Chhapra: मैहर में लगने वाले नवरात्रि मेला में आने जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने मैहर स्टेशन पर मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों का 10 से 24 अक्टूबर तक दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव
11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस.

0Shares

छपरा: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने गुरुवार को
शहर के वार्ड संख्या 38 में चलाय जा रहे विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का अचौक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड 38 के 4 विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इन चार आंगनबाड़ी केंद्रों में सेे 2 में ताला लटका मिला. वहीं अन्य दो केंद्रों पर सहायिका अनुपस्थित पायी गयी. साथ ही साथ इन केंद्रों पर बच्चों की संख्या आधा दर्जन से भी कम थी. इस निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ उप मेयर अमितांजली सोनी व वार्ड 38 की पार्षद नरगिस बानो भी मौजूद रही.

वहीं जब मेयर में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को लेकर आसपास के लोगों व बच्चों के अभिभावकों से बात की तो लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है. साथ ही लोगों ने इन केंद्रों में हो रही अनियमितता को लेकर मेयर से शिकायत भी की.

निरीक्षण के बाद मेयर प्रिया सिंह ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से करके इन केंद्रों पर उचित कार्यवाई करने की बात कही है.

0Shares

Chhapra: आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जदयू महादलित जिला सम्मेलन की तैयारी में जदयू नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट गये हैं. सम्मेलन को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के साथ विभिन्न कार्यकर्ताओं ने लोगों से इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपील की है. इसके अलावा नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सम्मेलन में आने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संतोष ने कहा कि नीतिश कुमार दलितों पिछड़ों की एक उम्मीद है. उनके हाथ को और मजबूत करें.

गौरतलब है कि शहर के एकता भवन में आगामी 5 अक्टूबर को नदियों का महादलित सम्मेलन आयोजन किया जाएगा. जिसमें बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे. वही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा एवं श्वेता विश्वास महादलित प्रकोष्ठ सम्मेलन में शिरकत करेंगी. पार्टी नेताओं ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बताया है.

Read More →

0Shares

Chhapra: विभाग के निर्देश के बाद भी छपरा नगर निगम क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त नही हो पाया है. छपरा को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए विभाग ने नगर निगम को 2 अक्टूबर तक का समय दिया था. जिसके बाद 2 अक्टूबर बीत जाने के बाद भी छपरा को खुले में शौच से मुक्त नहीं कराया जा सका है. शौचालय के अभाव में अब भी निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के लोग खुले में शौच के लिए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा तो वार्ड 12, 14 के साथ अन्य वार्डों के लोग दियारा इलाक़ों में खुले में शौच के लिए जा रहे हैं.

नगर निगम की सुस्ती के कारण नहीं खत्म हुई समस्या

इस क्षेत्र में होने वाले कार्य में नगर निगम लगातार सुस्ती दिखा रहा है. जिस कारण छपरा खुले में शौच से मुक्त नहीं हो पाया है. इससे पहले छपरा नगर निगम के 28 वार्डों को ओडीएफ घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद 2 अक्टूबर तक 7 और वार्डों को ओडीएफ घोषित किया गया है. अभी भी शहर के 10 वार्ड ओडीएफ घोषित होने का इन्तेजार कर रहे हैं.

छपरा को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में नगर निगम ने सामुदायिक शौचालय बनवाने की बात कही गयी थी. इसके तहत वैसे लोग जिनके घरों में शौचालय बनवाने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है. उनके लिए सामुदायिक शौचालय बनाने की बात कही गयी थी. लेकिन तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी शहर में एक भी सामुदायिक शौचालय नहीं बनवाया जा सका है.

इसके अलावें शहर में पहले से मौजूद सामुदायिक शौचालयों का हाल बेहद खराब है. नगर निगम की अनदेखी के कारण कई शौचालय जजर्र हो गए है. इनकी मरम्मती तक भी नहीं करायी गयी है. इसके अलावें कुछ सामुदायिक शौचालय अतिक्रमण का भी शिकार हो गए हैं.

