भेल्दी थानाक्षेत्र के लूटकांड का उद्भेदन कर 04 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra:  भेल्दी थाना पुलिस टीम को सुचना प्राप्त हुई कि आकाश कुमार तिवारी, ग्राम गोशी छपरा, थाना भेल्दी ,जिला- सारण से खरीदाहा कोल्ड स्टोरेज के पास अज्ञात अपराधकर्मी व हथियार के बल पर मोटरसाइकिल एवं पैसे छिनने का प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम में किसी और वाहन के आने एवं वादी द्वारा शोरगुल करने पर अपराधकर्मी भाग गये.

इस सम्बन्ध में भेल्दी थाना कांड संख्या- 300/24 दिनांक – 19.09.24 , धारा– 309(5) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया.

तकनिकी अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 04 अभियुक्त 1. विपिन कुमार, पिता– नागेन्द्र राय, साकिन – डीही मनुअर, थाना – मकेर, जिला – सारण 02. नीतीश कुमार,पिता-आनंद कुमार, साकिन– डीही मनुअर, थाना– मकेर, जिला – सारण 03.रौशन कुमार, पिता- उमेश सिंह , साकिन– डीही मनुअर, थाना – मकेर, जिला – सारण 04. रितिक कुमार, पिता- सखुदेव, साकिन– डीही मनुअर ,थाना – मकेर, जिला– सारण को गिरफ्तार किया एवं दो विधि विरुद्ध बालक 01. बिकाश कुमार, पिता- फुलबाबू राय, साकिन- डीही मनुअर, थाना- मकेर, जिला- सारण 02. कुंदन कुमार, पिता- श्याम बाबू राय, साकिन – डीही मनुअर ,थाना – मकेर, जिला– सारण को निरुद्ध किया.

गिरफ्तार अभियुक्तों एवं विधि विरुद्ध बालकों द्वारा भेल्दी थाना कांड संख्या – 288/24, दिनांक – 05.09.24 में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. विपिन कुमार, पिता– नागेन्द्र राय, साकिन – डीही मनुअर, थाना – मकेर, जिला – सारण

02. नीतीश कुमार,पिता-आनंद कुमार, साकिन– डीही मनुअर, थाना– मकेर, जिला – सारण

03.रौशन कुमार, पिता- उमेश सिंह , साकिन– डीही मनुअर, थाना – मकेर, जिला – सारण

04. रितिक कुमार, पिता- सखुदेव, साकिन– डीही मनुअर ,थाना – मकेर, जिला– सारण

निरुद्ध विधि विरुद्ध बालक का नाम एवं पता :-

01. बिकाश कुमार, पिता- फुलबाबू राय, साकिन- डीही मनुअर, थाना- मकेर, जिला- सारण

02. कुंदन कुमार, पिता- श्याम बाबू राय, साकिन – डीही मनुअर ,थाना – मकेर, जिला– सारण

0Shares

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर छपरा की ओर से जाने वाली दर्जनों ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन, यहां देखें सूची…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खण्ड के शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रिमाॅडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नाॅन इंटरलाॅक/नाॅन इंटरलाॅक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– रक्सौल से 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– बहराइच से 23 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– वाराणसी से 22 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 14213 वाराणसी जं.-बहराइच एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– अहमदाबाद से 27 सितम्बर को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दरभंगा से 30 सितम्बर को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– अमृतसर से 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या कैंट, अकबरपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– पटना जं. से 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30 सितम्बर एवं 01, 02, 03, 05 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 22345 पटना जं.-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर- अयोध्या कैंट के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या धाम स्टेशन पर नहीं रहेगा।

