Chhapra: रविवार की सुबह छपरा से सीवान जाने वाली ट्रेनें छपडा जंक्शन से डेढ़ से 3 घण्टे विलम्ब से प्रस्थान करेंगी. जिससे सुबह में सीवान जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इसके तहत 55115 छपरा सीवान सवारी गाड़ी छपरा जंक्शन से अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घण्टे लेट से प्रस्थान करेगी. इसके अलावें 55109 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी छपरा जंक्शन से अपने निर्धारित समय से 2 घण्टा विलंब से प्रस्थान करेगी. इसके अलावें कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस कटिहार से ही 105 मिनट विलम्ब से खुलेगी. इसके अलावें हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस को 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे के भटनी जंक्शन यार्ड में 25 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 3बजकर 30 मिनट तक गाड़ियों का परिचालन बन्द रहेगा. इसके फलस्वरूप रेलवे ने कई गाड़ियों को री शिड्यूल और शार्ट टर्मिनेट किया गया है. जिससे सिवान जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

0Shares

Chhapra: आशा रेपर्टरी द्वारा आयोजित सात दिवसीय अभिनय कार्यशाला का सातवें और अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों द्वारा पिछले 6 दिनों से सिखाये गए अभिनय की बारीकियाँ, गीत संगीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

यह अभिनय कार्यशाला 18 नवंबर से प्रशिक्षक अभिनेता और निर्देशक जहांगीर खान के देखरेख में चल रहा था. 7 दिन के अभिनय कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभिनय क्या है? मंच अभिनय फिल्म अभिनय से कैसे भिन्न है एवं अभिनय की अन्य तकनीकों से अवगत कराया गया. अभिनेताओं के संवाद के उतार-चढ़ाव एवं उच्चारण दोषों को ठीक करने का अभ्यास कराया गया.

विभिन्न थिएटर गेम खेल कराया गया, जिससे प्रतिभागियों को चेतना और अवचेतन मस्तिष्क के बारे में जानकारी दी गई. कार्यशाला में शहर के वरिष्ठ कलाकारों ने जैसे लोक संगीत गायक उदय नारायण सिंह ने प्रतिभागियों को सुर लय ताल की बारीकियां समझाई, वही अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मेंहदी शॉ ने पेंटिंग के बारे में जानकारी दी. पूरे कार्यशाला में सत्य प्रकाश राय, श्याम सानू, आरती सहनी, अभिजीत कुमार, रवि कुमार, राजनंदन ने कार्यशाला को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

बताते चलें कि अभिनेता व निर्देशक जहांगीर खान द्वारा विगत कई वर्षों से बिहार सहित भारत के विभिन्न राज्यों में अभिनय कार्यशाला का आयोजन कर रंगमंच के नवांकुरों को एक मंच प्रदान कर रहे हैं. यह कई टेलीविजन धारावाहिक, शॉर्ट फिल्म एवं ऐड फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभा चुके हैं. इन्हें भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू करने के मांग को लेकर 30 नवंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोलकाता में रैली का आयोजन करेगा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अकाश कुमार ने बताया कि परिषद राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील रहा है. छात्र हित के मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा एवं स्वाभिमान से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से उठाया है.

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंसीधर कुमार ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठी राजनीतिक दलों के लिए वोट बैंक बंद चुके हैं स्थानीय स्तर पर कोई राजनीतिक दलों का संरक्षण एवं समर्थन प्राप्त है. भारत की सीमा में आकर ये गलत तरीके से अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है जो गैरकानूनी है. सीमा वर्ती जिलों में जनसांख्यिकीय परिवर्तन की स्थिति उत्पन्न हुई है.

नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिकता पंजी बनाई जा रही है जो असम सहित पूरे देश में लागू होना है. बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति के तहत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी का विरोध किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

नगर सहमंत्री अपूर्व भारद्वाज ने कहा कि एनआरसी का विरोध करके, अपने वोट बैंक के लिए ममता बनर्जी देश से खिलवाड़ कर रही है. बिहार के सीमावर्ती चार जिले पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार में बांग्लादेशी घुसपैठियों कि संख्या लगतार बढ़ रही है. अवैध तरीके से भारत की सीमा में घुसकर नागरिकता प्राप्त कर रहे हैं. विद्यार्थी परिषद् यह कभी बर्दास्त नहीं करेगा.