नही खरीदे एक भी नये मोबाइल टॉयलेट

इसके अलावा नगर निगम द्वारा शहरवासियों के लिए बड़ी संख्या में मोबाइल टॉयलेट खरीदने की बात कही गई थी. लेकिन 2 अक्टूबर बीत जाने के बाद भी एक भी नये मोबाइल टॉयलेट नहीं खरीद पाया है. वही पहले से मौजूद मोबाइल टॉयलेट इस्तमाल करने को लेकर लोगों को जागरूक भी नहीं किया गया. ये मोबाइल टॉयलेट लावारिस हालात में इधर उधर पड़े हुए हैं.

गौरतलब है कि छपरा नगर निगम द्वारा कराय गये सर्वे में 6500 से अधिक परिवारों में शौचलय नहीं होने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद हज़ारों परिवारों से आवेदन लेकर उन्हें दो मुश्त में शौचालय बनाने की राशि दी जानी थी. निगम कर्मचारियों का कहना है कि लगभग लोगों को पहली किश्त व दूसरी किश्त राशि भेज दी गयी है. कुछ ही लोगों को ये रकम भजेना बाकी है. साथ ही शौचालय बनवाने के लिए नये आवेदन अब नहीं आये हैं. देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक छपरा नगर निगम खुले में शौच से मुक्त हो पाता है.क्या बोलीं मेयर: शौचालय की समस्या को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिन्हा का कहना है कि शौचालय से सम्बन्धित कार्य नगर आयुक्त देखते हैं. आगामी बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त से इस बारे में सवाल किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: संगीत के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करने वाले एवं सैकडों छात्रों को अपने संगीत शिक्षण की बदौलत एक मुकाम पर पहुंचाने वाले सारण जिले के कलाकार जवाहर राय का आकस्मिक निधन हो गया.

बुधवार को मिली इस सूचना के बाद संगीत प्रेमियों और स्व राय के प्रशिक्षुओं में शोक को लहर है. संगीत के लिए किए गए उनके द्वारा कार्यो को लोग भुला नही पा रहे है.

स्व राय के निधन पर बताया जा रहा है कि विगत 1 अक्टुबर को गड़खा प्रखण्ड के आदर्श मिडिल स्कूल कदना में शहीद इन्द्रदेव चौधरी जयंती समारोह के मौके पर एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रो जवाहर राय अपनी टीम के सभी कालाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति दी थी. लेकिन बुधवार को अचानक उनके मौत को ख़बर आयी जिसने सभी को हतप्रभ कर दिया.

संगीत प्रेमियों का कहना है कि स्व राय एक कुशल प्रशिक्षक थे. उनके निधन से सारण ने कुशल संगीत शिक्षक को खो दिया. उन्होंने सारण जिले के सैकड़ों युवा युवती को संगीत में प्रशिक्षित कर मुकाम पर पहुंचाने का काम किया है.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब द्वारा चलाये जा रहे चैलेंज वीक के तहत नेत्र दिवस के दिन लायंस क्लब छपरा टाउन के चार सदस्यों ने मरणोपरांत नेत्रदान की घोषणा की है.क्लब के सतीश पांडेय, कुमार विश्व विभूति, अकबर अली और कन्हैया लाल सिंह ने मरणोपरांत नेत्र दान की घोषणा की.

बुधवार को नेत्र की सुरक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. स्थानीय कृष्णा फॉउंडेशन के परिसर में आयोजित इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए संतोष कुमार ‘बंटी’ ने कहा कि आंख मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसकी सुरक्षा जरूरी है. बिना आंखों की रौशनी के यह दुनिया एक अंधेरे के समान है. आम तौर पर लोगों के पास जो चीजे उपलब्ध रहती है, उसकी आवश्यकता और रख रखाव पर कोई ध्यान नही देता है लेकिन जिनके पास वह वस्तु नही रहती है वह इसका मर्म जनता है. इसलिए यह जरूरी है कि हम अपनी आंखों की सुरक्षा हेतु सजग रहे.

श्री कुमार ने आंखों की सुरक्षा के लिए घरेलू और जरूरी बातों पर भी प्रकाश डाला जिससे छात्र लाभान्वित हुये. वही संस्थान की छात्रा रितु गर्ग ने भी आँखों की सुरक्षा विषय पर अपनी बातों को रखा.

