Chhapra: शहर के जगदम महाविद्यालय के समीप अवस्थित क्षत्रिय निवास परिषद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा SC-ST एवं जातिगत आरक्षण के विरोध में आपात बैठक की गई.

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉक्टर विजय राज सिंह ने की. सभा में उपस्थित कोर कमेटी सहित प्रमुख सभी छत्रिय योद्धाओं ने ST-SC एक्ट के विरोध में पुरजोर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया. सदस्यों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के एससी एसटी एक्ट में के मामले में 20 मार्च 2018 के निर्णय को देश की सरकार अभिलंब बहाल करें, साथ ही जातिगत आरक्षण को खत्म कर आर्थिक रूप से गरीब सभी वर्गों को आरक्षण दे.

इस अवसर पर बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव डॉ धीरज सिंह, शैलेश सिंह, CPS के निर्देशक हरेंद्र सिंह, कामेश्वर सिंह, रमाकांत सोलंकी, संदीप सागर, अभिमन्यु सिंह, दिनेश सिंह, अमित सिंह, सौरभ सिंह, बृजेंद्र सिंह आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: आमजन की व्यक्तिगत समस्याओं को निराकरण करने के प्रति सजग रहने वाले सांसद राजीव प्रताप रुडी सामाजिक प्रगति और सामुहिक विकास कार्य के प्रति भी उतने ही संवेदनशील है.

सारण में बिजली की निर्बाध आपूर्ति और यातायात परिवहन की उत्तम व्यवस्था इसकी मिसाल है. अब इसी कड़ी में सांसद ने जिले मे आधुनिक संचार सेवा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. श्री रुडी ने भारत संचार निगम की स्थानीय एक्सचेंज कार्यालय में विद्युत आपूर्ति सूचारू करा कर इसकी शुरूआत कर दी है. सांसद की पहल पर दूरसंचार विभाग ने छपरा में इण्टरनेट की गति को बढ़ाने और आधुनिक तकनीक से इण्टरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए भूमिगत ऑप्टीकल फाईबर केबल (OFC) के द्वारा नेटवर्क का जाल बिछाने की तैयारी कर ली है.

विदित हो कि बीएसएनएल के महाराजगंज एक्सचेंज कार्यालय में सन 2010 से साठ लाख के विद्युत विपत्र भूगतान के अभाव में उत्तर बिहार पावर वितरण कंपनी (NBPDCL) ने विद्युत आपूर्ति विच्छेद कर दिया था. इसके कारण स्थानीय स्तर पर संचार सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था.

सांसद श्री रुडी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत से बातचीत की और विपत्र का आधा हिस्सा 35 लाख रुपये तत्काल भुगतान करवाकर विद्युत आपूर्ति पुनः शुरू करवाया.

मालूम हो कि श्री रुडी की कुछ दिनों पूर्व बीएसएनल के महाराजगंज एक्सचेंज के महाप्रबंधक अष्टभुजा प्रसाद श्रीवास्तव के साथ बैठक हुई थी.

बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक ने बताया कि भारत संचार निगम के ऑप्टीकल फाईबर के माध्यम से चलने वाला इण्टरनेट की गति तुलनात्मक रूप से अन्य कंपनियों के इण्टरनेट की गति से तीव्र और गुणवत्तापूर्ण है.पर इसके कार्यान्वयन में कई दिक्कतें आ रही है जिसमें प्रमुख रूप से एक्सचेंज को विद्युत आपूर्ति न होना है.

महाप्रबंधक ने बताया कि एक्सचेंज को संचालित रखने के लिए डीजल चालित जनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे बीएसएनएल को आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है. इसके पश्चात सांसद ने न केवल प्रत्यय अमृत से बात कर एक्सचेंज के विवाद का समाधान कराया बल्कि आधा भुगतान कराकर विद्युत आपूर्ति भी सुचारु करवाई.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया गया. ये रथ स्वीप कार्यक्रम के तह्त सदर प्रखंड, रिविलगंज, जलालपुर, नगरा एवं गड़खा प्रखंड में निर्वाचकों में जागरुकता लाऐंगे. इनकी संख्या पाँच थी.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन रथों के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा और नये बनने वाले निर्वाचकों को लक्षित किया जाएगा. युवा निर्वाचक जिसमें मुख्य रुप से महिलाओं के नाम जोड़वाने पर फोक्स रहेगा ताकि मतदाता सूची लिंगानुपात सुधारा जा सकें. उन्होंने कहा कि कल से दूसरे अन्य प्रखंडों में भी जागरुकता रथ वहाँ प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा रवाना किये जाएगें.जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथों को किया रवाना