– आजमगढ़ से 27 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12225 आजमगढ़-पुरानी दिल्ली एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, मालीपुर, अकबरपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– पुरानी दिल्ली से 22 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12226 पुरानी दिल्ली-आजमगढ़ एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड एवं सरायमीर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– जयनगर से 22, 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, इंदारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, अयोध्या धाम जं., अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– अमृतसर से 23, 25, 28, 30 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर -जयनगर एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम जं., अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– किशनगंज से 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट एवं रूदौली स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– अजमेर से 23, 24, 26, 30 सितम्बर तथा 01 एवं 03 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रूदौली, अयोध्या कैंट, शाहगंज, आजमगढ़ मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– अहमदाबाद से 22, 25, 27, 29 सितम्बर तथा 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव दरियाबाद, रूदौली, सोहावल, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– दरभंगा से 23, 25, 28, 30 सितम्बर तथा 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सपे्रस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, मालीपुर, अयोध्या धाम जं0, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या कैंट, सोहावल, रूदौली एवं दरियाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– जयनगर से 24, 27, 29 सितम्बर तथा 01 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज स्टेशन पर नहीं रहेगा।

– अमृतसर से 22, 25, 27, 29 सितम्बर तथा 02 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज स्टेशन पर नहीं रहेगा।

– मऊ से 23 एवं 30 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04824 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– जोधपुर से 28 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04823 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या धाम जं., शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ एवं मुहम्दाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– जोधपुर से 22 एवं 29 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 04815 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अयोध्या धाम जं., शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– मऊ से 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04816 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– दरभंगा से 23 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– छपरा से 22 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गौतमस्थान, मांझी, सुरेेमनपुर, रेवती, सहतवार, बलिया, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, सठियांव, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अकबरपुर एवं गोसाइगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– फर्रूखाबाद से 22 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम जं- मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव गोसाइगंज, अकबरपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, सठियांव, मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहर, बलिया, सहतवार, रेवती, सुरेेमनपुर, मांझी एवं गौतमस्थान स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– सूरत से 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, आजमढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– मुजफ्फरपुर से 22 एवं 29 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम जं.-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बलिया, मऊ, आजमढ़ एवं शाहगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– मऊ से 24, 29 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-गोरखपुर-अयोध्या धाम जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, शाहगंज एवं अकबरपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 23, 27, 30 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम जं.-गोरखपुर-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव अकबरपुर, शाहगंज, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 22 23, 25, 27, 29, 30 सितम्बर तथा 02 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-मऊ-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– गोरखपुर से 24, 25, 27, 29 सितम्बर तथा 01, 02 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड एवं शाहगंज, स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 24, 26, 28 सितम्बर तथा 01 एवं 03 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-मऊ-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– छपरा से 23, 26, 28, 30 सितम्बर तथा 01, एवं 03 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड एवं शाहगंज, स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– सूरत से 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 सितम्बर तथा 02, 03 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-मऊ-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– छपरा से 24, 25, 27, 28, 29 सितम्बर तथा 01, 02, 04 एवं 05 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़ एवं शाहगंज स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– मऊ से 28 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15181 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-वाराणसी सिटी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, जौनपुर, मड़ियाँहू, जंघई, फूलपुर एवं प्रयाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 23 एवं 30 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी सिटी-औंड़िहार- मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मड़ियाँहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ एवं मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

 शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– बलिया से 23 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी आजमगढ़-शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी।

– शाहगंज से 23 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित गाड़ी आजमगढ़ से चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी शाहगंज-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

– बलिया से 22 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित गाड़ी आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी आजमगढ़-शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी।

– शाहगंज से 23 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित गाड़ी आजमगढ़ से चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी शाहगंज-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

– आसनसोल से 24 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी आजमगढ़-गोंडा के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोंडा से 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस आजमगढ़ से चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा-आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares

सारण जिला सवात् संघ का हुआ गठन, सुनील कुमार बने जिलाध्यक्ष

Chhapra: राज्य सवात् संघ, बिहार के तात्वाधान में जिला सवात् संघ, सारण का गठन किया गया। सोनपुर गांधी आश्रम में आम सभा की बैठक सह चुनाव कराया गया। जिसमें की सेंशाई सुनील कुमार को जिलाध्यक्ष, सरोज कुमार, उपाध्यक्ष, सेंशाई मंजीत कुमार को जिला महासचिव, आदित्य कुमार को संयुक्त सचिव व ज्योति शर्मा को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। इस चुनाव में ऑवर्जवर के तौर पर राज्य सवात् संघ, बिहार के संयुक्त सचिव सह कोच कमिशन के सचिव सेंशाई नितेश कुमार को स्टेट कमिटी द्वारा भेजा गया था। डॉ राजेंद्र प्रसाद आई टी आई कॉलेज कैंपस, गांधी आश्रम सोनपुर में जिला कार्यालय बनाया गया।

