Chhapra/Jalalpur: पूर्वी धुन के जनक व महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित महेंद्र मिश्र की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम से पूर्व गणमान्य अतिथियों ने तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दीप प्रज्जवलित कर लिया.

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पंडित मिश्र की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने पंडित मिश्र की पुण्यतिथि को राजकीय कार्यक्रम के रूप में मनाने की मांग की. साथ ही साथ सड़क को उनके नाम पर किये जाने की मांग की.

इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह, पूर्व न्यायधीश राम प्रवेश चौबे, आइटीबीपी जलालपुर कमांडेंट मानवेंद्र कुमार सिंह, मधुसूदन दुबे, राजकुमार मिश्रा, मनोज कुमार मिश्र, रामनाथ मिश्रा, डॉक्टर हरेंद्र मिश्र, सरोज सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

0Shares

Chhapra : आने वाले त्यौहार दीपावली एवं छठ के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे दीपावली विशेष ट्रेन चलाने की निर्णय लिया है.

यह विशेष ट्रेन छपरा -सिवान से होकर गांधीधाम एवं भागलपुर के बीच साप्ताहिक चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर- गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी किया जाएगा.

09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर, 02, 09 तथा 16 नवंबर को गांधीधाम से शुक्रवार को 17.40 बजे चलकर रविवार को 18.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर, 05, 12 तथा 19 नवंबर को भागलपुर से सोमवार को 06.30 बजे चलकर बुधवार को 08.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.

 

0Shares

Chhapra: जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे छपरा के बाजारों में चमक दमक बढ़ने लगी है. धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार में भी काफी रौनक बढ़ गयी है. स्वर्ण दुकानदारों ने धनतेरस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही धनतेरस पर गहनों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. 

शहर के श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के हथुआ मार्केट ब्रांच से गहनों की एडवांस बुकिंग पर ग्राहकों को चांदी का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है. यहां के मालिक अरुण प्रकाश ने बताया की धनतेरस को लेकर बहुत सारी तैयारियां की जा रहीं हैं. ग्राहकों को इस बार पहले से गहनों की बुकिंग करने पर विशेष उपहार दिए जाएंगे इसमें चांदी के सिक्के भी शामिल है. इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन लोग जमकर सोने चांदी की खरीदारी करते हैं. उस दिन गहने खरीदना भी शुभ माना जाता है.

0Shares

Chhapra: छपरा के संदीप द्वारा प्रयागराज कुंभ मेले पर बनायी गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म की पहली स्क्रीनिंग गुरुवार को झारखंड फिल्म फेस्टिवल में की गयी. इस फिल्म में महाकुंभ मेले के दौरान लोगों की आस्था व नजरिये को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है.

शहर के मासूमगंज निवासी संदीप ने बताया कि फिल्म के जरिए विदेशी सैलानियों, भारतीय श्रद्धालुओं व महासंतो के नजरिए को दिखाया गया है. साथ ही कुंभ में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. जिसमें हटयोगियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.

उन्होंने बताया कि दुनिया बाजार होती जा रही है, जिसका असर कुंभ मेले पर भी दिख रहा है. मेले में हर जगह होर्डिंग्स व बड़े-बड़े प्रचार लगाए गये हैं. लोग यहां आस्था के मकसद से आते हैं ना की बाजार करने. कुम्भ के प्रति लोगों का नज़रिया बदला है.

इस 46 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बाबा रामदेव को कुंभ मेले में विदेशी सैलानियों से योगा कराते हुए दिखाया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिये कुंभ की उत्पत्ति, नागाओं का रोल आदि दिखाने की कोशिश की गई है.

डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए बहुत सारे संदेश दिए गए हैं. जिसमें गंगा को प्रदूषित होते हुए भी दिखाया गया है. गंगा को किसी ने नहीं बल्कि हमने प्रदूषित किया है. कुल मिलाकर यह फिल्म लोगों को पसंद आई.

संदीप की यह फ़िल्म अब आगामी 10 नवंबर को कोशी फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. इसके बाद हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग होगी. साथ ही जर्मनी के बॉलों में भी फरवरी 2019 में फिल्म दिखाई जाएगी. संदीप इससे पहले सफदर हाशमी पर डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं. उसके अलावा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक डिपार्टमेंट पर भी उन्होंने छोटी सी डॉक्यूमेंट फिल्म बनाई है.

0Shares

Chhapra: सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्र ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. वे 2016 बैच के आईएएस अधिकारी है. उन्होंने निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय से पदभार ग्रहण किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुचारू रहे और सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे यह प्राथमिकता होगी.

