खुर्शीद साहिल पर शोध, आलोचनात्मक और व्यक्तिगत शोध की जरूरत: जावेद इकबाल

शोक सभा में कवियों, लेखकों और बुद्धिजीवियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Chhapra: साहित्य बुद्धि का आहार है। जिस तरह शारीरिक शक्ति और स्वास्थ्य के लिए भोजन जरूरी है। उसी तरह मानसिक विकास और व्यापक दृष्टिकोण के लिए साहित्य जरूरी है। ये बातें मशहूर शायर खुर्शीद की शोक सभा में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर इंसान काम के सिलसिले में व्यस्त है। लेकिन कवि और लेखक ऐसे अवसर प्रदान करते हैं जो इंसान होने का एहसास कराते हैं। जिससे प्रसन्नता और शांति मिलती है। ख़ुर्शीद साहिल ने जीवन पर्यंत यह कार्य किया। उनके समकालीनों, साहित्यिक मित्रों और स्थानीय कवियों और लेखकों की जिम्मेदारी है कि वे खुर्शीद साहिल के व्यक्तित्व पर शोध, आलोचनात्मक और व्यक्तिगत लेख, रिपोर्ट आदि रचित करें। उन्होंने कहा कि सारण में एक साहित्यिक ठहराव की स्थिति थी। साहिल ने जाते जाते उसमें तरंग पैदा कर दिया है। यह सिलसिला निरंतर जारी रहना चाहिए। छपरा के साहित्यिक गतिविधियों को तेज करते हुए उसमें नए लोगों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

डॉ. वलीउल्लाह कादरी ने खुर्शीद साहिल पर एक लघु आलेख प्रस्तुत किया और उनकी जीवनी, साहित्यिक सेवाओं और कविता का संक्षिप्त विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि साहिल के परिवार से उनके निबंध, डायरी या रचनात्मक पांडुलिपियां और कागजात एकत्र करने के लिए कहा गया है। संग्रह प्राप्त होते ही संग्रह प्रकाशित करने का प्रयास किया जायेगा।

खुर्शीद साहिल के मित्र मशहूर शायर और बॉलीवुड गीतकार डॉ. मोअज्जम अज्म ने साहिल के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने उनके जीवन के तीन दौर देखे. तीनों में उन्होंने तीन अलग-अलग और पूरी जिंदगियां जीईं। जब खुर्शीद केवल अहमद थे तो उन्हें बॉडी बिल्डिंग का शौक था। विधिवत अखाड़ा स्थापित किया और कुश्ती भी लड़ी। फिर उनकी साहित्यिक यात्रा शुरू हुई और वे अहमद से पेवंद हो गए। जिसमें उन्होंने हास्य रचनाएं कीं। काफी सफल भी हुए परंतु फिर वे साहिल बन गंभीर कविताएँ लिखने लगे। उन्होंने स्थानीय से लेकर राज्य और अखिल भारतीय मुशायरों में प्रस्तुतियां दीं। कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि शायर उनके अच्छे मित्र रहे। डॉ. मोअज्जम ने कहा कि इन तीनों दौर में खुर्शीद में एक बात समान थी। वह थी उनकी जिंदादिली। साहिल की एक खासियत यह भी थी कि वह खाना बहुत अच्छा बनाते। अक्सर मित्र मंडली की पिकनिक होती। उन्होंने बीच बीच में साहिल के हास्य और गंभीर दौर के चयनित शेरों के माध्यम से अपने वक्तव्य को प्रभावी बनाया। साथ ही उन्होंने खुर्शीद को समर्पित अपनी कविता भी प्रस्तुत कर काव्यात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रो शकील अनवर ने कहा कि खुर्शीद शायरी करने की बजाए शायरी को जीते थे। छंद पूरा करने के लिए उसमें ही खो जाते और हो जाते और पूरा होते ही मित्रों को सुनाने को बेचैन भी हो जाते।

मशहूर गीतकार रिपुंजय निशांत ने अपने संस्मरणों में कहा कि जब खुर्शीद ने हास्य से गंभीर की ओर जाना चाहा तो मुझसे राय लिया। जिसका मैंने समर्थन किया। मैंने सोनपुर मेला में उनके संयोजकत्व में आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा में मनव्वर राणा की अध्यक्षता में कलाम पढ़ा।अपने अध्यक्षीय संबोधन में दक्ष निरंजन शंभू ने कहा कि साहिल ने छपरा के लिए बहुत किया। अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके लिए करें। उन्होंने कहा कि खुर्शीद की जिंदादिली का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि उसे पता था कि हर पल मौत करीब आ रही है। लेकिन उन्होंने निराश होने की बजाय मृत्यु शय्या पर भी साहस दिखाया। इस अवसर पर नेहाल अहमद, अधिवक्ता तैय्यब अली, विनोद चौधरी, सुनील कुमार आदि ने भी संबोधित किया. संचालन नदीम अहमद और धन्यवाद ज्ञापन श्री एकबाल ने किया।