अब सवात् संघ हर जिले में अपने संघ का गठन कर खिलाड़ियों को सवात् (फ्रेंचबॉक्शिंग) की अच्छी ट्रेनिंग की व्यवस्था करवा रही हैं ताकि बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी आगामी होने वाली 5वी राज्य स्तरीय सवात् प्रतियोगिता- 2024 में अपने जिलों का प्रतिनिधित्व कर आगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना बेहतरीन प्रदशन करे। इन चुनाव में चयनित सभी सदस्यों को राज्य सवात् संघ, बिहार के अध्यक्ष चंद्रमोहन प्रसाद सिंह, सचिव शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।

0Shares

छपरा नगर निगम के बोर्ड की हुई बैठक दुर्गा पूजा, दीपावली पूजा एवं छठ पूजा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने पर जोर

Chhapra:  छपरा नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे आहूत की गई.

बैठक मे सर्वप्रथम आम बजट 2024-25 की सम्पूष्टी की गयी.

सभी सशक्त स्थायी समिति सदस्य, वार्ड पार्षदों के द्वारा सर्वसम्मती से पारित किया गया. और उसके बाद पूर्व बैठक मे लिये गए निर्णय के हरेक बिन्दुओ पर चर्चा की गयी.

शहर मे दुर्गा पूजा, दीपावली पूजा एवं छठ पूजा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाने पर चर्चा हुई. उसके बाद जल जमाव पर चर्चा हुई.  महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा सभी वार्ड पार्षदों के द्वारा अपने अपने जल जमाव वालो क्षेत्रों की सूची उपलब्ध कराये और सभी मिलकर जल जमाव वाले क्षेत्रो को जल निकासी निकालने मे सभी यंत्रो के माध्यम के द्वारा जल निकासी किया जाता है. नगर निगम के वार्ड पार्षदों को अपने अपने वार्डो मे एक करोड़ तक की राशि की विकाश कार्यों मे कराने हेतु अनुशंसा की जाएगी.

महापौर के द्वारा सभी वार्डो मे अतिआवश्यक कार्यों को प्राथीमिकता के आधार पर कार्य किया जायेगा. नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा इस कार्य पर सहमति व्यक्त की गई और सम्बंधित पदाधिकारी को इस कार्य को कराने हेतु आदेश दिया गया.

बैठक मे सदन मे बीच बीच सड़क एवं नालो को निर्माण को लेकर नोक झोक हुआ उसके बाद सदन मे महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा सभी जनता को देखते हुए बिभिन्न योजनाओं को लागु किया जायेगा.

सभी तरह के व्यक्तिओं को ध्यान को देखते हुए बजट मे रखा गया जल्द ही वृद्धजन व्यक्तियो के लिए वृद्धजन आश्रय स्थल का संचालन शुरू किया जायेगा और छोटो बच्चों के लिए प्रोतशाहन राशि की व्यस्था की जाएगी. सबके लिए आवास योजना के तहत असेर्वेक्षित क्षेत्रो के लिए आवास की सुविधा देने हेतु सहमति व्यक्त की गयी नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि इसके लिए विभाग से अनुमति लेने के उपरांत दिया जा सकेगा.

कबीर अंतयेष्टि योजना मे संसोधन किया गया, बी पी एल, खाद्य सुरक्षा योजना, एवं अक्षम परिवार वालो को भी इस योजना मे शामिल कराने हेतु बोर्ड के सदन मे पारित किया गया. बी पी एल परिवार वाले के अलावे अन्य परिवार को वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर उसको कबीर अंतयेष्टि का लाभ दिया जायेगा.