वही निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय ने कहा कि छपरा सदर के एसडीओ के रूप में 19 महीनों का कार्यकाल काफी संतोषप्रद रहा. यहां के लोगों से सहयोग मिला जिससे बेहतर कार्य किये गए.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा-हाजीपुर रोड, छपरा बाईपास और छपरा गरखा रोड में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या हल करने को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. बुधवार को श्री रूडी ने सारण समाहरणालय में बैठक कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से छपरा-हाजीपुर मुख्य पथ पर लगे वाले जाम की समस्या से जल्द से जल्द निपटाने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने छपरा बाईपास डोरीगंज रोड व छपरा गरखा रोड पर लगने वाले भीषण जाम से निपटने के लिए प्रशासन को कई निर्देश दिए.

जिसपर ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जल्द से जल्द इस समस्या से निपटने को लेकर विकल्प ढूंढने की बात कही. गौरतलब है कि आए दिन इन सड़कों पर भीषण जाम लगा रहता है. जिस से पटना जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आलम तो यह है कि स्कूल बस से स्कूल जा रहे बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं. घंटों जाम में गाड़ियां रेंगती नज़र आ रही है. हर दिन डोरीगंज से कई कई किलोमीटर तक दोंनो तरफ से ट्रकों से की लाइन लगी रह रही है. इसके अलावा सारण को आरा से जोड़ने वाला वीर कुंवर सिंह सेतु पर भी लम्बा जाम लग रहा.

इस समस्या को देखते हुए सारण सांसद ने जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी रौशन कुशवाहा सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर ओर आगामी 31 अक्टूबर को शहर में रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

आयोजन की तैयारियों को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी रौशन कुशवाहा समेत पदाधिकारी उपस्थित थे.

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि देश को एकता का मंत्र देकर एक सूत्र में बांधने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती छपरा में धूमधाम से मनाई जाएगी. इस अवसर पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा. जिसमे बड़ी संख्या में युवा, महिला और पुरुष भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गुरुवार को भी बैठक होगी.

https://youtu.be/5tU65ZjuVEg/

0Shares

Chhapra: विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया- पोलियो हो जाने पर इसका कोई इलाज नहीं है. इससे टीकाकरण द्वारा ही बचा जा सकता है.

रोटरी इंटरनेशनल एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से हमारा देश भारत पोलियो मुक्त हो चुका है. फिर भी विश्व को पोलियोमुक्त रखने हेतु सभी बच्चों को पोलियो का टीका लेना अनिवार्य है.

मोटरसाइकिल रैली में दो बून्द दवा पोलियो हवा, रोटरी ने ये ठाना हैं, पोलियो को भगाना हैं, रोटरी की जंग पोलियो के संग आदि नारे लगाएं गए. रैली राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारम्भ होकर विभिन्न प्रमुख स्थान से होने हुए थाना चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई.

इस अवसर पर सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, रतनलाल, प्रदीप कुमार, महेश कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, बाबू लाल बबली, अजय प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता,दीना नाथ आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘मिशन साहसी’ छपरा के साथ साथ आज पूरे देश मे शुरू हो गया. इसके तहत लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. छपरा में लड़कियों को प्रशिक्षण देने के लिए पांच ट्रेनिंग सेंटर्स बनाय गए हैं. इसके तहत छपरा की लगभग एक हज़ार छात्रओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.

कार्यक्रम प्रमुख अपराजिता सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से देश में लगातार नारियों के सम्मान से खिलवाड़ हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. नारी किसी से कमजोर नहीं है बस उन्हें अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है और इसी शक्ति को जागृत करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् देश भर में मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.

यह कार्यक्रम 23 से 29 अक्टूबर तक चलेगा. 30 अक्टूबर को सामूहिक प्रदर्शन होगा. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक आकाश कुमार, जिला संयोजक रवि पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, नगर सहमंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी शर्मा, कार्यालय प्रभारी कुमार सौरभ, संध्या कुमारी, प्रिया कुमारी, ललिता कुमारी, प्रीति कुमारी, शालू पांडेय आदि व्यवस्था के दृष्टिकोण से कार्य कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के भरत मिलाप चौक पर भरत मिलाप का आयोजन आगामी 24 अक्टूबर को किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

भरत मिलाप आयोजन समिति के अध्यक्ष हरेंद्र राय ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 24 अक्टूबर को भगवान बाजार के भरत मिलाप चौक पर भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद की अध्यक्षा मीना अरुण होगी, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम की मेयर प्रिया देवी उपस्थित रहेंगी.

श्री राय ने बताया कि भरत मिलाप को लेकर संध्या 6:00 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो अपने निर्धारित मार्ग दरोगा राय चौक, नगर पालिका चौक, मौना चौक होते हुए पुनः भरत मिलाप चौक पहुंचेगी.

जहां भरत मिलाप समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर रात्रि 9:00 बजे से रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा.

भरत मिलाप को लेकर अध्यक्ष हरेंद्र राय और सचिव आरिफ इक़बाल राहुल कुमार, अमीर इक़बाल, हीरो राय सक्रिय रूप से कार्यो को सम्पादित कर रहे है.

0Shares

Chhapra: जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने छपरा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की संविधान बचाओ यात्रा उनकी और उनके परिवार के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित अकूत संपत्ति बचाने एवं उसकी वजह से उनके विरुद्ध दर्ज आर्थिक अपराध के मामलों से स्वयं के बचाव की यात्रा है.

उन्होंने कहा कि संविधान बचाने की बात कर रहे तेजस्वी यादव को राज्य की जनता को यह बताना होगा कि उनके पिता लालू प्रसाद सजायाफ्ता होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ सकते. लेकिन यह कैसी विडंबना है बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के सिंबल पर उनके हस्ताक्षर होंगे.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पूरे परिवार को फंसाने का आरोप राज्य और केंद्र सरकार पर लगाने के बजाय अपने गिरेबान में झांके पता चलेगा कि किस तरह गरीबों की उम्मीदों से खिलवाड़ करके यह संपदा बटोरी है.

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के बड़े नेता में शहाबुद्दीन जैसे नाम शुमार हो उस पार्टी के नेता को कानून एवं व्यवस्था की आलोचना का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. वह महिला उत्पीड़न के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले तेजस्वी यादव को यह जरूर स्पष्ट करना होगा कि राजबल्लभ यादव राजद में अभी तक कैसे हैं. आज राजद और अन्य विपक्षी दलों द्वारा बिहार की छवि बड़ी करने के उद्देश्य से जानबूझकर कानून व्यवस्था से संबंधित खबरें फैलाई जा रही है. ताकि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यूएसपी लॉ एंड आर्डर पर सवालिया निशान खड़े किए जा सके.

उन्होंने कहा कि आगामी 25 अक्टूबर को सीवान में प्रमंडलीय स्तरीय दलित महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा.

0Shares

Chhapra: शहर से सटा बायपास सड़क सोमवार को पूरे दिन जाम रहा. सुबह से लेकर शाम तक इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर के साथ साथ वाहन चालक भी परेशान दिखे. सोमवार को छपरा बाईपास के साथ छपरा-पटना मार्ग व छपरा गरखा रोड, छपरा मढ़ौरा रोड, छपरा नैनी सड़क पर दिन भर भीषण जाम लगा रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सोमवार को सुबह से भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज तक दोनों तरफ से ट्रकों की लंबी लाइनें लगी थी. आलम यह था कि इस जाम से छपरा बाईपास रोड भी ब्लॉक हो गया था. कई किलोमीटर तक दोनों तरफ ट्रक नज़र आ रहे थे. ट्रकों का लाइन डोरीगंज से लेकर भिखारी चौक होते हुए गरखा बाजार तक दोनों तरफ से था. जिससे लोग परेशान हो गए.

इसके अलावे गरखा रोड पर भीषण जाम लगा था. लोग कई घण्टों तक जाम में फंसे रहे व गाड़ियां घण्टो रेंगती रहीं. इस दौरान स्कूल की बसें भी जहां के तहां खड़ी रहे. इसके अलावा बाईपास को जोड़ने वाला फोरलेन भी जो उसका कार्य भी पूरा नहीं हुआ है उस पर भी गाड़ियां चढ़ गई और ट्रकों की लंबी लाइनें दिन भर लगी रही. शाम तक यह जाम नहीं छूटा था.

छपरा से मढ़ौरा जाने वाली सड़क पर 7 किलोमीटर तक दोनों तरफ ट्रक, बस एवं अन्य सवारी गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी. इसके अलावे छपरा-आरा पुल पर भी ट्रकों की लंबी लाइनें लगी सबसे ज्यादा परेशानी पटना जाने वाली लोगों को हुई कई लोग रास्ते में फंसे रहे हैं और गाड़ियां घंटों और रेंगती रहीं. जाम को लेकर प्रशासन ने अब तो कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

0Shares