आज का पंचांग

दिनांक 08/10/2024 मंगलवार

आश्विन शुक्लपक्ष पंचमी

सुबह 11:17 उपरांत षष्ठी

नक्षत्र ज्येष्ठा

सुबह 04:08 उपरांत अक्तूबर (09 अक्तूबर 24 )

विक्रम सम्वत :2081

चन्द्र राशि वृच्चिक

सूर्योदय 05:45 सुबह

सूर्यास्त :05:29 संध्या,

चंद्रोदय :10:30 सुबह

चंद्रास्त : 08:56 संध्या

ऋतू : शरद

चौघडिया,दिन

चौघड़िया :

रोग 05:44 सुबह 07:13 सुबह,

उद्देग 07:13 सुबह 08:41 सुबह

चर 08:41 सुबह 10:09 सुबह

लाभ 10:09 सुबह 11:37 सुबह

अमृत 11:37 सुबह 01:05 दोपहर

काल 01:05 दोपहर 02:33 दोपहर

शुभ 02:33 दोपहर 04:01 संध्या

रोग 04:01 संध्या 05:29 संध्या

लगन :कन्या

सुबह 06:28 उपरांत तुला लगन

राहुकाल

दोपहर 02:33 से 04:01 सुबह

अभिजित मुहूर्त

सुबह 11:13 से 12:00 दोपहर

दिशाशूल उत्तर

यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले गुड खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

 

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। नए लोगों से संपर्क होगा। आय में वृद्धि तथा आरोग्य रहेगा।

लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

 

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी राजनयिक का सहयोग मिल सकता है। लाभ के दरवाजे खुलेंगे। चोट व दुर्घटना से बचें। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस होगी। विवाद से बचें।

लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

 

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से बचें। आय में कमी रह सकती है। घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा। अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। हितैषी सहयोग करेंगे।

लकी नंबर 3 लकी कलर लाल

 

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। बड़ा कार्य करने का मन बनेगा।

लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

 

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते कामों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेवजह लोगों से मनमुटाव हो सकता है। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। आय में निश्चितता रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा।

लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

 

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सुकून रहेगा। जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। कानूनी अड़चन आ सकती है। विवाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर नील

 

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। यात्रा की योजना बनेगी। घर-बाहर कुछ तनाव रहेगा।

लकी नंबर 8 लकी कलर बैंगनी

 

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। परिवार के सदस्यों की उन्नति के समाचार मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सहयोग बना रहेगा।

लकी नंबर 8 लकी कलर भुरा

 

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।

लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

 

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। काम में मन लगेगा। शेयर मार्केट में लाभ रहेगा। नौकरी में सुविधाएं बढ़ सकती हैं।

लकी नंबर 6 लकी कलर बैंगनी

 

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। काम में लगन तथा उत्साह बने रहेंगे।

लकी नंबर 9 लकी कलर हरा

 

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। काम में लगन तथा उत्साह बने रहेंगे।

लकी नंबर 2 लकी कलर लाल

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: र्त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पाटलिपुत्र और छपरा के मध्य 09.10.2024 से 31.12.2024 तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05297/05298 का परिचालन किया जायेगा।

इसका परिचालन गाड़ी सं. 15507/08 पाटलिपुत्र- दरभंगा- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा।

पाटलिपुत्र से 8.15 बजे

गाड़ी सं. 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 08.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी ।

छपरा से 3.20 बजे

वापसी में गाड़ी सं. 05298 छपरा- पाटलिपुत्र स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन छपरा से 15.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

कहां कहां रुकेगी

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल, गोल्डेनगंज एवं छपरा कचहरी स्टेशनों पर रूकेगी।

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थानान्तर्गत दहेज हत्या कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मढ़ौरा थाना को दिनांक 09.09.24 को को सूचना प्राप्त हुई था कि ग्राम-मुबारकपुर में दहेज की माँग को देने में असमर्थ रहने पर एक युवती की हत्या उसके ससुराल वालो द्वारा कर दी गई।

इस संबंध में मृतिका के पिता के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-506/24, दिनांक-09.09.24, धारा-80(2) / 238 (ए) / 3 (5) बी०एन०एस० एवं 3/4 दहेज अधि० दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुसंधान प्रारंभ किया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर दो नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता: दिलीप तिवारी, पिता- शंभू तिवारी, साकिन- मुबारकपुर, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण।

0Shares

Chhapra: डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया। डांडिया नाइट्स में शहर की सैकड़ो महिलाओं ने डांडिया नाइट में भाग लिया। छपरा शहर में पहली बार ओपन डांडिया नाइट्स का कार्यक्रम किया गया।

