Chhapra: विगत 26 सालों से शहर की जानी मानी शिक्षण संस्थान रिबेल के द्वारा मंगलवार को Rebel Award 2018 का आयोजन किया गया.

अवार्ड समारोह में संस्थान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की माता को भी सम्मानित किया गया. वही इस अवसर पर ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ को भी चुना गया.

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर अवार्ड इस बार छात्रा ब्यूटी कुमारी को मिला वही दीप ज्योति रनरअप रही. सुजीत कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहें.

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक विक्की आनंद ने कहा कि लोगों को एक सन्देश देना चाहते है जिससे हमारा शहर शिक्षा जगत में अव्वल रहे. शिक्षित बनने और विकसित बनने के संकल्प के साथ सभी कार्य करें. मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया.

इस अवसर पर विधान पार्षद डॉ बिरेन्द्र नारायण यादव, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, डॉ लालबाबू यादव, संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य देवकुमार सिंह, सीपीएस के मेनेजर विकास कुमार सिंह, भवर किशोर सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण एवम इनर व्हील सारण के संयुक्त तत्वावधान में प्रभुनाथ नगर स्थित बाल गृह में क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. क्रिसमस के अवसर पर बालगृह के बच्चों ने क्रिसमस टोपी पहन कर केक काटा तथा रोटरी सारण एवं इनर व्हील सारण की तरफ से बच्चों के बीच चाॅकलेट बिस्कुट तथा केक का वितरण किया गया. जिसे पाकर बच्चे खुशी से झुम उठे.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा बाल गृह के बच्चे अपनें परिवार से बिछड़े हुए हैं. इन्हें पारिवारिक माहौल देना अति आवश्यक है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रोटरी सारण एवं इनर व्हील सारण ने इन बच्चों के बीच क्रिसमस मनाया. इन बच्चों की खुशी देख कर जो आत्म संतुष्टि मिलती हैं वो और कहीं नहीं मिलती हैं.
इनर व्हील सारण की अध्यक्ष अनु जयसवाल ने बताया इन बच्चों के बीच आकर क्रिसमस मनाने से लगा ये बच्चे अपनें माता पिता से दूर हैं.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, इनर व्हील की अध्यक्ष अनु जयसवाल, सचिव अनिता राज, तनुजा जयसवाल आदि उपस्थित होकर बाल गृह के बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया.

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार , मछली हट्टा स्थित जमीन पर अवैध कब्जे को मुक्त कराते हुए नाजिर ने उनके मूल स्वामी को हस्तांतरित कर दिया. गौरतलब है कि प्रथम मुंशीफ़ छपरा व्यवहार न्यायालय के आदेश पर बाद  नाजिर सिविल कोर्ट छपरा द्वारा डिग्री दार रुकमणी देवी को उनके मकान पर दखल कब्जा दिलवाया गया.

इस मामले पर वकील चितरंजन कुमार सिंह ने बताया कि यह मुकदमा पिछले 51 सालों से चल रहा था. जिसके बाद बीते 14 दिसम्बर 2018 को ही इसका फैसला आया था.

0Shares

Chhapra: शहर के ब्रज किशोर किंडरगार्डन में क्रिसमस एवं बड़ा दिन के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रदर्शनियों तथा बाल मेला का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ रामाश्रय प्रसाद सिन्हा एवं बाल मेला का उद्घाटन डॉ सुधा बाला के कर कमलों के द्वारा संपन्न हुआ.

इस अवसर पर डॉ मृदुल शरण, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, विद्यालय के शैक्षणिक सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद, शशि प्रभा सिंहा उप प्राचार्य एवं सभी शिक्षक तथा छात्र अपने अभिभावक के साथ उपस्थित थे.