वही लायंस अध्यक्ष कुंवर जयसवाल ने कहा कि नेत्र दान महादान होता है. हम नेत्र का दान कर किसी के जीवन को रौशनी दे सकते है. गोष्ठी में मौजूद कई छात्रों ने भी भविष्य में नेत्रदान करने की सहमति दी जिससे कि नेत्रहीन को एक नया जीवन मिल सकें. इस अवसर पर अध्यक्ष श्री जयसवाल द्वारा नेत्रदान करने वाले 4 सदस्यो को नेत्रदान करने की शपथ दिलाई गई. साथ नेत्रदान से संबंधी आवश्यक दस्तावेजों को लिया गया.

धन्यवाद ज्ञापन धीरज कुमार सिंह ने किया। मौके पर संतोष साह, विक्की गुप्ता सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. मतदान स्थल राम्क्सृष्ण मिशन को बनाया गया था. चुनाव में पत्रकारों ने अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और संगठन सचिव का चुनाव किया. चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव विजयी घोषित हुए. वही जाकिर अली महासचिव और चंद्रशेखर कुमार निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए. जबकि डॉ बसंत कुमार सिंह को संगठन मंत्री चुना गया.

अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह को 93 मतों के अंतर से हरा दिया. डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव को 117 और राकेश कुमार सिंह को 24 मत मिले. वही महासचिव पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. जिसमें ज़ाकिर अली विजयी घोषित हुए. उनके प्रतिद्वंदी  मुकेश कुमार यादव उर्फ़ सोनू मात्र 3 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए. जाकिर अली को 72 मत मिले और मुकेश कुमार यादव सोनू को 69 मत मिले. वही संगठन सचिव पद पर डॉ बसंत कुमार सिंह ने मनोकामना सिंह को 7 वोट के अंतर से पराजित किया. डॉ बसंत सिंह को 74 और मनोकामना सिंह को 67 मत मिले. वही चंद्रशेखर कुमार निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए.

चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए गए.

नए अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष के पांव छूकर लिया आशीर्वाद
सारण जिला पत्रकार संघ के चुनाव परिणाम के बाद सभी को स्वस्थ परंपरा देखने को मिली जब नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. इस सत्कार से प्रभावित होकर निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष की तारीफ की और उन्हें हर संभव सहयोग की बात कही.

सभी को साथ लेकर चलाना ही लक्ष्य: डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि वे संघ के संविधान के सभी नियम परिनियम के अनुसार पत्रकारों के हित में कार्य करेंगे.

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने किया. जिसके बाद निवर्तमान महासचिव पंकज कुमार ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला पत्रकार संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. मतदान स्थल राम्क्सृष्ण मिशन को बनाया गया था. चुनाव में पत्रकारों ने अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और संगठन सचिव का चुनाव किया. चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव विजयी घोषित हुए. वही जाकिर अली महासचिव और चंद्रशेखर कुमार निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए. जबकि डॉ बसंत कुमार सिंह को संगठन मंत्री चुना गया.

अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह को 93 मतों के अंतर से हरा दिया. डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव को 117 और राकेश कुमार सिंह को 24 मत मिले. वही महासचिव पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिली. जिसमें ज़ाकिर अली विजयी घोषित हुए. उनके प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार यादव उर्फ़ सोनू मात्र 3 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए. जाकिर अली को 72 मत मिले और मुकेश कुमार यादव सोनू को 69 मत मिले.

वही संगठन सचिव पद पर डॉ बसंत कुमार सिंह ने मनोकामना सिंह को 7 वोट के अंतर से पराजित किया. डॉ बसंत सिंह को 74 और मनोकामना सिंह को 67 मत मिले. वही चंद्रशेखर कुमार निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए.


चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए गए.

नए अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष के पांव छूकर लिया आशीर्वाद
सारण जिला पत्रकार संघ के चुनाव परिणाम के बाद सभी को स्वस्थ परंपरा देखने को मिली जब नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. इस सत्कार से प्रभावित होकर निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष की तारीफ की और उन्हें हर संभव सहयोग की बात कही.

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने किया. जिसके बाद निवर्तमान महासचिव पंकज कुमार ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर स्काउट और गाइड ने जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) आलोक रंजन के नेतृत्व में तैल्य चित्र पर मालार्पण करने के बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया. प्रार्थना सभा के उपरान्त स्काउट गाइड ने स्वच्छ्ता जागरूकता स्लोगन के साथ शहर के थाना चौक,नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक,मौना चौक के रास्ते गाँधी चौक तक रैली निकाली, रैली को सफलता पूर्वक संचालित करने में अमन राज, अभिमन्यु कुमार, विकाश कुमार, करन कुमार, अंकित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा.