बैठक मे सशक्त स्थायी समिति के कृष्णा शर्मा, हेमंत राय, अजय कुमार, संजय कुमार शर्मा, नेहा देवी, काजल देवी एवं सभी माननीय वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह, राजा बाबू चौधरी श्याम जी,, सुजीत कुमार मोर, सुशील कुमार, हेमंत कुमार,संतोष कुमार,मंटू जी, राजू श्रीवास्तव, सुनीता देवी पूर्व मेयर, नरगिस बानो, शुभी देवी,गुड़िया देवी, संध्या देवी, रीना कुमारी, शम्भू बैठा, सोनी देवी, बबिता देवी सीता देवी, संजीव रंजन, स्वेता पाण्डेय, उषा देवी, चंद्रदीप राय, मीणा देवी, रेशमा खातुन , महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, अजीत कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, माननीय वार्ड पार्षद,सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल,अरविन्द कुमार, स्वछता पदाधिकारि संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, सभी नगर निगम कर्मी एवं प्रतिनिधि उपलब्ध हुए.

0Shares

स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।

“स्वच्छता ही सेवा” के चतुर्थ दिवस 20 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी स्थित अधिकारी क्लब एवं वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों के बनारस,वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग, बलिया, बेल्थरारोड, मऊ, आजमगढ़, भटनी, देवरिया सदर, मैरवां, सीवान एवं छपरा रेलवे स्टेशनों पर SBM Sports League का आयोजन किया गया जिसमे अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।

इसके साथ ही मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सामूहिक श्रमदान, मानव श्रृंखला, वृक्षारोपण, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ खाद्य के अंतर्गत दुकानों पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया ।

इसी क्रम में दिनांक 20.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान 24 के अंतर्गत छपरा में ‘ रेलवे विद्यालय ‘के प्रांगण में अध्यापक गण, स्वास्थ्य निरिक्षको और बच्चों का मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया गया और बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता (कबड्डी, रस्सी कूद , दौड़) करवा कर विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया, तथा स्वच्छ्ता जागरुकता सेल्फी प्वाइंट पर अध्यापक गण, स्वास्थ्य निरिक्षको और बच्चों का फोटो लिया गया, और साथ ही श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा को चरितार्थ किया गया।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है । जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण, कचरे की सफाई के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाना, ‘स्वच्छता ही सेवा’ लोगो/बैनर लगाना, ट्रेनों/स्टेशनों में कचरे के उचित निपटान के सम्बन्ध में यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित घोषणा की जा रही है । यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘‘ के नारे के साथ प्रभात फेरी निकली जा रही है, यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर स्काउट एण्ड गाइड बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जा रहे हैं ।

इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे हैं।

0Shares

सारण में जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 का आयोजन 27 सितंबर से 28 सितंबर को

भाग लेने के इच्छुक कलाकार 20-23 सितंबर की अवधि में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में जमा कर सकते हैं आवेदन

Chhapra: जिले के युवाओं को कला और संस्कृति से जोड़ने तथा प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रोत्साहन देने हेतु जिला प्रशासन, सारण द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक जिले में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024–25 का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें 15–29 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।

उत्सव के दौरान निम्नलिखित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी:

1. समूह लोक नृत्य – इस विधा में भाग लेने हेतु प्रत्येक दल के लिए संगत कलाकारों सहित अधिकतम 20 प्रतिभागियों की संख्या अनुमान्य है।

2. समूह गायन/लोकगीत एकल/लोकगाथा – इस विधा में भाग लेने हेतु प्रत्येक दल में संगत कलाकारों सहित अधिकतम 10 कलाकार भाग ले सकते हैं।गायकों की अधिकतम क्षमता 10 हो सकती है।

3. कहानी लेखन प्रतियोगिता – इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑन द स्पॉट विषय दिया जाएगा

