Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के नगर पालिका चौक स्थित भारत के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के स्मारक की सफाई की.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने बताया कि 17 सिंतबर से लेकर 24 सिंतबर तक सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. इस सेवा सप्ताह में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर कमजोर व गरीब को लाभ पहुंचाया जाएगा. पीएम के ऊपर बनी फ़िल्म को सभी मंडल में कार्यकर्ता और जनता को दिखाया जाएगा.

इस सफाई अभियान में रामदयाल शर्मा, रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश फैशन, जय प्रकाश वर्मा, रंजन यादव, मनोज सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण के डुमरी अड्डा के तमाम गाँव वालो ने मिलकर ये निर्णय लिया हैं कि जब तक सरकार 2019 के चुनाव के पहले इस SC/ST एक्ट और जातीगत आरक्षण को ख़त्म नही करती या कोई संसोधन नही करती हैं तो गाँव वाले अपने वोट को नही देंगें.

ग्रामीणों ने बजपते बैनर लगा रखा है. इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए जातिगत नही. जब तक इसमें संसोधन नही होता आगामी चुनाव में ग्रामीण वोट नही देंगे.

इस अवसर पर करनी सेना के बिहार के प्रदेश महासचिव अजय सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह उर्फ़ टेम्पु सिंह, छपरा नगर अध्यक्ष विक्की सिंह सोलंकी, छपरा नगर महासचिव सोनू सिंह, धीरज कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकाश कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, अलोक कुमार सिंह आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में हुयी. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पर्व त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनायी जाए. पदाधिकारी पूरी संजीदगी से अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद रहें.

उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर सभी अंचलों में थानास्तर पर बैठक संपन्न हो गयी होगी. अगर कही कोई दिक्कत है तो उसकी सूचना शीघ्र दिया जाए. मुहर्रम की जुलूस निकालने के लिए लाईसेंस जारी करने और मार्ग निर्धारित करने का निर्देश दिया.

सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जुलूस हेतु मार्ग चिंहित कर दिया गया है और इसका प्रमाण पत्र भी दें कि अंचलाधिकारी एवं थानाप्रभारी के द्वारा रुट निर्धारित कर दिया गया है. मुहर्रम की जुलूस निकालने हेतु तारिख भी निश्चित करने का निर्देश दिया. इसके बाद कोई जुलूस नही निकले.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में दुर्गा पूजा के लिए पण्डालों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. पंडालों से यातायात प्रभावित न हो इसके लिए तीनो थानों के प्रभारी को उन्होंने निर्देश दिए. फायर अधिकारी सभी पंडालों में भ्रमण कर मानकों से संबंधित पम्पलेट लगाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया कि पंडालों के पास जर-जर तार नही रहें यह भी देखें एवं पंडालों के लिए बिजली का टेम्पररी कनेक्शन दें ताकि टोका कोई नही फसाये.

0Shares

Chhapra: मंगलवार से छपरा नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारी अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले गये हैं. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले छपरा नगर निगम कर्मचारी संघ आज से यह हड़ताल कर रहा है. इसके तहत सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने की वजह से अब आज से विभिन्न वार्डों में कचरे का उठाव भी नहीं हो पायेगा. जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने के पीछे उनकी कुछ मांगे हैं. सफाईकर्मियों को 7 वां वेतन देने के साथ साथ मानदेय पर रखे गये कर्मियों को परमानेंट करने, सेवानिवृत कर्मियों को आजीवन पेंशन देने के अलावें कर्मियों की विभिन्न मांगे हैं. इसके तहत सफाई कर्मियों को 18 हज़ार न्यूनतम मासिक वेतन देने की मांग की गयी है.

सफाई के लिए NGO को हटाने की मांग
लोकल बॉडी एम्प्लॉयड फेडरेशन ने नगर निगम में शहर के मुख्य सड़कों की सफाई के लिए NGO को दिए गए कार्य का भी विरोध कर रहा है. उनकी मांगें हैं कि NGO को हटाया जाय.

4 महीने से नहीं मिला वेतन

नगर निगम के विभिन्न कर्मियों के साथ साथ सफाईकर्मियों को भी पिछले 4 महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे उनके जीवन यापन में समस्या आ रही है. संघ जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग कर रहा है.

छपरा नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने बताया कि आज से सफाईकर्मियों के साथ निगम कार्यालय के भी कर्मियों की हड़ताल रहेगी. उन्होंने कर्मियों के मांगे जल्द स जल्द पूरा करने के लिए छपरा नगर निगम से गुज़रिश की.

