Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार लोगों को इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग देखने को मिलेगा. मेले में 8 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट(जेन वारियर्स)का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में विदेशी लड़ाके भी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें ब्राजील, अफगानिस्तान व नेपाल के साथ भारतीय लड़ाके भी दो-दो हाथ करते नज़र आएंगे.

टूर्नामेंट का आयोजन छपरा के बॉम्बे जिम और इंडियन मिक्स मार्शल आर्ट्स फेडरेशन(एआईएमएमएएफ) द्वारा संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. जिसमें देश दुनिया के 16 लड़ाके हिस्सा ले रहे. इस तरह का इवेंट बिहार में पहली बार आयोजित हो रहा है.

8 दिसंबर की शाम को लोगों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता में 8 फाइट देखने को मिलेगा. प्रत्येक फाइट 3 मिनट का होगा. इसके अलावा यह आयोजन एक शो स्टॉपर के साथ खत्म होगा. जिसमें ब्राजील के एमएमए योद्धा पाउलो सिल्वा और नेपाल से अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियन दीवान श्रेष्ठ के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

छपरा स्थित बॉम्बे जिम में आयोजित प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट के आयोजक अतुल कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ब्राज़ील, अफगानिस्तान और नेपाल के लड़ाकों के साथ भारतीय लड़ाके भी हिस्सा ले रहे हैं. जिन्हें रिंग में फाइट करते हुए देखना अपने आप में एक रोमांच से भरा होगा. उन्होंने बताया कि किक बॉक्सिंग ‘कॉम्बैट स्पोर्ट्स’ के अंतर्गत आता है और यह सबसे रोमांचक और उत्साह से भरा एक खेल है. हालांकि शहर में इस खेल लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. गांवों में भी इस तरह के खेलों को बढ़ावा मिले. इसके लिए ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं.

0Shares

छपरा: स्थानीय जिला स्कूल के परिसर में जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत केआरपी की बैठक आयोजित की गई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्य से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए डीपीओ साक्षरता श्री सिंह ने कहा कि राज्य कार्यालय द्वारा साक्षर भारत मिशन के तहत पंचायतों में कार्यरत जिले के 69 प्रेरकों का डेटाबेस मांगा गया है. जिसे अभिलंब भेजा जाना है.

डीपीओ ने कहा कि जिले में अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत सामान्य वर्ग के 21 शिक्षा सेवक तालिमी मरकज को कार्य मुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है. राज्य से प्राप्त पत्र को लेकर डीपीओ साक्षरता श्री सिंह ने कहा कि आगामी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में जिले के 17 केआरपी एवं एक एसआरजी का चार दिवसीय प्रशिक्षण पटना में आयोजित है. जिसमें जिले के सभी प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में साक्षरता गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण उपरांत सक्रियता के साथ केआरपी, एसआरजी अपने कार्यों को पूरा करेंगे.

डीपीओ ने पुनः सभी केआरपी को 5 प्रत्येक माह की 5 तारीख के पूर्व शिक्षा स्वयंसेवी एवं शिक्षा स्वयं सेवी तालीमी मरकज के सदस्यों की अनुपस्थिति विवरणी जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. जिससे कि राज्य द्वारा निर्धारित तिथि के पूर्व उनके मानदेय का भुगतान कर प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को भेजा जा सकें.

बैठक में एसआरजी यशवंत सिंह, केआरपी संतोष कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, संजय भारती, सुलेखा कुमारी सहित सभी के केआरपी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: आगामी 14 दिसंबर से छपरा सहित पूरे बिहार में पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है. प्रतिबंध लगने के बाद पॉलीथिन के उपयोज, क्रय-विक्रय या किसी भी प्रकार के भंडारण पर पूरी तरह से रोक लग जायेगी. पॉलीथिन पर  बैन को लेकर छपरा नगर निगम ने लोगों को 14  दिसम्बर तक तक पॉलीथिन के भंडारण को खपत कर पूर्ण रूप से खत्म करने का निर्देश दिया है.

ये हैं विकल्प 

गौरतलब है कि छपरा में भी पॉलीथिन का उपयोग वृहद स्तर पर किया जाता है. इसका अधिकतर उपयोग बाज़ारों में दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को सामान  देने के लिए किया जाता है. बैन होने के बाद दुकादारों को सामान  प्लास्टिक के थैले में न देकर कागज के थैले या कपड़े के थैले में देंने होंगे. अब आने वाले समय मे कागज व कपड़ो के थैलों की भी मांग बढ़ने वाली हैं. प्रतिबंध के बाद छपरा में कहीं भी पॉलीथिन का उपयोग करने की मनाही होगी. सरकार द्वारा प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. पॉलीथिन पर बैन होने के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आयेगी.