प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज पावन अवसर है जब हम सभी सम्मिलित होकर संस्थापक सचिव कपिल देव प्रसाद श्रीवास्तव के जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं और उसी परिपेक्ष में आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को शिक्षकों के मार्गदर्शन में निखारना है ताकि वे एक नई खोज के अग्रसर हो सके. बच्चों की जिज्ञासा और आंतरिक तरंगों को आनंदोत्सव का रूप देते हुए शीतकालीन अवकाश पर जाने से पहले उसमें नई उर्जा और उमंग का संचार करने हेतु बाल मेला का आयोजन किया गया.

क्रिसमस के अवसर पर विद्यालय की छात्रा ‘माता मरियम’ तथा कई बच्चे सांता क्लॉज के रूप में क्रिसमस का उपहार एवं शुभकामनाएं देते नजर आए. साथ ही खेलों के साथ जायकेदार व्यंजनों का आस्वादन किया तथा खेलों में पुरस्कार भी जीते.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसएन विद्यार्थी का मंगलवार को हो निधन हो गया. वे विगत कुछ समय से बीमारी से ग्रस्त थे. 

उनके निधन की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई. उन्होंने वर्ष 1977 में एमएस कॉलेज मोतिहारी से कॉलेज शिक्षक की सेवा प्रारंभ की थी. उसी वर्ष कमीशन द्वारा पीएन कॉलेज परसा में वे रसायन विज्ञान प्राध्यापक के रूप में नियुक्त हुए थे. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के गठन के उपरांत वे कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके थे. उन्होंने 9 वर्षों तक विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दी थी. उसके बाद विज्ञान के संकायाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवा दी. जेपीविवि में वे सिंडिकेट सदस्य के रूप में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर चुके थे.

।

वे अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके पुत्र व पुत्र वधु चिकित्सक हैं जबकि दो पुत्रियां शिक्षक हैं. उनकी पत्नी भी शिक्षिका से सेवानिवृत्त हुई थी.

डॉ एसएन विद्यार्थी कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वे आगामी 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे. उनके निधन पर विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व प्राध्यापक प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव, प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव आदि समेत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्रों ने शोक व्यक्त किया है.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को क्रिसमस डे के अवसर पर शहर के बिचला तेलपा स्थित संस्कार वैली स्कूल में क्रिसमस फेस्ट का आयोजन किया गया. इस फेस्ट में विभिन्न गेम्स का बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी जम कर आनंद उठाया. फेस्ट के दौरान बच्चे काफी उत्साहित नज़र आये.


इसके अलावें सांता ने बच्चों के बीच गिफ्ट और टॉफियां बांटी. ही बच्चों ने विश यु मेरी क्रिसमस और जिंगल बेल जैसे गानों पर थिरक कर सब का मन मोह लिया. सांता ने बच्चों के बीच एकता और शांति का संदेश दिया. बच्चों में रिषिका, स्तुति, शिवन्या, भभ्या, प्राची, अवनीश, विश्वदीप आदि ने शानदार प्रदर्शन किया.

0Shares

छपरा: किस्मत से पूर्व शहर के विभिन्न स्कूलों में सोमवार को क्रिसमस उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न निजी स्कूलों में व प्ले स्कूलों में रंग बिरंगे क्रिसमस ट्री बनाया गया था. मौके पर विभिन्न स्कूलों में सांता कलॉज के साथ बच्चों ने भी खूब मस्ती की. शहर के विभिन्न स्कूल जिंगल बेल म्यूजिक से गूंजते रहे.

संत जोसेफ अकादमी में भी मना क्रिसमस:

शहर के संत जोसेफ अकादमी में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली. क्रिसमस से एक दिन पूर्व सोमवार को शहर के संत जोसेफ अकादमी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अवसर पर सैकड़ों बच्चों को सन्ता ने उपहार भी दिए. कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षक भी सांता के साथ मस्ती करते हुए नज़र आये. क्रिसमस महोत्सव के दौरान बच्चों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया. कार्यक्रम में निदेशक देव कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों को सांता से बहुत कुछ सीखने को कहा. 