0Shares

Chhapra:  सारण के उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल और सदर अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी द्वारा छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

डीडीसी के द्वारा ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, निबंधन केंद्र, इमरजेंसी वार्ड का गहनता से निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रतिदिन चादर बदला जाए, और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।वार्ड की साफ-सफाई और स्वच्छता पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन चादर बदले जाएं और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि मरीजों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले।

डीडीसी ने सिविल सर्जन को आदेश दिया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं और आयुष्मान सेंटर को नियमित संचालन किया जाए। उन्होंने बताया कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में जल्द हीं आधार सेंटर खोला जायेगा, जिससे नागरिकों को आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिल सके। यह कदम लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उनकी अन्य सरकारी सेवाओं का उपयोग करना सरल हो जाएगा। दवा वितरण काउंटर पर मरीजों को शत-प्रतिशत दवा मिले इसके लिए ऑनलाइन दवा इंडेंट और उठाव सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि दवा की कमी नहीं होनी चाहिए और इसकी व्यवस्था को नियमित रूप से अपडेट किया जाना चाहिए।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सुगम होनी चाहिए ताकि नागरिकों को समय पर प्रमाण पत्र मिल सके। डीडीसी ने एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आदेश दिया।

अस्पताल प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कदम उठाए जाएं ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम अरविन्द कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।

0Shares

बलिया, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कम उम्र में ही लग्जरी जीवन जीने की प्रत्याशा युवाओं को किशाेरावस्था या युवा अवस्था में ही जरायम की दुनिया में धकेल रही है। यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित होने के कारण बलिया को सेफ जोन के रूप में जयराम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

बलिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेनों की चेकिंग के दौरान वाराणसी-छपरा पेसेंजर ट्रेन से एक बीस वर्षीय युवती के बैग से साढ़े सात सौ जिन्दा कारतूस बरामद किए थे। इससे न सिर्फ पुलिस के कान खड़े हुए थे बल्कि यह बहुतों के लिए सोचनीय विषय बन गया। पुलिस जहां इस बरामदगी के बाद नक्सली एंगल तलाश रही है। वहीं, मनोवैज्ञानिक इसके पीछे महंगे शौक को वजह बता रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन से जिस युवती काे भारी मात्रा में कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था वह मिर्जापुर जिले के राजगढ़ की रहने वाली मनीता सिंह है। पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी गोरखपुर रेंज सवि रत्न गौतम के अनुसार इंटर में अच्छे नम्बरों से पास होने के बाद मनीता नीट की तैयारी करने के लिए वाराणसी गई। जहां हॉस्टल में उसकी मुलाकात हाई-फाई लड़कियों से हुई। उन लड़कियों के सम्पर्क में आने के बाद मनीता को महंगे शौक का चस्का लग गया। लेकिन उसके मां-बाप हॉस्टल का खर्च ही मुश्किल से दे पाते थे। इसी दौरान हॉस्टल की लड़कियों के माध्यम से मनीता की मुलाकात गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाने के कटरिया मिवासी रोशन गुप्ता से हुई। बाद में वह गाजीपुर के ही बाराचवर निवासी अंकित पाण्डेय के संपर्क में आ गई। जिसके बाद बलिया जीआरपी द्वारा ट्रेन में चेकिंग के दौरान ट्रेन की सीट पर बैठी हुई मनीता की सीट के नीचे ट्राली बैग से 315 बोर के 750 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती ने पूछताछ में स्वीकर किया है कि वह यह बैग छपरा ले कर जा रही थी। जिसे छपरा में किसी व्यक्ति को देना था।

बता दें कि कि इसी रेलवे स्टेशन पर करीब एक महीने पहले साढ़े आठ सौ जिन्दा कारतूसों के साथ दो युवक पकड़े गए थे। जिसकी छानबीन अभी चल ही रही थी कि ये दूसरी बड़ी बरामदगी हो गई। दोनों मामलों में कम उम्र के युवा ही फंसे हैं।