कागज और कपड़ो के थैलों में बिकेंगे सामान 

गौरतलब है कि छपरा में वेंडर्स, सब्जी बेचने वाले, किराना दुकानदार से लेकर लगभग सभी दुकानों में ग्राहकों को सामान देने के लिए पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब 14 दिसम्बर से लोगों को महानगरों की तरफ कागज से बने थैले व कपड़ों के थैलों में समान दिए जाएंगे.

नगर निगम ने कर ली है तैयारी

पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अभी से छपरा नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है. नगर निगम ने शहर में पोस्टर्स के जरिए प्लास्टिक प्रतिबंध के जरिए लोगों को जानकारी दी जा रही है. 14 दिसंबर के बाद प्लास्टिक का भंडारण उपयोग क्रय विक्रय आदि पर पूरी तरह से रोक लग जाएगा. प्लास्टिक प्रतिबंध होने के कारण छपरा के बाजारों पर पड़ेगा.

0Shares

Chhapra: सारण एसपी हर किशोर राय ने छपरा के भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का तबादला कर दिया है. इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को स्थानांतरण कर सोनपुर का थानाअध्यक्ष बनाया गया है. वहीं इंस्पेक्टर देव कुमार अब भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष होंगे.

इसके अलावा पुलिस लाइन में सार्जेन्ट मेजर इंचार्ज पद पर इंस्पेक्टर राम सिध्देश्वर को नियुक्त किया गया है. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार के थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने अपने कार्यकाल में 2 वर्ष पूरा कर लिए थे. इसलिए उनका स्थानांतरण किया गया है.

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के तीन थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है. पुलिस अधीक्षक द्वारा जाने आदेश के अनुसार भगवान बाजार थाना का थानाध्यक्ष देव कुमार को बनाया गया है. वही जनता बाज़ार थाना की कमान राकेश रंजन को दी गयी है. जबकि सुजीत कुमार दास को रसूलपुर का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

भगवान बाजार थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार का 2 साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद उनका तबादला सोनपुर किया गया है. वही इंस्पेक्टर राम सिद्धेश्वर आज़ाद को पुलिस लाइन का सार्जेंट मेजर नियुक्त किया गया है.

0Shares

Chhapra: सोनपुर मेला में अस्थाई रूप से सृजित थानों में थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी हरकिशोर राय ने इस बाबत आदेश जारी किए है.

यहां देखे सूची

 

प्रतिनियुक्त थानाध्यक्षों की सूची

0Shares

छपरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजा छपरा में शनिवार की सुबह युवक लाश बरामद की गई. मृतक की पहचान राजा छपरा निवासी रामेश्वर भारती के 24 वर्षीय पुत्र मनोरंजन भारती के रूप में हुई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृतक के पिता के अनुसार पिछले महीने उनका पुत्र मनोरंजन भारती एक लड़की को लेकर महाराष्ट्र भाग गया था.

उनका बेटा पहले से ही शादीशुदा था. उसके बाद भी गाँव की एक लड़की को लेकर भाग गया था. जिसके बाद कुछ दिन पहले वह उस लड़की को खैरा लेकर आया था और कहीं उसे किराये के मकान में रखा था. जिसके बाद गाँव की मुखिया कांति देवी ने देखा और लड़के लड़की को पकड़ लिया और इसकी सूचना लड़की के मां बाप को दी. जिसके बाद लड़की अपने घर चली गयी.

इस मामले को लेकर शुक्रवार को बल्लुटोला ग्राम में पंचयात बैठी थी. जिसमे लड़के को दोषी मानते हुए सरपंच द्वारा उसे फटकार लगाई गई थी. मृतक के पिता के अनुसार पंचायत खत्म होने के बाद उसका पुत्र शौच के लिए गया था. रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. देर रात तक लड़के का कोई अता पता नहीं चला. जिसके बाद सुबह लड़के की लाश बरामद की गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार की शाम जेपीयू ने स्नातक प्रथम खंड 2015-18 एवम 2016-19 के प्रथम सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार भी परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है.