इसके विरोध में 30 नवंबर को चलो कोलकाता में विशाल छात्र रैली का आयोजन किया गया है. जिसमे देश भर से छात्र भाग ले रहे हैं. छपरा से भी 200 छात्र इस रैली में शामिल होंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा को स्वच्छ बनाने को लेकर शनिवार को शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा परिचर्चा व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता और  नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान हुए परिचर्चा में विधायक, मेयर और डिप्टी मेयर ने स्कूली छात्राओं को अपने आसपास और अपने शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए प्रेरित किया गया.

इस अवसर पर सभी ने मिलकर स्वच्छता के प्रति संकल्प भी लिया. जिसमें अपने आस पास खुद गन्दगी न फैलाने और दूसरे को भी न फैलाने देने का प्रण लिया गया. साथ ही हर हफ्ते 2 घण्टे सफाई के लिए सभी ने संकल्प लिया.

कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें विजेता छात्राओं को विधायक द्वारा डस्टबिन उपहार स्वरूप दिया गया. इस मौके पर बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर पेंटिंग बनाई थी. जिसके बाद मेयर प्रिया सिंह और डिप्टी मेयर ने छात्राओं को डस्टबिन पुरस्कार में दिया गया.

वहीं कार्यक्रम के दौरान  विधायक सीएन गुप्ता ने  बताया कि अपने शहर को साफ सुथरा करने में स्थानीय लोगों की काफी अहम भूमिका होती है. हमें शहर को और अपने आसपास के इलाके को साफ रखने के लिए संकल्प लेना चाहिए. वहीं छात्राओं को संबोधित करते हुए मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि जब तक लोग नहीं जाएंगे तब तक कुछ नहीं होगा उन्होंने बच्चों से भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान डिप्टी मेयर ने बच्चों को सफाई के बारे में बताया. मंच संचालन अमरेंद्र सिंह ने किया, कार्यक्रम के मौके पर नगर निगम से आरिफ हुसैन, सिटी मैनेजर के साथ स्कूल के शिक्षक व सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रही.

0Shares

 

Chhapra: मंडल कारा में बंद 9 कैदियों को दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जाएगा. स्थानांतरित किये गए जाने वैसे कैदी है जिनका जेल के अंदर व्यवहार सही नही है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मंडल कारा से कैदी संदीप ओझा, शिकारी राय, मुनचुन सिंह, सुनील राय, रितिक सिंह, मनीष कुमार सिंह, नरेश कुमार राय, गुलाब खां और विजय कुमार सिंह को स्थानांतरित किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना में संलिप्त दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

एसडीपीओ सदर अजय कुमार ने इस संबंध में प्रेस वार्ता में बताया कि दाउदपुर थाना अंतर्गत दाउदपुर चट्टी से दो अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ में उनकी निशानदेही पर इसुआपुर थाना अंतर्गत से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई और लूट कांड का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस मामले में दाउदपुर गिरि टोला निवासी सोहर्रम नट और सूरज नट को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास है एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और इसुआपुर थाना अंतर्गत लूटी गई हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ही मशरख दक्षिण टोला के राजेश नट के घर 13-14 नवंबर की रात्रि पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है.

गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम में दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, ब्रजकिशोर सिंह और चंद्रशेखर सिंह शामिल थे.

आपको बता दें कि मशरक थानाक्षेत्र के दक्षिण टोला गांव के नट टोली में राजेश नट के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. गृहस्वामी राजेश की निंद खुखुली तो चोरो ने अपने को थाना पुलिस बता घर का तलाशी लेने के लिए कहा तथा राजेश को एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया था. पुलिस का नाम सुनते राजेश नट घर में डर से चुप हो गया था और चोरो ने एक एक एक कर के राजेश नट के घर से 25 हजार रूपये नगद समेत अन्य समान की चोरी कर ली थी.

0Shares

Chhapra: छपरा में भी सैमसंग के 5 कैमरे वाले स्मार्टफोन Samsung A9 लॉन्च होने के बाद लोगों ने इसकी प्री बुकिंग करना शुरू कर दिया है. यह स्मार्टफोन 28 नवंबर से छपरा के विभिन्न आउटलेट मिलने लगेगा. इसके लिए आपको अभी से आप 2000 रुपय देकर छपरा के चुनिंदा दुकानों में इस फोन की बुकिंग करा सकते हैं.