भौतिकता और संस्कारों की कमी से अपराध की ओर जा रहे युवा

टीडी काॅलेज में मनोविज्ञान के प्रोफेसर डाॅ. अनुराग भटनागर ने बताते हैं कि भौतिकवादी संस्कृति इसके पीछे की मूल वजह है। साथ ही परिवारों में संस्कारों की कमी के कारण भी आज के युवा अपराध के दलदल में फंस रहे हैं। श्री भटनागर ने कहा कि तेजी से एडवांस हो रही तकनीक के कारण युवाओं तक हर प्रकार की सूचना पहुंच रही है। जिसमें कम समय में गलत तरीके से पैसे कमाने की बातें भी शामिल हैं। पढ़ाई के लिए बाहर या बड़े शहरों में बच्चों को भेजने वाले अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों के लगातार संपर्क में रहें। उन्हें नए-नए खतरों से आगाह करते रहें। बच्चों के फ्रेंड बनकर उनकी काउंसलिंग करते रहें। यही समय है जब माता-पिता को अपने बच्चों से खूब बात होती रहनी चाहिए।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जलालपुर थाना क्षेत्र में 2 देशी कट्टा 3 कारतुस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जलालपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-246/24 के अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में कांड के वांछित अभियुक्त सुबोध कुमार सिंह, पिता-नागेन्द्र सिंह, पवन कुमार सिंह उर्फ चुनमुन सिंह, पिता-शिव दयाल सिंह दोनों साकिन-जी०एस० बंगरा, थाना जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों कि तलाशी के क्रम में 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामद कारतुस एवं इनके गिरोह के संबंध में पुछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग रंजीत राय के साथ मिलकर ए०टी०एम० हेराफेरी कर पैसे की ठगी करते हैं एवं अग्नेयास्त्र को ग्राम बंगरा स्थित एक आम के बगीचा में छुपा कर रखे हैं।

अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त स्थल से छापामारी कर 2 देशी कट्टा को बरामद किया एवं इनके निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त रंजीत राय, पिता-प्रवीण राय, साकिन-मकनपुरा, थाना जलालपुर, जिला-सारण को एक जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा हत्या एवं शस्त्र अधिनियम जैसे कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

गिरफ्तार अभियुक्त सुबोध कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. जलालपुर थाना कांड सं0-115/15, दिनांक-03.09.15, धारा-302 भा०द०वि० ।

2. जलालपुर थाना कांड सं0-76/21, दिनांक-02.04.21, धारा-414/420/467/468/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

3. जलालपुर थाना कांड सं0-246/22, दिनांक-26.08.22, धारा-504/506/34 भा०द०वि० एवं

27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (i) (r) (s) sc/st एक्ट । 4. जलालपुर थाना कांड सं0-141/14, दिनांक-16.10.14, धारा-314/323/354/379

/ 427/34 भा०द०वि० ।

5. बनियापुर थाना कांड सं0-124/24, दिनांक-01.04.24, धारा-413/414 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

6. जलालपुर थाना कांड सं0-246/24, दिनांक-22.10.24, धारा-308 (2) बी०एन०एस० ।

> गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत राय का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. जलालपुर थाना कांड सं0-210/17, दिनांक-29.12.17, धारा-341/323/379/504/506/34

भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

2. जलालपुर थाना कांड सं0-07/18, दिनांक-12.01.18, धारा-147/461/379/436/506 भा०द०वि०
गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार सिंह उर्फ चुनमुन सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक

इतिहास :-

1. खैरा थाना कांड सं0-193/23, दिनांक-02.06.23, धारा-395/397 भा०द०वि० ।

2. खैरा थाना कांड सं0-196/23, दिनांक-02.06.23, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-

1. जिन्दा कारतुस-03, 2. देशी कट्टा-02

 

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र से 103.80 ली० विदेशी शराब के साथ 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में दिनांक- 23.10.24 को नगर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मौना चौक से एक टेम्पु में भारी मात्रा में शराब लेकर जाने वाला है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौना चौक पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त टेम्पु को 103.80 ली० विदेशी शराब के साथ जब्त कर दो अभियुक्त प्रवीण कुमार पप्पु उर्फ लालबाबु सिंह, पिता राजकुमार सिंह, साकिन थाना- देसरी, जिला- वैशाली और लालबाबु दास, पिता स्व० देवनाथ दास, साकिन- फतेहपुर, थाना दीदारगंज, जिला- पटना को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-631/24, दिनांक-23.10.24, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