क्लब की सदस्य एवं छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने कहा कि शारदीय नवरात्र चल रहा है। छपरा में पहली बार डांडिया का आयोजन किया गया। माता की आरती के साथ सभी महिलाओं ने डांडिया का लुफ्त लिया। आने वाले दिन में महिलाओं के लिए दिवाली फेस्ट जैसे कार्यक्रम होंगे।

इस अवसर पर कुंवर जायसवाल, वरुण प्रकाश, मनीष कुमार मणि, कबीर, मयंक जायसवाल, सलोनी सोनी, सतीश चंद्रा, डॉ प्रियंका शाही, डॉ नताशा, डॉ किरण ओझा, विकास कुमार, अली अहमद, राहुल कुमार, निक्की सोनी आदि उपस्थित थें। 

0Shares

Chhapra: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण प्रमंडल के पूर्व सचिव स्व वीर बहादुर सिंह की आठवीं पुण्यतिथि जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में पूर्व प्रमंडलीय सचिव चुल्हन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई‌।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने किया। सर्वप्रथम श्रद्धांजलि सभा में आए सभी शिक्षक एवं शिक्षक नेता ने स्व वीर बहादुर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में पूर्व प्रमंडलीय सचिव चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा कि आज हम सभी शिक्षक उनके सादगी, कर्मठता, शिक्षकत्व गुण और संगठन क्षमता को याद कर उसे रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज हम लोग जिस भवन में उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं, वह भवन भी उनके ही त्याग और बलिदान का देन है। उन्होंने कहा कि स्व सिंह हर समय शिक्षक हित के लिए ही सोचते थे और उनके हित के लिए ही काम करते थे।

जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी मैं अपने संबोधन में कहा कि हम तो उनके साथ 1984 से जुड़े लेकिन जब उनके नजदीक आए तो उनके ईमानदारी, संघ के प्रति निष्ठा और शिक्षकों के हित में काम करना देखकर मैं भी अचंभित रहता था।

उन्होंने कहा कि वह जब भी उन्हें शिक्षक संघ का जो भी दायित्व मिला उसे पूरी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी शिक्षकों को उनके पद चिन्ह पर चलने की कोशिश करना चाहिए।

आज इस श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह, अजीत सिंह सहित बहुत सारे शिक्षको ने भी संबोधित किया। आज के इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज अपने पद पर बने रहेंगे।  पटना उच्च न्यायालय में दायर एल० पी० ए० जो कि पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के० विनोद चंद्रान और  न्यायमूर्ति पार्थ सारथी मौखिक निर्णय की डबल बेंच है ने भी अपनी मोहर लगाते हुए वर्तमान प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज को पद पर स्थापित कर दिया है।

यह बता दें कि कोर्ट के आदेश के आलोक में ही प्रखंड प्रमुख रिविलगंज ने 10 तारीख को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु बैठक बुलाई थी, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा संविधान के नियमों का भी उलंघन करने का प्रयास किया गया, क्योंकि जब एक बार प्रखंड प्रमुख के पक्ष में अविश्वास प्रस्ताव आ जाता है तो फिर दोबारा अविश्वास का प्रावधान संविधान के नियमावली में नही है। जब बुलाई गई विशेष बैठक अमान्य हो जाती है, तो परिणामस्वरूप बाद का चुनाव भी अमान्य हो जाता है।

उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, बुलाई गई विशेष बैठक में हुई अमान्यता के कारण पहले चुने गए प्रमुख को प्रमुख के पद पर बहाल कर दिया गया है; बाद के चुनाव का कोई महत्व नहीं है।

प्रखंड प्रमुख ने अपने बयान में रिविलगंज प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों व सभी मुखियागणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बिना इनके सहयोग के इस सत्य को कसौटी पर खड़ा कर पाना संभव नहीं था। इस सूचना के प्राप्त होते ही रिविलगंज प्रखंड के क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल कायम है।।

0Shares

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत कई थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में विफलता के साथ ही कई अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोरीगंज थाना के थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित और पुलिस बल को लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके बाद अब डोरीगंज थाना में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। 

इसे भी पढ़ें: सारण एसपी की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पदाधिकारी निलंबित, डोरीगंज थाना के सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर    



सारण एसपी की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पदाधिकारी निलंबित, डोरीगंज थाना के सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Saran: Pravesh Kumar will be Doriganj Police Station sho
0Shares

Chhapra: सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोरीगंज थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही डोरीगंज थाना के सभी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक के द्वारा सारण जिला के डोरीगंज थानान्तर्गत अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली कर परिचालन किए जाने के संबंध में प्राप्त सूचना की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 से कराई गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गए आरोपों की पुष्टि पाते हुए पासिंग गिरोह के साथ मिलकर डोरीगंज थाना के पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली करवाने एवं कई वाहनों को पकड़कर वसूली उपरांत छोड़ देने का जिक्र अपने प्रतिवेदन में करते हुए दोषी पदाधिकारियों के संबंध में अंकित किया गया है।