आसान इन्सटॉलमेंट में भी ले सकतें हैं यह फोन
हालांकि इस फोन को आप आसान किश्तों में भी खरीद सकते हैं. शहर के विभिन्न दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए सैमसंग के इस बेहद खूबसूरत फोन को EMI पर देने का फैसला किया है.कि आपके पास पैसे कम है तो आप इसे प्रत्येक माह के इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं.

ऐसा पहली बार है कि सैमसंग ने इस तरह के 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन में 4 रियर कैमरे हैं. वही एक फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा चारों कैमरों की अलग-अलग खासियत है.

साथ ही साथ इस फोन में दो अलग मॉडल है. A9 के 6जीबी रैम वाले मोबाइल की कीमत 36990 रुपय है.
A9 8 जीबी रैम की कीमत 39990 रुपय है. लोगों को अब 28 नवंबर का इंतजार है. दुकानदारों ने बताया कि लोगों को EMI पर भी HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए 3000 का कैशबैक दिया जा रहा है.

छपरा में यहां से खरीद सकते हैं यह फोन

Mobile Zone- Municipal Chowk – 9504963656| Yantram-salempur- 9852100900| 

3g Mobile Cafe-Municipal Chowk-9798887777 |The Mobile City-Municipal Chowk-9852280067| 

Bv Televenture- Municipal Chowk-9905277777

0Shares

छपरा: आगामी 25 नवंबर के दिन वर्ल्ड शाकाहार दिवस पर छपरा नगर निगम क्षेत्र में मांस की बिक्री व पशुओं को काटने पर पूरी तरह से रोक रहेगा. छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने एक दिन के लिए छपरा नगर निगम क्षेत्र में पशुओं के काटने व बेचने पर रोक लगाने की बात कही है.

मांस की बिक्री व पशुओं को काटने पर रोक लगाने को लेकर सारण जिला पशु कल्याण पदाधिकारी ने शुक्रवार को छपरा नगर निगम को ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद मेयर ने मौखिक रूप में शहर में 25 नवम्बर को मांस बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने की बात कही है. साथ ही पशु कल्याण पदाधिकारी ने इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन यहां भी पत्र सौंपा.

पत्र के ज़रिये उन्होंने छपरा में आगामी 25 नवंबर को वर्ल्ड वेजीटेरियन डे पर पशुओं को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाने के लिए मांग की है. उन्होंने निगम से आग्रह कर छपरा में एक दिन के लिए पशुओं पर क्रूरता और मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही.

निगम को पत्र लिखकर पशु कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि जीव-जंतु के प्रति अत्यधिक प्रेम रखने वाले भारतीय संस्कृति और धार्मिक संस्था के उपासक स्वर्गीय साधु टी एन वास वानी का जन्मदिन 25 नवंबर को मनाया जाता है. जो कि अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड वेजीटेरियन डे के रूप में भी जाना जाता है. इनकी विचारों से सहमति रखते हुए इस अवधारणा को सकारात्मक रूप से सहमति रखते हुए नगर निगम क्षेत्र में पशु वध 1 दिन के लिए निषेध घोषित की जाए तथा सामान्य जन को पशुओं के प्रति दया का भाव रखने की प्रेरणा के लिए 1 दिन के लिए मांस खाने और मांस की बिक्री ना करने के लिए प्रेरित किया जाय.

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 नवम्बर को गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक राज्य में पशुओं के वध पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है. उस दिन दुकानों में भी मांस बिक्री पर रोक लगाई जाती है. बिहार में भी इसके लिए पहल शूरु किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि छपरा शहर में मांस की दर्जनों दुकानें हैं. जहां हर दिन हजारों पशुओं को वध करके उनका मांस जाता है. अगर एक दिन के लिए यह रोका जाता है तो पशुओं के प्रति क्रूरता में कमी आयेगी.

इस पर मेयर प्रिया सिंह देवी ने कहा कि 25 नवम्बर को छपरा निगम क्षेत्र में पशुओं के पद पर पूरी तरह से रोक रहेगी साथ ही उन्होंने बताया कि छपरा में किसी भी प्रकार किसी भी दुकान में मांस मछली नहीं बेचे जाएंगे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा सोनपुर के बीच नई विशेष गाड़ियां चलाने का 3 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने यह फैसला निर्णय कार्तिक पूर्णिमा और सोनपुर मेला के भीड़ को देखते हुए लिया है. 05205/05206छपरा सोनपुर मेला स्पेशल छपरा जंक्शन से सोनपुर के बीच 22, 23 एवं 24 नवंबर को सुबह 3:45 में  प्रस्थान करेगी. जो सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 6:25 में सोनपुर पहुंचेगी.