2015-16 स्नातक प्रथम खंड में में मात्र 30.64 फीसदी ही छात्र पास कर सके हैं. वहीं 2016- 17 स्नातकप्रथम खंड में मात्र  34 फ़ीसदी परीक्षार्थी ही पास कर पाएं हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सोमवार को जेपीयू वेबसाइट पर देख सकेंगे. इसके अलावें विज्ञान संकाय में रिजल्ट अत्यंत खराब है. 2015-16 में मात्र 21 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि 2016-17 में मात्र 14 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

0Shares

Chhapra: आज के डिजिटल युग मे पत्रकारिता के समक्ष जो नयी चुनौतियाँ हैं उनको स्वीकार कर पत्रकारिता का मानक स्तर बनाये रखना चाहिए. उक्त बातें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में कही. वे राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर डिजिटल युग मे पत्रकारिता आचारनीति और चुनौतियाँ विषय पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

श्री सेन ने स्वनियामक को महत्व देते हुए कहा कि किसी भी कार्य के पीछे का उद्देश्य देखना चाहिए अगर धारना सही हो तो कुछ त्रुटियाँ नजरअंदाज की जा सकती है. हालांकि उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को काफी मजबूत बताया और उसके कार्य पद्धति की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पेशे में आचार नीति की जरूरत होती है, पत्रकारिता में भी इसके स्वरूप पर विमर्श आवश्यक है. 

इसके पूर्व प्रेस गोष्ठी का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके उपरांत विषय प्रवेश करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ लालबाबू यादव ने अपने संबोधन में पत्रकारों के योगदान की चर्चा की. उन्होंने आजादी की लड़ाई में पहले पत्रकार बाबूराव विष्णु राव खेड़गे की भूमिका से चलते हुए आज की पत्रकारिता तक के सफर को रेखांकित किया. पत्रकारिता में आचार संहिता की जिम्मेवारी को प्रेस के ऊपर ही छोड़ देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को स्वयं शासित होने की जरूरत है. श्री यादव ने सारण की धरती को सामाजिक सौहार्द से भरपूर बताया.

विचार गोष्ठी में उपस्थित पत्रकार

वहीं वरिष्ठ पत्रकार प्रो एच के वर्मा ने मीडिया के बदले स्वरूप और उसकी कार्यशैली पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रिंट मीडिया के बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले जनमानस अपनी भाषायी शुद्धता को निखारने के लिए अखबारों के सहारा लेता था, जो आजकल देखने को नही मिलती. उन्होंने सोशल और डिजिटल मीडिया के गुणों और अवगुणों से अवगत कराया. श्री वर्मा ने कहा कि कंप्यूटर और इंटरनेट के आने के बाद यकीनन आज प्रिंट मीडिया के लिए चुनातियाँ बढ़ गयी है, उन्होंने आचारनीति के माध्यम से सभी को संतुलित और सयंमित रहने की आवश्यकता जतायी.

सारण जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने प्रेस दिवस के अवसर पर कहा कि प्रिंट मीडिया के समय मे मीडिया बंधुओं में गंभीरता और संवेदनशीलता विद्यमान थी पर आज डिजिटल युग मे इसमे ह्रास हुआ है. उन्होंने तथ्यपरक खबरों की कमी पर चिंता प्रकट की साथ ही पत्रकारिता में पारदर्शी तरीके से आचारनीति बनाये जाने को जरूरी बताया.

आज दैनिक के कार्यालय प्रभारी राजेश पांडेय ने खबरों की सत्यता और भाषा की शुद्धता पर ध्यान देने की बात कहीं. उन्होंने नीति निर्धारण में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप को नकारा.

छपरा टुडे डॉट कॉम के सुरभित दत्त ने डिजिटल और सोशल मीडिया के फर्क को समझते हुए  नाकारत्मक खबरों पर विराम लगाने की बात कही. उन्होंने खबरों की विश्वसनीयता बनाये रखने पर जोर दिया और कहा कि सभी को आचार नीति का पालन करना चाहिए.

न्यूज़ 18 के पत्रकार संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि डिजिटल युग में खबरों को दबाना संभव नही, आज खबरें रुकती नही, जिसके कारण चुनौतियाँ बढ़ी है, और यह स्वस्थ पत्रकारिता के लिए आवश्यक है.

छपरा टुडे डॉट कॉम के कबीर अहमद ने कहा कि आज के डिजिटल युग में समाचार के बहुत से माध्यम है. पाठक को तय करना होगा कि विश्वसनीय ख़बरें पढना चाहते है या फिर भ्रामक.   

गोष्ठी का संचालन सारण जिला पत्रकार संघ के प्रवक्ता नदीम अहमद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश ने किया.