उक्त जाँच प्रतिवेदन के आलोक में पुलिस अधीक्षक 1 पु०अ०नि० राहुल रंजन, थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना सहित 2. पु०अ०नि० तेजनारायण सिंह 3. पु०अ०नि० अजेस कुमार सिंह 4 पु०अ०नि० श्रृजन मिश्रा 5. पु०अ०नि० दिनदयाल राय 6. स०अ०नि प्रभंजन कुमार 7 चौकीदार सुमन मांझी सभी थाना डोरीगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही डोरीगंज थाना के शेष 12 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस केन्द्र वापस किया गया है एवं उपरोक्त सभी (कुल-18) पुलिस पदाधिकारियों से 07 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

इसके अलावे डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त सभी सिपाही एवं अन्य कर्मियों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

 

Big action by Saran SP, half a dozen officers including police station chief suspended, all policemen of Doriganj police station present in line.
0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा पंडाल में सफाई हेतु पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों मे दो सफाई वाहन को हरी झंडी दिखाकर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं उप महापौर रागिनी कुमारी एवं उप नगर आयुक्त ने रवाना किया।

शहर के जितने भी पंडाल के कचड़ा निकलेगा उसका सफाई हेतु चलन्त वाहन जो सभी रुटो पर चलेगा। इसकी घोषणा पूजा समिति के साथ पूर्व में हुई बैठक में महापौर के द्वारा की गई थी। जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। 

साफ सफाई की जिम्मेदारी सफाई एजेंसी को दी गई है। जिसके लिए स्पेशल टीम के माध्यम से दोनों पहर सफाई कराई जाएगी। जिसके लिए निगम प्रशासन हमेशा अलर्ट मोड में रहेगी। 24 घंटे हेल्प लाइन खुली रहेगी। 

कार्यक्रम में सशक्त स्थायी समिति के प्रतिनिधि, पार्षद प्रतिनिधि एवं नगर निगम के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपलब्ध थे। 

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के रूट निर्धारण हेतु प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई।

जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि शहर में ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के परिचालन के लिये अलग अलग रुट चिन्हित किया गया है। साथ ही ऑटो पड़ाव के लिए संभावित स्थल के रूप में गांधी चौक, दरोगा राय चौक, सरकारी बस स्टैंड, मेथवलिया चौक एवं नवाजी टोला को चिन्हित किया गया है।

आयुक्त ने सभी चिन्हित रुट पर ट्रैफिक लोड का सर्वे, आकलन कर आवश्यक्तानुसार ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के परिचालन की अनुमति देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर विभिन्न रुट में ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के परिचालन की अनुमति दी जा सकती है।

इसके उपरांत आम लोगों एवं अन्य स्टेक होल्डर्स से फीडबैक, सुझाव प्राप्त कर इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। कुछ प्रतिशत ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा को रिज़र्व में किसी भी रुट में जाने की छूट का प्रावधान भी किया जाना चाहिये।

सभी ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा का नियमानुसार निबंधन अनिवार्य है, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके लिये दुर्गा पूजा के बाद अभियान चला कर कार्रवाई का निदेश दिया गया।

परमिट की शर्तों, रुट का उल्लंघन करने तथा बगैर परमिट के परिचालन करने वाले बसों के विरूद्ध भी लगातार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी कमर आलम, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बसंती टुड्डू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर सारण पुलिस कार्य कर रही है। यातायात बाधित होने की गंभीर समस्या का मुख्य कारण स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क, नाला, फुटपाथ पर सामग्री रख बिक्री करना, अस्थायी ठेला लगाना एवं फुटकर बिक्रेता द्वारा प्रत्येक दिन नियमित रूप से सड़क का अतिक्रमण कर यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न कि जाती है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सारण द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, छपरा से समन्वय स्थापित कर पुलिस एक्ट- 34 का क्रियान्वयन किया गया है। इसके तहत छपरा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थानीय दुकानदारों एवं अस्थायी ठेला लगाने वाले फुटकर बिक्रेताओं को पुलिस एक्ट- 34 के तहत नोटिस तामिला कराया गया है।