4. कविता लेखन प्रतियोगिता – इस प्रतियोगिता हेतु विषय ऑन द स्पॉट दिया जाएगा।

5. चित्रकला/मूर्तिकला/हस्तशिल्प/छाया चित्र प्रतियोगिता –

6. वक्तृता (भाषण प्रतियोगिता) – प्रतिभागियों को हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में ही भाषण तैयार करना होगा।

7. एकांकी नाटक प्रतियोगिता – नाट्य प्रस्तुति में कलाकारों की संख्या अधिकतम 12 होगी।

8. शास्त्रीय गायन (एकल) हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक शैली प्रतियोगिता

9. शास्त्रीय वादन (एकल) प्रतियोगिता – सितार, गिटार,तबला, बांसुरी, वीणा एवं मृदंगम।इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रतिभागी अपना वाद्य यंत्र साथ लायेंगे।

10. हारमोनियम (सुगम) वादन प्रतियोगिता

11. शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता– कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी

सभी प्रतियोगिता/ विधाओं के लिए निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा और सभी के लिएअनिवार्यतः मान्य होगा। किसी भी प्रकार का प्रतिवाद / शिकायत और विरोध का संज्ञान नहीं लिया जाएगा।

कोई भी इच्छुक कलाकार भाग लेने हेतु 20 से 23 सितंबर तक डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कठिया दास मठिया की दीवाल गिरने से 3 बच्चे उसके चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। साथ ही एक बच्चे का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बाढ़ का पानी आने के बाद बच्चे उसमे नहा रहे थे। तभी मंदिर की दीवाल बच्चों के ऊपर ही गिर गई। जिससे बच्चे दब गए।

स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां दो बच्चों को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। वही एक बच्चे का इलाज गंभीर अवस्था में जारी है।

छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि दो बच्चों को मृत अवस्था में ही लाया गया था। जबकि एक का इलाज जारी है। वह खतरे से बाहर है।

इस घटना में धनराज (6 वर्ष) पिता अजय महतो और रंभा कुमारी (उम्र 13 वर्ष) पिता तारकेश्वर राऊत की मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची रागिनी कुमारी (12) घायल है और इलाजरत है।

घटनास्थल पर फिलहाल लोग मलवा हटाने में जुटे हैं.

0Shares

स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

Chhapra : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।

“स्वच्छता ही सेवा” के तृतीय दिवस 19 सितम्बर को वाराणसी मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी,प्रयागराज रामबाग, बलिया, बेल्थरारोड, मऊ, आजमगढ़, भटनी, देवरिया सदर,मैरवां,सीवान एवं छपरा रेलवे स्टेशनों पर और सभी प्रमुख स्टेशनों पर (Marathon/Walkathon/Cyclothon) तेज कदम चाल एक तय दूरी की यात्रा करके स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

इसके साथ ही मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सामूहिक श्रमदान, मानव श्रृंखला, वृक्षारोपण, स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ खाद्य के अंतर्गत दुकानों पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 19.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छपरा जंक्शन पर Walkathon का आयोजन किया गया और सभी कर्मचारियों द्वारा CTU एरिया में श्रमदान किया गया। इसमें Sr.DMO डॉ विष्णु प्रभाकर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुधीर कुमार निराला, स्वास्थ्य निरीक्षक सुमन कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक गणेश यादव,IPF मुकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ खंड अभियंता (कार्य ) राकेश कुमार, कोचिंग डिपो प्रभारी अरूण कुमार एवं अन्य रेल कर्मचारी गण भाग लिए। छपरा स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मानव श्रृंखला बनाकर श्रमदान किया गया तथा स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर रैली निकालकर आम जं को जागरूक किया गया ।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल पर स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है । जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान, कचरे की सफाई के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाना, रेलवे की वेबसाइट पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ लोगो/बैनर लगाना, ट्रेनों/स्टेशनों में कचरे के उचित निपटान के सम्बन्ध में यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित घोषणा करना, जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘‘ के नारे के साथ प्रभात फेरी निकालना, यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक निकायों और स्कूली बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक आयोजित करना आदि शामिल है।

इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे हैं।

0Shares

तरक्कीयाफ्ता कौमें अपनी मातृभाषा से करती हैं प्यार, उर्दू भाषी प्रोत्साहन वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

छपरा: तालीम और इल्म ऐसा धन है जो एक अखबार बेचने वाले बच्चे को देश का मिसाइल मैन और राष्ट्रपति बना सकता है. उक्त बातें डीआरडीए निदेशक कैयूम अंसारी ने उर्दू भाषी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं. पूर्व में उद्घाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी यतेंद्र पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विषय प्रवेश करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहा कि दुनिया की सभी तरक्कीयाफ्ता कौमें अपनी मादरी जुबान से बहुत प्यार करती हैं. उसके बदौलत ही वे दुनिया के सबसे विकसित देशों में शामिल हैं. हमें भी अपनी मातृ भाषा से वैसी ही मुहब्बत दिखानी होगी.

उन्होंने कहा कि उर्दू का विकास तभी होगा जब हम उसे पढ़ें, बोलें और उसका प्रयोग करेंगे. घरों में उसका इस्तेमाल हो. विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि उर्दू विषय लेकर सिविल सर्विस से लेकर तमाम प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पायी जा सकती है. इसके प्रयोग से बातों में खूबसूरती, असर और प्रभाव पैदा होता है. उन्होंने प्रतियोगिता के लिहाज से महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया. अतिथियों का स्वागत करते हुए उर्दू भाषा कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी सरवत जहां ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के उर्दू निदेशालय के द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष जिला उर्दू भाषा कोषांग आयोजित करता है. इसके अतिरिक्त मुशायरा-सेमिनार और कार्यशाला और उर्दू पत्रिका का प्रकाशन आदि के द्वारा भी उर्दू के विकास का सार्थक प्रयास किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि डीएसओ शमीम अंसारी ने उर्दू को विशुद्ध रूप से भारतीय भाषा बताते हुए उसे प्यारी और मीठी जुबान कहा. अति विशिष्ट अतिथि अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका अविस्मरणीय है. इसका प्रयोग आज भी संसद से लेकर सड़कों तक भाईचारा और एकता स्थापित करने के लिए किया जा रहा है. अतिथियों को पौधों का गमला प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

प्रतियोगिता में कुल 43 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिनमें से मैट्रिक स्तर पर शाएका परवीन को प्रथम, आइसा, रुखसार व समीर को द्वितीय और फातमा शमीम, शगुफ़्ता, खुशी व चांदनी को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया. इंटर स्तर पर फैयाज को प्रथम, इमरान, मुस्कान व माहेनूर को द्वितीय और रौनक, शहजादी, यास्मीन व इशरत को तृतीय स्थान पर चुना गया. वहीं स्नातक स्तर पर मो दय्यान अली को प्रथम, सबा, आसिफ व उम्मे हबीबा को द्वितीय और फिजा, अरमान, शाइस्ता व बुशरा को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया. सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. अलग समारोह आयोजित कर सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.

निर्णायक की भूमिका प्राचार्य सैयद अख्तर हसन जमाल, हाफिज मो शारिफ तथा शगुफ़्ता परवीन ने निभाया. संचालन नदीम अहमद ने किया. मौके पर नबी अहमद, आफताब आलम, शेफारत हुसैन, जहांगीर आलम मुन्ना, यूडीसी मो ज्याउल हक, हारुन रशीद, सैफुर रहमान, अबुल जैश आदि उपस्थित थे.