बचपन प्ले स्कूल में मना क्रिसमस का त्योहार

वहीं शहर के बचपन प्ले स्कूल में भी क्रिसमस से पूर्व बच्चे खूब मस्ती करते दिखे. इस अवसर पर विद्यालय में साज सज्जा किया गया था. साथ ही इस मौके पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर बच्चों के माता पिता ने भी स्कूल में पहुंच कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पे शिक्षकों ने बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया.

0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी बाज़ार स्थित मदर्स केयर पब्लिक स्कूल में भी क्रिसमस की धूम दिखी. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांता के साथ ढेर सारी मस्तियाँ भी की. साथ ही साथ सांता ने बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटे. क्रिसमस उत्सव के दौरान स्कूल को सजाया गया था. साथ ही साथ बच्चों ने खूबसूरत सा क्रिसमस ट्री भी बनाया था.

इस मौके पर बच्चों ने क्रिसमस सांग गाकर खूब मस्ती की. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रेणु सिंह, निदेशक प्रमोद सिंह के साथ दर्जनों बच्चों मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: नगर थाना स्थित छोटा तेलपा लाला टोली में एक शिक्षक के घर बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया. चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की.

गृहस्वामी दीपांकर श्रीनिवास ने बताया कि अपनी पत्नी का एग्जाम दिलाने बाहर गए हुए थे, जब वह मंगलवार की अहले सुबह घर पहुंचे तो ताला टूटा पाया और घर के सामान बिखरे पाए.

उन्होंने बताया कि घर के सामान के साथ साथ चोरों ने जेवर भी अपने साथ ले गए. बताते चलें कि जैसे-जैसे ठंड की सितम बढ़ती जा रही है, चोरों के हौसले को पर लग रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी.

अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, उप विकास आयुक्त रोशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित जिले के तमाम पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया.

मालूम हो की अटल जी की जयंती (25 दिसम्बर) को पूरे भारत में भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रुप मनाया जाता है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे ने ठंड और खराब मौसम को देखते हुए 25 दिसंबर से 15 फरवरी 2019 तक छपरा जंक्शन से गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा कई गाड़ियों की आवृत्ति में भी कमिंग की गई है. इससे पहले रेलवे कुछ ट्रेनों को पहले से निरस्त कर चुकी है.

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 15 फरवरी तक आम्रपाली एक्सप्रेस(15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस) व 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस  पूरी तरह रद्द रहेगी. इसके अलावा गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715/16 किशनगंज-अजमेर ) को 15 फरवरी तक रद्द किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस समेत दो और ट्रेनों को रेलवे ने कर दिया रद्द

।

लखनऊ बरौनी भी कुछ दिन रहेगी रद्द

आम्रपाली एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस को रद्द करने के अलावें रेलवे में छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली 15205( बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस) को भी दिसंबर महीने में 25, 27, 29 व जनवरी महीने में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19 , 22, 24, 26, 29 एवम 31 जनवरी को निरस्त रहेगी. वहीं फरवरी महीने में 2, 5, 7, 9, 12, 14 को रद्द रहेगी.

वहीं लखनऊ से आने वाली 15204 लखनऊ -बरौनी एक्सप्रेस को रेलवे ने 26, 28, 30 दिसंबर व जनवरी में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी व फरवरी में 13, 6, 8, 10 13 एवं 15 फरवरी को निरस्त कर दिया है.

0Shares

Chhapra: क्रिसमस के अवसर पर शहर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शहर के डाक बंगला रोड और मिशन कंपाउंड स्थित गिरजाघरों में पहुँच लोगों ने प्रार्थना की और खुशियां मना रहे हैं. वहीं लोग क्रिसमस की एक-दूसरे को बधाईयां भी दे रहे हैं.

खास कर बच्चे एक-दूसरे को बधाई दे रहे है. गिरजाघरों में ईसाई समाज के लोगों की भीड़ जुटी हुई है.

वही क्रिसमस डे के पूर्व ही शहर के कई स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

0Shares