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, आँगनबाड़ी सेबिका, विकास मित्र आदि उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के द्वारा 12 शिक्षकों को नेशन बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माता हैं. शिक्षक जैसी शिक्षा देंगे बच्चे वहीं सीखेगें. गुरू की जीवन में अहम भूमिका होती हैं.

सभी शिक्षकों को उनके स्कूल के विधार्थियों द्वारा चयनित किया गया हैं. रोटरी सारण द्वारा रोटरी इंटरनेशनल साक्षरता मिशन के तहत T-E-A-C-H कार्यक्रम अंतर्गत नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया गया है.

1. राजकीय सम्मान से सम्मानित ब्रजेश कुमार सिंह- मध्य स्कूल बिचला तेलपा
2. राष्ट्रपति से सम्मानित विनय कुमार दुबे- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, औली, रिविलगंज
3. अनिता कुमारी- कन्या प्राथमिक विद्यालय, छोटा तेलपा
4. निर्मल कुमार ओझा- आज़ाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय, तेलपा
5. शत्रुघ्न सिंह- डीएवी कन्या मध्य विद्यालय, गंडक नगर
6. मोर्जिबुर रहमान- मध्य विद्यालय, चिरांद
7. चंदन कुमारी- रामचन्द्र प्रसाद महाशय आर्य कन्या मध्य विद्यालय, साहेबगंज
8. अरविंद कुमार सिंह- मध्य विद्यालय, अजायबगंज
9. राम लायक दास- मध्य विद्यालय, श्यामचक
10. योगेन्द्र प्रसाद मांझी- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर
11. अली हसन- चन्द्रदीप मध्य विद्यालय, दहियावां
12. शुभनारायण ओझा- जलेश्वर मिश्र मध्य विद्यालय, मौना

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया. संचालन संयोजक रतनलाल ने और आगत अथितियों का स्वागत रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी ने किया.

इस अवसर पर शैलेश कुमार, विकास कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश गोल्ड आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के द्वारा 12 शिक्षकों को नेशन बिल्डर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक देश के भविष्य निर्माता हैं. शिक्षक जैसी शिक्षा देंगे बच्चे वहीं सीखेगें. गुरू की जीवन में अहम भूमिका होती हैं.

सभी शिक्षकों को उनके स्कूल के विधार्थियों द्वारा चयनित किया गया हैं. रोटरी सारण द्वारा रोटरी इंटरनेशनल साक्षरता मिशन के तहत T-E-A-C-H कार्यक्रम अंतर्गत नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया गया है.

1. राजकीय सम्मान से सम्मानित ब्रजेश कुमार सिंह- मध्य स्कूल बिचला तेलपा
2. राष्ट्रपति से सम्मानित विनय कुमार दुबे- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, औली, रिविलगंज
3. अनिता कुमारी- कन्या प्राथमिक विद्यालय, छोटा तेलपा
4. निर्मल कुमार ओझा- आज़ाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय, तेलपा
5. शत्रुघ्न सिंह- डीएवी कन्या मध्य विद्यालय, गंडक नगर
6. मोर्जिबुर रहमान- मध्य विद्यालय, चिरांद
7. चंदन कुमारी- रामचन्द्र प्रसाद महाशय आर्य कन्या मध्य विद्यालय, साहेबगंज
8. अरविंद कुमार सिंह- मध्य विद्यालय, अजायबगंज
9. राम लायक दास- मध्य विद्यालय, श्यामचक
10. योगेन्द्र प्रसाद मांझी- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामनगर
11. अली हसन- चन्द्रदीप मध्य विद्यालय, दहियावां
12. शुभनारायण ओझा- जलेश्वर मिश्र मध्य विद्यालय, मौना

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया. संचालन संयोजक रतनलाल ने और आगत अथितियों का स्वागत रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सारण के सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी ने किया.