छपरा/बलिया, 23 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली से पहले जीआरपी ने बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग के दौरान वाराणसी-छपरा पेसेंजर ट्रेन से एक बीस वर्षीय युवती के बैग से साढ़े सात सौ जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी गोरखपुर रेंज सवि रत्न गौतम ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली कि वाराणसी-छपरा पेसेंजर ट्रेन से एक युवती भारी मात्रा में कारतूस लेकर छपरा जा रही है। जीआरपी ने ट्रेन में चेकिंग की शुरू कर दी। एक युवती ट्रेन की सीट पर बैठी हुई थी और वह अपने सीट के नीचे एक ट्राली बैग रखे थी। जब उस ट्राली बैग के बारे में युवती से पूछताछ की गई तो उसने उस बैग को अपना बताया। बैग की तलाशी ली गई तो उसमे 315 बोर के 750 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। बाद में युवती को गिरफ्तार कर लिया गया।

युवती ने पूछताछ में बताया कि वह यह कारतूस छपरा लेकर जा रही थी, जिसे छपरा में किसी व्यक्ति को देना था। उसे यह बैग अंकित पांडेय जो गाजीपुर के थाना करीमुद्दीनपुर का रहने वाला है, उसी ने दिया था। उन्होंने कहा कि युवती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

एक माह पहले भी करीब साढ़े आठ सौ जिन्दा कारतूस बलिया रेलवे स्टेशन से बरामद हुए थे।

0Shares

Chhapra: विधिक जागरुकता शिविर का 27 अक्टूबर 2024 को जिला स्कूल छपरा में आयोजन होगा। 

अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में 23 अक्टूबर 2024 (रविवार) को 11:00 बजे पूर्वाह्न में Environmental Law विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन जिला स्कूल सारण, छपरा में किया गया है।

जागरुकता शिविर के सफल संचालन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने परसा थानान्तर्गत लूट की योजना बना रहे 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

परसा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शंकर डीह नट टोली में तीन व्यक्ति हथियार लेकर लूट की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्राम शंकर डीह नट टोली पहुँच कर एक मोटरसाईकिल सवार तीन अभियुक्त शुभम कुमार, पिता- पिंटु कुमार सिंह, साकिन-फतेहपुर, थाना-परसा, जिला-सारण, बिट्टु कुमार, पिता-लालदेव राय, नितिन कुमार, पिता-मुकेश मांझी, दोनों साकिन पिरारी डीह, थाना-डेरनी, जिला-सारण को एक सिक्सर पिस्टल, चार मोबाइल एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में परसा थाना कांड सं0-347/24 दिनांक- 22.10.24 धारा 317 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है।

0Shares

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना एवं मकेर थाना क्षेत्र से 31 नाबालिग लड़कियों को कराया को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में पाँच संचालकों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर आपरेशन में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्यों के उपस्थिति में पुलिस ने छापेमारी की। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में अमनौर एवं मकेर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 31 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। 

जिनमें उत्तर 24 परगाना (पश्चिम बंगाल) से 3, दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) से 3, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से एक, कुमर हट्टी (पश्चिम बंगाल) से एक, कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) से एक, बारपेटा (असम) से एक, ग्वालपाड़ा (असम) से एक, कामरूप (असम) से तीन, झझर (हरियाणा) से दो, फतेहाबाद (हरियाणा) से एक, जलंधर (पंजाब) से एक, फिरोजपुर (पंजाब) से एक, निहाल बिहार (नई दिल्ली)से दो, अम्बेदकर नगर (उ0प्र0) से एक, किशनगंज (बिहार) से एक, मधुबनी (बिहार) से दो एवं मुजफ्फरपुर (बिहार) से एक नाबालिग युवती को मुक्त कराया गया।

साथ ही आर्केष्ट्रा के संचालकों कलामुदिन, पिता-मो० कमरूदिन, साकिन थाना-मकेर, जिला-सारण, राजेश सिंह, पिता-झिगन सिंह, साकिन-डेहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण, अब्दुल रहीम शेख, पिता-बंदर अली, साकिन-सुनाई टोला, थाना-मणिपुर, जिला-बोगाई, राज्य-असम, विजय कुमार कुशवाहा, पिता-सीताराम कुशवाहा, साकिन-अमनौर अगुआन, थाना-अमनौर, जिला-सारण, नरसिंह कुमार, पिता-सुदामा सिंह, साकिन-सुकरौली, थाना-हाटा, जिला-कुशीनगर, राज्य-उ०प्र० को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-252/24, दिनांक-22.10.24, धारा 143 (1)/145/98 बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 तथा अमनौर थाना कांड संख्या 356/24 दिनांक 22.10.24 धारा 143 (1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज की गई है।