इस मौके पर पत्रकार कमलाकर उपाध्याय, राजू जायसवाल, चंद्रशेखर, नागमणि प्रसाद, गणपत आर्यन,  पंकज श्रीवास्तव, विकाश कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रुडी का राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के चौड़ीकरण की मंथर गति को द्रुत गति में परिवर्तित करने का प्रयास अब परिणाम में बदलने वाला है. इसके लिए सांसद रुडी, केंद्रीय सड़क राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करेंगे. यह विशेष बैठक 19 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री के दिल्ली स्थित ट्रांसपोर्ट भवन के कार्यालय में बुलाई गई है.

इस संदर्भ में सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के कुछ खंड के निर्माण कार्य को मुकम्मल गति नहीं मिल पा रही है कारण क्षेत्रीय विकास पर अस पड़ रहा है. अब सारण के विकास को वे किसी भी कीमत पर अवरूद्ध नहीं होने देंगे और एनएच 19 का निर्माण शीघ्र पूरा किया जायेगा. विदित हो कि इस पथ के द्रुत निर्माण के लिए श्री रुडी ने कई बार केंद्र, राज्य सरकार के अधिकारियों से लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों तक से विमर्श किया.

श्री रुडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 भारत के सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है जो बिहार में पटना के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर को जोड़ता है. यह 240 किमी लंबा मार्ग बिहार के छपरा, सोनपुर और हाजीपुर खंडों से गुजरता है जो कि मुख्य रूप से एक ग्रामीण क्षेत्र है. उन्होंने बताया कि राजमार्ग के छपरा-हाजीपुर खंड के निर्माण का कार्य जमीन अधिग्रहण, उपयोगिताओं के स्थानांतरण, रेलवे की अनुमोदन में देरी, बैंकों द्वारा राशि निर्गत नहीं करने के कारण 5 साल से अधिक समय से कुंद है. इसके कारण इस पथ से गुजरने वाले भारी वाहनों की कतार छपरा शहर में लग जाती है और स्थानीय निवासियों के साथ ही इस पथ से यात्रा करने वाले यात्रियों को जलालत झेलनी पड़ती है.

0Shares

Chhapra: शहर के संस्कार वैली स्कूल में बाल दिवस के मौके पर बच्चों के बीच कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर, डांस कॉम्पटीशन आदि का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के छोटे बच्चों ने जमकर मस्ती भी की. कार्यक्रम के दौरान बच्चे ‘बम-बम बोले’ गाने पर खूब थिरके. जिसके बाद शिक्षकों द्वारा नर्सरी से लेकर छठी कक्षा के छात्र- छात्राओं के बीच चॉकलेट और मिठाइयां बांटी गयीं. जिसके बाद वो और भी खुश हो गये.

इस अवसर पर स्कूल में केबीसी के तर्ज पर क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें अभित श्रीवास्तव, वैभवी सावर्ण, सचिन कुमार, भूमिका सिंह अपने-अपने वर्गानुसार विजेता रहे. म्यूजिकल चेयर में जूनियर सेक्शन में परी राज, सोनाक्षी, अनुभव एवं कक्षा 4 से 6 तक के परिणाम में राजवीर सिंह और मानसी यादव विजेता बनाय गये.

जिसके बाद स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओ ने बच्चों के बीच टॉफी, बैलून का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान जोगिता मित्रा, पूजा चंद्रा, रोहिणी वर्मा आदि ने बच्चों के लिए गाना गुनगुना कर मनोरंजन भी किया.


इससे पूर्व शिक्षकों व छात्रों द्वारा चाचा नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. हालांकि यह कार्यक्रम 15 नवंबर के दिन स्कूल में आयोजित किया गया. स्कूल के निदेशक ने बताया कि 14 नवम्बर के दिन छठ को लेकर स्कूल बंद था. इसलिए कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि स्कूल में हर साल बाल दिवस के मौके पर बच्चों को मिठाई और चॉकलेट से बांटे जाते हैं.

0Shares

बागपत(UP): जिले से व्हाट्सऐप ग्रुप के एक एडमिन को गिरफ्तार किया गया है. जोश नाम से चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप पर देश विरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में उस पर कार्रवाई की गई है.

गिरफ्तार ग्रुप एडमिन ने कहा, ‘एक लिंक के माध्यम से मुझे इसमें जोड़ा गया. मुझे 10-15 मिनट पहले ही एडमिन बनाया गया था. ‘इस ग्रुप में 100 से 150 लोग थे. मैं इस ग्रुप के किसी और एडमिन को नहीं जानता हूं. मैंने ग्रुप में डाले जाने वाले मैसेज को नहीं देखा था.’

हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष ने दोघट थाने में इस ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो पलड़ा गांव निवासी नईम इस ग्रुप का एडमिन निकला, जो कि जनसेवा केंद्र चलाता है.

0Shares