इस अवसर पर शैलेश कुमार, विकास कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश गोल्ड आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सोमवार को छपरा विधि मंडल कार्यालय में छपरा बार काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी रवि रंजन प्रसाद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 1837 में न्यायालय बना लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने अधिवक्ताओं के लिए अलग से बजट नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि कोई अधिवक्ताओं के बिना कोई न्यायालय नहीं चल सकता. सरकार ने वकीलों के लिए कोई योजना नहीं बनायी है.

उन्होंने बताया कि विधिमंडल के तीनों भवनों के निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार करके मन्त्रल को रिपोर्ट भेजी गयी है. तीनों विधिमंडल भवनों का निर्माण के लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार को 40% राशि राज्य सरकार देगी. अधिवक्ताओं को बैठने के लिए भारत सरकार और बिहार सरकार मिलकर भवन का निर्माण कराएगी.

गौरतलब है कि छपरा न्यायालय में 2600 से भी अधिक अधिवक्ताओं की संख्या है. जिसमें मात्र 1200 अधिवक्ताओं की बैठने की जगह है. भवन के निर्माण होने से अधिवक्ताओं की ये समस्या समाप्त हो जाएगी. उन्होंने बताया कि तीनों भवन आधुनिक होंगे जिसमें वातानुकूलित, लिफ्ट व अन्य सुविधा होगी.

 

इसके अलावें उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड का निर्माण कराया गया था. साथ ही विधि मण्डल परिसर में 30 लाख की राशि ख़र्च करके शुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है. इसके अलावें आज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगा दिया गया. अधिवक्ता कल्याण के लिए मृत्यु उपदान राशि भी 15 हज़ार से बढ़ाकर 25 हज़ार कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, नवजवान अधिवक्ताओं के लिए स्टाइपेंड, मेडिकल क्लेम आदि की व्यवस्था करायी गयी है.

इसके अलावें उन्होने बताया कि अधिवक्ताओं के हिट के लिए हर उचित कदम उठाये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में विपक्षी दलों के द्वारा आहूत भारत बंद का शहर में व्यापक असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने सुबह 8 बजे से ही सड़क पर उतर बंद कराना शुरू कर दिया था.

बंद समर्थकों के द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहों को जाम कर दिया गया. इस दौरान टायर जलाकर आगजनी की गयी जिससे सड़क पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया. सड़कों पर दो पहिया वाहन ही दिखे. लोग पैदल आते जाते दिखे. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में सन्नाटा छाया रहा. यात्री जो ट्रेन से पहुंचे वह वाहन ना मिलने की वजह से स्टेशन पर ही फंसे रहे.

बंद के मद्देनजर शहर की दुकाने बंद रही. दुकानदारों ने संभावित तोड़फोड़ को देखते हुए अपनी दुकानों को बंद रखना ही सही समझा.दिन चढ़ते ही बढ़ी संख्या में बंद समर्थक जुटने लगे.

नगरपालिका चौक पर मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र राय, छपरा के पूर्व विधायक रंधीर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, कांग्रेस नेता जीतेन्द्र कुमार सिंह, अनिल सिंह समेत अन्य नेताओं ने बंद समर्थकों के बीच पहुँच अपनी सहभागिता दी.

बंद को लेकर मढ़ौरा के राजद विधायक जीतेन्द्र राय ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को झासा देने का काम किया है. तरह तरह की घोषणाओं ने आम आवाम को गुमराह किया गया है. पेट्रोल डीजल की कीमत से आम लोग परेशान है जिससे सभी में आक्रोश है. जिसको लेकर आम लोग सड़क पर है और बंद का समर्थन कर रहे है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को 2019 में पता चल जायेगा की आम लोगों का रुख क्या है.

पूर्व विधायक रंधीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के आह्वान पर आहूत बंद महंगाई के विरोध में है. उन्होंने कहा कि सरकार के आने के बाद हर चीज की कीमत दोगुनी हो गयी है. जिससे सभी परेशान है जिसका नतीजा है की आज सभी भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे हुए है.

कांग्रेस नेता अनिल सिंह ने कहा की जनता की मुलभुत सुविधाओं के दाम आसमान छू रही है. जिससे लोगों ने आज स्वतः स्फूर्त बंद का समर्थन किया है.