छापामारी दल में पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना, स०अ०नि० हरेन्द्र सिंह, म०सि०/1359 खुशबु कुमारी, म०सि०/1373 रिंकी कुमारी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी थे। साथ ही पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० विनय कुमार, प्र०पु०अ०नि० चंदा कुमारी, म०सि०/469 किरण कुमारी, म०सि०/1442 निशा कुमारी एवं मकेर थाना के अन्य कर्मी और मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य उपस्थित थें।

0Shares

लापता तीन भाईयाें ने की 70 करोड़ की ठगी,हजारों महिलाओं ने किया घर पर हंगामा

नवादा:  जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहस्यमय तरीके से गायब तीन भाइयों का स्कॉर्पियो मंगलवार को वाराणसी में बरामद किया गया है ।70 करोड रुपए ठगी कर भागने का आरोप हजारों महिलाओं ने लगाते हुए उसके घर का घेराव किया ।

थाने में लिखित सूचना देकर शीघ्र कार्रवाई की भी मांग की गई।नवादा के एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए विशेष दल का गठन कर दिया गया है जो बनारस जाकर मामले की जांच कर रही है ।उन्होंने कहा कि जिस स्कॉर्पियो से तीनों भाई भागे थे ,उसे स्कॉर्पियो को भी बनारस में बरामद कर लिया गया है ।

एसपी ने साफ तौर पर कहा कि महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की गई है ।राशि हड़पने के नियत सहित तीनों भाई फरार हो चुके हैं। षड्यंत्रकारी की पत्नी मेहरुनिशा ने सिरदला थाना मे आवेदन देकर पति सहित तीन भाईयों के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस महकमा सहित सिरदला, रजौली, मेसकौर और नरहट हिसुआ प्रखंडो मे हड़कंप मच गया. एक साथ तीन भाई गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस मे खलबली मच गयी. तीनों भाइयों ने नवादा ,नालंदा ,शेखपुरा सहित कई जिलों के महिलाओं से ऋण दिलाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की है ।एक-एक महिला को पांच बैंकों से कर्ज दिलाकर उसकी राशि हड़प ली है ।पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम मे शामिल रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम लापता तीनो भाईयों की टोह मे जुट गए.पुलिस सूत्रों की माने तो शुरुआती जांच मे पीड़ित महिला की शिकायत और टेक्निकल इनपुट मे काफी भिन्नता पायी गयी।

पीड़ित महिला अनुसार गाड़ी सहित तीनो लापता भाई पटना गए हुए थे.जबकि पटना शहर से पूर्व टोल प्लाजा पर जांच मे गाड़ी समेत तीनो भाई पहुँचे ही नही है.सीडीआर मुताबिक तीनो भाई का अंतिम लोकेशन उतर प्रदेश के बनारस मे पाया गया ।जहाँ मोबाइल बंद बताया जा रहा है. हालांकि बनारस पुलिस के मुताबिक लापता तीनो भाई का गाड़ी रोहनिया थाना क्षेत्र मे वाराणसी- इलाहाबाद हाई वे के सर्विस लेन पर से लावारिस स्थिति मे बरामद हुई है।

पीड़ित परिजनों मुताबिक तीनो भाईयों का मोबाइल 18 ऑक्टूबर यानी शुक्रवार से लगातार बंद आ रही है।24 घंटे बीत जाने के बाद परिजनों ने सिरदला थाना मे आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है. परिजनों द्वारा दिया गया आवेदन मुताबिक जीपीएस से लैस BR27U-4668 नंबर की काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को तीनो भाई सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गाँव स्थित घर से नरहट थाना क्षेत्र के शेखपुरा बाजार स्थित लाइफ स्पेस नामक अपनी दुकान के लिए निकला था।