दशहरा त्योहार को लेकर बाइक पर ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, लहेरियाकट से वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है। इस क्रम में यातायात नियम के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरूद्ध दिनांक- 29.09.24 से दिनांक- 03.10.24 तक अभियान चलाकर बिना हेलमेट के गाडी चलाने वाले 130 वाहनों से 1,30,000/- रू०, ट्रिपल लोड चाला रहे 40 दोपहिया वाहन से 40,000/- रू०, बिना सीट बेल्ट के 30 वाहनों से 30,000/- रू०, नो पार्किंग में लगे 16 वाहनों से 8,000/- रू०, गलत दिशा में वाहन परिचालन करने एवं अन्य यातायात नियम के उल्लंघन करने के आरोप में 15 वाहनों के विरूद्ध 1,67,000/ रू० इस प्रकार 231 वाहनों से कुल 3,75,000/- रू0 का ई-चलान काटा गया है। नो पार्किंग में खडे किये गये वाहनों का उठाव कर उनके विरूद्ध भी ई-चलान की कार्रवाई की गयी है। पुलिस एक्ट-34 के तहत यह कार्रवाई नियमित जारी है।

 

0Shares

Chhapra: दशहरा, दुर्गापूजा के अवसर पर काफी संख्या में जनसमूह प्रतिमा दर्शन हेतु सड़कों पर निकलते है। जिसके फलस्वरूप छपरा शहर में काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना है।

उक्त के दृष्टिगत दिनांक-09.10.24 से मुर्ति विर्सजन होने तक छपरा शहर में यातायात के सुगम संचालन हेतु जिलाधिकारी सारण का कार्यालय ज्ञापांक-6927/सी०, दिनांक-18.09.24 तद्नुसार अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा का कार्यालय ज्ञापांक-1340/आर०सी०, दिनांक-01.10.24 के द्वारा निम्नांकित निर्देश जारी किये गये हैः

1. मांझी, रिविलगंज, एकमा, के तरफ से छपरा आने वाले वाहन बह्मपुर चौक से आगे शहर की तरफ नहीं जायेगें, ये सभी वाहन विवेकानंद नेशनल पब्लिक स्कुल के सामने से बाईपास सडक होते उमधा चौक एवं मेथवलिया चौक के रास्ते अपने गंतव्य को जायेगें। मलमलिया एवं बनियापुर के रास्ते छपरा आने वाले बस उमधा चौक से मेथवलिया चौक एवं खैरा, गरखा, डोरीगंज के तरफ से आने वाले बस मेथवलिया चौक तक ही आयेगें तथा पुनः वहीं से वापस अपने गंतव्य को लौट जायेंगें। कोई भी बस मेथवलिया चौक से आगे बाजार समिति या साढ़ा ढाला की तरफ नहीं जायेगें। सभी बस/बडी वाहन मेथवलिया चौक से 500 मीटर दूर अपने वाहन को पार्क करेगें।

2. मेथवलिया चौक से फल सब्जी / एफ०सी०आई० की लोड गाडी ही बाजार समिति तक आयेगी। बाजार समिति से आगे जाने की अनुमति नहीं है। नेवाजी टोला चौक से गरखा ढाला, नेहरू चौक, रामनगर, मठिया मोड के तरफ एवं भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सरकारी बस स्टैण्ड एवं साढा ढाला बस स्टैण्ड में कोई भी बस नहीं लगेगी।

3. छोटी वाहनों यथा चार चक्का एवं तीन चक्का वाहन साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के उपर से परिचालन प्रतिबंधित रहेगा, इस प्रकार के वाहन साढा ढाला-शक्तिनगर, दहियाँवा टोला-जगदम्ब कॉलेज ढाला तक ही जायेगी। भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस लाईन से पहले हवाई अड्डा मोड से हवाई अड्डा पार्किंग में जायेगी उससे आगे परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। नेवाजी टोला चौक से गरखा ढाला की ओर तथा बह्मपुर चौक से गुदरी बाजार की ओर परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उमधा चौक से मगाईडीह तक, तथा इनई के तरफ से आने वाली छोटी वाहनो का परिचालन निचली रोड में आजायबगंज तक ही होगा। उससे आगे परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त के क्रियान्वयन हेतु छपरा शहर में एवं प्रवेश मार्गों पर महत्त्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर जगह-जगह यातायात पोस्ट एवं बैरियर / ड्राप गेट बनाया गया है।

4. मेला में दो पहिया वाहन चालको पर निगरानी रखने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। लहरिया कट/रेस ड्राईविंग / ट्रिपल लोड/बिना हेलमेट / प्रेशर हार्न / फायरिंग साईलेंसर / अन्य यातायात नियम उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी।

पार्किंग स्थल

उक्त के दृष्टिगत छोटी वाहनों के लिए निम्नांकित पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया हैः-

1. जगदम्ब कॉलेज छपरा का मैदान।

2. छपरा हवाई अड्डा का मैदान।

3. प्रभुनाथ सिंह कॉलेज का मैदान।

0Shares