बंद को लेकर गरखा में पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने आवागमन को बाधित किया. वही परसा में अनोखा विरोध देखने को मिला जब बंद समर्थकों ने बंद के दौरान बैलगाड़ी से सडकों पर घूम बंद कराया.

जबकि छपरा पहुंचे सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक व कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार ने बंद को फेल बताया. उन्होंने कहा कि बंद समर्थकों ने बंद के नाम पर जो गुंडई की है उसके लिए जनता उन्हें मांफ नहीं करेगी. कुल मिलकर जिले में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला.

0Shares

Chhapra: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में विपक्षी दलों के द्वारा आहूत भारत बंद का शहर में व्यापक असर देखने को मिला. बंद समर्थकों ने सुबह 8 बजे से ही सड़क पर उतर बंद कराना शुरू कर दिया था. बंद समर्थकों के द्वारा शहर के मुख्य चौक चौराहों को जाम कर दिया गया. इस दौरान टायर जलाकर आगजनी की गयी जिससे सड़क पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया. सड़कों पर दो पहिया वाहन ही दिखे. लोग पैदल आते जाते दिखे. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में सन्नाटा छाया रहा. यात्री जो ट्रेन से पहुंचे वह वाहन ना मिलने की वजह से स्टेशन पर ही फंसे रहे. बंद के मद्देनजर शहर की दुकाने बंद रही. दुकानदारों ने संभावित तोड़फोड़ को देखते हुए अपनी दुकानों को बंद रखना ही सही समझा.

दिन चढ़ते ही बढ़ी संख्या में बंद समर्थक जुटने लगे. नगरपालिका चौक पर मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र राय, छपरा के पूर्व विधायक रंधीर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, कांग्रेस नेता जीतेन्द्र कुमार सिंह, अनिल सिंह समेत अन्य नेताओं ने बंद समर्थकों के बीच पहुँच अपनी सहभागिता दी.

वही बाज़ार समिति के पास राजद नेता सुनील राय ने अपने समर्थकों के साथ छपरा-मशरक स्टेट हाईवे को जाम कर बंद में अपनी सहभागिता निभाई. उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों को परेशान कर रही है. पेट्रोल डीजल के कीमत के बढ़ने से आम जनता त्राहिमाम कर रही है.

बंद को लेकर मढ़ौरा के राजद विधायक जीतेन्द्र राय ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को झासा देने का काम किया है. तरह तरह की घोषणाओं ने आम आवाम को गुमराह किया गया है. पेट्रोल डीजल की कीमत से आम लोग परेशान है जिससे सभी में आक्रोश है. जिसको लेकर आम लोग सड़क पर है और बंद का समर्थन कर रहे है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को 2019 में पता चल जायेगा की आम लोगों का रुख क्या है.

पूर्व विधायक रंधीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के आह्वान पर आहूत बंद महंगाई के विरोध में है. उन्होंने कहा कि सरकार के आने के बाद हर चीज की कीमत दोगुनी हो गयी है. जिससे सभी परेशान है जिसका नतीजा है की आज सभी भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे हुए है.

कांग्रेस नेता अनिल सिंह ने कहा की जनता की मुलभुत सुविधाओं के दाम आसमान छू रही है. जिससे लोगों ने आज स्वतः स्फूर्त बंद का समर्थन किया है.

बंद को लेकर गरखा में पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने आवागमन को बाधित किया. वही पर्सा में अनोखा विरोध देखने को मिला जब बंद समर्थकों ने बंद के दौरान बैलगाड़ी से सडकों पर घूम बंद कराया.

जबकि छपरा पहुंचे सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक व कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार ने बंद को फेल बताया. उन्होंने कहा कि बंद समर्थकों ने बंद के नाम पर जो गुंडई की है उसके लिए जनता उन्हें मांफ नहीं करेगी.

कुल मिलकर जिले में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला.

0Shares

Chhapra: आगामी 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवती इस बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने और त्रुटियों को सुधार करने के लिए पहला विशेष कैम्प आगामी 13 सितंबर को लगाया जा रहा है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार आगामी 13 सितंबर को प्रथम विशेष कैम्प का आयोजन सभी मतदान केंद्रों पर होगा जहा आवेदक नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार सहित अन्य समस्या निष्पादन के लिए बीएलओ को प्रपत्र जमा कर सकेंगे.