0Shares

Chhapra(Surabhit Dutt): शहर में चल रहे दो दिवसीय आर्ट गैलरी में प्रदर्शित एक पेंटिंग ने कला प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित किया है. इस तस्वीर की खासियत यह थी कि इसे बनाने वाले ने अपने ही चेहरे को कैनवास पर उकेड़ा है. तस्वीर में एक युवती दिख रही है जिसके चेहरे पर दाग (बीमारी के कारण) है. कुछ लोग उसे उलाहना दे रहे है, तो कुछ ऐसे भी लोग है जो उसे सबल देते हुए उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे है.

इस तस्वीर को कैनवास पर उतारने वाली युवा चित्रकार भाग्यश्री से हमने जानना चाहा कि इस तस्वीर में ऐसा क्या खास है तो उन्होंने जो बातें बताई वह समाज को आइना दिखाने वाली थी. भाग्यश्री ने बताया कि उनके चेहरे पर बीमारी के कारण दाग है जिससे कुछ लोग उनसे दूर रहते है. वही कुछ अलग अलग तरह की बातें करते है. वही कुछ लोग ऐसे भी है जो उसे प्रेरित करते है और आगे बढ़ने का सबल देते हुए ढाढ़स बढ़ाते है. इसी को ध्यान में रखते हुए उसने अपनी ही पेंटिंग के माध्यम से समाज को बताया है कि व्यक्ति अपने चेहरे से नही बल्कि अपने काम से जाना और पहचाना जाता है.

आर्ट गैलरी के दौरान पहुंचे आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने भी जब उसकी बातें सुनी तो उन्होंने भी हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि अच्छे काम करो सब लोग जानेंगे और नकारात्मक लोग दूर होंगे.

वही ख्याति प्राप्त चित्रकार मेहंदी शॉ ने भी इस पेंटिंग को देखकर भाग्यश्री की सराहना की. उन्होंने कहा कि अपनी खूबियों को तो लोग खूब दिखाते है लेकिन जिस प्रकार भाग्यश्री ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से अपनी पीड़ा व्यक्त की है वो काबिले तारीफ है.

भाग्यश्री ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि उनको उनके मित्र ने मोटीवेट किया जिससे उन्होंने तमाम लोगों की बातों को नकारते हुए अपने में ध्यान लगाया और पेंटिंग्स बनाई और आगे भी बनाती रहेंगी.

 

निसंदेह ही भाग्यश्री उन तमाम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है जो अपने शारीरिक और समाज के नकारात्मक मानसिकता के कारण आगे नही बढ़ पाते.

छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम भाग्यश्री के इस प्रयास की सराहना करते है. और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है.

0Shares

Chhapra: मुजफ्फरपुर रेल एसपी संजय कुमार सिंह ने सोमवार को वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन के रेल थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान सोनपुर रेल डीएसपी तनवीर हसन भी मौजूद थे.

दोनों अधिकारियों ने दोनों स्टेशनों के GRP थानों का निरीक्षण किया. जिसके बाद रेल एसपी ने छपरा कचहरी में जब्त वाहनों के संदर्भ में पीपी प्रभारी शिव शंकर यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द एमवीआई जांच कराकर कारवाई की जाए. इसके अलावें उन्होंने विगत 5 वर्षों की अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर कारवाई करने का निर्देश दिया. रेलवे स्टेशन के थानों में जब्त शराबों को भी जल्द से जल्द नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया.

0Shares

छपरा: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पूरे शहर में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान की मूर्ति स्थापित कर लोगों ने पूजा की.

वहीं शहर के विभिन्न जिम व फिटनेस सेंटरों पर भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के रेड रॉक जिम बॉम्बे जिम तथा गाँधीक चौक स्थित टाइटंस फिटनेस जोन में भी विभिन्न मशीनों की पूजा की गई.

इस अवसर पर शहर के दहियावां टोला स्थित रेडरॉक फिटनेस को गुब्बारों से सजाया गया था. इस दौरान विशेष पूजा का भी आयोजन किया गया. जहां सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

वहीं दूसरी तरफ शहर के टाइटन फिटनेस सेंटर में भी प्रोप्राइटर श्याम कुमार द्वारा विभिन्न मशीनों की विधिवत पूजा की गई. साथ ही साथ शहर बॉम्बे जिम में भी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अतुल कुमार ने विभिन्न फिटनेस मशीनों की पूजा की.

0Shares

Chhapra: शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भगवान् विश्वकर्मा की पूजा धूम-धाम की गयी. कल-कारखानों में शिल्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. शहर के कटहरी बाग़ स्थित विश्वकर्मा मंदिर में अपने इष्ट देव की पूजा को लेकर सुबह से ही भीड़ देखी गयी.

उधर विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर के लगभग सभी बस स्टैंड खाली खाली देखें गए . वाहन मालिकों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी. वाहनों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ा.

