Chhapra: शहर के पहले पारा मेडिकल संस्थान DPMI द्वारा शुक्रवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल में चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस दौरान DPMI निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए डीपीएमआई ने चिकित्सा शिविर लगाया है. जिसमें खिलाड़ियों को फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान पारा मेडिकल के छात्र भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण डीआजी विजय कुमार वर्मा के द्वारा किया गया. बताते चलें कि शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान के अमरेंद्र कुमार गौड़ उपस्थित थे.

आगत अतिथियों का स्वागत डॉ हरेंद्र सिंह ने बुके और शॉल देकर किया. डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों को चयनित कर उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कैंप की व्यवस्था की जाए ताकि खिलाड़ियों की खेल कौशल मैं उन्नति हो और यह खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें.

साथ ही कबड्डी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय रेलवे में अपनी सेवा दे रहे शेषनाथ गौतम को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी, सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक जीनत जरीन मशीन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, पंकज कश्यप एवं अन्य उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राकेश सिंह, रजनीश सिंह, कुमार कौशलेंद्र, राजेश सिंह, दीपू सनी, विकास , आनंद ने निभाई. रविवार को महिला वर्ग और जूनियर बालक वर्ग के बीच मैच खेले जाने हैं जिसमें 30 टीम खेलेंगे.

0Shares

Chhapra: देश के पहले सबसे लम्बे डबल डेकर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य का शुभारम्भ हो गया है. इस निर्माण कार्य के शुभारंभ उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा और सदर एसडीओ लोकेश मिश्र ने विधिवत तरीके से नारियल फोड़ कर कार्य आरंभ किया.

छपरा में बनने वाला यह डबल डेकर फ्लाईओवर भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले शुरू होगा. यह गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए जेल चौक से कुछ पहले उतरेगा. छपरा में बन रहे इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी है. साथ ही यह पुल 5.5 मीटर चौड़ा होगा.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी बैंककर्मी उदय कुमार का पुत्र आशीष कुमार उर्फ बंटी गुरुवार की शाम से लापता है. परिजनों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए परिजन ने बताया कि आशीष उर्फ बंटी (11) गुरुकुल स्कूल का छात्र है, जो चौथी क्लास में पढ़ता है. गुरुवार की शाम स्कूल से घर लौटा और भोजन करने के बाद वह घर से बिना कुछ बताए बाहर निकला. जिसके बाद अब तक घर नहीं लौटा है. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की पर नहीं मिला. जिसके बाद मुफस्सिल थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़े: घर से पतंग खरीदने निकला बच्चा हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

बताते चले कि छपरा में विगत 3 दिनों में गुमसुदगी की ये दूसरी घटना है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा की है. जिसमें तीन दिन से गायब सार्थक का सुराग अब तक सारण पुलिस को नहीं मिल पाया है. वही दूसरी घटना भी सामने आ गयी है. जो पुलिस के लिए चुनौती है.  पुलिस दोनोँ ही मामलों की जांच में जुटी है.

 

FILE PHOTO :आशीष उर्फ बंटी

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला-2019 के मेला यात्रियों की सुविधा हेतु के मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.

इसके तहत 15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 18 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे. वहीं 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे.

15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में छपरा से 19 जनवरी से 07 मार्च, 2019 तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे. 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 19 जनवरी से 08 मार्च तक साधारण श्रेणी का 02 अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाये जाएंगे.

निरस्त हुई ट्रेन
इसके अलावें पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मंडुआडीह स्टेशन पर गाड़ियों के परिचालनिक दवाब के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा शार्ट-टर्मिनेषन किया गया है.जिसमें 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 17 जनवरी से 11 फरवरी, 2019 तक निरस्त रहेगी.

0Shares

छ्परा: जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को लेकर गुरुवार को शहर के सर्किट हाउस परिसर में तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई. इस मौके पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सारण सीवान गोपालगंज के संगठन प्रभारी संतोष महतो ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में होने वाली तैयारियों की समीक्षा पर चर्चा की.
उन्होंने बताया कि आगामी 24 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की नितीश सरकार कर्पूरी ठाकुर के नक्शे कदम पर चल रही है उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर ने सपना बिहार के लिए देखा तो वो आज होता नजर आ रहा है.
0Shares

Chhapra: SRL डायग्नोस्टिक द्वारा गुरुवार को शहर के शिशु पार्क में स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न डायग्नोस्टिक जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिशु पार्क में टहल रहे लोगों के विभिन्न डायग्नोस्टिक सम्बंधित जांच काफी कम दर में की गई. इस दौरान लोगों के थॉयरॉइड t3, t4 टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच की गई. इसके अलावा लोगों के खून, ग्लूकोस TSH अन्य की भी जांच काफी कम दर में की गई. वहीं 4 घंटे में थॉयरॉइड जांच का रिपोर्ट भी उपलब्ध कराया.

जांच शिविर में सैकड़ों लोगों के विभिन्न टेस्ट कराया। गए गौरतलब है कि द्वारा छपरा में पिछले 6 महीने से विभिन्न जगहों पर जांच शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें काफी कम दर में लोगों के विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित टेस्ट कराया जा जा रहा है.

