सात दिवसीय कार्यशाला संपन्न, प्रतिभागियों ने सीखे अभिनय की बारीकियां

सात दिवसीय कार्यशाला संपन्न, प्रतिभागियों ने सीखे अभिनय की बारीकियां

Chhapra: आशा रेपर्टरी द्वारा आयोजित सात दिवसीय अभिनय कार्यशाला का सातवें और अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों द्वारा पिछले 6 दिनों से सिखाये गए अभिनय की बारीकियाँ, गीत संगीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

यह अभिनय कार्यशाला 18 नवंबर से प्रशिक्षक अभिनेता और निर्देशक जहांगीर खान के देखरेख में चल रहा था. 7 दिन के अभिनय कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभिनय क्या है? मंच अभिनय फिल्म अभिनय से कैसे भिन्न है एवं अभिनय की अन्य तकनीकों से अवगत कराया गया. अभिनेताओं के संवाद के उतार-चढ़ाव एवं उच्चारण दोषों को ठीक करने का अभ्यास कराया गया.

विभिन्न थिएटर गेम खेल कराया गया, जिससे प्रतिभागियों को चेतना और अवचेतन मस्तिष्क के बारे में जानकारी दी गई. कार्यशाला में शहर के वरिष्ठ कलाकारों ने जैसे लोक संगीत गायक उदय नारायण सिंह ने प्रतिभागियों को सुर लय ताल की बारीकियां समझाई, वही अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मेंहदी शॉ ने पेंटिंग के बारे में जानकारी दी. पूरे कार्यशाला में सत्य प्रकाश राय, श्याम सानू, आरती सहनी, अभिजीत कुमार, रवि कुमार, राजनंदन ने कार्यशाला को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

बताते चलें कि अभिनेता व निर्देशक जहांगीर खान द्वारा विगत कई वर्षों से बिहार सहित भारत के विभिन्न राज्यों में अभिनय कार्यशाला का आयोजन कर रंगमंच के नवांकुरों को एक मंच प्रदान कर रहे हैं. यह कई टेलीविजन धारावाहिक, शॉर्ट फिल्म एवं ऐड फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभा चुके हैं. इन्हें भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें