Chhapra: गोरखपुर से देवघर के बीच श्रवण माह में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी. यह गाड़ी 27 जुलाई से 26 अगस्त तक चलेगी. गाड़ी संख्या 05010 गोरखपुर से चलकर भटनी, सिवान, छपरा, शाहपुरपटोरी के रास्ते सुल्तानगंज होते हुए देवघर को जायेगी. वहीं 05009 देवघर से चलकर झाझा, कियुल, बरौनी के रास्ते छपरा होते हुए गोरखपुर तक का सफ़र तय करेगी.
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने यह मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस गाडी में सभी 13 साधारण डिब्बे होंगे.