इसके अलावें आगामी 24 जनवरी को प्रभुनाथ नगर और 31 जनवरी को पुलिस लाइन में डायग्नोस्टिक टेस्ट आयोजित किया जाएगा. शिशु पार्क में आयोजित इस जांच शिविर में डॉ प्रीति प्रकर्ष त्रिवेदी, प्रिंस, राहुल कुमार आदि लोगों ने जांच शिविर में सहयोग किया.

0Shares

Chhapra : बॉर्डर पर दुश्मनों से जंग लड़ने के बाद अपने ही राज्य में अधिकार के लिए भारतीय सेना के पूर्व सैनिक लड़ाई लड़ रहे हैं. पूर्व सैनिकों की संस्था वेटरन्स इंडिया ने पूर्व केंद्रीय भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद राजीव प्रताप रूडी से मिलकर पूर्व सैनिकों की समस्या के समधान को ले स्मार पत्र सौंपा.

वेटरन्स इंडिया के महासचिव अमृत प्रियदर्शी, सचिव आलोक कुमार, वेटरन संतोष कुमार पांडे एवं सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में भारतीय सेना के वेटरन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद श्री रूडी से छपरा आर्मी सी एस डी एक्सटेंशन काउंटर का नेवाजी टोला से जिला सैनिक कार्यालय छपरा मे स्थानांतरण करने, ईं सी एच एस छपरा मे मूलभूत चिकित्सा सेवाओं की कमी एवं ईं सी एच एस छपरा का जिला सैनिक कार्यालय छपरा मे स्थानांतरण, जिला सैनिक आरामगृह का जिला सैनिक कार्यालय छपरा मे सुचारू रूप से संचालन एवं बिहार राज्य की सरकारी सेवाओं में भूत पूर्व सैनिकों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की.

सासंद राजीव प्रताप रूडी ने इन मुद्दे को उचित प्लेटफॉर्म पर उठाने का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय हो कि वेटरन्स इंडिया छपरा इन मुद्दों से संबंधित ज्ञापन जल्द ही जिला पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी छपरा को सौंपेगा एवं उसकी एक प्रति सांसद श्री रूडी को देगा, ताकि समस्या का जल्द समाधान हो सके.

इस दौरान श्री रूडी ने पूर्व सैनिकों से उनकी समस्या का समाधान प्राथमिक स्तर पर पूरा करने का आश्वासन दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रूडी को स्मार पत्र सौंपने वालों मे वेटरन रविशंकर श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, हरेंद्र कुमार सिंह , उपेंद्र कुमार सिंह, संजय प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार प्रसाद, उदय प्रताप सिंह, सौरभ रावत, अभिषेक सिंह, पवन कुमार यादव, अक्षय कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छपरा में महिंद्रा फर्स्ट चॉइस ने अपना सर्विस सेंटर खोल दिया है. इस सर्विस सेंटर में किसी भी कंपनी की कारों का सर्विसिंग कराया जा सकता है. गुरुवार को मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने फीता काटकर महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया. शहर के बाजार समिति समीप स्थित इस सर्विस सेंटर में गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

 

गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए जाना जाने वाला महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के खुलने से लोगों को महंगी गाड़ियों के सर्विसिंग के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहाँ गाड़ियों की डेंटिंग पेंटिंग इंजन का कार्य के साथ कई और सर्विस दिए जा रहे हैं. साथ ही साथ सर्विस की वारंटी भी दी जाती है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मोना मिश्रटोली में नाली को पाइप को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि मारपीट की नौबत आ गई. दो पक्षों में हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गए हैं.

घायल का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल में श्रीराम पाल प्रसाद, नितेश कुमार, रितेश कुमार और बिंदु देवी शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाले के पाइप को लेकर गुरुवार की सुबह पड़ोसी से विवाद हुआ. विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला के पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी, मोर्चा एवं मंडल अध्यक्ष और प्रकोष्ठ के संयोजकों की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में एसडीएस स्कूल में संपन्न हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सारण की धरती पर चार लोकसभा सारण, महाराजगंज, सिवान, गोपालगंज के शक्ति केंद्र की बैठक आयोजित की गई. जिसमें लोकसभा के सभी बूथों के अध्यक्ष आगामी 21 जनवरी को राजपूत स्कूल के मैदान में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है एवं हमारा नेतृत्व देश ही नहीं दुनिया का सबसे बेहतरीन नेतृत्व है. मोदी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है. इसके बदौलत हम 2019 में फिर से मोदी सरकार बनाएंगे.

 

बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सारण लोकसभा के प्रभारी जगरनाथ ठाकुर, विधायक डॉ सी एम गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, बंशीधर तिवारी, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, श्रीकांत पांडे, लोकसभा विस्तारक लखबीर सिंह यादव, सुमन दुबे, धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के लोगों को अब जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगा. छपरा में लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से नया ड्रेनेज सिस्टम बनने जा रहा है.

30 जनवरी को भारत सरकार के जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल व बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा इसके कार्य का शिलान्यास करेंगे. सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नया ड्रेनेज सिस्टम बनने से छपरा के लोगों को जलजमाव  की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत छपरा में छपरा में इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम, खनुआ नाला इत्यादि के लिए टेंडर हो चुका है. इसके बनने के बाद शहर वासियों को जल निकासी की समस्या से कभी जूझना नहीं पड़ेगा. साथ ही यह ड्रेनेज सिस्टम प्रभुनाथ नगर के लोगों के लिए भी काफी कारगर साबित होगा.

0Shares