी समुचित रुप से किया जाए ताकि इसे रंगारंग बनाते हुए भव्य तरिके से संपन्न कराया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में संपन्न होगा. जहाँ जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय झण्डातोलन करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर पुलिस लाईन से साईकिल रैली निकाली जाएगी और स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी. यह प्रभात फेरी छपरा के गाँधी चौक एवं ब्रम्हपुर से अलग-अगल निकाली जाएगी. गाँधी चौक से निकाली गई प्रभात फेरी गाँधी चौक से कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होते हुए मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम मे जाएगी.

इसी प्रकार छपरा के पष्चिमी छोर ब्रम्हपुर से निकाली गई प्रभात फेरी गुदरी, भगवान बाजार मुख्य मार्ग से होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में जाएगी. साईकिल रैली और प्रभात फेरी के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की यादों को ताजा किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर झण्डातोजल के पश्चात जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को समानित किया जाएगा. मुख्य समारोह स्थल पर सुबह के कार्यक्रम के पश्चात महादलित टोले में झण्डातोलन कर उस समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़नें का कार्य किया जाएगा.

दिन में राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल मैंच का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रखंड स्तर पर चयनित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक की फुटबॉल टीमों के बीच फाईनल मैच कराया जाएगा. इसके लिए षिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिया गया. जिसके सहयोग हेतु जिला फुटबॉल संघ को भी सम्मलित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल के आयोजन से खेल के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि फाईनल खेलने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमे स्कूली बच्चें अपनी प्रतिभा का प्रत्यक्षीकरण करेंगे. जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने वाली समितियों को नवोदय विधालय एवं कस्तुरबा विधालय के बच्चों को शामिल करने का निर्देष दिया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी स्मारकों की साफ-सफाई कराने का निर्देष देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शहर की सफाई पर ध्यान दिया जाए एवं सभी प्रमुख मार्गो सहित वैसे मार्ग जिनसे होकर बच्चें प्रभात फेरी में निकलेंगे, ठीक कराते हुए उन मार्गो की साफ-सफाई करायेंगे.

बैठक में उपस्थित नगर निगम के सीटी मैंनेजर एवं कनिय अभियंता से जिलाधिकारी ने कहा कि जहाँ कचरा फेका जा रहा है या डम्प हो रहा है वहाँ बड़े डस्टबीन रखवाएँ एवं कचरा उठाव की सही व्यवस्था करें.

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं इस आयोजन से जुडे़ गणमान्य का धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है और जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका बढ़-चढ़ कर निष्ठापूर्वक सम्यक निर्वहन करेंगे एवं कार्यो को ससमय निष्पादित करायेंगे.

0Shares

Chhapra: एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में शहर के विभिन्न दियारा इलाकों में देशी शराब माफियावों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर छापेमारी की गई. इस दौरान कुल 40 देशी शराब की भट्ठियों को धवस्त कर दिया गया. साथ ही बड़ी संख्या में देशी शराब को भी नष्ट कर दिया गया.

एसपी खुद घोड़े पर सवार होकर देसी शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी करने निकले थे. जिसमें रिवीलगंज थाना, टाउन थाना, भगवान बाजार थाना के घुड़सवार दस्तों की मदद ली गयी.

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के दियारा इलाकों में चलाय गए इस अभियान के दौरान देसु शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गई. करीब छह घण्टे तक विभिन्न इलाकों में चली छापेमारी के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब को जब्त करके नष्ट कर दिया. जिसमे पांच हज़ार लीटर महुआ और 3 हज़ार लीटर देशी शराब को दियारा इलकों में ही बहा दिया गया. इसके अलावे 20 लीटर देशी शराब भी जब्त कर लिया गया.

0Shares

Chhapra:अंतरास्ट्रीय थियोसोफिकल सोसाइटी छपरा शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को मधुमेह रोग से बचाव व इसके ईलाज की विभिन्न पद्धतियों की जानकारी से संबंधित बुलेटिन का लोकार्पण किया गया. स्थानीय सोसाइटी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बुलेटिन का लोकार्पण संस्था के उपाध्यक्ष प्रो केके द्विवेदी एवं सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में मधुमेह एक महारोग होते जा रहा है. मधुमेह अनेक असाध्य रोग का जन्मदाता है. जो देश के तीन प्रतिशत लोगों के मौत का कारण भी है. लोगों के असंयमित जीवन शैली, मादक पदार्थों का सेवन, शारीरिक श्रम की कमी आदि कारणों से मधुमेह रोग लोगों को जकड़ लेता हैं.

मधुमेह होने पर व्यक्तियों में विभिन तरह के लक्षण दिखाई पड़ने लगते हैं. जिसमे मूत्र की मात्रा में शुगर की मात्रा बढ़ना, रात्रि समय में बार-बार पेशाब आना, असाध्य चर्म रोग , घाव जल्दी ठीक नही होना आदि लक्षण प्रमुख हैं. एलोपैथ चिकित्सा इस रोग को पूर्णतः ठीक करने में कारगर नही हुआ है.

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति, होमियोपैथ आदि इस रोग में कारगर है. कार्यक्रम में मधुमेह से बचाव के विभिन्न तथ्यों की जानकारी दी गई. आज के परिवेश में उक्त बीमारी बच्चे से लेकर बुजुर्गों में घर कर रहा हैं. इस मौके पर अनिल कुमार श्रीवास्तव,मंजूर अहमद, प्रो पशुपति नाथ, लालेश्वर बैठा, गंगोत्री प्रसाद, कन्हैया मिश्रा, श्रवण कुमार पांडेय, मोहन पांडेय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गोरखपुर से देवघर के बीच श्रवण माह में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी. यह गाड़ी 27 जुलाई से 26 अगस्त तक चलेगी. गाड़ी संख्या 05010 गोरखपुर से चलकर भटनी, सिवान, छपरा, शाहपुरपटोरी के रास्ते सुल्तानगंज होते हुए देवघर को जायेगी. वहीं 05009 देवघर से चलकर झाझा, कियुल, बरौनी के रास्ते छपरा होते हुए गोरखपुर तक का सफ़र तय करेगी.

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने यह मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस गाडी में सभी 13 साधारण डिब्बे होंगे.

0Shares

Chhapra:वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन को साफ़ सुथरा बनाए रखने के लिए रेल प्रशासन एक्शन में नज़र आ रहा है. प्लेटफार्म और जंक्शन परिसर में गंदगी फैलाने आले यात्रियों की अब खैर नहीं है. वैसे लोग जो स्टेशन परिसर में खड़े होकर यत्र तत्र पेशाब कर गंदगी फैलाते है. साथ ही गुटखा पान तथा खाना खाने के बाद अन्य सामग्री इधर उधर फेंकते हैं. इन लोगों को अब गंदगी फैलाना अब भारी पर रहा है. आरपीएफ लगातार इनके खिलाफ अभियान चला रही है.

इस दौरान अबतक 77 लोगों को पकड़ा गया है. साथ ही पिछले 19 दिनों 15 हजार एक सौ रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गये है. जुर्माना नही देने पर सजा का भी प्रावधान किया गया है. गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ पिछले 1 जुलाई से आरपीएफ आईजी राजा राम के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें छह दर्जन से अधिक लोग पकड़े जा चुके है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन ने यात्रिओं से स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाने की अपील की . गंदगी फ़ैलाने वाले पकड़े जाते हैं तो उन्हें 500 रूपये का जुर्माना देना पड़ता है.

0Shares