परिजनों मुताबिक कुछ देर के बाद शेखपुरा से भी उसी स्कार्पियो मे सवार होकर तीनो भाई पटना के लिए प्रस्थान कर गया. देर शाम 09 बजे फोन करने पर बताया गया कि पटना से घर के लिए निकल चुके है ।जो करीब 12 बजे रात्रि को तीनो भाई घर शेरपुर पहुँच जायेंगे.जिसके बाद से तीनो भाईयों का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. 19 तारीख की सुबह तक जब तीनो भाई घर नही पहुँचा और मोबाइल बंद ही मिला. तब परिजनों ने सिरदला थाना मे आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है। लगभग3000 महिलाओं ने शेरपुर गांव तथा थेन पर हंगामा किया।तब कहीं ठगी का मामला उजागर हुआ।

0Shares

29 अक्टूबर को मनेगा धनतेरस,30 को हनुमान जयंती, दीप दान, 31 को मनेगी दीपावली : ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा

सहरसा:  31 अक्टूबर काे दिपावली का त्याैहार हाेगा। इससे पूर्व 29 अक्टूबर को धनतेरस और 30 को हनुमान जयंती मनायी जायेगी। यह जानकारी मंगलवार काे ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान सहरसा के संस्थापक एवं कोसी क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने दी।

ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बतलाया कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन से ही दीपावली के त्योहार का शुभारंभ हो जाता है जो की इस वर्ष 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी।हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाते हैं। शास्त्रों मे वर्णन के अनुसार धनतेरस के दिन लोग कोई भी एक नया धातु की खरीदारी अवश्य करते हैं।

धनतेरस पर माता लक्ष्मी और धन के अधिपति कुबेर की पूजा की जाती है।इसके अतिरिक्त 30 अक्टूबर को श्री श्री 108 हनुमान जयंती, दीपदान का शुभ संयोग बन रहा है। 31 अक्टूबर को दीपावली मनेगी। इस दिन माता काली, भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजन करने से सुख, वैभव, यश की प्राप्ति होती है।गोवर्धन पूजा का पर्व इस बार 02 नवंबर को मनाया जायेगा। इस पर्व का संबंध भगवान श्री कृष्ण से हैं।हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही गोवर्धन पूजा मनाई जाती है।भाई दूज एवं भगवान चित्र गुप्त जी की पूजा 03 नवंबर को मनायी जायेगी ।

0Shares

भारी मात्रा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद,दो गिरफ्तार

अररिया:  एसपी अमित रंजन को मिले गुप्त सूचना और उसके निर्देश पर जोकीहाट थाना पुलिस ने एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।ट्रक से 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।उत्तरप्रदेश नंबर के ट्रक में शराब को अरुणाचल प्रदेश में लोड किया गया था और इसकी डिलीवरी जिले के फारबिसगंज में होने की बात कही जा रही है,जिसको लेकर पुलिस इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के साथ फारबिसगंज के शराब माफिया की तलाश में जुट गई है।शराब जब्ती के बाद एसपी अमित रंजन,एएसपी रामपुकार सिंह मंगलवार दोपहर जोकीहाट थाना पहुंचकर मामले में हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी से कड़ी पूछताछ की।मामले में गिरफ्तार ट्रक का चालक और खलासी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शिवपुर का रहने वाला है।

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक शराब पश्चिम बंगाल के रास्ते अररिया पहुंच रहा है।जिसको लेकर जोकीहाट समेत अन्य थाना पुलिस को अलर्ट किया गया था।इसी के मद्देनजर जोकीहाट थाना पुलिस की ओर से एनएच 327 ई रानी चौक के समीप उत्तरप्रदेश नंबर की ट्रक संख्या यूपी 13 टी/6745 दस चक्का वाले ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो सामने से जूट और फिर जूट का बोरा भरा हुआ था।गहनता पूर्वक जांच करने पर ट्रक के अंदर 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय से यही शराब और नशा के खिलाफ जिला मिशन अभियान मोड में नशा के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जिसके फलस्वरूप भारी मात्रा में शराब समेत स्मैक,ब्राउन शुगर,कोडीन युक्त कफ सिरप लगातार जब्त किए जा रहे हैं।एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर ट्रक के चालक राजस्थान के भीलवाड़ा जिला के शिवपुर के 32 वर्षीय भेरूलाल पिता – हजारीजी और खलासी शिवपुर थाना क्षेत्र के ही पिपलाएगांव के 23 वर्षीय भंवरलाल पिता -भागूराम को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी ने बताया कि शराब का यह खेप अरुणाचलप्रदेश में लोड किया गया था,जिसकी डिलीवरी फारबिसगंज में होनी थी।पूछताछ से मिले सुराग के तहत पुलिस मामले की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने के साथ जांच में जुट गई है।

0Shares