0Shares

कठिया दास मठिया की गिरी दीवाल, 2 बच्चों की मौत, एक घायल

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कठिया दास मठिया की दीवाल गिरने से 3 बच्चे उसके चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। साथ ही एक बच्चे का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बाढ़ का पानी आने के बाद बच्चे उसमे नहा रहे थे। तभी मंदिर की दीवाल बच्चों के ऊपर ही गिर गई। जिससे बच्चे दब गए।

स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां दो बच्चों को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। वही एक बच्चे का इलाज गंभीर अवस्था में जारी है।

छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि दो बच्चों को मृत अवस्था में ही लाया गया था। जबकि एक का इलाज जारी है। वह खतरे से बाहर है।

इस घटना में धनराज (6 वर्ष) पिता अजय महतो और रंभा कुमारी (उम्र 13 वर्ष) पिता लालदेव महतो की मौत हो गई है। वहीं एक बच्चा घायल है।

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत छिनतई कांड में 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक-17.09.24 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत मुन्ना जी, पिता- स्व0 महावीर प्रसाद, ग्राम- साढ़ा नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण के साथ 3 अज्ञात अपराधियों द्वारा गले से चेन छिनतई की घटना कारित की गई थी।

इस संबंध आवेदक के दिये गये आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-570/24, दिनांक-18.09.24, धारा-309(4) बी0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

मुफ्फसिल थाना पुलिस दल द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी कुमार, पिता-शंकर शर्मा, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, कृष्ण कुमार, पिता- सुरेन्द्र राम, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, पवन कुमार उर्फ बाबा, पिता- षिवजी मिश्रा, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण शामिल हैं।  

गिरफ्तार अपराधियों के पास से हनुमान जी का सोने का चकती, लोहे का फाटर बरामद किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार पर का अपराधिक इतिहास रहा है। जिनमें मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 143/22, दिनांक-23.02.22, धारा-461/379 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 557/22, दिनांक-24.07.22, धारा-461/379/413 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 161/23, दिनांक-28.02.23, धारा-411/379/413 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 16/24, दिनांक-09.01.24, धारा-457/380 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 85/24, दिनांक-16.02.24, धारा-341/323/324/307/506 /379 भा0द0वि0 दर्ज है। 

0Shares

Chhapra: गंगा एवं सरयू नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क एवं अलर्ट मोड में है। जिला के सोनपुर,गड़खा, दिघवारा, छपरा सदर एवं रिविलगंज प्रखंड के लगभग 32 पंचायत नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित हुये हैं।

आज प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंता लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। इन सभी पदाधिकारियों को निरंतर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

मनियार एवं अन्य स्थलों पर कटाव से क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती की गई है। कुछ जगहों पर जारी कटाव निरोधी कार्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुये पूर्ण कराने को कहा गया।

सभी अंचलाधिकारी आवश्यक होने पर आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके लिये सभी पूर्व तैयारी रखने को कहा गया। जहाँ भी यातायात की दृष्टिकोण से नाव आवश्यक हो, वहाँ स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।अभी तक प्रभावित पंचायतों में 86 नावों का परिचालन किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार अन्य स्थलों पर भी नावों की व्यवस्था की जा रही है।

सिताब दियारा, अकिलपुर एवं कुछ अन्य स्थलों पर चिकित्सीय सुविधा हेतु नाव उपलब्ध कराया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। पानी निकलते ही इसका छिड़काव प्राथमिकता से कराया जायेगा।
रिविलगंज में जलजमाव के कारण ऊंचे स्थान, सड़क पर आने वाले लोगों के बीच पॉलिथीन शीट वितरित करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि सिताब दियारा में आवश्यक दवाओं के साथ पशु चिकित्सकों की टीम कैम्प कर रही है।अन्य स्थलों पर भी आवश्यक पशु दवाओं के साथ चिकित्सीय दल को अलर्ट रखा गया है।

पथ निर्माण से संबंधित सभी अभियंताओं को अपने क्षेत्राधिकार की सड़कों की क्षति का आकलन कर सूचिबद्ध करने को कहा गया। क्षतिग्रस्त पथों को तत्काल मोटरेबल बनाने तथा आगे इसे सुदृढ़ करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रभारी जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्त्ता ने स्वयं रिविलगंज, डोरीगंज एवं छपरा सदर के कई प्रभावित पंचायतों एवं स्थलों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बताया गया है कि गंगा एवं सरयू नदी के जलस्तर में शुक्रवार से गिरावट की संभावना है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है तथा घबड़ाने की जरूरत नहीं है।

0Shares