इसके अलावे आगे दो और विशेष कैम्प का आयोजन किया जाना है. बताते चले कि विगत 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर 18 तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चलाया जा रहा है. जिसमे आवेदक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते है.

0Shares

Chhapra: सोमवार को छपरा विधि मण्डल में बिना बिजली, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत पर आधारित नैनो तकनीक से विकसित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन जिला एवम् सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी द्वारा किया गया. इस मौके पर छपरा विधि मण्डल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट को IIT कानपुर ने स्पॉन्सर किया है.

इस सिस्टम की मुख्य खूबी यह है कि यह मशीन आई.आई.टी कानपुर के वैज्ञानिको एवम् भारत सरकार के प्रसिद्ध प्रयोगशला CSIR-NCL के संयुक्त तकनीक से बना हुआ है जो बिना बिजली एवम् जल की बर्बादी के बिना शुद्ध जल प्रदान करता है.

यह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के ज़रिए जल के सभी पोषक तत्व कैल्शियम, मैग्नेशियम, सोडियम ,पोटेशियम को सुरक्षित रखते हुए अनावश्यक एवं हानिकारक तत्वों, पेस्टीसाइड्स, क्लोरीन, हैवी मेटल्स एवं दुर्गंध को दूर करता है. इसके अलावे W.H.O के निर्देशानुसार जौंडिस,पोलियो, डायरिया, कलरा, टाइफाइड,डिसेंट्री इत्यादि बीमारियों को फ़ैलाने वाले वायरस एवम् बैक्टीरिया से मुक्त करता है.

बिहार में यह पहला मशीन छपरा विधि मण्डल में लगा है. जिससे लगभग 2500 से 3000 अधिवक्तागण के साथ आम लोग भी कपनी प्यास बुझा सकेंगे. इस प्यूरीफायर सिस्टम के ज़रिए 4800 लीटर प्रतिदिन शुद्ध पानी की निकासी हो सकती है.

 

हइस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी के अलावे काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थें.

यहां देखें वीडियो:

0Shares

Chhapra: विपक्ष के द्वारा बुलाया गया बंद पूरी तरह से फेल रहा. बंद के नाम पर गुंडई की गई है जो कही से जायज नही है. उक्त बातें पत्रकार वार्ता में विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक व कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार ने कही.

उन्होंने कहा कि आम जनता बंद से बिल्कुल खुश नही थी. कार्यकर्ता बौखला गए और पुराने रैवैये पर आ गए और वाहनों और बसों में तोड़फोड़ कर जबरन बंद कराने की कोशिश हुई है. बावजूद इसके बंद पूरी तरह से विफल रहा.

उन्होंने कहा कि 2014 में पेट्रोल 80 रुपये और डीजल 66 रुपये थी. आज 4 साल बाद कीमत में 6 रुपये की वृद्धि हुई है. जो कि तुलनात्मक दृष्टिकोण से भी अर्थव्यवस्था के अनुरूप ही है. वही वनस्पति तेल की कीमत 2004 की तुलना में आधे से ज्यादा कम हो गयी है. खाद्य सामग्री की कीमतों में कमी आयी है. विपक्ष इन वस्तुओं के कीमत में हुई कमी को जनता को नही बताना चाहती.

उन्होंने बंद के दौरान उत्पात करने वालो पर हमला करते हुए कहा कि आज के हंगामा से 15 साल पहले वाले जंगल राज का ट्रेलर लोगों को दिखा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, महामंत्री रंजीत सिंह, प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित.

0Shares

Chhapra: नगर थाना के दहियावां मुहल्ले में पति की बेवफाई से तंग एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक राजा मियां की पत्नी नेहा खातून बताई जाती है. मिली जानकारी के अनुसार नेहा का पति किसी दूसरे लड़की से प्यार करता था और आए दिन पति मना करने पर नेहा को पीटता था. इसी वजह से गुस्सा में आकर नेहा खातून ने अपने रूम में फांसी लगाकर जान दे दी.

घटना के बाद से आरोपित पति फरार बताया जा रहा है.

0Shares