स्काउट गाइड ने “स्वच्छ भारत सुन्दर भारत”,गली न मैदान में, कुड़े कूड़ेदान में”, बच्चे-बूढ़े का है यह कहना जिंदगी में है नही रहना, “जय जवान जय किसान”आदी नारों का उपयोग किया.

कार्यक्रम का समापन जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) आलोक रंजन के संबोधन में हुआ. जिसमें उन्होंने आज के दिन पर अपने विचार से बच्चो को अवगत कराया तथा सर्वधर्म प्रार्थना स्काउटिंग में कब और कैसे अपनाया गया इसे बताया. कार्यक्रम के अंत में संस्था की तरफ से एक पेड़ जगदम कॉलेज छपरा में भी लगाया गया.

0Shares

Chhapra: गांधी जयंती के अवसर पर शहर के स्थानीय जदयू कार्यालय में बापू के तैल चित्र पर जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ अलम राजू के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, चंद्र भूषण पंडित, मुरारी सिंह ईश्वर राम, फिरोज अहमद, विकास चौहान, सद्दाम हुसैन आदि नेता व कार्यकर्ताओं ने बापू को नमन किया.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अल्ताफ अलम राज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि साश्वत थे. इस दौरान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया.

0Shares

छपरा: शहर के बाज़ार समिति स्थित युवा राजद कार्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने सभा का आयोजन कर राष्ट्रपिता को नमन किया, इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया.

इस अवसर पर सुनील कुमार राय ने कहा कि आज समाज में बढ़ते हुए द्वेष और हिंसा को त्याग कर महात्मा गांधी के सत्य-अहिंसा एवं उनके स्वच्छता के सपने को साकार करने का संकल्प लिया जाए. जिससे समाज, क्षेत्र, राज्य एवं राष्ट्र का सम्पूर्ण विकास होगा. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने इशारों ही इशारों में कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने देश को गुलाम किया था. उसी तरह भाजपा और जदयू आम लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है. इस सभा के दौरान विभिन्न राजद कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी को नमन किया.

0Shares

छपरा: राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के गाँधी चौक पर स्थित बापू की प्रतिमा पर विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ नेताओं ने माल्यार्पण किया. इस दौरान महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के साथ छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद विरेन्द्र नारायण यादव, जिला परिषद् अध्यक्षा मीना अरूण, मेयर प्रिया सिंह ने माल्यार्पण कर श्रधान्जली दी. इस दौरान स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे.

इसके उपरान्त शहर के राजेन्द्र स्टेडियम के हाल में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों को विभिन्न कुरीतियों से लड़ने के लिए संकल्प दिलाया गया.

इसके अलावें शहर के मजहरूल हक एकता भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की 150वीं जयन्ती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया. इस अवसर पर आयुक्त नर्मदेष्वर लाल, सारण जिलाधिकारी, अमनौर शत्रुध्न तिवरी, छपरा विधायक डॉ0 सी0एन0गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में पटना के बापू सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया गया. इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा संकल्प दिलाई गई ‘‘ बापू ने एसे भारत का सपना देखा था, जहॉं सबकी भागीदारी हो, कोई भेदभाव न हो, शराब या दूसरी नषीली चीजों के अभिशाप  के लिए कोई स्थान न हो और महिलाओं को भी वही अधिकार प्राप्त हों जा पुरूषों के हैं. आज बापू के 150 वें जन्म दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि हमसब मिलकर भारत को बापू के सपनों का भारत बनाऐंगे। स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे. न हम गंदगी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे. बिहार को खुले में शौच से मुक्त बनाऐंगे, शराब या किसी अन्य नशीले  पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकेंगे. 18 साल से कम उम्र में लड़की और 21 साल से कम उम्र में लड़के की शादी नहीं करेंगे। न दहेज लेंगे और न दहेज देंगे. ऐसी किसी शादी में हम शामिल नहीं होंगे जहॉं दहेज लिया या दिया गया हो. आइए संकल्प लें कि हमसब मिलकर ऐसा बिहार बनाऐंगे जहॉं सभी स्वस्थ और खुषहाल हो.’’

0Shares