0Shares

Chhapra: कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में छपरा पहुंचे बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कौकब कादरी सूबे में चल रही जदयू और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर बरसे. स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए

उन्होंने कहा कि जनता दल यू और भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में बिहार में अवैध धंधे चल रहे हैं. सूबे में सुशासन का दम भरने वाली सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है.

सूबे में अपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है. अपराध नियंत्रण में सरकार विफल साबित हो रही है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजी कर सत्ता में आई है. जिस तरीके से नोटबंदी, युवाओं को नौकरी के साथ साथ अन्य सभी वर्गों को ठगा है. लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2020 में जनता सबक सिखाएगी.

भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए डील करती है. प्रदेश से लेकर देश में घपले और घोटाले की सरकार चल रही है. पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों से आम जनता त्रस्त है. सरकार हर मामले में विफल साबित हो रही है. अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है और पड़ोसी देशों से संबंध भी खराब होते जा रहे हैं.

इस अवसर पर विधायक विजय शंकर दुबे, अनिल सिंह, नदीम अंसारी आदि उपस्थित थे.

वही सारण जिला कांग्रेस की ओर से रविवार की दोपहर कांग्रेस जिला कार्यालय से जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्द्वान के नेतृत्व में राफेल डील में हुई अनियमितता के विरुद्ध मार्च निकाल एसडीओ को ज्ञापन सौंपा.

0Shares

Chhapra: जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन (जेएनयूएसयू) चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ – के संयुक्त मोर्चा के सभी सीटों पर जीत के बाद छपरा में छात्र संगठन SFI ने जश्न मनाया. राविवर को SFI कार्यकर्तों ने नगरपालिका चौक के पास इकट्ठे होकर लेफ्ट की इस जीत पर एक दूसरे को बधाई दी और विजय जुलूस निकाला.

गौरतलब है कि जेएनयूएसयू चुनाव में यूनाइटेड लेफ्ट के उम्मीदवारों क्लीन स्वीप करते हुए सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज करके कब्जा कर लिया है. रविवार को मतगणना के बाद लेफ्ट के सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त बैठक रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्त ने किया.

मौके पर विहिप के प्रदेश मंत्री अशोक श्रीवास्तव ने संगठनात्मक विषयों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आगामी 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक युवा संस्कार सप्ताह मनाई जाएगी. इस अवसर पर बजरंग दल के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति का जन जागरण अभियान चलाया जाएगा तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु बजरंग दल कार्यकर्ता चौक-चौराहों पर प्रशासन का सहयोग कर जन जागरण करेंगे.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष नशा और सड़क दुर्घटना में 13 वर्ष से 35 वर्ष के युवा लगभग एक लाख की संख्या में मारे जाते हैं जो देश के लिए नुकसान है.

उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से 9 अक्टूबर तक अभियान चलाकर इस वर्ष पूरे उत्तर बिहार में 50 हज़ार नए बजरंग दल के कार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी.

बैठक का संचालन जिला मंत्री धनंजय कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन बजरंग दल जिला संयोजक पप्पू सिंह ने किया. मौके पर मिलन केंद्र प्रमुख सोनू सिंह, अभिषेक कुमार, मोहित कुमार, रॉकी सिंह, अशोक कुमार, विकी कुमार आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर चंदन सिंह को नगर मंत्री तथा मंत्री रंजीत कुमार को बनाया गया. बजरंग दल के मुकेश शर्मा को सह संयोजक तथा कुणाल यादव को नगर सह मंत्री बनाया गया.

0Shares

Chhapra: भाद्रपद मास की षष्ठी तिथि को आस्था के पर्व छठ के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. चार दिवसीय इस अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने तालाब और नदी किनारों के साथ साथ छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया.

व्रती अब रविवार को उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर अपने इस अनुष्ठान को पूरा करेंगे.

हालांकि इस छठ को करने वाले व्रतियों की संख्या चैत्र और कार्तिक मास के व्रतियों की संख्या से कम है. इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों में इस व्रत को करने वाले व्रतियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. आम तौर पर इस छठ व्रत को करने वाले व्रतियों का मानना है कि भाद्रपद मास के छठ व्रत को वही व्रती करते है जो मन्नत मांगते है. मन्नत पूरी होने के बाद इस व्रत को करते है.

भाद्रपद छठ व्रत करती हुई महाराजगंज सांसद श्री सिग्रीवाल की पत्नी

बताते चले कि महापर्व छठ पूरे वर्ष ( हिंदी मास ) में तीन बार मनाया जाता है. चैत्र मास, भाद्रपद मास एवं कार्तिक मास में. सबसे ज्यादा संख्या कार्तिक मास को करने वाले व्रतियों की होती है. इस मास के छठ व्रत में खासा लोगो का उत्साह होता है. बिहार के लोगो के लिए इस माह का व्रत मुख्य माना जाता है.

0Shares