इसी तरह सोनपुर छपरा कार्तिक पूर्णिमा विशेष मेला गाड़ी 22 23 एवं 24 नवंबर को सोनपुर से रात 12बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान कर सुबह 3:15 में छपरा पहुंचेगी. रेलवे ने यह निर्णय कार्तिक पूर्णिमा और सोनपुर मेले में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के सहूलियत के लिये विशेष गाड़ी चलायी है. उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने दी.

0Shares

Chhapra/Sonpur/Rivilganj: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने जिले के विभिन्न नदी घाटों पर पवित्र स्नान किया. स्नान के लिए श्रद्धालु एक दिन पूर्व से ही पहुंच चुके थे.

सोनपुर, रिविलगंज, डोरीगंज आदि तमाम जगहों पर स्नान कर लोगों ने भगवान की आराधना की. सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन करने वालों की भारी भीड़ जुटी.

वही रिविलगंज स्थित गोदना-सेमरिया मेला में लाखों श्रद्धालुओं रात से ही पहुंचने लगे थे. सुबह होते ही सभी ने पवित्र स्नान किया.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2015-18 एवं 2016-19 के परीक्षा परिणाम में परमोटेड और फेल हुए छात्रों के मामले को लेकर गुरुवार को छात्रसंघ व अभाविप ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में किया प्रदर्शन.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि केवल 29.58 % छात्र-छात्राएँ ही पास हुए हैं. जिसको लेकर आज विश्वविद्यालय में छात्रों का आक्रोश फूटा है.

इस दौरान विवि के प्रशासनिक भवन में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. स्नातक के परीक्षा परिणाम को अविलम्ब सुधारने की माँग कर रहे छात्रों से विवि का कोई पदाधिकारी नहीं आया उल्टे छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल के जवान विवि परिसर में पहुँचें जिसकी वजह से छात्र और भड़क गए और कुलपति या प्रतिकुलपति से मिलने की माँग करने लगे. बाद में विवि के प्रॉक्टर डॉ. एम. पी. चौरसिया ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. अंत में मुफ़स्सिल थाना प्रभारी और प्रॉक्टर की मध्यस्थता में छात्र संघ व अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने प्रति कुलपति से मिल कर माँग पत्र सौपा.

संघ ने माँग की है कि स्नातक प्रथम खण्ड के परीक्षा परिणाम की जाँच कर उसे सुधार कर पुनः प्रकाशित किया जाए. विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए ई-मेल के विकल्प को हटाया जाए. नियत समय पर छात्रों को अंकपत्र उपलब्ध कराया जाए तथा निरन्तर विवि एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में हो रहे छात्रों के आर्थिक शोषण पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर छात्रों को न्याय दिया जाए.

प्रतिनिधि मंडल में छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, अभाविप के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, महाविद्यालय छात्रसंघ प्रतिनिधि शुभम कुमार थे. वहीं प्रदर्शन करने के दौरान अभाविप बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, अभिषेक शर्मा, नवलेश सिंह, आनंद मोहन, मोनू सिंह, इंद्रजीत कुमार, रिया कुमारी, शबाना खातून, अंजली सिंह, शाहीन प्रवीण समेत विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थें.

0Shares

छपरा: पढ़ाई के साथ साथ समाजसेवा की भावना लिये शहर के दहियावां टोला स्थित दिल्ली पारामेडिकल संस्थान के छात्रों ने बुधवार को रक्तदान कर एक और मिशाल पेश की. बुधवार को बिहार सरकार के एड्स कंट्रोल सोसाइटी BSACS द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था. जिस में डीपीएमआई छपरा ने भी अपना योगदान कर छात्रों से रक्तदान कराया.

इस दौरान डीपीएमआई के निदेशक राजशेखर सिंह ने कहा कि रक्त दान से दूसरों की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने अन्य लोगों को रक्तदान करने का संदेश दिया.

इस रक्तदान शिविर में डीपीएमाई के छात्र मुन्ना कुमार, परमात्मा सहनी, त्रिलोकी कुमार के साथ शिक्षक उमाशंकर साहू ने भी रक्तदान किया.

0Shares